BP High होने से क्या होता है – ब्लड प्रेशर कैसे चेक करते हैं, बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की BP High Hone Se Kya Hota Hai और Blood Pressure Kaise Check Karte Hain साथ ही जानेंगे की ब्लड प्रेशर कैसे बढ़ता है और बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की बीपी हाई होने पर क्या करना चाहिए और हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कण्ट्रोल कैसे करे. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 BP High Hone Se Kya Hota Hai
- 2 Blood Pressure Kaise Check Karte Hain
- 3 हाई ब्लड प्रेशर में कौन सा फल खाना चाहिए
- 4 Blood Pressure Kaise Badhta Hai
- 5 बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है
- 6 BP High Hone Par Kya Kare
- 7 हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे
- 8 High Blood Pressure – FAQs
- 9 क्या गैस से बीपी बढ़ता है
- 10 बीपी की गोली खाने से क्या होता है
- 11 हाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना चाहिए या नहीं
- 12 Blood Pressure High Kitna Hota Hai
- 13 बीपी बढ़ने से क्या होता है
- 14 बीपी हाई होने पर क्या करना चाहिए
- 15 High Blood Pressure Kitna Hota Hai
- 16 BP High Hone Par Kaisa Lagta Hai
- 17 BP High Hone Par Kya Karna Chahiye
- 18 BP High Hone Par Kya Nahi Khana Chahiye
- 19 बीपी हाई होने का क्या कारण
BP High Hone Se Kya Hota Hai
बीपी बढ़ने से आपको कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कई बार बीपी बढ़ने की वजह से दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है. हाई ब्लड प्रेशर का सीधा असर आपके दिमाग, दिल, आंख और किडनी जैसे अंगों पर पड़ता है.
ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से आपको छाती और सीने में तेज दर्द हो सकता है. इसके अलावा आपको सांस लेने में दिक्कत होना, चक्कर आना, सिर दर्द, आंखों की रोशनी कम होना, नाक से खून आना, पेशाब में खून आदि जैसी कई तरह की समस्याएं हो सकती है.
Blood Pressure Kaise Check Karte Hain
ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए अब दो तरह की मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं पहली ऑटोमेटिक ब्लड प्रेशर मशीन और दूसरी एम मैन्युअल ब्लड प्रेशर मशीन
- अगर आप किसी मरीज का ब्लड प्रेशर चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए उस मरीज के बाएं हाथ पर बीपी चेक करने का कफ बांधना होता है.
- हमेशा कफ के निचे का हिस्सा कोहमि के ऊपर ख़तम होना चाहिए.
- स्टैथोस्कोप को आप अपने कान में लगा लीजिए और मरीज की कोनी पर डायाफ्राम (Diaphragm) को रख दीजिए.
- अब आप इस मशीन के वाल्व को घुमाइए और टाइट कर दीजिए.
- अब धीरे-धीरे वॉल्व को दबाते हुए बीपी मशीन के प्रेशर को बढ़ाइए.
- मरीज की कोहनी में पल्स की आवाज जिस प्रेशर पर स्टैथोस्कोप मशीन से सुनना बंद हो जाती है उससे 10 अंक अधिक तक प्रेशर को बड़ा दीजिये.
- अब आप वोल्व को ढीला करें और साथ ही मशीन के प्रेशर को भी कम कर दीजिए.
- अब इस मशीन में पारे के जिस अंक पर पहली बार स्टैथोस्कोप से पल्स की जो आवाज सुनाई देगी, उसके सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर (Systolic Blood Pressure) कहते हैं. इस पॉइंट को नोट कर ले.
- अब वॉल्व को घुमा कर थोड़ा ढीला कर दे और जब पल्स की आवाज सुनाई देना बंद हो जाती है, तो इस पॉइंट को डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर (Diastolic Blood Pressure) कहते हैं. इस पॉइंट को भी नोट कर लीजिए.
- अब अंत में आप वॉल्व को पूरा खोल दीजिए और कफ को दबाकर पूरी हवा निकाल दीजिए.
- देसी घी खाने से क्या होता है – Desi Ghee के फायदे और नुकसान
- Jaitun के तेल से क्या होता है – Olive Oil किस से बनता है, जैतून के तेल के फायदे
- Veet क्या होता है, वीट कैसे Use करते है, Side Effects, फायदे नुकसान
हाई ब्लड प्रेशर में कौन सा फल खाना चाहिए
जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है उन लोगों को नियमित 1 से 2 केले खाने की सलाह दी जाती है क्योकि केला पोटैशियम से भरपूर होता है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है.
ब्लड प्रेशर हाई होने पर नियमित रूप से एक सेब का सेवन करना चाहिए। इसके नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर कम होता है और नियंत्रित रहता है. इसके अलावा कीवी, संतरा, तरबूज, आम आदि फलो के सेवन से भी ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है.
- BP कम होने से क्या होता है – बीपी लो होने पर क्या करना चाहिए
- Blood Infection से क्या होता है – ब्लड इंफेक्शन से होने वाले रोग, ब्लड इंफेक्शन लक्षण
Blood Pressure Kaise Badhta Hai
ब्लड प्रेशर बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं जिनमे से कुछ मुख्य कारण नीचे बताएं गए है:
- दैनिक जीवन शैली भी ब्लड प्रेशर बढ़ने का कारण हो सकती है.
- गलत खानपान या कुछ ऐसा वैसा खाना भी आपके ब्लड प्रेशर की समस्या को बढ़ा सकता हैं.
- कई बार शरीर की कुछ बीमारियों की बजाज से भी ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.
- अधिक तनाव लेने और चिंता करने से भी हाई बीपी की समस्या बढ़ सकती हैं.
- अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है तब भी ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा रहता है.
- कई बार मौसम में बदलाव की वजह से भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है.
बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है
बीपी बढ़ने पर अगर आपको बताए गए लक्षणों में से कुछ भी देखने को मिलते हैं तो आप डॉक्टर से अपना ब्लड प्रेशर चेक कराएं. बीपी बढ़ने के लक्षण इस प्रकार हैं:
- सांस लेने में तकलीफ किरणों में होना
- पेशाब के साथ खून आना
- सीने एवं छाती में दर्द होना
- आँखों की रोशनी कम होना
- नाक से खून आना
- सिर दर्द एवं चक्कर आना
- Hb कम होने से क्या होता है – एचबी बढ़ाने के घरेलु उपाय, एचबी का फुल फॉर्म
- Estrogen Hormone की कमी से क्या होता है – एस्ट्रोजन हॉर्मोन को कैसे बढ़ाये
- CRP बढ़ने से क्या होता है – सीआरपी कैसे कम करे, सीआरपी क्या होता है
BP High Hone Par Kya Kare
- बीपी हाई होने पर लंबी और गहरी सांस लेना चाहिए.
- शुद्ध और ठंडी हवा वाली जगह पर जाना चाहिए.
- हो सके तो अधिक मात्रा में पानी पिलाएं.
- अगर मरीज को ज्यादा समस्या हो तो उसे डॉक्टर के पास ले जाएं.
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है तो आप लंबी और गहरी सांस ले सकते हैं, ऐसा करने से आपको घबराहट महसूस नहीं होगी और जो ब्लड प्रेशर बढ़ा है वह और नहीं बढ़ पाएगा
ब्लड प्रेशर बढ़ने पर धूप में नहीं बैठना चाहिए बल्कि उस इंसान को ऐसी जगह ले जाए जहां पर शुद्ध एवं ठंडी हवा आ रही हो, इसके साथ ही कुछ भी खिलाने पिलाने से पहले 10 बार सोचना चाहिए। आप चाहे तो हाई ब्लड प्रेशर होने पर मरीज को 2 से 3 गिलास पानी पिला सकते हैं.
- DNA Test से क्या होता है – डीएनए टेस्ट घर पर कैसे करे, DNA टेस्ट का खर्च
- Ct Scan से क्या होता है – सीटी स्कैन कैसे किया जाता है, ct स्कैन की खोज किसने की
High Blood Pressure – FAQs
क्या गैस से बीपी बढ़ता है
हां, बिलकुल गैस की वजह से बीपी की समस्यां बढ़ सकती है पर जरुरी नहीं की हर बार गैस की वजह से आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाए.
बीपी की गोली खाने से क्या होता है
बीपी की गोली बीपी को नियंत्रित करने का काम करती है, परंतु इससे खाने का भी सही समय और सही मात्रा होती है. अगर इसे ज्यादा मात्रा में खाया जाए तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.
हाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना चाहिए या नहीं
विशेषज्ञों के अनुसार चाय पीने से ब्लड प्रेशर नहीं बढ़ता है परंतु ऐसे कई सारे लोग होते हैं जिनको ब्लड प्रेशर के साथ एसिडिटी एवं अन्य समस्याएं भी रहती है. इस अवस्था में हाई ब्लड प्रेशर वाले उन लोगों को चाय नहीं पीना चाहिए.
Blood Pressure High Kitna Hota Hai
नार्मल ब्लड प्रेशर 80 से 120 mmHg तक माना जाता है. अगर आपका ब्लड प्रेशर लेवल 90 से 140 mmHg या इससे ज्यादा होता है तब इस स्तिथि को हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है.
बीपी बढ़ने से क्या होता है
बीपी बढ़ने से घबराहट, सांस लेने में दिक्कत, चक्कर, आँखों में धुंधली छाना, नाक से खून आना आदि समस्याएं हो सकती है.
बीपी हाई होने पर क्या करना चाहिए
बीपी हाई होने पर लंबी और गहरी सांसें जोर से लेना चाहिए, इसके अलावा मरीज को पानी भी अधिक पिलाना चाहिए.
High Blood Pressure Kitna Hota Hai
ब्लड प्रेशर 115 mmHg से ज्यादा होने पर हाई ब्लड प्रेशर माना जाता है. इसे हाइपरटेंशन भी कहते है.
BP High Hone Par Kaisa Lagta Hai
ब्लड प्रेशर हाई होने पर धुंधला दिखना, छाती में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, चिड़चिड़ापन जैसा महसूस होने लगता है.
BP High Hone Par Kya Karna Chahiye
बीपी हाई होने पर मरीज को किसी हवादार जगह पर ले जाना चाहिए, पानी पिलाना चाहिए और गहरी सांसें लेने को कहना चाहिए.
BP High Hone Par Kya Nahi Khana Chahiye
ब्लड प्रेशर हाई होने पर नमक, मिठाई, मीट, चिकन, कोलेस्ट्रॉल और फैट से युक्त खाना नहीं खाना चाहिए.
बीपी हाई होने का क्या कारण
आलस, किडनी से जुडी कोई बीमारी होने के कारण, ख़राब खानपान, मौसम और लाइफस्टाइल से भी यह समस्यां हो सकती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट BP High Hone Se Kya Hota Hai और Blood Pressure Kaise Check Karte Hain पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs