Battery का आविष्कार किसने किया, जाने बैटरी के #9 प्रकार

| | 5 Minutes Read

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Battery Ka Avishkar Kisne Kiya और Battery Ki Khoj Kisne Ki.

साथ ही जानेंगे की बैटरी में mAh क्या होता है, बैटरी कैसे बनती है, बैटरी के प्रकार, बैटरी Acid क्या है, बैटरी एसिड कैसे बनाते है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Battery Ka Avishkar Kisne Kiya

सबसे पहले सन् 1749 Benjamin Franklin ने Battery शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद सन 1839 में Electricity Collect करने वाली बैटरी का आविष्कार Welshman William Robert Grove नाम के वैज्ञानिक में सबसे पहले किया था. इसके लिए उसने शीशे के दो धातु पत्रों और गंधक के हलके तेज़ाब का उपयोग किया था.

इस Collector में जब बिजली की धारा भेजी गई, तो एक Metal Sheet में कुछ छेद हो गए और इसमें Electricity इकठ्ठा होना शुरू हो गई.

Battery Ki Khoj Kisne Ki

बैटरी की खोज Welshman William Robert Grove नाम के वैज्ञानिक में सबसे किया था.

Battery Kise Kahate Hain

विद्युत ऊर्जा को संचित करके उसका उपयोग बाद में करने की क्षमता प्रदान करने वाले उपकरण को बैटरी कहते है. यह विभिन्न Chemical प्रक्रियाओं का उपयोग करके विद्युत ऊर्जा को संचित करता है. इसे विभिन्न Electronic Devices जैसे कि मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाहन, उपकरण आदि के लिए उपयोग किया जाता है.

बैटरी में दो धातुओं की Plates और उनके बीच एक विद्युत यांत्रिक पैक होता है, जो Chemical प्रक्रियाओं के माध्यम से विद्युत ऊर्जा को संचित करता है. जब बैटरी को किसी विद्युतीय उपकरण से जोड़ा जाता है, तो संचित ऊर्जा को उस उपकरण के उपयोग के लिए Release होती है.

Battery Kitne Prakar Ke Hote Hain

1. Primary Battery: इन Batteries का उपयोग एक बार ही किया जाता है. इन्हें पुनः Charge करना Possible नहीं. इनमें Chemical Reaction द्वारा विद्युत उत्पन्न होती है. उदाहरण: Dry Cell बैटरी, Alkaline Battery इत्यादि.

2. Rechargeable Battery: इन Batteries  में पुन: र्चार्ज होने की क्षमता होती है. इनका उपयोग कई बार किया जा सकता है. उदाहरण: Lithium-Ion Battery, Nickel-Cadmium Battery (NiCd), Nickel-Metal Hydride Battery (NiMH), Lithium-Ion Polymer Battery (LiPo) इत्यादि.

3. Primary Cell: इन Batteries में एक स्थिर स्रोत का उपयोग करके विद्युत उत्पन्न की जाती है. जैसे कि: Button Cell, Zinc-Carbon Battery इत्यादि.

4. Secondary Cell: इनमें विद्युतीय ऊर्जा को संचित करने की क्षमता होती है और उन्हें बार-बार पूनः चार्ज किया जा सकता है.

5. Lithium Battery: ये बैटरी लीथियम का उपयोग करके बनाई जाती है. इन्हे आमतौर पर लापरवाही से उपयोग किया जा सकता है. ये उच्च ऊर्जा घटकों की तुलना में अधिक ऊर्जा प्रदान करती हैं.

6. Nickel-Cadmium Battery (NiCd): ये बैटरी Nickel और Cadmium धातु का उपयोग करके बनाई जाती है. यह Battery भी पुनः चार्ज होने में सक्षम होती है.

7. Nickel-Metal Hydride Battery (NiMH): इन Batteries को Nickel एवं Metals के Hydride Form से बनाया जाता है. इन्हे भी Recharge करना आसान होता है. इनका इस्तेमाल Electric Car जैसे उत्पादतों में लिया जाता है.

8. Lithium-Ion Battery (Li-ion): बैटरी लीथियम धातु का उपयोग करके बनाया जाता है. इनका इस्तेमाल सभी तरह से छोटे Electronic Appliances में किया जाता है. जैसे कि: Remote, Laptops, Power Bank इत्यादि.

Battery Kaise Banti Hai

अधिकांश बैटरी केमिकल प्रक्रियाओं के माध्यम से विद्युत ऊर्जा को संचित करती हैं. यह केमिकल रिएक्शन का परिणाम होता है जिससे विद्युत धारा उत्पन्न होती है.

Battery Me Konsa Acid Hota Hai

बैटरी में आमतौर पर दो प्रमुख प्रकार के एसिड होते हैं: सल्फुरिक एसिड (Sulfuric Acid) और हायड्रोक्लोरिक एसिड (Hydrochloric Acid).

Battery Kya Hai

बैटरी एक डिवाइस है जो विद्युत ऊर्जा को राखने, संचित करने और उसे विभिन्न उपकरणों में Electricity Supply को बनाए रखने के लिए बनाया गया है. यह विभिन्न Chemical प्रक्रियाओं का उपयोग करके विद्युत ऊर्जा को Accumulate करने की क्षमता रखती हैं.

Battery Amal Kya Hai

बैटरी अम्ल, बैटरी में प्रयोग किया जाने वाला एसिड होता है. नॉर्मली “बैटरी अम्ल” शब्द मोटर गाड़ियों में पाई जाने वाली लीड एसिड बैट्री में इस्तेमाल होने वाले एसिड का वर्णन करता है. 

Battery Ki Khoj Kisne Ki

सबसे पहले बैटरी शब्द का इस्तेमाल बेंजामिन फ्रैंकलीन द्वारा सन 1749 में किया गया था. इस शब्द की खोज का श्रेय इन्हे जाता है और बैटरी का अविष्कार Alessandro Volta द्वारा किया गया था. 

Battery Me mAh Kya Hota Hai

बैटरी में mAh का मतलब mili-Ampere-hour होता है. यह बैटरी की एनर्जी कैपेसिटी को मापने की इकाई होती है.

Battery Me Dalne Wala Pani

बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड और साफ़ सुथरा पानी डाला जाता है. यह पानी फ़िल्टर होता है इसमें किसी प्रकार की इम्प्योरिटी नहीं होती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Battery Ka Avishkar Kisne Kiya और Battery Ki Khoj Kisne Ki पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *