अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की अरंडी के तेल से क्या होता है और अरंडी का तेल इस्तेमाल करने के फायदे और नुक्सान की पूरी जानकारी.

Arandi Ke Tel Se Kya Hota Hai, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price

साथ ही हम आपको अरंडी के तेल से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: अरंडी का तेल कैसे लगाएं, अरंडी का तेल कहाँ मिलता है, अरंडी का तेल लिंग पर लगाने के फायदे, अरंडी के तेल की Price इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article अरंडी का तेल लगाने से क्या होता है पढ़ने से…..

Arandi Ke Tel Se Kya Hota Hai

गठियां रोग की समस्यां से परेशान मरीजों को अरण्डी के तेल से मालिश करने से दर्द में राहत मिलती है. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे में होने वाले काले दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.

इस तेल का सेवन से कब्ज जैसी समस्या को दूर करने में मदद मिलती है. नियमित रूप से बालों में इस तेल उपयोग करने से बालों से जुड़ी समस्याएँ ख़त्म होती है. अरण्डी का तेल बालों में लगाने से बाल चमकदार, घने और लम्बे होते हैं.

यह तेल बालों के रूखापन और Dandruff इत्यादि Problem को दूर करने का काम करता है. इसके उपयोग से पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत मिलती है. 

किडनी की सूजन को कम करने में अरण्डी का तेल फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है. अरण्डी के तेल का सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

Arandi Ka Tel Balon Mein Kaise Lagaen

अरण्डी का तेल बालों में लगाने का तरीका इस प्रकार है:

  • सबसे पहले एक कटोरी लें.
  • कटोरी में अरण्डी और नारियल तेल लें.
  • इसके बाद अरण्डी और नारियल के तेल को अच्छे से मिला लें.
  • इस तेल को बालों में हल्के हाँथ से 10 से 15 मिनट मालिश करें.
  • इस तेल को पूरे बालों में अच्छे से लगा लें.
  • अरण्डी का तेल बहुत गाढ़ा होता है.
  • आप चाहे तो इसे 2 से 3 दिन बालों में लगा रहने दें.
  • 2 से 3 दिनों के बाद आप इसे शैम्पू से धो सकती है.

Arandi Ka Tel Ling Par Lagane Ke Fayde

अरण्डी का तेल लिंग में लगाने से बहुत फायदें मिलते हैं. इसके नियमित उपयोग से लिंग की मालिश करने से लिंग मजबूत और मोटा होता है. अरण्डी के तेल की मालिश करने से लिंग स्वस्थ रहता है.

जिन लोगो के लिंग टेढ़े होते है, उन लोंगो को नियमित रूप से अरंडी के तेल की मालिश करने से बहुत लाभ मिलता है. यह तेल लिंग के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है.

Arandi Tel Ke Fayde

अरण्डी तेल के फायदें इस प्रकार हैं:

  • संक्रमक रोगों में सहायक.
  • गठियाँ रोग में सहायक.
  • चेहरे के काले-दाग धब्बों में लाभदायक.
  • कब्ज की समस्या में राहत.
  • बालों से जुड़ी समस्याओं में सहायक.
  • किडनी की सूजन कम करता है.
  • मासिक विकार में राहत.
  • साइटिका के दर्द में राहत.
  • लिंग को मजबूत करता है.
  • चेहरे की झुरियाँ कम करता है.
  • पेट की चर्बी कम करता है.
Arandi Ka Tel Kaisa Hota Hai

अरण्डी का तेल हल्के पीले रंग का होता है. यह तेल बाकि तेलों की तुलना में बहुत गाढ़ा होता है. इस तेल का Boiling Point 313 °F से 595 °F तक होता है. इस तेल की Density 961 किलोग्राम पर Cubic तक होती है.

इस तेल का ज्यादातर इस्तेमाल दर्द से राहत के लिए मालिश करने में किया जाता है. इस तेल के उपयोग से शरीर को कई लाभ होते है. बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए अरण्डी का तेल बहुत गुणकारी माना जाता है.

Arandi Ka Tel Kya Kam Aata Hai

अरण्डी का तेल शरीर से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में काम आता है. अरण्डी के तेल का इस्तेमाल दर्द निवारक के रूप में भी किया जाता है. बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए अरण्डी का तेल बहुत लाभकारी माना जाता है.

इसके साथ ही यह पेट की चर्बी को भी कम करने के काम आता है. इसके नियमित इस्तेमाल से पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है. अरण्डी तेल का उपयोग साबुन, Cosmetic, मसाज Oil इत्यदि में भी किया जाता है.

अरण्डी के गुनगुने तेल से पेट की मालिश करने से पेट फूलने और गैस की परेशानी से राहत मिलती है. सिर दर्द होने पर यदि इस तेल से सर की मसाज की जाती है तो इससे सरदर्द में आराम मिलता है. किडनी की सूजन को कम करने में अरण्डी का तेल लाभकारी है.

Arandi Ka Tel Kya Hota Hai

अरण्डी का तेल एक औषधि तेल है. यह तेल रिकिनिस कम्युनिस के पौधों के बीज से निकाला जाता है. इस बीज को कैस्टर कहते है. यह तेल दिखने में बेरंग से हल्के पीले रंग का होता है.

यह तेल बहुत गाढ़ा होता है. इस तेल का Boiling Point बाकि तेल की तुलना में बहुत ज्यादा होता है. अरण्डी के तेल में Ricin नाम का विषैला एंजाइम पाया जाता है. इस तेल को बहुत पकाया जाता है जिससे तेल में मौजूद विषैला एंजाइम निकल जाता है.

अरंडी का तेल किस काम आता है

अरण्डी तेल के काम इस प्रकार है:-

  • कब्ज की समस्या को दूर करता है.
  • बालों से जुड़ी समस्याओं में सहायक.
  • किडनी की सूजन कम करने में सहायक.
  • मासिक विकार में राहत प्रदान करता है.
  • साइटिका के दर्द को कम करने में सहायक.
  • लिंग को मजबूत करता है.
  • चेहरे की झुरियाँ कम करता है.
  • पेट की चर्बी कम करें.
  • गठियाँ रोग के दर्द को कम करने में सहायक.

अरण्डी तेल के नुकसान

अरण्डी तेल के नुक्सान इस प्रकार हैं:

  • पेट में ऐठन की समस्या.
  • जी मिचलाने की समस्या.
  • डायरिया का खतरा.
  • पेट में मरोड़ और उल्टी होना.
  • त्वचा में फुंसियों की समस्या.
  • Gastroenteritis की समस्या.
  • मांसपेसियों में दर्द और ऐठन होना.
  • जी मिचलाना और चक्कर आना.
Arandi Ke Tel Se Kya Hota Hai – FAQs
Arandi Ka Tel Kaise Banta Hai

अरण्डी का तेल रासायनिक विधि के द्वारा बनता है. इस विधि का नाम Suneroke Solvent Extraction विधि है. इस विधि में रण्डी की फलियों को दबा कर अरण्डी का तेल बनाया जाता है.

Arandi Ka Tel Kaha Milta Hai

अरण्डी का तेल आप किसी भी आस पास के General Store से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी Online Platform से इसे घर बैठे मंगा सकते हैं.

Arandi Ka Tel Price 1kg

अरण्डी का तेल Price 1kg 90 रु तक है.

Arandi Ka Tel Price Patanjali

पतंजलि तेल Price 100 Ml की Bottle 81रु तक आती है.

Arandi Ka Tel Price

अरण्डी का तेल 200ml की Bottle 360रु तक आती है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट अरंडी के तेल से क्या होता है और अरंडी का तेल इस्तेमाल करने के फायदे और नुक्सान पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है - छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए

बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है- गिरने के बाद क्या करें, शुभ-अशुभ

Kya Kaise
Camera Ka Avishkar Kisne Kiya और Camera Se Paise Kaise Kamaye

Camera का आविष्कार किसने किया – कैमरा से पैसे कैसे कमाए

Avishkar
Din Mein Sone Se Kya Hota Hai और Din Mein Sone Ke Fayde Aur Nuksan

दिन में सोने से क्या होता है – Din Mein Sone के फायदे और नुकसान,ज्यादा सोने से ?

Kya KaiseHealth
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *