अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे अनार का Juice पीने से क्या होता है और अनार का Juice पीने के फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको इस Article में अनार से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: अनार का Juice पीने का तरीका, अनार का Juice का सही Time, अनार का Juice रात में पी सकते हैं इत्यादि की जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से अनार का Juice से क्या होता है…
Contents
- 1 Anar Ka Juice Peene Se Kya Hota Hai
- 2 Anar Ka Juice Peene Ke Fayde
- 3 Anar Ka Juice Kab Pina Chahiye
- 4 Anar Ka Juice Pine Ke Fayde
- 5 Anar Ka Juice Kis Time Pina Chahie
- 6 Raat Ko Anar Ka Juice Pee Sakte Hain
- 7 Daily Anar Ka Juice Peene Ke Fayde
- 8 Anar Ka Juice Peene Ka Sahi Time
- 9 Anar Ka Juice Peene Se Fayda
- 10 Anar Ka Juice Peene Se Vajan Badhta Hai
- 11 Anar Ka Juice Peene Ke Fayde in Hindi
- 12 Anar Ka Juice Peene Ke Nuksan
- 13 Anar Ka Juice Kab Peena Chahiye
Anar Ka Juice Peene Se Kya Hota Hai
अनार में मौजूद पोषक तत्व इतने गुणकारी है यदि इसका सेवन नियमित रूप से किया जाए तो भी यह शरीर के लिए नुक्सान देह नही है. शरीर में खून की कमी होने पर इसके Juice का सेवन करने से शरीर में खून की बढ़ोतरी होती है.
अनार में ढेर सारे पौष्टिक तत्व होते है जो Body को Healthy रखने में मदद करते है. अगर हम अनार को चबा कर खाते है तो इसमें मौजूद जरुरी पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए और भी लाभदायक साबित होते है.
अनार Vitamin C, Vitamin A, Iron इत्यादि से भरपूर है. रोजाना खाली पेट अनार का Juice पीने से शरीर को भरपूर मात्रा में Iron मिलता है. इससे शरीर में Red Blood Cells बढ़ते है और एनिमिया की शिकायत दूर हो जाती है.
Anar Ka Juice Peene Ke Fayde
अनार का Juice पीने के फायदे इस प्रकार है:
- एक्सपर्ट के अनुसार यदि रोजाना एक Glass अनार का Juice पिए तो Cancer जैसी बीमारी से बचा जा सकता है.
- अनार का Juice रोजाना पीने से शरीर में खून पतला बना रहता है.
- गठिया के मरीज़ों को अनार के Juice का सेवन करना चाहिए. इससे उन्हें जोड़ो के दर्द में राहत मिलती है.
- अगर आप ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे है तो अनार के Juice को Daily पीने से ब्लड प्रेशर को Control किया जा सकता है.
- अनार का Juice दिल को तंदुरस्त रखने में मदद करता है.
- संक्रमण से लड़ने में अनार का Juice शरीर के लिए लाभदायक है.
- पाचनतंत्र को सेहतमंद और मजबूत रखने में अनार का Juice गुणकारी है.
- Fertility Booster में अनार का Juice फायदेमंद है.
Anar Ka Juice Kab Pina Chahiye
अनार के Juice का सेवन खाली पेट करना सबसे अच्छा माना जाता है. सुबह के समय अनार खाना सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. अनार में पर्याप्त मात्रा में Sugar और Vitamin पाए जाते है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
रोजाना खाली पेट अनार का Juice पीने से Body को भरपूर मात्रा में Iron मिलता है और अनार में मौजूद पौष्टिक तत्व शरीर को Healthy रखने में मदद करते है.
Anar Ka Juice Pine Ke Fayde
अनार का Juice पीने के फायदे इस प्रकार है:
- अनार का Juice Blood Pressure के मरीजों के लिए अमृत का कम करता है.
- डायबटीज के इलाज़ में अनार का जूस पीने से Insulin कम करने में मदद मिलती है.
- इसमें Sugar की मात्रा कम होती है.
- अनार में पाया जाने वाला Powerful Antioxidant अन्य फलों के रस से कई ज्यादा होता है.
- अनार का Juice Cancer के मरीजों के लिए फायदेमंद है.
- Prostate Cancer Cells को रोकने में अनार का Juice मददगार साबित होता है.
- एल्ज़िमर को बढ़ने से रोकने में अनार के Juice का सेवन करना लाभकारी है.
- Memory को बनाए रखने के लिए अनार के दाने और Juice दिमाग के लिए गुणकारी है.
- अनार का जूस आँतों की सूजन को कम करने में सहायक होता है.
- अनार के Juice का नियमित सेवन हमारी पाचन क्रिया को मज़बूत बनता है.
- जोड़ों का दर्द या गठियाँ रोग दोनों में अनार के Juice का नियमित सेवन करने से दर्द में आराम मिलता है.
- दिल की बीमारी के लिए भी अनार का Juice किसी वरदान से कम नहीं है.
Anar Ka Juice Kis Time Pina Chahie
अनार के Juice को पीने का समय और सही वक्त सुबह माना जाता है. सुबह खाली पेट Juice पीना सबसे अधिक फायदेमंद होता है.
आप सुबह नाश्ते के साथ भी अनार का Juice पी सकते है. इससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में Fiber मिलता है. अनार का Juice पीने से Body को भरपूर मात्रा में Iron मिलता है. साथ ही अनार में मौजूद पौष्टिक तत्व शरीर को Healthy रखने में मदद करते है.
Raat Ko Anar Ka Juice Pee Sakte Hain
रात के वक्त अनार के Juice का सेवन करना हमारे पाचन तंत्र के लिए ठीक नहीं है. यदि आप रात को अनार या इसके Juice का सेवन करते है, तो इसे Avoid करना सही होगा. क्योंकि अनार में Fiber की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जिससे Body को रात के वक्त पचा पाना मुश्किल होता है.
रात के समय हमारा Metabolism धीमा हो जाता है जिससे रात के वक्त अनार के Juice का सेवन करने से उसमे मौजूद Sugar पूरी तरह से Convert नहीं हो पाती इसीलिए रात में अनार या उसके Juice का सेवन करने से बचना चाहिए.
Daily Anar Ka Juice Peene Ke Fayde
हम Daily अनार के Juice का सेवन कर सकते है लेकिन दिन में सिर्फ एक बार इसकी ज्यादा मात्रा भी शरीर के पाचन तंत्र के लिए ठीक नही है. लेकिन आप इसका Daily सेवन कर सकते है जिससे शरीर को कई फायदे हो सकते है जो इस जो इस प्रकार है-
- रोजाना एक गिलास अनार का Juice पीने से सेहत अच्छी रहती है.
- अनार का Juice शरीर में Insulin की मात्रा को प्रभावित किये बगैर शरीर के वजन को कम करने का काम करता है.
- अनार के Juice में कई Anti -Viral गुण होते है जो Dental Plank जमने से रोकते हैं.
- अनार Juice के Daily सेवन से Carotid धमनी में Plaque को कम किया जा सकता है.
- Daily अनार का Juice पीने से हम अपने Heart को Healthy रख सकते है.
- अनार का Juice खून को बढने और पतला रखने में मदद करता है जिससे ख़राब Cholesterol को भी काम किया जा सकता है.
Anar Ka Juice Peene Ka Sahi Time
अनार का Juice पीने का सही समय सुबह खाली पेट या नाश्ते के समय भी किया जाना सही होता है क्योंकि अनार में मौजूद पोषक तत्व सुबह के वक्त शरीर में जल्दी पाचन कर शरीर को Healthy रखते है. इसके अवाला अनार में पर्याप्त मात्रा में Sugar और Vitamin पाए जाते है , जो शरीर को भी स्वस्थ रखने में मदद करते है.
अनार में Fiber की अच्छी मात्रा पाई जाती है. जिसे Body को रात के वक्त पचा पाना मुश्किल होता है इस वजह से भी सुबह के वक्त अनार का Juice पीना पाचन तंत्र के लिए लाभकारी है क्योंकि यह सुबह क्व वक्त फाइबर को जल्दी पचा लेता है.
Anar Ka Juice Peene Se Fayda
अनार के नियमित सेवन से हम बहुत सी बीमारियों को दूर कर सकते है इससे जुड़े फायदों को जानकर जो इस प्रकार है-
- खून की कमी को दूर करने के लिए अनार का रस और मूली का रस सामान मात्रा में मिला कर पिएं.
- अनार का Juice Acidity को दूर करने में मदद करता है.
- अजवायन का चूर्ण खाकर फिर अनार का Juice पीने से कब्ज़ से मुक्ति मिलती है.
- डायरिया से परेशान लोंगो को यदि अनार के Juice के साथ सौंफ, धनियाँ और जीरा को बराबर मात्रा में पीस कर इनका चूर्ण बनाकर सेवन करने से राहत मिलती है.
- Daily अनार का Juice पीने से हम अपने Heart को Healthy रख सकते है.
- अनार का Juice खून को बढने और पतला रखने में मदद करता है जिससे ख़राब Cholesterol को भी काम किया जा सकता है.
Anar Ka Juice Peene Se Vajan Badhta Hai
अनार के Juice का सेवन करने से वजन नहीं बढ़ता है क्योंकि अनार में पर्याप्त मात्रा में Antioxidant, Fiber, Vitamin, Minerals और Flavonoid पाया जाता है.
अनार में मौजूद सभी पोषक तत्वों के संयोजन से यह शरीर के वजन को घटाने में मदद करता है. अगर आप वजन बढ़ने से परेशान है तो रोजाना अनार के Juice का सेवन कर सकते है क्अयोंकि इसमें काफी मात्रा में Fiber, Zinc, Omega 6 होता है जो शरीर के बढ़ते वजन को कम करने में मददगार साबित होता है.
Anar Ka Juice Peene Ke Fayde in Hindi
अनार के Juice में कई Anti -Viral गुण पाए जाते है इसके साथ ही यह Dental Plaque को जमने से रोकता है. शोध में देखा गया है कि अनार का Juice पीने से 12 फीसदी Blood Pressure के मरीजो का Blood Pressure कम हो गया अनार के Juice से Carotid धमनी में Plaque को कम करने में सहायक है.
अनार के Juice का नियमित रूप से सेवन करने से हम अपने Heart को Healthy रख सकते है यह ख़राब Cholesterol को भी कम करने का काम करता है.
अनार का जूस आँतों की सूजन को कम करने में असरदार है और पाचन क्रिया को मज़बूत बनता है. इसके साथ ही यह Immunity को बूस्ट करता है. सुबह खाली पेट अनार का Juice पीने से Immune सिस्टम मजबूत होता है जिससे पाचन क्रिया ठीक से काम करती है.
Anar Ka Juice Peene Ke Nuksan
सेहत के लिए अनार इतना फायदेमंद होने के बावजूद इसके सेवन से शरीर को नुकसान भी हो सकता है.अनार के जूस को पीने से होने वाले नुकसान कुछ इस प्रकार है-
- Skin Allergy होने पर यदि अनार का सेवन करते है तो इससे शरीर में Red Rashes हो सकते है.
- जिन लोंगो को Low Blood Pressure रहता है उन्हें भी अनार का सेवन या अनार के Juice का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है, जो Blood Circulation की गति को धीमा कर देती है.
- अनार की तासीर ठंडी होने के कारण खाना ठीक से Digest नहीं होता है जिससे की खाना पेट में सड़ने लगता है.
- Acidity Problem से परेशान लोंगो को अनार का सेवन नहीं करना चाहिए.
- Influenza और खांसी से परेशान लोंगो को नहीं करना चाहिए ऐसे लोग अगर अधिक मात्रा में अनार का सेवन करते है, तो उन्हें संक्रमण बढ़ने का खतरा भी ज्यादा होता है.
- अनार का अधिक सेवन करने से Digestive System बिगड़ सकता है.
- जिन लोंगो को गैस की समस्या रहती है उन्हें भी अनार का नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसके नियमित सेवन से गैस की समस्या और बढ़ सकती है.
Anar Ka Juice Kab Peena Chahiye
अनार में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जिसे शरीर को पचा पाने में मुस्किल होती है क्योंकि रात के वक्त हमारा Metabolism धीमी गति से काम करता है इसलिए सुबह के समय अनार के Juice का सेवन करना शरीर के लिए लाभकारी है.
सुबह खाली पेट या सुबह नाश्ते के वक्त भी अनार का Juice पी सकते है जिससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में Fiber मिलता है. अनार का Juice पीने से Body को भरपूर मात्रा में Iron मिलता है साथ ही अनार में मौजूद पौष्टिक तत्व शरीर को Healthy रखने में मदद करते है.
अनार में Fiber की अच्छी मात्रा पाई जाती है. जिसे शरीर को रात के वक्त पचा पाना मुश्किल होता है इस वजह से भी सुबह के वक्त अनार का Juice पीना पाचन तंत्र के लिए लाभकारी माना गया है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट अनार का Juiceपीने से क्या होता है और अनार का Juiceपीने के फायदे और नुकसान पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs