CPU क्या है, आविष्कार किसने किया – फुल फॉर्म, इसके भाग और कार्य

इस पोस्ट में हम जानेंगे की CPU Kya Hai और CPU Ka Avishkar Kisne Kiya साथ ही जानेंगे सीपीयू का फुल फॉर्म क्या है और सीपीयू के बारे में जानकारी दीजिए.

CPU Kya Hai और CPU Ka Avishkar Kisne Kiya

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की सीपीयू के पार्ट्स, इसके प्रकार और कार्य क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

CPU Ke Bare Mein Jankari

  • CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है.
  • इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है.
  • सीपीयू तीन भागो से मिलकर बना होता है : ALU, CU और MU 
  • सीपीयू एक प्रोसेसर होता है जो कंप्यूटर से मिलने वाले डाटा को प्रोसेस कर उसका परिणाम बताता है.
  • सीपीयू में Arthmetic और Logical ऑपरेशन परफॉर्म किये जाते है.
  • यह इनपुट और आउटपुट डिवाइस को जोड़ता है.
CPU Ka Full Form Kya Hai

CPU का फुल फॉर्म Central Processing Unit होता है इसे हिंदी में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहते है. सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है.

CPU Kya Hai

CPU एक ऐसा प्रोसेसर होता है जिसमे डाटा को प्रोसेस किया जाता है और जरुरी जानकारी देता है.सीपीयू कंप्यूटर के सारे कामो को नियंत्रित करता है.

इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क (ब्रेन) भी कहा जाता है. सीपीयू में अर्थमेटिक और लॉजिकल दोनों तरह के ऑपेरशन परफॉर्म किये जाते है.

CPU Ka Avishkar Kisne Kiya

दुनिया के सबसे पहले CPU का आविष्कार इटली-अमेरिकन भौतिक वैज्ञानिक फेडेरिको फागिन (Federico Faggin) द्वारा 1971 में किया गया था. काफी समाय पहले इलेक्ट्रॉनिक सीपीयू को फेडरिको फागिन, मासतोशी शिमा, मार्सियन एडवर्ड हॉफ ने Core Intel की टीम के साथ मिलकर बनाया था.

सबसे पहला व्यवसायिक कंप्यूटर प्रोसेसर अर्थात सीपीयू इंटेल का ही था जो की Intel 4004 था जिसे साल 1971 में आधिकारिक रूप से लोगो के बिच में जारी कर दिया गया था.

आपको बता दे की फेडेरिको एक इतालवी-अमेरिकी भौतिकी विज्ञानी थे जो 1970 में इंटेल में शामिल हुए थे, मासातोशी शिमा एक जापानी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे जिन्होंने साल 1969 में इंटेल को खुद के द्वारा बनायीं गयी  MOS Chip को दिया था, और मार्शियन हॉफ ने Universal Microprocessor की अवधारणा को सामने प्रस्तुत किया था.

CPU Ka Chitra

buy Intex assembled 216 cpu
CPU Ka Chitra
CPU Ke Kitne Part Hote Hain

CPU के मुख्य रूप से तीन पार्ट्स होते है जो महत्वपूर्ण होते है :

  • Arithmetical Logical Unit (ALU)
  • Control Unit (CU)
  • Memory Unit
  1.  Arithmetical Logical Unit (ALU)

 Arithmetical Logical Unit को शार्ट में ALU भी कहा जाता है. यह सीपीयू का एक मुख्य भाग है जिसमें Arthmetic (अंकगणितीय) और Logical (तार्किक) ऑपेरशन जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग और हाँ या ना होता है. इस यूनिट में सेलेक्ट, मैच आदि भी इसी किये जाते है.

  1. Control Unit 

कंट्रोल यूनिट को CU के नाम से भी जाना जाता है यह इसका शार्ट फॉर्म होता है. यह सीपीयू का एक ऐसा भाग है जिसमे सारे कामो और इनपुट को कंट्रोल किया जाता है. इसी भाग में कंप्यूटर मेमोरी से इंस्ट्रक्शन प्राप्त होते है और इनपुट आउटपुट डिवाइस आपस में कनेक्ट रहते है.

सीपीयू के इस भाग द्वारा कंप्यूटर के सारे टास्क और ऑपरेशन को मैनेज करने के कारण इसे कंप्यूटर का Manager भी कहा जाता है.

  1. Memory Unit 

सीपीयू का यह भाग एक स्टोरेज डिवाइस होता है जिसमे कंप्यूटर के सारे डाटा और इंस्ट्रक्शन को स्टोर किया जा सकता है. इसका मुख्य काम कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी, डाटा आदि को मेमोरी में स्टोर करना होता है ताकि उस डाटा को बाद में आसानी से ढूंढा जा सके. कंप्यूटर में रैम और रोम दो मेमोरी होती है.

  • RAM : इसमें कंप्यूटर के Unprocessed डाटा को रखा जाता है. यह टेम्परोरी मेमोरी होती है.
  • ROM : इस मेमोरी में कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किये गए डाटा को स्टोर किया जाता है. यह एक स्थायी मेमोरी होती है.

CPU Ke Prakar

सीपीयू मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है :

  1. Single Core CPU
  2. Dual Core CPU
  3. Quad Core CPU
  • Single Core CPU

सिंगल कोर सीपीयू में एक समय में केवल एक ही प्रोसेस को किया जा सकता है. यह सबसे पुराना सीपीयू है जो पहले इस्तेमाल किया जाता था. इसमें आप एक से अधिक टास्क एक बार में नहीं कर सकते है अगर करने की कोशिश भी करे तो सिस्टम स्लो या हैंग हो जाता है.

  • Dual Core CPU

इसमें दो कोर होते है जिसका मतलब यह होता है की आप एक समय में एक से ज्यादा टास्क कर सकते है. यह सिंगल कोर सीपीयू से हर चीज में बेहतर होता है. 

  • Quad Core CPU

क्वाड का मतलब चार होता है अर्थात इस सीपीयू में चार कोर होते है और यह इन दोनों सीपीयू से बेहतर होता है. यह सीपीयू मुलती-टास्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

आजकल Octa कोर सीपीयू भी आ चुके है जो Quad कोर सीपीयू से भी बेहतर माने जाते है.

CPU Ke Karya

सीपीयू के कार्य निम्नलिखित है :

  • CPU किसी भी यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट डाटा को रीड कर एक्शन लेता है.
  • सीपीयू द्वारा किसी भी डाटा को प्रोसेस किया जाता है और रिजल्ट दिया जाता है जिसे प्रोसेसिंग कहते है.
  • सीपीयू में सभी तरह की गणितीय और लॉजिकल गणना की जाती है.
  • सीपीयू इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों को आपस में जोड़ने का काम करता है.
  • सीपीयू कंप्यूटर द्वारा मिलने वाले इनपुट को आउटपुट में बदल कर परिणाम देता है.
  • कंप्यूटर में होने वाली सारी गतिविधिया सीपीयू के द्वारा संचालित की जाती है.
  • कंप्यूटर कीबोर्ड से प्राप्त होने वाले इनपुट का पालन करता है.
  • यह कंप्यूटर से मिलने वाले प्रोग्राम और इंस्ट्रक्शन के आधार पर एक्शन लेकर काम करता है.
CPU – FAQs 
CPU Ki Khoj Kisne Ki

सीपीयू की खोज Federico Faggin (फेडेरिको फागिन) ने की थी. 

CPU Ka Full Form

सीपीयू का फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) होता है.

CPU Ka Pura Naam

सीपीयू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है जिसमे सभी तरह के arthmetical और logical ऑपेरशन किये जाते है. इसे प्रोसेसर भी कहा जाता है.

CPU Konsa Device Hai

सीपीयू एक तरह का हार्डवेयर डिवाइस होता है. ये ना तो इनपुट डिवाइस है और ना ही आउटपुट डिवाइस बल्कि यह तो एक प्रोसेसिंग डिवाइस होता है. जिसमे इनपुट डाटा को लेकर उसे प्रोसेस किया जाता है और उसका रिजल्ट आउटपुट डिवाइस में बता देता है.

CPU Kitne Ka Aata Hai

सीपीयू अलग-अलग प्रकार के होते है इनके ब्रांड्स, क़्वालिटी और कोर के हिसाब से इनकी किंमते तय की जाती है. एक सामान्य सीपीयू को आप 5 से 10 हजार रुपये में खरीद सकते है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट CPU Kya Hai और CPU Ka Avishkar Kisne Kiya पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Iodine Kya Hota Hai - Iodine Ki Kami Se Kya Hota Hai

Iodine क्या होता है – Iodine की कमी से क्या होता है

Kya Kaise
Green Tea Pine Se Kya Hota Hai और Green Tea Peene Ke Kya Fayde Hain

Green Tea पीने से क्या होता है – ग्रीन टी पीने के क्या फायदे हैं, ग्रीन टी कैसे बनाए

Health
Angur Khane Se Kya Hota Hai और  काले अंगूर खाने के फायदे और नुकसान

Grapes, काले अंगूर खाने से क्या होता है, फायदे नुकसान, समय

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *