12th के बाद क्या करे-12th के बाद कोंसी job करे,12 के बाद क्या करे Science,Maths वाले
आज हम जानेंगे की 12 Maths Ke Baad Kya Kare और हमारे लिए क्या सही होगा, हम कौन सी फील्ड में जाए जिससे कि हम तरक्की कर सकें और आगे बढ़ सके.

आज हमारे लिए अपना सही करियर चुनना बहुत ही अहम है, यदि हम किसी के कहने पर कोई गलत फील्ड चुन लेते हैं, तो हम बाद में पछताते हैं। यह हमारी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है, इसीलिए इसको बड़ी सावधानी के साथ और अपने इंटरेस्ट अनुसार ही चुनना चाहिए.
इस पोस्ट में आपको 12th मैथ्स के बाद क्या करे के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पढ़ पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको सही से पूरी इनफार्मेशन मिल पाएगी.

Contents
12th Maths Ke Baad Kya Kare
ये question सभी विद्यार्थियों के मन में आता है। आज हम इसके बारे में जानते हैं। यह तो सभी जानते हैं 12 math से pass करने के बाद हमारे पास कई सारी फील्ड होती हैं जिन्हें चॉइस करने मैं सभी विद्यार्थी कंफ्यूज होते हैं,
तो आज हम जानते हैं की 12th के बाद कई सारी डिग्रियां होते हैं वो कोंनसी है, जैसे कि BSC , B tech जैसे कई सारी फील्ड होती है| इसका चयन विद्यार्थी के ऊपर निर्भर करता है, कि किस फील्ड को ज्यादा अच्छी तरीके से करना पसंद करता है
विद्यार्थी अपने अनुसार ही फील्ड चुनता है, तो वह उस चीज को बहुत ही आसानी से कर सकता है, इसीलिए आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार ही कोई भी फील्ड चुने यदि आप BSC करना चाहते हैं, तो आप BSC करें और B Tech करना चाहते हैं तो बीटेक करें परंतु पहले यह जान लें कि आप को किस में ज्यादा इंटरेस्ट है.
BSC , B Tech केवल एग्जांपल के लिए हैं बाकी 12 मैथ्स के बाद आप बहुत सारे कोर्स है जिन्हें आप अपने इंटरेस्ट अनुसार चुन सकते हैं जो कि निम्न प्रकार है –
- BSC
- B Tech
- BCA ( Bachelor Of Computer)
- CA ( Chartered Accountant )
- BBA ( Bachelor Of Business Administration )
- BA ( Bachelor Of Arts )
- BA LLB ( Bachelor Of Laws And Arts )
इन कोर्स में से आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं, जिसमें आपका इंटरेस्ट ज्यादा हो. आप वह कोर्स चॉइस करें तो ज्यादा बेहतर होगा. यह सभी कोर्स अपनी अपनी फील्ड में बेहतर है, और यदि आप इस में से किसी एक फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप कोई भी फील्ड चुन सकते हैं.
जैसे कि आप को यदि इंजीनियर बनना हैं तो इसके लिए B Tech बेहतर विकल्प है और यदि आप एक लॉयर बनना चाहते हैं तो आपको BA LLB चुनना सही रहेगा, इस प्रकार आप अपने अनुसार कोर्स चुन सकते हैं.
एक किसी फील्ड को हम विस्तार से जानते हैं, एग्जांपल के लिए हम BCA लेते हैं – BCA एक कंप्यूटर कोर्स है| जो आपको कंप्यूटर की बैचलर डिग्री दिलाता है. यदि आप कंप्यूटर में इंटरेस्ट रखते हैं और कंप्यूटर फील्ड में ही आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए BCA कोर्स सबसे बेहतर रहेगा.
BCA कोर्स में आपको कंप्यूटर की फुल डिटेल दी जाती है जिससे कि आप कंप्यूटर को आसानी से चला सकते हैं, और उसमें जो कार्य करना है वह कर सकते हैं, इसके अलावा आपको इसमें कंप्यूटर हार्डवेयर की भी जानकारी दी जाती है.
यह भी पढ़े: Education Loan कैसे ले सकते है – Education Loan की Full Information
- CAT Exam से क्या होता है – कैट बेस्ट कोचिंग इन इंडिया, कैट एग्जाम पासिंग मार्क्स
- BPSC करने से क्या होता है – बीपीएससी पोस्ट्स एंड सैलरी, बीपीएससी का फुल फॉर्म
12th Maths Ke Bad Nevi Me Kaise Jaye
यदि आप 12वीं मैथ के बाद नेवी ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आप नेवी भी ज्वाइन कर सकते हैं, हालांकि यह बहुत कठिन होता है, परंतु जब हम किसी चीज की अच्छी लगन से तैयारी करते हैं, और उसको अपना लक्ष्य बना लेते हैं, तो कोई भी चीज कठिन नहीं लगती है। वह बहुत ही आसान हो जाती है, इसमें बहुत अच्छा पैसा मिलता है, और आपका फ्यूचर भी ब्राइट हो जाता है.
12th Ke Baad Kya Kare
हम इस आर्टिकल में जानते हैं की 12th के बाद क्या फील्ड चुने जो हमारे लिए अच्छी हो, यह तो सभी कहते हैं कि 12th math के बाद हर फील्ड अच्छी है, पर अगर विद्यार्थी को पता है, कि उसे कोनसी फील्ड में या उसे किस काम को करने में अच्छा लगता है, तो वह विद्यार्थी अपनी फील्ड मैं सही तरीके से चल पाएगा.
चाहे वह इंजीनियर या आर्मी, पुलिस या फिर कंप्यूटर फील्ड आदि किसी भी फील्ड में जाए, यह विद्यार्थी पर निर्भर करता है की वह किस फील्ड को चुने जिससे कि वह आगे जाकर कन्फ्यूजन में ना रहे कि मैंने यह चॉइस किया वह गलत है.
इसलिए सबसे पहले यह चुने कि आपको किस फील्ड में और क्या काम करने में सबसे ज्यादा रुचि है. जिससे आप अपनी फील्ड को आसानी से चुनाव कर पाएंगे. जो कोर्स आप 12 के बाद कर सकते है वो आपको उपर दिए गये है जिन्हें आप अपने इंटरेस्ट अनुसार चुन सकते है.
12 Ke Baad Konsi Job Kare
यहां 12वीं के बाद करियर विकल्पों की सूची दी गई है।
- Architect
- Actor
- Animator
- Army-Officer
- Astronaut
- Banker
- Chef
- Dancer
- Doctor
- Engineer
- Fashion-Designer
- Journalist
- Lawyer
- MBA
- Pilot
- Criminologist
- Media
- Journalism
- Teacher
- Scientist
- Sports
- Veterinarian
- Writer
12 Ke Baad Commerce Se Kya Kare
कॉमर्स के छात्रों के लिए करियर विकल्प
- Bachelor of Laws (LLB) …
- Chartered Accountancy (CA) …
- Cost and Management Accountant (CMA) …
- Bachelor of Commerce (B.Com) …
- Company Secretary (CS) …
- Certified Financial Planner (CFP) …
- Bachelor of Business Administration (BBA) …
- Bachelor of Economics.
12 Ke Baad CA Kaise Kare
CA को तीन स्तरों में विभाजित किया गया है, जिसमें हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद तीन साल के व्यावहारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, कुल मिलाकर लगभग 4.5 साल।
CA द्वारा आयोजित शीर्ष पद निम्नलिखित हैं:
- कर लेखाकार।
- प्रबंधन अकाउंटेंट।
- वित्तीय लेखाकार।
- वित्तीय विश्लेषक।
- बजट विश्लेषक।
- लेखा परीक्षक, और बहुत कुछ।
12 Ke Baad B Ed Kaise Kare
इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा की तरह ही 12वीं के बाद B.Ed यह कोर्स 4 साल का होगा, छात्र CEE(Common Entrance Test) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वे छात्र जिन्होंने अपनी 12 वीं की परीक्षा न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, वे CEE के लिए पात्र होंगे।
12 Ke Baad Llb Kaise Kare
क्या हम 12वीं के बाद सीधे LLB कर सकते हैं
चूंकि LLB एक एकीकृत कार्यक्रम है, आप या तो संबंधित क्षेत्र में अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर सकते हैं और फिर LLB का विकल्प चुन सकते हैं या सीधे 12 वीं के बाद BA LLB और BBA LLB जैसे कोर्स कर सकते हैं।
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
12 के बाद आप एमबीबीएस, बी टेक और बीडीएस, Course कर सकते हैं इन के इलावा आप और भी कई Course 12th साइंस के बाद कर सकते हैं
पोस्ट में हमने जाना कि 12th Maths Ke Baad Kya Karen ?, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें, और अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
यह भी पढ़े: ITI करने के बाद कौनसी जॉब मिलती है – ITI के बाद जॉब कैसे पाए – ITI Jobs
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs