CSC से क्या होता है – सीएससी कैसे लिया जाता है, सीएससी का फुल फॉर्म
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की CSC Se Kya Hota Hai और CSC Kaise Liya Jata Hai साथ ही जानेंगे की सीएससी का फुल फॉर्म और सीएससी में क्या क्या काम होता है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की सीएससी में डिजी-पे कैसे चलाये और सीएससी के लिए अप्लाई कैसे करे. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 CSC Ka Full Form
- 2 CSC Kya Hai
- 3 CSC Se Kya Hota Hai
- 4 CSC Ki Id Kaise Le
- 5 CSC Kaise Liya Jata Hai
- 6 CSC Certificate Download
- 7 CSC Me Kya Kya Kaam Hota Hai
- 8 CSC Centre Kya Hota Hai
- 9 CSC Me Digipay Kaise Chalaye
- 10 CSC Ke Fayde
- 11 CSC Kholne Ke Liye Kya Karen
- 12 CSC – FAQs
- 13 CSC Kya Hota Hai
- 14 CSC Id Kya Hai
- 15 CSC Se Kya Kar Sakte Hai
- 16 CSC Registration Kaise Karen
- 17 CSC Ke Liye Apply Kaise Kare
- 18 CSC Uidai Pac Kya Hai
- 19 CSC Helpline Number MP
- 20 CSC Se Paise Kaise Kamaye
- 21 CSC VLE Kya Hai
- 22 CSC Ke Liye Qualification
CSC Ka Full Form
CSC का फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर्स (Common Service Centers) होता है.
CSC Kya Hai
सीएससी एक जन सेवा केंद्र होता है जिसकी मदद से देश के नागरिक कई प्रकार के सरकारी एवं गैरसरकारी डॉक्यूमेंट को तैयार करवा सकते हैं. इस जन सेवा केंद्र से विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते हैं और यह देश के सभी राज्यों, शहरों एवं गांव में भी पाए जाते हैं.
CSC Se Kya Hota Hai
CSC की मदद से कई तरह के काम जल्दी हो जाते है और हमें बैंक और सरकारी कार्यालयों का ज्यादा चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. इसकी मदद से आप कई तरह के कार्य जैसे: पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, एग्जाम फीस, पेंशन आदि बनवा सकते है.
- Ayushman Card से क्या होता है – आयुष्मान कार्ड मोबाइल पर कैसे बनाएं
- Pan Card से क्या होता है – मोबाइल से कैसे बनाए, बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स
CSC Ki Id Kaise Le
सीएससी की आईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको CCE की एग्जाम देना होता है. यह एग्जाम पास करने के बाद आप CSC में आवेदन करने के लिए योग्य हो जाते है. इसमें आवेदन करने के बाद आपको आपकी आईडी और पासवर्ड दे दिया जाता है.
CSC Kaise Liya Jata Hai
CSC की आईडी लेने के लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होता है:
- सबसे पहले CSC की ऑफिसियल वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाना होता है, और वहां अपना अकाउंट बनाना होता है.
- इसके बाद आपको कुछ कंटेंट दिखाई देता है जिसमें आपको वीडियो और पीडीऍफ़ दोनों मिल जाते है.
- इसे पढ़ कर और समझने के बाद आपको अस्सेस्मेंट्स देना होता है. यहाँ आपके सामने 10 मॉड्यूल होते है जिन्हे आपको एक-एक करके पास करना होता है.
- जैसे ही आप इन 10 मॉड्यूल को क्लियर कर लेते है, इसके बाद आपसे फाइनल एग्जाम ली जाती है.
- एग्जाम की तारीख CSC द्वारा ही निर्धारित की जाती है. यह एग्जाम सोमवार से शनिवार के बिच में 10 से 5 बजे के बिच में कभी भी हो सकती है. यह CCE की एग्जाम होती है.
- अगर आप CCE की फाइनल एग्जाम पास कर लेते है तब आप CSC खोलने के लिए योग्य माने जाते है, और सीएससी के लिए आवेदन कर पाते है.
- अगर आप यह एग्जाम पास नहीं कर पाते तो आपको कुछ दिन रुकना होता है, उसके बाद आप फिर से यह एग्जाम दे सकते है.
- फिर आप अपना CCE का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है. यहाँ आपको ref. no. दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपना CSC का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे.
Note: CSC फाइनल एग्जाम में आपसे 50 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते है. जिनमे आपको 50% अंक से पास होना जरुरी होता है, नहीं तो आप फ़ैल माने जाते है.
- Ews Certificate से क्या होता है – Ews सर्टिफिकेट बनाने के लिए डॉक्यूमेंट
- Labour Card से क्या होता है – लेबर कार्ड के बारे में जानकारी, मजदुर कार्ड कैसे बनता है
CSC Certificate Download
CSC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना CSC Certificate Download कर सकते है:
- सबसे पहले register.csc.gov.in पर जाए. अब मेनू पर जाकर My Account पर जाकर लॉगिन करना होता है.
- लॉगिन करने के लिए आपको CSC Id की जरुरत होती है जो आपको अपने CCE के सर्टिफिकेट पर मिलती है.
- अब CSC आईडी डालने और कैप्चा भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है.
- अब आपको अपनी ईमेल, फ़ोन नंबर डालना होता है, और फिंगर या आँख के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है. क्योकि आपका बॉयोमीट्रिक्स स्कैन भी किया जाता है.
- अब आपको अपने ईमेल या फ़ोन नंबर पर OTP आता है, जिसे डालकर आप इसे वेरीफाई कर ले.
- अब आपके सामने बॉयोमीट्रिक्स डिवाइस का ऑप्शन आएगा, जिसकी मदद से आप अपनी आँख या फिंगर जो भी आपने चुना था उसे स्कैन और वेरीफाई कर लेना है.
- जैसे ही यह वेरीफाई हो जाता हैआप अपने CSC अकाउंट में लॉगिन हो जाते है. अब आप अपनी सारी डिटेल भर सकते है.
- अब यहाँ आपको Certificate का ऑप्शन दिखाई देता है, जिस पर क्लिक कर आप अपना CSC का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.
CSC Me Kya Kya Kaam Hota Hai
CSC में कई तरह के काम कर सकते है:
- ड्राइविंग लाइसेंस
- एडमिट कार्ड
- एग्जाम फॉर्म भरना
- पेंशन के लिए अप्लाई करना
- बिजली बिल भरना
- आइटीआर फाइलिंग
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- जन्म प्रमाण पत्र
- सरकारी योजनाओ में आवेदन
- ट्रेन रिजर्वेशन और एयरलाइंस टिकट बुकिंग आदि.
CSC Centre Kya Hota Hai
सीएससी सेंटर एक ऐसा सेंटर होता है जहां पर आप सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. यहाँ से आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनी ट्रांसफर आदि कर सकते है.
CSC Me Digipay Kaise Chalaye
CSC में Digipay चलाने के लिए आपको सबसे पहले Digipay ऐप को डाउनलोड करना होता है और इसे इंस्टाल कर लेना है. अब इस ऐप को ओपन करना है.
जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं आपके सामने CSC आईडी एंटर करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें अपनी सीएससी आईडी डाल दीजिए और नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक कर प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दीजिए.
अब आपकी CSC आईडी से रजिस्टर्ड ईमेल या फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है, जिसे डालकर आप Validate OTP पर क्लिक कर देना है. आपका ओटीपी वैलिडेट हो जाएगा, और अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
इस विंडो में आपसे अपने CSC आईडी में लगाया गया फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करने को कहा जाता है. अब आप अपने फिंगरप्रिंट लगाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं.
जैसे ही आपका फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेट हो जाता है तब आपसे इस एप्लीकेशन को रीस्टार्ट करने के लिए कहां जाता है. रीस्टार्ट करने के बाद आपको फिर से Digipay को ओपन करना होता है.
अब एक बार फिर से आपको अपनी फिंगरप्रिंट लगानी होती है, फिंगरप्रिंट लगाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उसे डालकर आपको लॉगिन कर लेना होता है.
इसके बाद आप किसी के भी बैंक अकाउंट डिटेल से उसे पैसे निकाल कर दे सकते हैं, उसके अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं, और किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. और आप चाहे तो Digipay का सारा पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
CSC Ke Fayde
- CSC की मदद से आप बैंक जाए बिना भी आप अपने पैसे बैंक में डाल सकते है, निकाल सकते है, और पैसो को ट्रांसफर भी कर सकते है.
- जन सेवा केंद्र की मदद से आप कई तरह के सरकारी डाक्यूमेंट्स जैसे: पैन कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि बनवा सकते है.
- इसकी मदद से आप पेंशन के लिए भी आवेदन कर सकते है.
- किसी भी प्रकार की एग्जाम फीस भी भरी जा सकती है.
- CSC की मदद से आप डिटीएच, मोबाइल रिचार्ज आदि भी कर सकते है.
- ट्रैन और फ्लाइट की बुकिंग भी की जा सकती है.
CSC Kholne Ke Liye Kya Karen
CSC खोलने के लिए आपका 10वी क्लास पास होना जरुरी होता है. इसके साथ ही आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरुरी होता है, और CSC का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. यह सब करने के बाद आपके पास कोई खाली जगह और कंप्यूटर और इससे जुड़े उपकरण जैसे: प्रिंटर, स्कैनर, बॉयोमीट्रिक्स आदि भी होना चाहिए.
अगर आपके पास ये सारी चीजे है तो आप अपना खुद का एक CSC केंद्र खोल सकते है.
CSC – FAQs
CSC Kya Hota Hai
CSC एक जन सेवा केंद्र होता है जहा देश का कोई भी नागरिक सरकारी और गैरसरकारी योजनाओ का लाभ ले सकता है.
CSC Id Kya Hai
CSC आईडी आपके CSC पोर्टल में पंजीयन का प्रमाण होता है. जिसकी मदद से आप CSC के पोर्टल में लॉगिन कर पाते है और ग्राहकों को CSC की सेवा दे पाते है.
CSC Se Kya Kar Sakte Hai
इसकी मदद से कई तरह के जरुरी दस्तावेज जैसे: पैन कार्ड, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, वोटर आईडी, एग्जाम फॉर्म, मनी ट्रांसफर आदि कर सकते है.
CSC Registration Kaise Karen
CSC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है. ऊपर इस पोस्ट में हमने साड़ी जानकारी विस्तार से दी है. जिसे आप पढ़ सकते है.
CSC Ke Liye Apply Kaise Kare
सीएससी के लिए अप्लाई करने के लिए हमें इसकी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होता है फिर एग्जाम CCE की एग्जाम देना होता है. इसे पास करने के बाद आपको CSC की आईडी पासवर्ड मिल जाता है, और आप इसके योग्य हो जाते है.
CSC Uidai Pac Kya Hai
CSC Uidai पैक की मदद से आप आधार अपडेट से लेकर आधार कार्ड से जुडी कई तरह की सेवाएं दे सकते है.
CSC Helpline Number MP
1800-121-3468 इसकी मदद से आप इनसे कांटेक्ट कर सकते है.
CSC Se Paise Kaise Kamaye
CSC से पैसे कमाना बहुत आसान होता है. इसमें आप लोगो के काम के बदले उनसे पैसे ले सकते है. यहाँ तक की पैसे ट्रांसफर, निकालने और जमा करने पर भी आप कुछ पैसे ले सकते है.
CSC VLE Kya Hai
जो व्यक्ति CSC सेंटर को चलाता है या उसे मैनेज करता है. वह CSC VLE होता है. इसका फुल फॉर्म Village Level Entrepreneur अर्थात ग्राम स्तर उद्यमी होता है.
CSC Ke Liye Qualification
इसके लिए कोई भी इंसान जिसने 10th क्लास पास कर रखी है. इसके लिए आवेदन कर सकता है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट CSC Se Kya Hota Hai और CSC Kaise Liya Jata Hai पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs