Coffee का आविष्कार किसने किया, जाने कॉफ़ी के #7 प्रकार, तरीका

| | 4 Minutes Read

इस Article में आज हम जानेंगे कि Coffee Ka Avishkar Kisne Kiya और Coffee Kitne Prakar Ki Hoti Hai.

इसके बाद हम जानेंगे कॉफ़ी कहाँ पाई जाती है, इसे कैसे तैयार करें, कॉफ़ी पीने के फायदे, नुकसान इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Coffee Ka Aavishkar Kisne Kiya

Coffee का आविष्कार किसी एक व्यक्ति द्वारा किया नहीं गया था, बल्कि इसका इस्तेमाल बहुत सी अलग-अलग सामुदायिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में देखा जाता है. कॉफी की खेती और उसका उपयोग कई साल पहले अफ्रीका, अरब जैसे देशों के कई क्षेत्रों में होता है.

Coffee का पहला लिखित उल्लेख 15वीं सदी, अरब में हुआ था. तब इसे दवा की तरह प्रयोग किया जाता था. बाद में Coffee के अद्भुत स्वाद की वजह से उसकी खेती में वृद्धि हुई. कॉफी का आविष्कार एक व्यक्ति के द्वारा नहीं किया गया है.

Coffee Kaise Taiyar Hoti Hai

1. Instant Coffee: इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर को गरम पानी में मिलाकर तैयार की जाती है. आप इसमें शक्कर और दूध भी मिला सकते हैं.

2. Filter Coffee: इसमें एक Coffee Filter में पाउडर को उबाले पानी में फिल्टर से गुजारकर तैयार किया जाता है.

3. Espresso: यह Coffee इस्प्रेसो मशीन का उपयोग करके तैयार की जाती है. इसमें उच्च दबाव वाले पानी को कॉफ़ी पाउडर पर दबाया जाता है. इससे एक गहरी और मजेदार कॉफ़ी बनती है.

4. Cafetière (French Press): French Press में कॉफ़ी पाउडर और गरम पानी को मिलाकर लंबे समय तक रखा जाता है. फिर Plunger की मदद से Coffee को चालकर उसे पीने के लिए तैयार किया जाता है.

5. Coffee Maker: यह आपको बिना मेहनत के आसानी से अच्छी कॉफ़ी तैयार करने की सुविधा प्रदान करता है. कॉफ़ी मेकर में कॉफ़ी पाउडर डालकर पानी डालें और बटन दबाकर आपकी पसंदीदा कॉफ़ी तैयार हो जाती है.

Coffee Kitne Prakar Ki Hoti Hai

1. Black Coffee: ब्लैक कॉफ़ी को बिना दूध और शक्कर के बनाया जाता है. यह कॉफ़ी असली Taste का आनंद लेने के लिए पसंद की जाती है.

2. Espresso: यह Coffee अत्यधिक दाब के साथ तैयार किया जाता है, जिससे उसमें ज्यादा कॉफ़ी पाउडर का आनंद मिलता है.

3. Cappuccino: कैपुचीनो कॉफ़ी में कॉफ़ी, दूध और शक्कर का मिश्रण होता है. यह आमतौर पर Market में मिलती है.

4. Latte: लैटे कॉफ़ी में ज्यादातर दूध होता है और थोड़ी सी कॉफ़ी पाउडर डाली जाती है. यह आमतौर पर Milk Coffee के नाम से जाना जाता है.

5. Mocha Coffee: Mocha कॉफ़ी को Chocolate से बनाया जाता है.

6. Iced Coffee: आइस्ड कॉफ़ी को दूध और शक्कर के मिश्रण से बनाया जाता है. यह गरमियों में ठंडी कॉफ़ी का आनंद लेने के लिए पसंद किया जाता है.

7. Decaf Coffee: डेकाफ कॉफ़ी को कॉफ़ी पाउडर का कैफ़ीन निकालकर बनाई जाती है. इससे यह कॉफ़ी के शौकीनों के लिए उपयुक्त होता है.

Coffee Kisse Banti Hai

कॉफ़ी का निर्माण कॉफ़ी प्लांट के बीजों से होता है, जो कॉफ़ी प्लांट के फलों के बीच में पाये जाते हैं.

Coffee Mein Kya Paya Jata Hai

कॉफ़ी में अनुभवकों को विभिन्न Chemical Compounds पाए जाते हैं. जैसे कि: Caffeine, Phenolic Compounds, Tannins इत्यादि अनुशासनीय मात्रा में पाए जाते हैं.

Coffee Me Kya Hota Hai

कॉफ़ी में कई प्रकार के यौगिक होते हैं जो इसके स्वाद, आरोमा और पौष्टिकता को निर्धारित करते हैं.

Coffee Ki Kheti Kahan Hoti Hai

कॉफ़ी की खेती बहुत सारे देशों में की जाती है. यह ऐसे क्षेत्रों में होती है जिनकी जलवायु और मृदा श्रेणियाँ कॉफ़ी के लिए उपयुक्त होती हैं.

Coffee Kaha Hoti Hai

कॉफ़ी की खेती विभिन्न देशों में होती है. जैसे कि: Brazil, Vietnam, Colombia, Indonesia, Ethiopia, India इत्यादि.

Coffee Ki Khoj Kisne Ki

कॉफ़ी की खोज काल्दी नाम के गडरिये ने की थी.

Coffee Ka PH Maan

कॉफ़ी का PH मान 4.85 से 5.10 होता है

Coffee Kis Se Banti Hai

कॉफ़ी ‘Coffea Arabica’ नाम के पौधे के फलों के बीजों से बनती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Coffee Ka Aavishkar Kisne Kiya और Coffee Kitne Prakar Ki Hoti Hai. पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *