12th के बाद Maths वाले क्या करें, 12वीं के बाद Courses, Jobs

| | 8 Minutes Read

आज हम जानेंगे 12 Maths Ke Baad Kya Kare और हमारे लिए क्या सही होगा, हम कौन सी फील्ड में जाए जिससे कि हम तरक्की कर सकें और आगे बढ़ सके.

आज हमारे लिए अपना सही करियर चुनना बहुत ही अहम है, यदि हम किसी के कहने पर कोई गलत फील्ड चुन लेते हैं, तो हम बाद में पछताते हैं। यह हमारी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है, इसीलिए इसको बड़ी सावधानी के साथ और अपने इंटरेस्ट अनुसार ही चुनना चाहिए.

इस पोस्ट में आपको 12th मैथ्स के बाद क्या करे के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पढ़ पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको सही से पूरी इनफार्मेशन मिल पाएगी.

12 Ke Baad Kya Kare Math Wale

1. Engineering (B.Tech): अगर आपको Engineering में रुचि है, तो आप B.Tech Colleges में प्रवेश लेकर किसी भी Branch से पढ़ाई कर सकते हैं. जैसे कि: मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इत्यादि.

2. B.Sc. (Maths): आप B.Sc. (Maths) में प्रवेश लेकर उच्च अध्ययन की Degree प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आपको गणित की अच्छी समझ और ज्ञान होना अनिवार्य है.

3. B.Sc. (Statistics): अगर आप Statistics में रुचि रखते हैं, तो आप इस Course से Degree प्राप्त करके डेटा विश्लेषण और सांख्यिकीय तकनीक सीख सकते हैं.

4. Actuarial Science: अगर आप वित्त और जोखिम मूल्यांकन में रुचि रखते हैं तो Actuarial Science का कोर्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. इसमें आप बीमा, वित्त, निवेश इत्यादि के क्षेत्रों में Career बना सकते हैं.

5. Teaching: अगर आपको पढ़ाने में रुचि है, तो आप B.Ed. करके, बड़े पद के शिक्षक बन सकते हैं.

6. सरकारी परीक्षाएं: आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जैसे कि: एसएससी, यूपीएससी, राज्य पीएससी की तैयारी कर सकते हैं.

7. Data Science और Analytics: आजकल डेटा साइंस और एनालिटिक्स में भी स्कोप है. आप प्रासंगिक पाठ्यक्रम करके डेटा विश्लेषण और डेटा-संचालित निर्णय लेना सीख सकते हैं.

8. IIT Coaching: अगर आप Technical Stream में अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आप IIT, NIT, AIEEE इत्यादि की तैयारी कर सकते हैं.

9. Start-Up Business: अगर आप एक अच्छी Family में बड़े हुए हैं, तो आप किसी बेहतरीन Idea को Implement करके एक नए Business की शुरुआत कर सकते हैं.

Note: ध्यान रखें आपको आपकी रुचि, कौशल और करियर लक्ष्य के अनुरूप ही फैसला लेना चाहिए. इसके लिए आप किसी करियर काउंसलर/आपके Well Wisher से बात करके सही मार्गदर्शन ले सकते हैं.

12 वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प

ArchitectDancerCriminologist
ActorDoctorTeacher
AnimatorEngineerScientist
Army-OfficerJournalistSports
AstronautLawyerVeterinarian
BankerMBAWriter
ChefPilot

12th Maths Ke Baad Course

1. Engineering Courses:

B.Tech (Bachelor of Technology) in various specializations like Mechanical, Civil, Computer Science, Electronics, Electrical, etc.

1.1 B.Sc. (Bachelor of Science) Courses:

  • B.Sc. in Mathematics
  • B.Sc. in Statistics
  • B.Sc. in Physics
  • B.Sc. in Chemistry

2. Actuarial Science: Architecture (B.Arch)

3. Computer Applications: BCA (Bachelor of Computer Applications)

4. Animation and Multimedia

5. Bachelor of Business Administration (BBA)

6. Aviation Courses:

  • Commercial Pilot Training
  • Aircraft Maintenance Engineering
  • Hotel Management and Catering Technology

7. Design Courses:

  • Fashion Designing
  • Interior Designing
  • Bachelor of Statistics (B.Stats)

8. Bachelor of Mathematics (B.Maths)

9. Bachelor of Education (B.Ed): For Teaching Profession

10. Bachelor of Social Work (BSW)

11. Law Courses: Integrated LLB Programs

12. Bachelor of Business Studies (BBS)

13. Bachelor of Hotel Management (BHM)

14. Agriculture and Allied Sciences:

  • B.Sc. Agriculture
  • B.Sc. Horticulture
  • Bachelor of Planning

15. Bachelor of Fine Arts (BFA)

16. Event Management Courses

17. Chartered Accountancy (CA), Company Secretary (CS)

18. Cost and Management Accountant (CMA)

19. Bachelor of Physical Education (B.P.Ed)

20. Travel and Tourism Courses

21. Retail Management Courses

22. Sports Management

23. Foreign Language Courses

24. Environmental Science Courses

25. Psychology Courses

26. Mathematics Honors

27. Data Science and Analytics Courses

28. B.Arch (Bachelor of Architecture)

29. Hotel Management

30. Defence Services

31. Merchant Navy

32. Pilot Training

33. Fashion Technology

34. Media and Journalism

क्या मैथ वाले डॉक्टर बन सकते हैं

जी हां, मैथ वाले छात्र डॉक्टर बन सकते हैं. डॉक्टर बनने के लिए आमतौर पर मेडिकल या डेंटल कोर्स की पढ़ाई की जाती है जिसमें विज्ञान, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के विषयों की पढ़ाई होती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट 12 Ke Baad Kya Kare Math Wale और 12th Maths Ke Baad Course पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rajesh है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Education Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Courses, Exams और Mythological Content की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *