CPU का आविष्कार किसने किया, जाने सीपीयू के प्रकार, कार्य

| | 6 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे CPU Ka Avishkar Kisne Kiya और CPU Ki Khoj Kisne Ki.

साथ ही जानेंगे CPU का FULL FORM क्या है, CPU Kya Hai, सीपीयू के Parts, इसके प्रकार, कार्य क्या हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

CPU Ka Avishkar Kisne Kiya

CPU का आविष्कार सर फेडेरिको फागिन (Federico Faggin) ने किया था. IT Industry में CPU शब्द का पहली बार इस्तेमाल सन 1960 में किया गया था. इसके बाद 15 नवंबर 1971 को INTEL Company ने उसका पहला Working Processor Launch किया था. इसका नाम Intel 4004 Microprocessor रखा गया था.

फिर सन 2000 में, Intel ने Celeron प्रोसेसर को Launch किया था. इसके काम करने की योग्यता 553 MHz तक थी.

CPU Ki Khoj Kisne Ki

CPU की खोज सन 1971 में Sir Federico Faggin ने की थी.

CPU Ke Prakar

1. Single-Core CPU: यह Processor केवल एक Processing Core वाला होता है. इसका उपयोग Basic कार्य के लिए किया जाता है. जैसे कि: Word Processing, Internet Browsing इत्यादि.

2. Dual-Core CPU: यह दो Processing Cores वाला होता है जो Parallel Processing करने में सक्षम होता है. इससे आप गेमिंग, मल्टीटास्किंग इत्यादि के लिए इस्तमाल कर सकते हैं.

3. Quad-Core CPU: यह चार Processing Cores वाला Processor होता है जो अधिक Processing क्षमता प्रदान करता है. इसका इस्तेमाल कर आप Video Editing, Game Development इत्यादि के लिए कर सकते हैं.

4. Multi-Core CPU: यह तीन से अधिक Processing Cores वाला होता है जो अधिकांश उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है. जैसे कि वीडियो गेमिंग, फोटोग्राफी, Designing इत्यादि.

5. Hyper-Threading CPU: इस प्रकार के CPU के प्रत्येक Core में दो वर्चुअल Cores के उपलब्ध होते हैं. इससे प्रोसेसिंग क्षमता और मल्टी-टास्किंग 100 गुना तक बेहतरीन हो जाती है.

CPU Kya Kaam Karta Hai

सीपीयू का काम कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करने का होता है. यह कंप्यूटर के सभी प्रक्रियाओं को प्रोसेस करने की क्षमता प्रदान करता है. सीपीयू का प्रमुख कार्य कंप्यूटर की निर्देशाओं को पढ़ना, उन्हें प्रोसेस करना और उपयोगकर्ता की आदेशों को पूरा करना होता है.

यह गहराई से तंत्रिक कार्यों को निर्देशित करता है जैसे कि: Arithmetic और Logical Operations को Process करना इत्यादि.

CPU Ke Kitne Part Hote Hain

1. Control Unit: यह सीपीयू की मुख्य इकाई है, जो कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करती है. यह निर्देशों को पढ़ता है और उन्हें प्रोसेस करके कंप्यूटर के अन्य भागों को निर्देशित करता है.

2. Arithmetic Logic Unit: यह इकाई Transcription एवं Logical Operations को प्रोसेस करता है. जैसे कि: संख्याओं के साथ गणना/ तुलना करना, तार्किक ऑपरेशन करना इत्यादि.

3. Memory Unit: यह सीपीयू के आदान-प्रदान के लिए मेमोरी को प्रबंधित करता है. यह डेटा और निर्देशों को Transfer करता है और प्रोसेसिंग के दौरान उपयोग होने वाले डेटा को इस्तेमाल करता है.

4. Registers: रजिस्टर छोटी-छोटी मेमोरी इकाइयाँ होती हैं जो सीपीयू के अंदर डेटा को एक जगह से दूसरी जगह Transfer करती हैं, ताकि वे सुरक्षित तरीके से प्रोसेस किए जा सकें.

5. Bus Interconnect: ये डेटा, निर्देशों और अन्य जानकारी को सीपीयू के विभिन्न भागों के बीच Share करने के लिए उपयोग होता है. यह सीपीयू के मुख्य भाग होते हैं, जिनका साथ मिलकर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग और नियंत्रण की गतिविधियाँ संचालित करते हैं.

CPU Ke Bare Mein Jankari

  • CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है.
  • इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है.
  • सीपीयू तीन भागो से मिलकर बना होता है : ALU, CU और MU 
  • सीपीयू एक प्रोसेसर होता है जो कंप्यूटर से मिलने वाले डाटा को प्रोसेस कर उसका परिणाम बताता है.
  • सीपीयू में Arthmetic और Logical ऑपरेशन परफॉर्म किये जाते है.
  • यह इनपुट और आउटपुट डिवाइस को जोड़ता है.
CPU Ka Full Form Kya Hai

CPU का फुल फॉर्म Central Processing Unit होता है इसे हिंदी में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहते है. सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है.

CPU Kya Hai

CPU एक Processor होता है जिसमें डाटा को Process किया जाता है. यह जरूरी जानकारी देता है. सीपीयू कंप्यूटर के सारे कामों को नियंत्रित करता है. इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है. सीपीयू में Arithmetic और Logical Operations Perform किए जाते हैं.

CPU Ki Khoj Kisne Ki

सीपीयू की खोज Federico Faggin (फेडेरिको फागिन) ने की थी. 

CPU Ka Full Form

सीपीयू का Full Form Central Processing Unit होता है.

CPU Ka Pura Naam

सीपीयू का पूरा नाम Central Processing Unit है.

CPU Kitne Ka Aata Hai

CPU ₹5,000 से ₹1,00,000 का आता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट CPU Ka Avishkar Kisne Kiya और CPU Ki Khoj Kisne Ki पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *