Aalu खाने से क्या होता है – आलू खाने के फायदे और नुकसान, आलू का वैज्ञानिक नाम
इस पोस्ट में जानेंगे की Aalu Khane Se Kya Hota Hai और Aalu Khane Ke Fayde Aur Nuksan साथ ही जानेंगे की आलू में क्या होता है और आलू से क्या क्या बनता है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की आलू के फायदे क्या है और आलू का वैज्ञानिक नाम क्या है. इन सबके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Aalu Khane Se Kya Hota Hai
आलू खाने से हमारे शरीर को कई पोषक तत्व प्राप्त होते है, जो शरीर के लिए जरुरी भी होते है. आलू में कई विटामिन्स, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाए जाते है. इसके अलावा इसमें स्टार्च भी अधिक मात्रा में पाया जाता है. कई लोग आलू का छिलका हटाकर उसका प्रयोग करते है पर आलू को छिलके सहित खाना फायदेमंद होता है.
आलू के छिल्को में ज्यादातर पोषक तत्व मौजूद होते है, जो हटा देने से हमारे शरीर को नहीं मिल पाते. आलू में फाइबर भी प्रचुर मात्र में पाया जाता है जिससे पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है और हमें जल्दी भूख नहीं लगती. आलू कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित भी करता है जिससे ह्रदय सम्बंधित समस्याओं का खतरा कम हो जाता है.
इसका अधिक सेवन करना आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है, क्योकि किसी भी चीज का जरुरत से ज्यादा उपयोग नुकसानदेह हो होता है. आलू के अधिक सेवन से कई तरह की बीमारियाँ जैसे मोटापा, सांस लेने में तकलीफ, टाइप 2 डाईबिटीज आदि भी हो सकती है.
इसलिए इसका जरुरत से ज्यादा सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसके कुछ फायदे होते है अगर आप इसका नियमित सेवन न करे तो.
Aalu Khane Ke Fayde Aur Nuksan
आलू का अगर पर्याप्त मात्र में सेवन किया जाए तो यह लाभदायी साबित होता है पर अगर जरुरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल किया जाता है तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. हम आपको नीचे आलू से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में बता रहे है:
Aalu Khane Ke Fayde :
- आलू विटामिन बी और सी के साथ-साथ कई अन्य पोषक तत्वों जैसे ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन से भी युक्त होता है जो ह्रदय को स्वस्थ रखने में सहायक होते है.
- आलू में फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पेट संबंधी समस्याओं को कम करता है. यह पाचन को मजबूत करने और कब्ज जैसी समस्यां को कम करने में भी सहायक है.
- आलू में पोटेशियम भी पाया जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पोटेशियम पथरी की समस्यां के निवारण में उपयोगी होता है, इसलिए आलू इसमें भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
- आलू में विटामिन सी भी होता है, इसका सेवन विटामिन सी की कमी को भी पूरा करता है जिससे स्कर्वी जैसी बीमारी को रोकने में सहायक होता है.
- आलू मस्तिष्क के विकास के साथ-साथ याददाश्त बढ़ाने में भी सहायक होता है.
- विटामिन सी इम्युनिटी power बढ़ाने में मददगार होता है, आलू में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बडती है.
- आलू स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा सम्बंधित समस्याओ जैसे झुर्रिया, काले धब्बे, डार्क सर्किल, सुखी त्वचा आदि में भी बहुत फायदेमंद होता है.
- Arjun Ki Chhal से क्या होता है – अर्जुन की छाल की तासीर गर्म होती है या ठंडी
- Giloy पीने से क्या होता है – गिलोय का उपयोग कैसे करें, गिलोय से गठिया का इलाज
- Cholesterol बढ़ने से क्या होता है – कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर क्या करें
Aalu Khane Ke Nuksan
- आलू के अधिक सेवन से टाइप 2 डाइबिटीज, ब्लड शुगर होने का खतरा बढ़ सकता है.
- आलू में पोटेशियम अधिक होता है, इसके अधिक सेवन से शरीर में पोटेशियम की मात्रा बढ़ जाती है जिससे छाती में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और उलटी आदि जैसी समस्याएं हो सकती है.
- आलू में कार्बोहाइड्रेट भी होता है जिसके अधिक सेवन से कैलोरी भी बढ़ सकती है जिसकी वजह से मोटापे की समस्यां हो सकती है.
- इसके अलावा आलू के अधिक सेवन से डायरिया और अन्य बीमारीयां होने का भी खतरा रहता है.
लाल आलू खाने के फायदे
आलू कई तरह के होते है उनमे से ही लाल आलू भी एक है. इसके छिलके में भरपूर फाइबर होता है जो खाने को पचाने में उपयोगी होता है. दुसरे आलुओं के मुकाबले इसके छिलके थोड़े पतले होते है, इसलिए इसे छिलके समेत ही खा सकते है. इसमें सोडियम की मात्रा भी कम होती है, साथ ही यह वसा और कार्बोहाइड्रेट मुक्त होता है, इसलिए यह ह्रदय रोगियों के लिए भी उपयुक्त होता है.
इसमें हमारे शरीर के लिए जरुरी सभी तत्व जैसे: विटामिन्स, पोटेशियम, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, कॉपर आदि मौजूद होते है. इसमें कम कैलोरी और अधिक फाइबर होने के कारण यह ह्रदय रोग एवं कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव में भी बहुत उपयोगी होता है.
- Aanwala खाने से क्या होता है – कच्चा आंवला खाने के फायदे और नुकसान
- Cucumber खाने से क्या होता है – कुकुम्बर खाने के फायदे, खीरे के फायदे फोर स्किन
Aalu Lagane Ke Fayde
आलू केवल खाने में ही लाभदायी नहीं है बल्कि यह त्वचा सम्बंधित समस्याओं को कम करने में भी मददगार है. आलू के मिक्सचर में निम्बू का रस मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन का कलर निखरता है. डार्क स्पॉट होने पर आलू के स्लाइस को चेहरे पर लगाने से भी फायदा होता है. इसके अलावा धुप से चेहरा ख़राब होने पर और रुखी त्वचा के लिए भी आलू बहुत लाभदायक होता है.
Aalu – FAQs
आलू एक तरह की सब्जी होती है जिसमे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है. वही वनस्पति विज्ञानं इसे तना मानता है, क्योकि यह जमीन के नीचे उत्पन्न होता है.
आलू का वैज्ञानिक (Scientific) नाम सोलानम ट्यूबरोसम (Solanum Tuberosum) होता है.
वनस्पति विज्ञान में आलू को एक प्रकार का तना माना जाता है क्योकि तना जमीन के अन्दर होता है और आलू भी जमीन के अन्दर ही होते है.
आलू में कई तरह के खनिज एवं पोषक तत्वों से भरपूर होता है. आलू में कई तरह के विटामिन्स, मैग्नीशियम, पोटेशियम, जिंक, सोडियम, आयरन एवं कैल्शियम आदि पर्याप्त मात्रा में पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
आलू से न केवल सब्जी बनती है बल्कि कई तरह के पकवान और खाने की चीज़े भी बनती है. आलू से समोसे, कचोरी, दम आलू, फ्रेंच फ्राइज, आलू के पराठे, आलू चाट, आलू बड़े, पोटैटो पैनकेक्स, बर्गर, टिकिया, सैंडविच, कटलेट, पुलाव आदि भी बनाए जाते है.
उबले हुए आलू के कई फायदे होते है पर इसका ज्यादा सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है.
आलू भूरे रंग का एक तना और सब्जी दोनों होता है. यह जमींन में उगने वाली एक तरह की सब्जी होती है.
आलू से कई तरह के पकवान जैसे: आलू बड़ा, डोसा, समोसा, दम आलू, आलू भुजिया, फ्रेंच फ्राइज़ एवं अन्य कई तरह के व्यंजन बनते है.
आलू एक तरह का तना होता है.
आलू की तासीर ठंडी होती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Aalu Khane Se Kya Hota Hai और Aalu Khane Ke Fayde Aur Nuksan पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ share करे, ताकि उन्हें भी इसका फायदा मिल सके और इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
- Phone को Reset करने से क्या होता है – फोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं
- Diploma करने से क्या होता है – डिप्लोमा का फुल फॉर्म, फीस, इसके प्रकार और फायदे
- CPU क्या है – CPU का आविष्कार किसने किया, फुल फॉर्म, इसके भाग और कार्य
- HDMI Cable से क्या होता है – एचडीएमआई केबल की कीमत, इसका यूज़ कैसे करे
- Transaction Id से क्या होता है – ट्रांजैक्शन आईडी कैसे चेक करें, डिटेल्स कैसे निकाले