Cipladine से क्या होता है, क्या काम आता है, फायदे, नुकसान, उपयोग
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Cipladine Se Kya Hota Hai और Cipladine Cream Ke Fayde साथ ही जानेंगे सिपलाडिन क्रीम क्या है और सिपलाडिन क्या काम आती है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की सिपलाडिन का उपयोग और सिपलाडिन के फायदे और नुकसान क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Cipladine Cream Kya Hai
Cipladine क्रीम डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली एक तरह की दवाई होती है. सिपलाडिन नामक दवा को सिप्ला नाम की कंपनी के द्वारा बनाया जाता है. सिपलाडिन दवाई सोल्युशन, क्रीम, पाउडर, आइटमेंट और पेस्ट आदि के रूप में बाजार में उपलब्ध है.
इस दवा में Povidone Iodine Topical नाम का एक सक्रीय पदार्थ होता है जो शरीर में बैक्टीरिया को मारने के काम में इस्तेमाल किया जाता है.
इस क्रीम का इस्तेमाल पुराने घाव, जली-कटी हुई त्वचा, योनि में संक्रमण एवं अन्य चोट से होने वाले संक्रमण को दूर करने में इस क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है.
Cipladine Kya Kam Aati Hai
Cipladine क्रीम कई तरह के घाव, चोट और संक्रमण को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- चोट या खरोच आने पर Cipladine क्रीम के इस्तेमाल से चोट और खरोच जल्दी से भरने लगते है.
- यदि कभी किसी धारदार वस्तु से शरीर के किसी भी अंग पर कट लग जाता है और खून निकलता है तब भी इस क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है.
- घाव वाली जगह को संक्रमण से बचाने के लिए भी सिपलाडिन क्रीम बहुत फायदेमंद होती है.
- ऑपरेशन की जगह पर भी इस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- कई बार चोट तो लगती है पर खून नहीं निकलता, परन्तु लाल निशान हो जाता है. ऐसे में भी आप सिपलाडिन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है.
Cipladine Se Kya Hota Hai
Cipladine के इस्तेमाल से त्वचा के जले और कटे हुए हिस्से में संक्रमण नहीं फैलता है. इस क्रीम का इस्तेमाल करने से घाव जल्दी से भरने लगते है और बहुत जल्दी आराम मिलता है.
अगर कभी शरीर के किसी भी हिस्से से चोट के कारण खून निकलता है तो इस क्रीम के इस्तेमाल से खून निकलना बंद हो जाता है और लगी हुई चोट भी ठीक हो जाती है.
इस क्रीम का नियमित इस्तेमाल करने से लगी हुई चोट, खरोच, जला हुआ हिस्सा, घाव तेजी से भर जाते है और आप पहले की तरह अपने काम कर पाते है.
Cipladine Cream Ke Fayde
सिपलाडिन क्रीम के फायदे निम्न है :
- संक्रमण को दूर करने में.
- घाव को जल्दी भरने में.
- जाली हुई त्वचा पर.
- कटी हुई त्वचा पर.
- बैक्टीरियल संक्रमण होने पर.
- BT 36 Capsule खाने से क्या होता है, Uses, Side Effects, फायदे नुकसान
- Hydrocele से क्या होता है – Hydrocele का पानी कैसे निकाले
Cipladine Ka Upyog
सिपलाडिन एक तरह की एंटीसेप्टिक दवाई होती है जिसे संक्रमण को रोकने और दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Cipladine को इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेना चाहिए.
Cipladine को लगाने से पहले घाव, चोट या संक्रमण वाले स्थान को पहले अच्छी तरह से साफ़ कर ले. शरीर के प्रभावित हिस्से को साफ़ और सूखा होना चाहिए.
इस क्रीम को प्रभावित हिस्से पर लगाना चाहिए और अच्छी तरह से पट्टी कर लेना चाहिए, जिससे घाव या संक्रमण जल्दी से ठीक हो सके.
Cipladine का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अपने हाथो को साबुन से अछहि तरह से धो लेना चाहिए.
- Tambe के बर्तन में पानी पीने से क्या होता है – Copper में पानी पीने के फायदे, नुकसान
- सुबह खाली पेट गरम पानी पीने से क्या होता है – Hot Water पीने के फायदे व नुकसान
- Mushroom खाने से क्या होता है – इसके प्रकार, वेज है या नॉनवेज, फायदे और नुकसान
Cipladine Ke Fayde Aur Nuksan
Cipladine क्रीम के फायदे और नुकसान निम्नलिखित है :
Cipladine Ke Fayde :
- चोट और खरोच आने पर Cipladine क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, इससे चोट तेजी से सही होती है.
- किसी घाव से होने वाले संक्रमण को रोकने में कारगर है.
- आग से झुलसने पर होने वाले घाव को दूर करने में फायदेमंद है.
- कई बार चोट लगने पर खून निकलता है, Cipladine क्रीम लगाने से खून बहना भी बंद हो जाता है.
Cipladine Ke Nuksan :
- कई बार इस क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा पर जलन होने लगती है.
- Cipladine को लगाने से त्वचा पर खुजली की समस्यां हो सकती है.
- जिस जगह पर सिपलाडिन का इस्तेमाल किया जाता है वहा पर छोटे-छोटे लाल दाने भी निकल आते है.
- Slate Pencil खाने से क्या होता है, चौक कैसे बनता है, फायदे नुक्सान
- लटकने से क्या होता है, लटकने से Height बढ़ती है, सही तरीका
Cipladine – FAQs
सिपलाडिन एक दवाई होती है जो चोट, घाव, जलन, इन्फेक्शन आदि को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इससे सभी प्रकार के घाव और जख्म तेजी से भरते है.
Cipladine क्रीम का इस्तेमाल जलन को दूर करने, कई चोट लग जाने पर, जलने के निशान पर, घाव पर, जिस अंग से खून निकल रहा है, आदि जगहों पर इस क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है क्योकि यह एक एंटीसेप्टिक दवाई की तरह भी काम करता है.
सिपलाडिन क्रीम का 10 ग्राम का पैकेट 25 रुपये का आता है. इसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन के द्वारा खरीद सकते है.
- Tarbuj खाने से क्या होता है – Tarbuj खाने के फायदे
- Iodine क्या होता है – Iodine की कमी से क्या होता है
- Rat Poison खाने से क्या होता है – इंसान चूहे का जहर खा ले तो क्या होता है
- सल्फास खाने से क्या होता है, उपयोग का तरीका, फायदे नुकसान
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Cipladine Se Kya Hota Hai और Cipladine Cream Ke Fayde पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs