BPSC करने से क्या होता है – बीपीएससी पोस्ट्स एंड सैलरी, बीपीएससी का फुल फॉर्म
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि BPSC Karne Se Kya Hota Hai और BPSC Posts and Salary साथी पोस्ट में जानेंगे बीपीएससी एग्जाम क्या है और बीपीएससी का फुल फॉर्म क्या होता है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे कि बीपीएससी की तैयारी के लिए बुक और बीपीएससी करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है. इन सब के बारे में हमें इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
BPSC से क्या बनते है
बीपीएससी बिहार राज्य की सबसे मशहूर एंट्रेंस एग्जाम है जिसमें हर साल लाखों स्टूडेंट आवेदन करते हैं. यह एक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा होती है जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाती है.
बीपीएससी की इस एग्जाम को पास करने के बाद आप कई पदों जैसे डिप्टी कलेक्टर, सहायक कमिश्नर, सहायक पुलिस अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, क्षेत्रीय यातायात अधिकारी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि के लिए नियुक्त हो सकते हैं.
BPSC पोस्ट और वेतन
बीपीएससी में कई सारी पोस्ट होती है और उनके अनुसार ही उन पोस्ट की सैलरी निर्धारित होती है. तो चलिए जानते हैं कि बीपीएससी में कौन-कौन सी पोस्ट है और उनकी सैलरी कितनी है:
POST | SALLARY |
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) | 61,500 Rs to 72000 Rs |
अंचल पदाधिकारी | 43,500 Rs to 47,500 Rs |
रेंज ऑफिसर (Forest Department) | 43,400 Rs to 47,800 Rs |
एक्साइज इंस्पेक्टर (Excise Inspector) | 43,400 Rs to 47,800 Rs |
ब्लॉक माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर | 43,400 Rs to 47,800 Rs |
एएसआई (ASI) | 52,500 Rs |
सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) | 49,800 Rs |
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (Deputy Superintendent) | 61,500 Rs to 72,000 Rs |
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल | 35,500 Rs to 39,900 Rs |
पुलिस कॉन्स्टेबल | 26,500 Rs |
असिस्टेंट ऑपरेटर | 36,000 Rs |
असिस्टेंट इंजीनियर | 64,300 Rs |
BPSC Ka Full Form Kya Hota Hai
बीपीएससी कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन राज्य स्तरीय एग्जामिनेशन है जिस का फुल फॉर्म बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) होता है जिसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग भी कहते हैं.
BPSC Ke Liye Age Limit
बीपीएससी एग्जाम देने बालों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सभी वर्गों के लिए अलग है:
- इस की न्यूनतम आयु सीमा सभी वर्ग के लिए 20+ वर्ष निर्धारित की गई है.
- सामान्य वर्ग के लिए पुरुष की अधिकतम उम्र 37 वर्ष एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
- वहीं ओबीसी एवं अन्य वर्ग के लिए पुरुष एवं महिला दोनों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
BPSC Karne Ke Liye Qualification
बीपीएससी की एग्जाम में शामिल होने के लिए या आवेदन करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए या फिर इसके ही समान कोई अन्य डिग्री होना चाहिए.
इसके अलावा फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- CAT Exam से क्या होता है – कैट बेस्ट कोचिंग इन इंडिया, कैट एग्जाम पासिंग मार्क्स
- Mba से क्या होता है – एमबीए कितने साल का होता है, MBA करने के फायदे
BPSC Ki Taiyari Ke Liye Book
बीपीएससी की एग्जाम दो चरणों में होती है पहला प्रीलिम्स और दूसरा मेंस एग्जाम. प्रीलिम्स की एग्जाम में सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अंकगणित, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं अन्य कई विषय से संबंधित टोटल 150 प्रश्न आते हैं.
इसके लिए आप बिहार एक परिचय (इम्तियाज अहमद), बिहार सामान्य ज्ञान (क्रॉउन पब्लिकेशन), भूगोल एक समग्र अध्ययन (महेश कुमार बरनवाल), सामान्य विज्ञान (लुसेंट), भारतीय अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह), आधुनिक भारत का इतिहास (बिपिन चंद्र), समसामयिक वार्षिकी (प्रतियोगिता दर्पण) आदि किताबों से तैयारी कर सकते हैं.
बैंक एग्जाम में कुल 4 पेपर होते हैं. उन चार पेपर की तैयारी के लिए आप दी गई किताबें खरीद कर पढ़ सकते हैं.
व्यावहारिक सामान्य हिंदी (डॉ राघव प्रकाश और डॉ सविता पयावाल), भारत का प्राचीन इतिहास (राम शरण शर्मा), मध्यकालिन भारत (सतीश चंद्र), भारत का स्वतंत्रता संघर्ष (बिपिन चंद्र), विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भौतिक और मानव भूगोल (ऑक्सफोर्ड) आदि किताबों से तैयारी कर सकते हैं.
BPSC Kya Hota Hai
बीपीएससी एक राज्यस्तरीय कॉम्पिटिटिव एग्जाम है जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
बिहार के अलावा भारत के अन्य राज्य के लोग भी इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एग्जाम भी यूपीएससी और आईआईटी की एग्जाम की तरह ही कठिन होती है.
- DCA करने से क्या होता है – डीसीए कितने साल का होता है, डीसीए करने के फायदे
- Neet से क्या होता है – नीट की तैयारी कैसे करे, कैसे क्रैक करे और इसके बाद क्या करे
Bpsc Exam Kya Hota Hai
बीपीएससी एग्जाम अर्थात बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन एक कॉम्पिटिटिव एग्जाम होती है जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के कई प्रशासनिक पदों पर भर्ती करवाना है.
इस एग्जाम को बिहार राज्य के साथ-साथ भारत के किसी भी राज्य के लोग दे सकते हैं इस एग्जाम को क्लियर करने वाले को प्रशासनिक पद पर जैसे डिप्टी कलेक्टर सहायक कमिश्नर जिला खाद्य वितरण अधिकारी आदि पर सीधी भर्ती मिलती है.
BPSC Ke Bare Mein Bataen
बीपीएससी कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन एक कॉन्पिटिटिव एग्जाम होती है जो बिहार के कई प्रशासनिक विभाग के पदों पर भर्ती के लिए होती है.
इस परीक्षा को भारत का कोई भी नागरिक दे सकता है जिसमें ग्रेजुएशन किया हो और जिसकी आयु 22 वर्ष से अधिक हो. इसके लिए आप ऑनलाइन या बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
बीपीएससी की तैयारी कैसे करें
बीपीएससी की तैयारी करने के लिए आप पुराने प्रश्न पत्रों का एनालिस्ट कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि इस परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता है और कितना समय मिलता है. इसके पेपर किस तरह के आते हैं.
यह सब समझ के आप अच्छे से तैयारी कर पाएंगे. इसके अलावा आप एनसीईआरटी (NCERT), कॉम्पिटेटिव बुक्स, सामान्य ज्ञान, आधुनिक भारत का इतिहास एवं अन्य किताब पढ़ सकते हैं.
- CTET से क्या होता है, फुल फॉर्म – सीटेट के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
- B Tech करने से क्या होता है – बी टेक के बाद क्या करे, फायदे, जॉब
BPSC – FAQs
बीपीएससी की एग्जाम में दो चरणों में परीक्षा होती है और इन दोनों चरणों को क्लियर करने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है अगर आप इस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आपने जिस पद के लिए आवेदन किया था, आपको उस पर नियुक्त कर दिया जाता है.
बीपीएससी की एग्जाम पास करने के बाद आपके पास सरकारी पदों पर भर्ती के अवसर होते हैं. जिसमें आपको सैलरी भी अच्छी मिलती है और आपको जॉब से रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती है. साथ ही अगर आपकी ड्यूटी के दौरान किसी हादसे में मृत्यु हो जाती है तो इसका मुआवजा भी आपके परिवार को मिलता है.
बीपीएससी में कई पोस्ट होती है जैसे: सब इंस्पेक्टर, एएसआई, पुलिस कांस्टेबल, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट ऑपरेटर, रेंज ऑफिसर, अंचल पदाधिकारी आदि.
बीपीएससी का फुल फॉर्म Bihar Public Service Commision है.
बीपीएससी की एग्जाम निकालने के लिए आपको पुराने प्रश्न पत्रों को भी समझना चाहिए, इससे आपको पता चलता है कि परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता है और किस तरीके से पूछा जाता है. इसके अलावा बीपीएससी के लिए हमने कई सारी पुस्तक के बारे में ऊपर बताया है. इसके लिए आपको कई सब्जेक्ट को पढ़ना पड़ता है.
बीपीएससी फॉर्म भरने के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और ऑनलाइन दोनों तरीके से फॉर्म भर के आवेदन कर सकते हैं.
बीपीएससी की प्रिपरेशन कैसे करें इसके बारे में हमने ऊपर इस पोस्ट में विस्तार से समझाया है. अब इस पोस्ट में जान सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको बीपीएससी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां दी है, जिसे आप पढ़ सकते हैं.
बीपीएससी की स्थापना 1 अप्रैल 1949 को हुई थी.
बीपीएससी बिहार राज्य की एक मशहूर एंट्रेंस एग्जाम होती है जिसे हम बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन भी कहते है. यह हमारे देश में आयोजित होने वाली सबसे कठिन एग्जाम में से एक होती है. इसमें देशभर के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट BPSC Karne Se Kya Hota Hai और BPSC Posts and Salary पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उससे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs