लो ब्लड प्रेशर से क्या होता है – Blood Pressure Low होने के क्या कारण है,फायदे,नुकसान
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Blood Pressure Low Se Kya Hota Hai और Blood Pressure Low Hone Ke Kya Karan Hai साथ ही जानेंगे Blood Pressureआपकी सेहत के लिए कैसा है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे Blood Pressure के क्या फायदे और नुकसान है. इन सब के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे
Contents
- 1 Blood Pressure Low Se Kya Hota Hai
- 2 Blood Pressure Low Hone Ke Kya Karan Hai
- 3 Blood Pressure Low Hone Par Kya Hota Hai
- 4 Blood Pressure Low Me Kya Hota Hai
- 5 Blood Pressure Low Me Kya Khaye
- 6 Blood Pressure Low Karne Ki Tablet
- 7 Blood Pressure Low Kitna Hota Hai
- 8 Blood Pressure Low Food to Eat
- 9 Blood Pressure Low Hone Ke Lakshan
- 10 Blood Pressure Low Kya Hota Hai
Blood Pressure Low Se Kya Hota Hai
ब्लड प्रेशर लो होने से मानव शरीर में समस्या उत्पन्न हो जाती है इसका अर्थ है कि ह्रदय, मस्तिष्क, और शरीर के अन्य भागों में प्रर्याप्त मात्रा में रक्त नही पहुचता| आदर्श र्रोप से रक्तचाप १२०/८० से कम होना चाहिए, सिस्टोलिक के लिए ९० मिली मीटर एचजी से कम और डायस्टोलिक के लिए 60 मिलीमीटर एचजी से कम को लो बीपी माना जाता है वैसे तो लो बीपी होने के कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते हैं लेकिन चक्कर आना ओए बेहोशी दोनों लो बीपी के मुख्य लक्षण है ये लक्षण सबसे आम हैं.
Blood Pressure Low Hone Ke Kya Karan Hai
ब्लड प्रेशर लो होने के कई कारण हो सकते है जैसे शरीर में पानी की कमी, खान-पान की बुरी आदत, सर्जरी या गंभीर चोट, भूखा रहना या अनियमित खान-पान आदि समस्या के कारण भी हो सकता है
Blood Pressure Low Hone Par Kya Hota Hai
ब्लड प्रेशर लो होने पर इन्सान को कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है कई बार, कुछ रोगी के शरीर में, निम्न रक्तचाप एक अन्धरुनी समस्या का भी संकेत देता है, खासकर जब ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जाता है तो कुछ संकेत इस प्रकार है
- चेहरा सहेद पड़ना
- साँस लेने में दिक्कत
- खाने में परेशानी होना
- थकान या शरीर भारी लगना
- बेहोशी
- आँखों के सामने अंधेरा छाना, धुंधला दिखाई देना
- हाथ पैर ठन्डे होना
- चक्कर आना या सर घूमना
- उल्टी जैसा लगना
Blood Pressure Low Me Kya Hota Hai
ब्लड प्रेशर लो होने की स्थिति में शरीर के अंगों में सही तरह से खून की सप्लाई नहीं होती है जिस कारण से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर होनी की संभावना होती है आम लोगों की ज़िन्दगी में , बीपी ज्यादा कम होने पर रोगी बेहोश हो सकता है सचेतन नही रहने पर उस इंसान के सिर पर गंभीर चोट भी आ सकती है.
- आँखों के सामने अंधेरा छाना, धुंधला दिखाई देना
- हाथ पैर ठन्डे होना
- चक्कर आना या सर घूमना
- साँस लेने में दिक्कत आदि समस्या हो सकती है
Blood Pressure Low Me Kya Khaye
जिन लोगों की ब्लड प्रेशर कम रहने की स्थिति रहती है वो लोग केला और कीवी का सेवन कर सकते है क्योंकि केला आपके शरीर को आयरन और फोस्फोरस जैसे जरुरी पोषक तत्व देगा. इससे आपके शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक से बना रहेगा.
- काफी पीने से मिलेगी तुरंत राहत
- आलिव्स का सेवन फायदेमंद
- केला और कीवी का सेवन करें
- नींबू पानी से होगा फायदा
- मुनक्का को खाए
- चाकलेट का सेवन करें
Blood Pressure Low Karne Ki Tablet
ब्लड प्रेशर कम करने के लिए कई दवाईया आती है कुछ इस प्रकार है जैसे बेटा ब्लॉकर, कैल्शियम चैनल ब्लॉकर, लिसिनोप्रिल, लोसर्टन और मेटोप्रोलोल आदि ब्लड प्रेशर की आम दवा मिलती है ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए जाने वाले कैल्शियम चैनल ब्लॉकर से पेरों के निचले हिस्से में सूजन आ सकती है इस स्थिति में ली जाने वाली ये सबसे आम दवा है
Blood Pressure Low Kitna Hota Hai
किसी भी सामान्य व्यक्ति की रक्त चाप मात्रा 120/80 होनी चाहिए| जब किसी भी इंसान का ब्लड प्रेशर 90/60 से नीचे चला जाता है तो इस अवस्था को बीपी लो या हाइपोटेंशन कहते है| कभी किसी की ब्लड प्रेशर की रीडिंग अगर सामान्य से कम हो जाये तो उसे लो बीपी की श्रेणी में गिना जाता है यह किसी भी इंसान को कभी भी किसी कारण से हो सकता है जैसे शरीर में पानी की कमी, खान-पान की बुरी आदतें, दवाई का असर, सर्जरी या गंभीर चोट आदि के कारण से हो सकता है.
- गर्म पानी से नहाने से क्या होता है – नहाने के फायदे और नुकसान
- टमाटर लगाने से क्या होता है – Tamatar लगाने के फायदे और नुकसान
Blood Pressure Low Food to Eat
जिन लोगों की ब्लड प्रेशर कम रहने की स्थिति रहती है वो लोग केला और कीवी का सेवन कर सकते है क्योंकि केला आपके शरीर को आयरन और फोस्फोरस जैसे जरुरी पोषक तत्व देगा. इससे आपके शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक से बना रहेगा.
- काफी पीने से मिलेगी तुरंत राहत
- आलिव्स का सेवन फायदेमंद
- केला और कीवी का सेवन करें
- नींबू पानी से होगा फायदा
- मुनक्का को खाए
- चाकलेट का सेवन करें
- WBC बढ़ने से क्या होता है, बढ़ने के लक्षण, फायदे नुकसान, घटाएं
- Urine Infection से क्या होता है – यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण, नुकसान और उपाय
Blood Pressure Low Hone Ke Lakshan
ब्लड प्रेशर लो होने के कई कारण हो सकते है खान-पान के कारण से पनपने वाली ऐसी बीमारी है जिसकी गिरफ्त में लोग कम उम्र में ही आ रहें है भारत में ब्लड प्रेशर के मरीजों की तादाद लगातार बढती जा रही है ब्लड प्रेशर का बढना और घटना दोनों ही खतरनाक हैं
- चक्कर आना – अगर आपका ब्लड प्रेशर कम हो रहा है तो आपको चक्कर आ सकते हैं अगर आपको लगातार इस तरह की परेशानी रहती हैं तो फ़ौरन डाक्टर को दिखाकर समाधान निकालें|
- बेहोशी आना – जिन लोगों का बीपी कम होता है उन्हें बेहोशी हो सकती है आप भी इस तरह के लक्षण खुद में महसूस करते हैं तो फ़ौरन अपना ब्लड प्रेशर चेक कीजिये और तुरंत उपचार करें|
- धुंधला दिखना
- बोमिटिंग होना
- थकान रहना
- एकाग्रता में कमी होना
- साँस लेने में दिक्कत होना
- Complan से क्या होता है – Complan पीने के फायदे
- आचार खाने से क्या होता है – Achar खाने के फायदे और नुकसान
Blood Pressure Low Kya Hota Hai
ब्लड प्रेशर लो होने की स्थिति में शरीर के अंगों में सही तरह से खून की सप्लाई नहीं होती है जिस कारण से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर होनी की संभावना होती है आम लोगों की ज़िन्दगी में , बीपी ज्यादा कम होने पर रोगी बेहोश हो सकता है सचेतन नही रहने पर उस इंसान के सिर पर गंभीर चोट भी आ सकती है.
- आँखों के सामने अंधेरा छाना, धुंधला दिखाई देना
- हाथ पैर ठन्डे होना
- चक्कर आना या सर घूमना
- साँस लेने में दिक्कत आदि समस्या हो सकती है
- आँखों में दर्द क्यों होता है – दर्द हो तो क्या करें
- Kidney में दर्द क्यों होता है – दर्द हो तो क्या करें
- Fungal Infection क्यों होता है – Fungal Infection के घरेलु उपाये
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Blood Pressure Low Se Kya Hota Hai और Blood Pressure Low Hone Ke Kya Karan Hai पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs