Apps कैसे छुपाये – Apps छुपाने वाला App – App Hide कैसे डाउनलोड करे

ऐसा बहुत बार होता है की आपको अपने मोबाइल फ़ोन परिवार के सदस्य, किसी मित्र या किसी और व्यक्ति को देना पड़ता है, पर हमारे मोबाइल में कुछ App ऐसे होते है जो आप नहीं चाहते की आपके परिवार या मित्र आपके फ़ोन में देखे.

Apps Kaise Chupaye

तो अगर आप चाहते है की आप अपने मोबाइल के इन App को छुपाये, तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते है.

तो चलिए आज हम जानते है की Apps Kaise Chupaye. आज आप इसमें कुछ इसे तरीके के बारे में जानेंगे जो आपकी इन App को छुपाने में मदद कर सकते है. और आप इन App का इस्तेमाल कैसे कर सकते है.

Apps Kaise Chupaye

मार्किट में इसे बहुत से एप्लीकेशन है जिनसे आप अपने फोन के App छुपा सकते है, तो आइये जानते वो कोनसे एप्स है जो  एप्लीकेशन छुपाने में मदद करते हे.

यही वह कुछ App है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल के App को छुपा सकते है या फिर उनमे लॉक लगा सकते है, जिससे की आपके दोस्त या फैमिली वाले इन App को नहीं देखे.

अगर आपको इन App के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को निचे तक पढ़े.

App Lock Download Kese Kre

अगर आपको जानना है की app lock एप्लीकेशन डाउनलोड केसे करे और एंड्राइड यूजर है तो आप प्लेस्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है, और अगर आप IOS यूजर है तो आप App स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

App Lock Hide Kaise Kare

फ़ोन में लॉक लगाने के लिए App ओपन करे उसके बाद सेटिंग्स में जा कर पासवर्ड क्रिएट करे. पासवर्ड क्रिएट करने के बाद App लॉक करने का आप्शन आएगा.

जो भी Appस पर आप लॉक लगाना चाहते हे वहा से लगा सकते है लॉक लगाने के बाद जब भी आप लॉक करे हुए App्स ओपन करेगे तो आपको पासवर्ड दालने पर ओपन होगा.

फ़ोन गेलरी में कुछ फोटोज या वीडियोज जो आप नही चाहते की आपके फोन में कोई देखे तो आप इसको भी हाईड कर सकते है.

फोटो और विडियो को हाईड करने के लिए आप App लॉक एप्लीकेशन में जाये वहा हाईड फोटोज और विडोज का विकल्प आएगा. वह से आप गेलरी में से फोटोज चुन कर हाईड कर सकते हे. हाईड करने क बाद फ़ोन गेलरी से फोटोज हाईड हो जाएगी जब भी आपको वो फोटो या विडियो क देखना या अनहाईड करना होगा APP LOCK को ओपन करके देख सकते और अनहाईड कर सकते है,

यह भी पढ़े: Online पैसे कैसे कमाए – Internet से पैसे कैसे कमाए – Top Ideas To Make Money

App Lock Kaise Delete Kare

अगर आपको App को डिलीट करना है तो आप playstore/IOS जा कर अनइनस्टॉल कर सकते है, या फिर डायरेक्ट अनइनस्टॉल भी कर सकते है

इसके अलावा आप उस App पर लॉन्ग प्रेस करेंगे तो आपके App के ऊपर अनइनस्टॉल का आप्शन आ जाता है.

App Hider- Hide App Hide Photos  Multiple accounts- Apps on Google Play Se App Kaise Hide Kare

अगर आप app lock me app hide krna चाहते है और ये चाहते हे की आपके अलावा कोई और उस एप्लीकेशन को खोज नही पाये उसके लिए आप प्लेसटोर की मदद से App Hider डाउनलोड कर सकते है, जिसमे आप मल्टीप्ल अकाउंट  भी चला साकते है,

बात करे अगर एप्लीकेशन हाईड करने की जब आप App Hider इनस्टॉल कर लेते है और ओपन करते उसका डिस्प्ले आइकोने कैलकुलेटर जेसा दिकता है, उस के बाद पासवर्ड क्रिएट करे आप उसमे आपको जो भी एप्लीकेशन हाईड करना हो सेलेक्ट कर के App lock me hide kre,

एप्लीकेशन का आईकोन कैलकुलेटर टाइप इसीलिए बनाया गया हे ताकि उसे आप ही केलकूलेटिव पासवर्ड से ओपन कर सके और किसी अन्य व्यक्ति के पास भी आपका फोन हो तो पता न चले. जिस तरीके से Appलॉक किआ है उसी तरीके से फोटोज और विडियो भी लॉक कर सकते है.

App Lock Password kese hataye-

App लॉक के पासवर्ड हटाने के लिए आपको सबसे पहले पासवर्ड डाल कर App को ओपन करना है. उसके बाद जो App पर पासवर्ड है उन एप्स को अनलॉक कर दे उसके बाद सेटिंग में जा कर पासवर्ड हटा दे. इस तरह से आप किसी भी App के ऊपर से पासवर्ड हटा सकते है.

यह भी पढ़े: सबसे अच्छा Photo Editor App कौनसा है – Top 5 Photo Editor App

App Lock Kese Delete kre-

सबसे पहले App ओपन करे सभी एप्लीकेशन जो की अपने लॉक किए है उन्हें अनलॉक करे फोटोज और वीडियोस अगर हाईड है तो उन्हें भी अनहाईड करे उसके बाद प्ले स्टोर पर जाये वहा से App सर्च करे और अनइनस्टॉल करे या डायरेक्ट अपने फ़ोन से uninstall कर दे.

तो हमने जाना की केसे हम Apps Ko Chupaye, हमने इसमें कैसे App Lock की मदद से किस तरीके से एप्लीकेशन लॉक किए फोटोज वीडियोस हाईड किये और App Hider की मदद से App हाईड किए और अनहाईड केसे करे सिखा और आपके कोई Question हो तो Comment Box में कमेंट करे, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे, एसी ही जानकारी के लिए हम से जुड़े रहे.

यह भी पढ़े: 5G Network क्या है | Airtel, VI, Jio, 5G Network India में कब शुरू होगा

Questions & Answer:
पॉलीटेक्निक करने से क्या होता है और पॉलीटेक्निक करने के क्या फायदे और नुकसान

Polytechnic करने से क्या होता है- पॉलीटेक्निक के फायदे और नुकसान,Fees

JobEducation
Cycle का आविष्कार किसने किया था, कब किया था, कितने की आती है

Cycle का आविष्कार किसने किया था, कब किया था, कितने की आती है

Avishkar
10th Ke Baad Konsa Subject Konsa Lena Chahiye

10th के बाद कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए – Science, Commerce, Arts

Education
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *