Cricket का आविष्कार किसने किया था, क्रिकेट किसे देश का है

| | 3 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Cricket Ka Avishkar Kisne Kiya और Cricket Ka Bhagwan Kaun Hai साथ ही जानेंगे क्रिकेट Pitch की लम्बाई और क्रिकेट का भगवान कौन है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की क्रिकेट को हिंदी में क्या बोलते है और क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, Six किसके नाम है. इन सबके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Cricket Ka Avishkar Kisne Kiya Tha

क्रिकेट का अविष्कार इंग्लैंड के बच्चों ने किया था. यह शुरुवात में बच्चों का खेल था. जिसको सबसे पहले 16 वी सदी में दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में खेलना शुरू किया गया था.

Cricket Ka Bhagwan Kaun Hai

भारत के पास सचिन किसी कोहीनूर हीरे से कम नहीं रहे. उन्हें भारत में ‘क्रिकेट का भगवान तो विदेशों में God of Cricket कहा जाता है.

Cricket Ke Bare Mein

क्रिकेट एक पौराणिक खेल है जिसका इतिहास बहुत पुराना है. यह एक तरफ से दूसरे के बीच बॉल के इस्तेमाल से खेला जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य रन बनाना है. क्रिकेट का इतिहास इंग्लैंड में विकसित हुआ, लेकिन यह आजकल पूरी दुनिया में एक प्रमुख खेल है.

क्रिकेट का इतिहास:

क्रिकेट का इतिहास बहुत प्राचीन है, और इसका पहला खेल इंग्लैंड में खेला गया था. क्रिकेट का प्रारंभिक उल्लेख 16वीं सदी में होता है, जब इंग्लैंड में इसे एक पॉपुलर खेल के रूप में खेला जाने लगा.

17वीं सदी में क्रिकेट का पहला क्रिकेट समिति (Cricket Committee) बनाया गया और क्रिकेट के नियम तैयार किए गए. इसके बाद, क्रिकेट एक अधिक प्रबल और संगठित रूप में खेला जाने लगा.

क्रिकेट का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1844 में खेला गया था, जब कनाडा के एक टीम ने अमेरिका के बोस्टन टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ मैच खेला.

क्रिकेट के नियम:

क्रिकेट के खेल के नियम बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, और इन्हें जानकार खिलाड़ियों को खेलना होता है. क्रिकेट के नियमों में कुछ मुख्य प्रमुख अंश शामिल होते हैं:

1. टीमें: क्रिकेट में दो टीमें होती हैं, हर टीम में 11 खिलाड़ियाँ होती हैं.

2. बॉलिंग टीम: एक टीम बॉलिंग करती है, जबकि दूसरी टीम बैटिंग करती है. बॉलिंग टीम के पास एक कैप्टन और एक विकेटकीपर होता है, जबकि बैटिंग टीम के पास भी एक कैप्टन होता है.

3. बॉल: खेल में एक हार्ड बॉल का उपयोग होता है, जिसे बाउंस किया जाता है और जिसका उद्देश्य होता है विकेट को गिराना या खिलाड़ियों को आउट करना.

4. विकेट: पिच में दो विकेट होते हैं, और इन्हें प्राप्त करने का मुख्य उद्देश्य होता है. एक विकेट पर दो बैट्समेन होते हैं, और इन्हें आउट करने के लिए बॉल विकेट के द्वारा गिराया जाता है.

5. रन बनाना: खिलाड़ियों का मुख्य उद्देश्य रन बनाना होता है. विकेट के द्वारा दौड़कर दूसरे बेस पर पहुँचने के बाद खिलाड़ी एक या दो रन बनाते हैं.

6. ऑवर: एक ऑवर में बॉलिंग टीम के बॉलर छह बॉल डालते हैं. बैटिंग टीम के बैट्समेन का उद्देश्य होता है ऑवर के दौरान ज्यादा से ज्यादा रन बनाना.

Cricket Pitch Ki Lambai

क्रिकेट पिच की लम्बाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए आमतौर पर लगभग 22 गज (66 फीट) होती है. यह लम्बाई स्थानीय क्रिकेट में भी प्रयुक्त होती है. क्रिकेट पिच एक आयताकार धरण होती है जो दोनों ओर स्टम्प्स से घिरी होती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, पिच की लम्बाई 22 गज के बराबर होती है और इसमें दोनों ओर एक-एक विकेट होता है.

हर विकेट की लम्बाई 9 इंच होती है. पिच की यह लम्बाई, क्रिकेट के नियम और ढंचा के अनुसार स्थिर होती है, और यह दोनों टीमों के लिए बराबर होती है.

क्रिकेट का जनक कौन सा देश है

क्रिकेट का जनक देश इंग्लैंड को ही माना जाता है.

Cricket Ka Avishkar Kab Hua

क्रिकेट का आविष्कार 16वी सदी में माना जाता है.

Cricket Me Khiladiyo Ki Sankhya

क्रिकेट मैच में हर टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं.

Cricket Ko Hindi Mein Kya Bolate Hain

क्रिकेट को हिंदी में ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता‘ कहा जाता है. अधिकतर लोग इस शब्द के बारे में नहीं जानते.

Cricket Ball Ka Weight

क्रिकेट गेंद का वजन आमतौर पर 155.9 ग्राम (5.5 Ounce) होता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Cricket Ka Avishkar Kisne Kiya Tha और Cricket Ka Bhagwan Kaun Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *