लो ब्लड प्रेशर से क्या होता है – Blood Pressure Low होने के क्या कारण है,फायदे,नुकसान

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Blood Pressure Low Se Kya Hota Hai और Blood Pressure Low Hone Ke Kya Karan Hai साथ ही जानेंगे Blood Pressureआपकी सेहत के लिए कैसा है.

Blood Pressure Low Se Kya Hota Hai और Blood Pressure Low Hone Ke Kya Karan Hai

साथ ही पोस्ट में जानेंगे Blood Pressure के क्या फायदे और नुकसान है. इन सब के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे

Blood Pressure Low Se Kya Hota Hai

ब्लड प्रेशर लो होने से मानव शरीर में समस्या उत्पन्न हो जाती है इसका अर्थ है कि ह्रदय, मस्तिष्क, और शरीर के अन्य भागों में प्रर्याप्त मात्रा में रक्त नही पहुचता| आदर्श र्रोप से रक्तचाप १२०/८० से कम होना चाहिए, सिस्टोलिक के लिए ९० मिली मीटर एचजी  से कम और डायस्टोलिक के लिए 60 मिलीमीटर एचजी से कम को लो बीपी माना जाता है वैसे तो लो बीपी होने के कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते हैं लेकिन चक्कर आना ओए बेहोशी दोनों लो बीपी के मुख्य लक्षण है ये लक्षण सबसे आम हैं.

Blood Pressure Low Hone Ke Kya Karan Hai

ब्लड प्रेशर लो होने के कई कारण हो सकते है जैसे शरीर में पानी की कमी, खान-पान की बुरी आदत, सर्जरी या गंभीर चोट, भूखा रहना या अनियमित खान-पान आदि समस्या के कारण भी हो सकता है

Blood Pressure Low Hone Par Kya Hota Hai

ब्लड प्रेशर लो होने पर इन्सान को कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है कई बार, कुछ रोगी के शरीर में, निम्न रक्तचाप एक अन्धरुनी समस्या का भी संकेत देता है, खासकर जब ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जाता है तो कुछ संकेत इस प्रकार है

  • चेहरा सहेद पड़ना
  • साँस लेने में दिक्कत
  • खाने में परेशानी होना
  • थकान या शरीर भारी लगना
  • बेहोशी
  • आँखों के सामने अंधेरा छाना, धुंधला दिखाई देना
  • हाथ पैर ठन्डे होना
  • चक्कर आना या सर घूमना
  • उल्टी जैसा लगना

Blood Pressure Low Me Kya Hota Hai

ब्लड प्रेशर लो होने की स्थिति में शरीर के अंगों में सही तरह से खून की सप्लाई नहीं होती है जिस कारण से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर होनी की संभावना होती है आम लोगों की ज़िन्दगी में , बीपी ज्यादा कम होने पर रोगी बेहोश हो सकता है सचेतन नही रहने पर उस इंसान के सिर पर गंभीर चोट भी आ सकती है.

  • आँखों के सामने अंधेरा छाना, धुंधला दिखाई देना
  • हाथ पैर ठन्डे होना
  • चक्कर आना या सर घूमना
  • साँस लेने में दिक्कत आदि समस्या हो सकती है

Blood Pressure Low Me Kya Khaye

जिन लोगों की ब्लड प्रेशर कम रहने की स्थिति रहती है वो लोग केला और कीवी का सेवन कर सकते है क्योंकि  केला आपके शरीर को आयरन और फोस्फोरस जैसे जरुरी पोषक तत्व देगा. इससे आपके शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक से बना रहेगा.

  • काफी पीने से मिलेगी तुरंत राहत
  • आलिव्स का सेवन फायदेमंद
  • केला और कीवी का सेवन करें
  • नींबू पानी से होगा फायदा
  • मुनक्का को खाए
  • चाकलेट का सेवन करें

Blood Pressure Low Karne Ki Tablet

ब्लड प्रेशर कम करने के लिए कई दवाईया आती है कुछ इस प्रकार है जैसे बेटा ब्लॉकर, कैल्शियम चैनल ब्लॉकर,  लिसिनोप्रिल, लोसर्टन और मेटोप्रोलोल आदि ब्लड प्रेशर की आम दवा मिलती है ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए जाने वाले कैल्शियम चैनल ब्लॉकर से पेरों के निचले  हिस्से में सूजन आ सकती है  इस स्थिति में ली जाने वाली ये सबसे आम  दवा है

Blood Pressure Low Kitna Hota Hai

किसी भी सामान्य व्यक्ति  की रक्त चाप मात्रा 120/80 होनी चाहिए| जब किसी भी इंसान का ब्लड प्रेशर 90/60 से नीचे चला जाता है तो इस अवस्था को बीपी लो या हाइपोटेंशन  कहते है| कभी किसी की ब्लड प्रेशर की रीडिंग अगर सामान्य से कम हो जाये तो उसे लो बीपी की श्रेणी में गिना जाता है यह किसी भी इंसान को कभी भी किसी कारण से  हो सकता है जैसे शरीर में पानी की कमी, खान-पान की बुरी आदतें, दवाई का असर, सर्जरी या गंभीर चोट आदि के कारण से हो सकता है.

Blood Pressure Low Food to Eat

जिन लोगों की ब्लड प्रेशर कम रहने की स्थिति रहती है वो लोग केला और कीवी का सेवन कर सकते है क्योंकि  केला आपके शरीर को आयरन और फोस्फोरस जैसे जरुरी पोषक तत्व देगा. इससे आपके शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक से बना रहेगा.

  • काफी पीने से मिलेगी तुरंत राहत
  • आलिव्स का सेवन फायदेमंद
  • केला और कीवी का सेवन करें
  • नींबू पानी से होगा फायदा
  • मुनक्का को खाए
  • चाकलेट का सेवन करें

Blood Pressure Low Hone Ke Lakshan

ब्लड प्रेशर लो होने के कई कारण हो सकते है खान-पान के कारण से पनपने वाली ऐसी बीमारी है जिसकी गिरफ्त में लोग कम उम्र में ही आ रहें है भारत में ब्लड प्रेशर के मरीजों की तादाद लगातार बढती जा रही है ब्लड प्रेशर का बढना और घटना दोनों ही खतरनाक हैं

  • चक्कर आना –  अगर आपका ब्लड प्रेशर कम हो रहा है तो आपको चक्कर आ सकते हैं अगर आपको लगातार इस तरह की परेशानी रहती हैं तो फ़ौरन डाक्टर को दिखाकर समाधान निकालें|
  • बेहोशी आना –  जिन लोगों का बीपी कम होता है उन्हें बेहोशी हो सकती है आप भी इस तरह के लक्षण खुद में महसूस करते हैं तो फ़ौरन अपना ब्लड प्रेशर चेक कीजिये और तुरंत उपचार करें|
  • धुंधला दिखना
  • बोमिटिंग होना
  • थकान रहना
  • एकाग्रता में कमी होना
  • साँस लेने में दिक्कत होना

Blood Pressure Low Kya Hota Hai

ब्लड प्रेशर लो होने की स्थिति में शरीर के अंगों में सही तरह से खून की सप्लाई नहीं होती है जिस कारण से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर होनी की संभावना होती है आम लोगों की ज़िन्दगी में , बीपी ज्यादा कम होने पर रोगी बेहोश हो सकता है सचेतन नही रहने पर उस इंसान के सिर पर गंभीर चोट भी आ सकती है.

  • आँखों के सामने अंधेरा छाना, धुंधला दिखाई देना
  • हाथ पैर ठन्डे होना
  • चक्कर आना या सर घूमना
  • साँस लेने में दिक्कत आदि समस्या हो सकती है

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Blood Pressure Low Se Kya Hota Hai और Blood Pressure Low Hone Ke Kya Karan Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Hand Pump Ka Avishkar Kisne Kiya और Hand Pump Kaise Lagaye

Hand Pump का आविष्कार किसने किया – हैण्डपंप कैसे लगाएं, एप्लीकेशन, जानकारी

Avishkar
Jyada Sochne Se Kya Hota Hai और ज्यादा सोचने के फायदे और नुकसान

ज्यादा सोचने से क्या होता है – Jyada Sochne के फायदे और नुकसान,बीमारी

HealthKya Kaise
Raat Ko Dudh Peene Se Kya Hota Hai, रात में दूध पीने के फायदे नुक्सान, तरीका

रात को दूध पीने से क्या होता है, रात में दूध पीने के फायदे नुक्सान, तरीका

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *