AC Current क्या है – क्या होता है, कैसे बनता है, Full Form, आविष्कार

आज हम आपको इस Article की मदद से बतायेंगे की Ac Current क्या है और  Ac Current कैसे बनता है की पूरी जानकारी.

AC Current Kya Hai - Kaise Banta Hai, Antar, Full Form, Avishkaar

साथ ही हम आपको इस Article की मदद से बतायेंगे की AC Current क्या होता है, Ac और Dc Current का Full Form क्या होता है, AC Current कैसे बनता है, AC Current का मतलब इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शरू करते हैं Article AC Current का आविष्कार किसने किया पढ़ने से…

AC Current Kya Hai

Ac Current का फुल फॉर्म Alternating Current है, इसे हिंदी में प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं. यह प्रत्यावर्ती धरा एक विधुत प्रवाह है, जो प्रवाह के रूप में लगातार दिशा बदलता रहता है. इस प्रवाह को हम  Alternating Current (प्रत्यावर्ती धारा) के नाम से भी जानते हैं.

यह Current एक निश्चित समय पर अपनी Direction बदलती रहती है, इसलिए इस Current को Alternating Current के नाम से हम जानते हैं.

Ac Current Kya Hota Hai

Alternating Current अर्थात् प्रत्यावर्ती धारा की दिशा और परिणाम समय के साथ एक निश्चित समय पर परिवर्तित होती रहती है. इस Current को Alternator की सहायता से Produce किया जाता है.

इसका उपयोग कारखानों, घरों इत्यादि जैसे जगहों पर किया जाता है. इस Current का इस्तेमाल कर हम घर में इस्तेमाल होने वाले कई सारे उपकरण जैसे Tv, Fridge, Cooler, पंखा आदि चला सकते हैं.

आजकल सभी देशो में बिजली का उत्पादन एवं वितरण Ac Current के रूप में ही किया जाता है, इसका मुख्य कारण यह है की  इसका उत्पादन आसन होता है.

इस Current की धरा को बिना किसी कठिनाई से Transformer की सहायता से कम या अधिक किया जा सकता है. AC Current को Tri-Phase Motors की सहायता से Mechanical Energy में भी बदला जा सकता है.

इसके आलावा Audio Frequency, Radio Frequency आदि भी एक तरह के AC Current के रूप हैं.

Ac Current Kaise Banta Hai

AC Current को बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आपको Alternater नाम के उपकरण की जरुरत पड़ती है. यह Alternator के विशेष प्रकार का Electricity Generator होता है, जिसकी मदद से हम आसानी से AC Current बना सकते हैं.

इस Alternator के अंदर एक Magnetic क्षेत्र होता है जिसके बिच तारों से लिपटे Coil को घुमाया जाता है. इस Coil को घुमाने का काम, प्रकृति में उपलब्ध किसी भी तरह की शक्ति कर सकती है. जैसे की: Air Turbine, Water Turbine, Steam Turbine, इत्यादि.

इन Turbines की शक्तियों की मदद से जब यह Coil, Magnetic क्षेत्र में घूमता है, तो AC Current का निर्माण होता है. यह Coil North से South Magnetic Field की तरफ घूमता है, इस वजह से AC Current भी Oscillate करती है और इसका प्रभाव एक निर्धारित वक़्त पर बदलता रहता है.

Ac Current and Dc Current Mein Antar
AC CurrentDC Current
AC Current का मान एवं दिशा समय के साथ बदलती रहती है.DC Current का मान एवं दिशा नियमित रहती है, यह समय के साथ नही बदलती.
घरो में उपयोग होने वाली धारा AC Current होती है. इसका उपयोग हम Bulbs, Coolers, पंखा, टीवी आदि में करते हैं.हमारे मोबाइल की Battery में DC Current होता है. इसके अलावा Welding, Electroplating, Battery Charging इत्यादि में DC Current इस्तेमाल होता है.
AC Current  का उत्पादन Alternator द्वारा किया जाता है.DC Current का उत्पादन जनित्र (Electric Generator) से किया जाता है.
AC Current  का उत्पादन एक बार में 33,000 Volts तक किया जा सकता है.DC Current का उत्पादन एक बार में केवल 650 Volts तक ही किया जा सकता है.
AC को DC में परिवर्तित करने वाली युक्ति को हम Diode Rectifier के नाम से जानते हैं.DC को AC में परिवर्तित करने वाली युक्ति को हम Inverter के नाम से जानते हैं.
AC Current को दूर तक भेजा जा सकता है.DC Current को दूर तक नही भेजा जा सकता है.
AC Current की Frequency 50 Hz या 60 Hz  हो सकती है.DC Current की Frequency शून्य होती है.
Ac Current Explanation
  • वह विधुत धारा जिसका परिणाम और दिशा समय के साथ निरंतर परिवर्तित होता रहता है, उसे AC Current कहते हैं.
  • इस Current को Alternator की सहायता से Produce किया जाता है.
  • इसे अधिक दूरी तक बड़ी आसानी से भेजा जा सकता है.
  • AC Current में Power का Loss कम होता है, इस Current की Voltage, Transform की मदद से बढ़ाई एवं घटाई जा सकती है.
  • यह Current 1 Sec में 50 बार अपनी दिशा बदलती है. इसी वजह से जब भी कोई इंसान AC Current के संपर्क में आता है तो यह Current उसे दूर फेंक देता है.
  • इस Current पर तक़रीबन 20 से 30 % ही उपकरण ही काम करते हैं. बाकी के उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए Rectifier का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Electric Circuit में AC Current 50 से 60 बार बंद और चालू होते है. इसी वजह से यह हमारे शारीर को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा सकता और वोल्टेज कम होने पर भी यह शरीर को हल्का झटका देने में सक्षम होता है.
AC Current Kya Hai – FAQs

AC Current Ka Avishkar Kisne Kiya

AC Current का आविष्कार 1887 में Electronic Engineer Nikola Tesla ने की थी.

Ac Current Dc Current Full Form

Ac Current का Full Form Alternating Current होता है. इस Current को हम हिंदी में प्रत्यावर्ती धारा के नाम से जानते हैं.
Dc Current का Full Form Direct Current होता है. इस Current को हम हिंदी में दिष्ट धारा के नाम से जानते हैं.

Ac Current Ki Khoj Kisne Ki

Ac Current की खोज America के एक नामी Electronic Engineer, Nikola Tesla ने की थी.

Ac Current Meaning in Hindi

Ac Current को  हिंदी में प्रत्यावर्ती धारा या असमान धारा कहते हैं.

Ac Current Definition in Hindi

Ac Current वह धारा है जो किसी Electric Circuit में अपनी दिशा बदलती रहती है. इस धारा की Frequency 50Hz से 60 Hz तक की होती है. इसका मतलब यह है की AC Current 1 Sec में 50 बार अपनी दिशा बदलता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट AC Current क्या होता है और AC Current कैसे बनता है, पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है

Questions & Answer:
Rice Khane Se Kya Hota Hai और कच्चे चावल खाने के फायदे और नुकसान

Rice खाने से क्या होता है – फायदे और नुकसान, कच्चे चावल, कब नही खाना चाहिए

Kya Kaise
Long Khane Se Kya Hota Hai, लौंग खाने के फायदे नुक्सान,

लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs

Kya Kaise
Fan का आविष्कार किसने किया - पंखे के पार्ट्स, कंपनी, कीमत एवं अन्य जानकारी

Fan का आविष्कार किसने किया – पंखे के पार्ट्स, कंपनी, कीमत एवं अन्य जानकारी

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *