Bluetooth का आविष्कार किसने किया – ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करते हैं
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Bluetooth Ka Avishkar Kisne Kiya और Bluetooth Kaise Connect Karte Hain साथ ही जानेंगे की ब्लूटूथ क्या होता है और ब्लूटूथ कितने प्रकार का होता है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की ब्लूटूथ से ऐप कैसे भेजे और ब्लूटूथ कैसे यूज़ करते है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Bluetooth Kya Hota Hai
- 2 Bluetooth Ka Avishkar Kisne Kiya
- 3 Bluetooth Ke Upyog Bataiye
- 4 ब्लूटूथ कितने प्रकार के होते हैं
- 5 Bluetooth Kaise Use Karte Hai
- 6 Bluetooth Kaise Connect Karte Hain
- 7 Bluetooth Kaise Connect Kare Laptop Se
- 8 Bluetooth Se App Kaise Bheje
- 9 Bluetooth Me Password Kaise Lagaye
- 10 Bluetooth – FAQs
Bluetooth Kya Hota Hai
ब्लूटूथ एक वायरलेस तकनीक होती है जो एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से जोड़कर उसमे डाटा को ट्रांसफर करता है. इस तकनीक के मध्याम से एक निश्चित दुरी तक डाटा को शेयर किया जा सकता है.
इस तकनीक में डाटा ट्रांसमिशन के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है. इसके माध्यम से आप किसी भी ब्लूटूथ सपोर्टेड डिवाइस में ब्लूटूथ को कनेक्ट कर फोटो, वीडियो, ऐप और डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकते है.
Bluetooth Ka Avishkar Kisne Kiya
Bluetooth का अविष्कार हार्टसन नामक वैज्ञानिक ने किया था. हार्टसन एक रेडियो वैज्ञानिक थे जिन्होंने पहली बार 1994 में ब्लूटूथ को बनाया था.
ब्लूटूथ का नाम ब्लूटूथ डेनिश राज्य के राजा Harald Bluetooth के नाम पर रखा गया था. राजा हेराल्ड ब्लूटूथ ने डेनमार्क और नॉर्वे देशो को जोड़ा था. ठीक इसी सिद्धांत पर ब्लूटूथ भी दो डिवाइस को आपस में जोडने का काम करता है.
- Camera का आविष्कार किसने किया – कैमरा से पैसे कैसे कमाए
- Mobile का आविष्कार किसने किया था – Smartphone क्या है
Bluetooth Ke Upyog Bataiye
- ब्लूटूथ की मदद से आप एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.
- ब्लूटूथ की मदद से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति को डाटा अर्थात फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं.
- ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर आप कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस (जिनमे माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, स्पीकर आदि आते है,) को जोड़कर डाटा ट्रांसफर करने में भी उपयोग किया जाता है.
- इसका उपयोग Bluetooth Headphone, Bluetooth Speaker, Bluetooth Gaming Console आदि में भी किया जाता है.
ब्लूटूथ कितने प्रकार के होते हैं
ब्लूटूथ को उसकी रेंज अर्थात दुरी के आधार पर तीन वर्गों में विभाजित किया गया है:
- Class 1 : ये क्लास 100 मेगावाट की कैपेसिटी के साथ 100 मीटर तक की रेंज तक डाटा को ट्रांसफर कर सकती है.
- Class 2 : इसमें 2.5 मेगावाट पर 10 मीटर तक की रेंज तक डाटा को भेजा जा सकता है.
- Class 3 : 1 मेगावाट पर यह 10 मीटर से कम की रेंज तक डाटा को ट्रांसमिट कर सकती है.
- I Love You का आविष्कार किसने किया – आई लव यू का रिप्लाई क्या होगा
- GPS क्या है – GPS का अविष्कार किसने किया
Bluetooth Kaise Use Karte Hai
ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने के लिए आपको ब्लूटूथ को अपने डिवाइस में ढूंढ़ना होता है. आर आपको इसका इस्तेमाल करना है तो इसे चालु कर देना होता है. इसकी सेटिंग में आपको “Visible For Other Device” का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है.
अगर यह ऑप्शन ऑफ होता है तो इसे आपको चालू कर देना होता है, क्योकि इसके बंद रहने पर आपका ब्लूटूथ का नाम किसी दूसरे डिवाइस को पता नहीं चल पायेगा. जिसके कारण यह किसी भी डिवाइस से कनेक्ट नहीं हो पायेगा.
अगर यह चालु होता है तो आपका डिवाइस किसी भी अन्य डिवाइस को देखने को मिल जाता है. अब जिस भी किसी डिवाइस के साथ अपना ब्लूटूथ कनेक्ट करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करके उसका पेयर बना लीजिये.
पेयर बनाने के बाद आपका डिवाइस उस डिवाइस से कनेक्ट हो चूका होता है जिससे आप आपका ब्लूटूथ कनेक्ट करना चाहते थे.
- Doorbeen का आविष्कार किसने किया – दूरबीन कितने प्रकार के होते हैं
- Thermometer क्या है – थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया
Bluetooth Kaise Connect Karte Hain
ब्लूटूथ से किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इन चरणों का इस्तेमाल करे:
- सबसे पहले अपने फ़ोन के ब्लूटूथ को ऑन कर दीजिये.
- जिस डिवाइस को कनेक्ट करना होता है उसे ऑन कर देना है. उदाहरण के लिए ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट करना है.
- दोनों को चालू कर देने के बाद अब अपने फ़ोन की ब्लूटूथ में जाए.
- अब ब्लूटूथ में आपको उस डिवाइस का नाम दिखाई देता है जिसे आप कनेक्ट करना चाहते है.
- मान लीजिये हमें एक ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट करना है और उसका नाम “BT Speaker” है तो उसे चालु कर देने पर आपके फ़ोन के ब्लूटूथ में आपको उसका नाम देखने को मिलता है.
- अब उस डिवाइस के नाम पर क्लिक कर देना होता है. क्लिक करने के बाद हमारी ब्लूटूथ उस डिवाइस से कनेक्ट हो जाती है.
- ठीक इसी प्रकार से आप अन्य डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते है.
Bluetooth Kaise Connect Kare Laptop Se
ब्लूटूथ को लैपटॉप से भी बड़ी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में सेटिंग्स में आना होता है. आपको आपके लैपटॉप के साइड में भी ब्लूटूथ का ऑप्शन देखने को मिल सकता है.
अब आपको ब्लूटूथ का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे आपको जिस डिवाइस को कनेक्ट करना होता है उसका नाम देखने को मिल जाता है. जिस पर क्लिक कर आप उस डिवाइस को अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है.
- रेफ्रिजरेटर क्या होता है – Refrigerator का अविष्कार किसने किया
- AC का आविष्कार किसने किया – एसी में सोने के फायदे/नुकसान
Bluetooth Se App Kaise Bheje
ऐसे कुछ ही ऐप्स होते है जिन्हे डायरेक्टली ब्लूटूथ के माध्यम से शेयर किया जा सकता है जैसे : Xender. परन्तु अधिकतर ऐप को ब्लूटूथ के माध्यम से भेजने के लिए आपको किसी ऐप की मदद लेनी पड़ती है.
हमारे द्वारा बताये गए कुछ जरुरी स्टेप्स के माध्यम से आप ब्लूटूथ के द्वारा किसी भी एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से भेज सकते है. यह स्टेप्स इस प्रकार है:
- सबसे पहले आपको Playstore में जाकर एक Bluetooth App Sender को डाउनलोड कर लेना होता है.
- इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अब आपको इसे अपने फ़ोन में ओपन कर लेना है.
- इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने आपके फ़ोन के सारे ऐप्स दिखाई देने लगते है.
- जिस किसी ऐप को आप शेयर करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लेना है.
- सेलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने शेयर करने का ऑप्शन आएगा, जिसमे आपसे शेयर करने का माध्यम पूछा जाता है.
- इन माध्यमों में आपके सामने ब्लूटूथ, ड्राइव, ईमेल, जीमेल, मैप्स और वाईफाई डायरेक्ट आदि देखने को मिलते है.
- यहाँ हमें ब्लूटूथ के माध्यम से ऐप को भेजना है तो हम ब्लूटूथ पर क्लिक कर लेते है.
- ब्लूटूथ से भेजने के लिए जिसको आप ऐप भेज रहे है तो उसका ब्लूटूथ भी चालू होना चाहिए.
- अब जिसे आपने ऐप भेजा होता है उसके पास “Pair” का ऑप्शन आता है उसे पेअर पर क्लिक कर देना होता है.
- अब आपका ऐप ब्लूटूथ से शेयर हो जाता है.
- Silai Machine का आविष्कार किसने किया – सिलाई मशीन के अंगों के नाम
- Train का आविष्कार किसने किया – ट्रैन कैसे चलती है, ट्रैन की जानकारी
Bluetooth Me Password Kaise Lagaye
वैसे तो ब्लूटूथ पर लॉक नहीं लगता है. परन्तु किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर आप अपने डिवाइस के ब्लूटूथ में भी लॉक या पासवर्ड लगा सकते है. इसके लिए आप ऐप लॉक जैसे ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते है.
जिस तरह किसी भी ऐप पर पासवर्ड लगाया जाता है और उसके दुरूपयोग से बचाया जाता है. इसकी मदद से आप अपनी ब्लूटूथ पर भी पासवर्ड लगा सकते है.
पासवर्ड लगाने के बाद अगर आप ब्लूटूथ चालू करते है तो यह चालू नहीं होती है और आपको नोटिफिकेशन बार में ब्लूटूथ का नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है.
इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कर आप सीधे ब्लूटूथ में रीडायरेक्ट हो जाते है. जहा आपसे पासवर्ड माँगा जाता है. पासवर्ड डालते ही आपका ब्लूटूथ ओपन हो जाता है.
- Google Map का आविष्कार किसने किया – गूगल मैप पर शॉप कैसे डाले
- Google App क्या होता है – गूगल अप्प का आविष्कार किसने किया
Bluetooth – FAQs
ब्लूटूथ किसी भी डाटा को भेजने और प्राप्त करने की एक वायरलेस तकनीक होती है.
ब्लूटूथ को कनेक्ट करने का तरीका हमने आपको ऊपर इस पोस्ट में विस्तार से समझाया है. आप इस पोस्ट को पढ़कर सिख सकते है.
ब्लूटूथ संचार वायरलेस तकनीक है जिसमे वायर के बिना ही डाटा को ट्रांसफर किया जा सकता है. इसकी मदद से किसी भी दो डिवाइस को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है.
ब्लूटूथ एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर डाटा का ट्रांसमिशन करता है. यह डाटा को भेजने और प्राप्त करने का माध्यम होता है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Bluetooth Ka Avishkar Kisne Kiya और Bluetooth Kaise Connect Karte Hain पसंद आई होगी.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs