Arandi के तेल से क्या होता है – अरंडी का तेल क्या काम आता है

आज इस पोस्ट में जानेंगे की Arandi Ke Tel Se Kya Hota Hai और Arandi Ka Tel Kya Kam Aata Hai साथ ही जानेंगे की कास्टर आयल के फायदे और कास्टर आयल के नुकसान क्या है.

Arandi Ke Tel Se Kya Hota Hai और Arandi Ka Tel Kya Kam Aata Hai

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की अरंडी का तेल क्या होता है और अरंडी के तेल से मालिश करने के फायदे क्या है. इन सबके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Arandi Ke Tel Se Kya Hota Hai

अरंडी के तेल से कई तरह के फायदे होते है तो कुछ नुक्सान भी होते है. अरंडी के तेल से शरीर की मालिश करने से आपका शरीर चमकदार बनता है और मजबूत होता है.

अगर किसी तरह की सुजन हो तो वहां पर इसकी मालिश करने से भी आराम मिलता है. दाग धब्बो की समस्यां होने पर भी इसके इस्तेमाल से से दाग धब्बे कम हो जाते है. लिंग पर इसकी नियमित मालिश करने से लिंग बड़ा और मोटा होता है.

इसे बालो में लगाने से बाल घने व चमकदार होते है. कब्ज और गैस की समस्यां होने पर भी अरंडी का तेल बहुत फायदेमंद होता है.

पेट में दर्द होने पर मालिश करने से पेट दर्द में आराम मिलता है. गठिया हो जाने पर भी इसके इस्तेमाल से भी काफी प्रभाव पड़ता है.

इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट भी होते है इसके ज्यादा इस्तेमाल से उलटी और दस्त की समस्यां हो सकती है. गर्भवती महिला के लिए भी इसका इस्तेमाल नुकसान देह हो सकता है. इसलिए इसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस्तेमाल करें.

Arandi Ka Tel Kya Kam Aata Hai

अरंडी के तेल में कई औषधीय गुण होने के कारण ये हर जगह इस्तेमाल होता है. इसका उपयोग कब्ज होने पर उसमे आराम दिलाने में भी किया जाता है.

यह आपके पेट को साफ़ करने में भी लाभदायी होता है. पेट पर इस तेल से मालिश करने से पेट दर्द में भी आराम मिलता है.

बालो को मजबूत, घने, काले और चमकदार रखने में भी यह उपयोगी होता है. स्किन को साफ़ करने में भी यह फायदेमंद होता है. यह बवासीर जैसी गंभी बीमारी के इलाज में भी फायदेमंद होता है. इसके अलावा भी ये अन्य कई कामो में उपयोग किया जाता है.

कास्टर आयल के फायदे

कास्टर आयल में कई तरह के औषधीय गुण होते है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी होता है. कास्टर आयल के कई तरह के फायदे होते है जिनमे से हम आपको कुछ बता रहे है:

  • कास्टर आयल से शरीर पर मालिश करने से हमारे शरीर पर चमक आती है.
  • कास्टर आयल को गरम पानी में मिला कर पीने से कब्ज की समस्यां में आराम मिलता है.
  • त्वचा पर दाग धब्बे हो जाने पर कास्टर आयल को नारियल के तेल के साथ मिलकर चेहरे पर लगाने से यह धब्बे कम या ख़तम हो सकते है.
  • बालो में अरंडी का तेल लगाने से बाल काले, चमकदार, लम्बे और घने होते है. इसके इस्तेमाल से बालो का रूखापन और डैंड्रफ की समस्यां भी ख़तम हो जाती है.
  • अरंडी के तेल की मालिश से आँखों की सुजन भी कम की जा सकती है.
  • कास्टर आयल को दूध के साथ पीने से रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढती है.
  • अरंडी के तेल से जोड़ो के दर्द में भी आराम मिलता है.

कास्टर आयल के नुकसान

कास्टर आयल को अगर जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो इसका उल्टा असर भी हो सकता है. इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते है :

  • कास्टर आयल से बच्चो को दस्त की समस्यां भी हो सकती है.
  • अरंडी के तेल के ज्यादा इस्तेमाल से मांसपेशियों में दर्द और एंठन की समस्यां भी हो सकती है.
  • गर्भावस्था में इसका सेवन हानिकारक हो सकता है, जिससे गर्भपात होने का खतरा बड जाता है. इसलिए इसका सेवन डॉक्टर से पूछ कर ही करें.
  • इसका अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से उलटी की समस्यां भी हो सकती है इसके अलावा ह्रदय संबंधी बीमारियाँ भी हो सकती है.
  • किसी भी तरह की एलर्जी या चेहरे से जुडी समस्यां हो तो डॉक्टर की सलाह पर इसका उपयोग करें.
Arandi Ka Tel Chehre Par Lagane Ke Fayde
  • अरंडी का तेल चेहरे पर लगाने से चेहरे से दाग-धब्बे कम होते है.
  • इसे चेहरे पर लगाने से रुखी त्वचा खिल जाती है.
  • किल मुहांसों को कम करने में भी अरंडी का तेल फायदेमंद होता है.
  • अरंडी का तेल और ओलिव आयल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियो की समस्यां कम होती है और त्वचा जवान दिखने लगती है.
  • आँखों के आसपास मालिश करने से आँखों की सुजन कम होती है.
अरण्डी का तेल के फायदे बालो के लिए

अरंडी का तेल बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आप इसे बाजार से या ऑनलाइन भी खरीद सकते है आपको यह आसानी से मिल जाएगा. इसका उपयोग बालो को बड़ा करने में तो किया जाता ही है साथ ही बालो में से डैंड्रफ को दूर करने  में भी किया जाता है. इसके इस्तेमाल से बालो को घना व चमकदार भी किया जा सकता है.

Arandi Ke Tel – FAQs

कास्टर आयल पीने के फायदे

कास्टर आयल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसके सेवन से इम्युनिटी पॉवर बढती है. यह आपकी त्वचा को भी कोमल और मुलायम बनाता है. कास्टर आयल खून के बहाव को तो ठीक करता ही है साथ ही यह जोड़ो के दर्द में आराम पहुचाने में भी फायदेमंद होता है.

Arandi Ke Tel Se Malish Karne Ke Fayde

अरंडी के तेल से चेहरे पर मालिश करने से त्वचा साफ़ सुथरी दिखती है. अगर शरीर के किसी अंग में सुजन आ जाती है तो अरंडी के तेल से मालिश करने पर सुजन में आराम मिलता है. पेट पर मालिश करने से पेट दर्द की समस्यां कम हो जाती है. और इसी तरह अन्य कई लाभ होते है.

Arandi Ka Tel Price

अरंडी के तेल की कीमत हर जगह अलग-अलग हो सकती है, यह उसकी शुद्धता और ब्रांड पर भी निर्भर करता है. अच्छी क्वालिटी का अरंडी का तेल आपको 500 से 600 रुपये लीटर मिलेगा. आप इसे इंडिया मार्ट, फ्लिप्कार्ट या amzon आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है.

Arandi Ka Tel Kya Hota Hai

अरंडी का तेल एक वनस्पति आयल होता है जो अरंडी के बीजों से निकलता है. इसे अंग्रेजी में कास्टर आयल भी कहते है. अरंडी का तेल कई तरह की समस्याओं जैसे: पेट दर्द, कब्ज, सिर दर्द आदि के लिए औषधि का काम करता है.

Arandi Ka Tel Kaise Banta Hai

अरंडी का तेल (Caster Oil) अरंडी के बीजों और फलियों को दबाने पर निकलता है.

Arandi Ka Tel English Mein Kya Kahate Hain

अरंडी के तेल को अंग्रेजी में कास्टर आयल (Caster Oil) कहते है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Arandi Ke Tel Se Kya Hota Hai और Arandi Ka Tel Kya Kam Aata Hai पसंद आई होगी.

अगर पोस्ट पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ share कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.

Questions & Answer:
सपने में सांप Dekhne Se Kya Hota Hai और Sapne Mein Saanp Ka Dasna

सपने में सांप देखने से क्या होता है, सांप का डसना, काला, Golden, भूरा सांप

Kya Kaise
GPS Kya Hai - GPS Ka Avishkar Kisne Kiya

GPS क्या है, कैसा होता है – काम कैसे करता है, अविष्कार, Full Form

Avishkar
Kishmish Ka Pani Peene Se Kya Hota Hai - Khali Pet Kishmish Ka Pani Peene Ke Fayde

किशमिश का पानी पीने से क्या होता है – खली पेट किशमिश का पानी पीने के फायदे

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *