Balon में Aloevera लगाने से क्या होता है – बालो में एलोवेरा लगाने के फायदे

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Balon Mein Aloevera Lagane Se Kya Hota Hai और Balon Mein Aloevera Lagane Ke Fayde साथ ही जानेंगे एलोवेरा बालो के लिए कैसा है और बालो में कैसे लगाए.

Balon Mein Aloevera Lagane Se Kya Hota Hai और Balon Mein Aloevera Lagane Ke Fayde

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की रात को बालो में एलोवेरा लगाने से क्या होता है और कितनी देर लगाना चाहिए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Aloevera Balon Ke Liye Kaisa Hai

एलोवेरा बालो के लिए बहुत फायदेमंद है. इसका उपयोग बहुत तरह से बालो पर किया जा सकता है. यह बालो को साफ, सुन्दर, कोमल और चमकदार बनता है. एलोवेरा को बालो में लगाने से ये होता है –

  • एलोवेरा को बालो में लगाने से बाल मजबूत, घने, और मुलायम होते है.
  • एलोवेरा से बालो से जुडी समस्या दूर होती है, जैसे डैंड्रफ, सूखे और बेजान बाल, बालो का झाड़ना आदि.
  • एलोवेरा बालो के साथ साथ स्कैल्प को भी साफ रखता है.
  • एलोवेरा से बालो का अच्छा विकास होता है.
  • एलोवेरा बालो और स्कैल्प की खुजली दूर करता है.
Balon Mein Aloe Vera Kaise Lagaen

बालो के लिए एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है, इसमे पाये जाने वाले पोषण तत्व बालो को  स्वस्थ बनाये रखते है और बालो की समस्या से दूर रखते है. एलोवेरा को बहुत तरीको से बालो में लगाया जा सकता है.

  • एलोवेरा जैल का सीधा प्रयोग – आप सीधे ही ताजा एलोवेरा का जैल बालो और स्कैल्प पर लगा सकते है. और इसे लगा कर आधे घंटे बाद बालो को धो ले.
  • बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जैल – बाजार में बहुत से एलोवेरा जैल उपलब्ध है, आप उनका भी प्रयोग भी बालो पर कर सकते है. जैल को बालो और स्कैल्प पर लगाये थोड़ी मसाज करे फिर आधे घंटे बाद बालो को सिम्पो से धो ले.
  • एलोवेरा और मेथी दाना हेयर मास्क – यह मास्क बनाने के लिए रात में 2 चम्मच मेथी के दाने को पानी में भीगकर रख दे, सुबह इसका पेस्ट बाना ले फिर इसमे एलोवेरा का जैल मिला कर, इस मिश्रण को बालो और स्कैल्प पर लगा कर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे. और उसके बाद बालो को धो ले.

Balon Mein Aloevera Lagane Se Kya Hota Hai

एलोवेरा में विटामिन और एमिनो एसिड होता है जो बालो को स्वस्थ बनाये रखता है. बलों में एलोवेरा लगाने से बल मजबूत होते है. यह पोषण तत्वों से भरपूर होता है जो बालो की बहुत सी समस्याओ से दूर रखता है. एलोवेरा का उपयोग कई अन्य सामग्री के साथ मिलकर किया जा सकता है.

Balon Mein Aloevera Lagane Ka Tarika

बालो में एलोवेरा लगाने का तरीका –

  • दही और एलोवेरा हेयर मास्क  – इसके लिए आपको 2 चम्मच दही, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच एलोवेरा जैल की जरुरत पड़ेगी, इन सभी को मिला कर एक मिश्रण तैयार कर ले और इसे बालो में लगते हुए 10 मिनट के लिए मसाज करे. और 1 घंटे के लिए छोड़ दे. ठन्डे पानी से धोले. फिर सिम्पो का उपयोग करे.
  • नारियल तेल और एलोवेरा हेयर मास्क  – इस मिश्रण को बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जैल और 2 चम्मच नारियल तेल को मिलाये और इस मिश्रण को धीमी आच पे गर्म करे और हलके हाथो से मालिश करे. फिर बालो को धोकर, गर्म पानी में तोलिया भीगा कर बालो में लपेट कर रखे.
  • एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर हेयर मास्क – इस मास्क को बनाने के लिए आपको 1 कप एलोवेरा जैल, 1 चम्मच शहद, 2 बड़े चम्मच  एप्पल साइडर विनेगर की जरुरत होगी. सब को मिलाये और अपने बालो में 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दे. फिर सिम्लपो से धो ले.
पतंजलि एलोवेरा जेल बालों के लिए

पतंजलि एलोवेरा जेल के बहुत से उपयोग  है. इसे आप चेहरे पर मौशचराइजर, सीरम, फसवास, क्रीम, सनस क्रीम के साथ साथ काटने, जलने, चोट लगने पर भी उपयोग कर सकते है. यह किसी भी  पतंजलि स्टोर में आसानी से मिल जाता  है. इसके साथ ही यह बालो के लिए भी बहुत फायदेमंद है.  इसके स्तेमाल से बाल काले, घने, मुलायम और लम्बे होते है. इसका उपयोग –

पतंजलि एलोवेरा जेल  बालो में शैम्पो करने से पहले लगा कर छोड़ दे और फिर बाल धोले.
पतंजलि एलोवेरा जेल को सरसों और अरंडी के तेल के साथ पैक बाना कर लगाये और फिर बाल धोले.

एलोवेरा बाल में लगाने से क्या होता है

एलोवेरा को आलो में लगाने से यह होता है –

  • एलोवेरा बालो को जरुरी पोषण प्रदान करता है.
  • एलोवेरा स्कैल्प में खून के संचार को बढाता है.
  • बालो को जड़ो से मजबूत बनता है.
  • एलोवेरा को शैम्पो और कनडीशनर का मुख्य घटक के रूप में उपयोग किया जाता है.
  • एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो बालो और स्कैल्प को इन्फेक्सन से बचाते है.

Balon Mein Aloevera Lagane Ke Fayde

बालो में एलोवेरा लगाने के फायदे

  • बालो में एलोवेरा लगाने बाल मुलायम और चमकदार बनते है.
  • बालो में एलोवेरा लगाने से रुसी की समस्या से छुटकारा मिलता है.
  • एलोवेरा में विटामिन और मिनरल होते है जो स्कैल्प को गहराई से पोषण देने में मदद करता है.
  • एलोवेरा बालो को घने और लम्बे बनाने में मदद करता है.
  • एलोवेरा रूखे और क्षतिग्रस्त बालो के लिए कंडीशनर का काम करता है.

Aloevera Ko Balon Mein Lagane Se Kya Fayda Hota Hai

एलोवेरा को बालो में लगाने के फायदे –

  • एलोवेरा  का नियमित उपयोग बालो को मुलायम बनता है.
  • एलोवेरा खुजली और रुसी की समस्या को दूर करने में मदद करता है.
  • एलोवेरा में ९६ प्रतिशत पानी होता है जो बालो की वृद्धि के लिए अच्छा होता है.
  • एलोवेरा को बालो में लगाने से बाल जड़ से मजबूत बनते है. और डैड्राफ़ से छुटकारा  मिलता है.
  • एलोवेरा स्कैल्प को साफ करता है साथ ही खून के संचार को बढाता है.
Balon Ke Liye Aloevera – FAQs

एलोवेरा बालों के लिए कैसा होता है

एलोवेरा बालो के लिए बहुत अच्छा होता है. एलोवेरा का उपयोग बालो में करने से बालो का विकास होता है. डैंड्रफ दूर होते है, स्कैल्प की खुजली दूर होती है, एलोवेरा बालो को गिरने और झड़ने से बचाता है.

रात को बालों में एलोवेरा लगाने से क्या होता है

रात में बालो में एलोवेरा लगा सकते है. इसीसे रात में सोने से पहले नारियल तेल में मिलकर स्कैल्प और बालो में लगाये हल्के हाथो से मालिश करे और सुबह शैम्पो कर ले. रात भर रखने से बालो के झड़ने के समस्या से निजत मिलेगा और बालो की वृद्धि  में रूकावट नहीं आएगी.

एलोवेरा बालों में कितनी देर तक लगाएं

एलोवेरा या इससे बने किसी भी हेयर मास्क को बालो में 20 से 30 मिनट के लिए रहने दे. और फिर किसी भी अच्छे शैम्पो से बालो को धो ले. इसका प्रयोग हर दुसरे हफ्ते कर सकते  है.

एलोवेरा से बालों को सिल्की कैसे बनाएं

एलोवेरा से बालो को सिल्की बनाने के लिए आप एलोवेरा का एक हेयर मास्क तैयार कर सकते है. एलोवेरैलोवेरा जेल, नारियल का तेल, दही और मेथी दाना का पेस्ट ले कर सारी सामग्री को मिला ले. फिर इस  पैक को हर दुसरे हफ्ते में लगाये और 20 से 30 मिनटके लिए छोड़ दे. फिर किसी अच्छे शैम्पो से बालो को धोये. आपको पहले स्तेमाल से ही असर दिखने लगेगा.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Balon Mein Aloevera Lagane Se Kya Hota Hai और Balon Mein Aloevera Lagane Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Oxygen Level Kam Hone Se Kya Hota Hai और Oxygen Badhane Ke Gharelu Upay

Oxygen Level कम होने से क्या होता है – ऑक्सीजन बढ़ाने के घरेलु उपाय

Health
Lakme CC Cream लगाने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, तरीका

Lakme CC Cream लगाने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, तरीका

Kya Kaise
Ande Khane Se Kya Hota Hai और अंडा खाने के फायदे और नुकसान

अंडा खाने से क्या होता है, बीमारियों में खाने का तरीका, पुरुष, फायदे नुकसान

Kya KaiseHealth
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *