CT Scan से क्या होता है, कैसे किया जाता है, खोज किसने की, फायदे नुक्सान
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Ct Scan Se Kya Hota Hai और Ct Scan Kaise Kiya Jata Hai साथ ही जानेंगे कि सीटी स्कैन के फायदे और सीटी स्कैन के नुकसान क्या है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की सीटी स्कैन में क्या होता है और सीटी स्कैन क्यों किया जाता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Ct Scan Se Kya Hota Hai
- 2 Ct Scan Kaise Kiya Jata Hai
- 3 Ct Scan Me Kya Hota Hai
- 4 Ct Scan Ke Fayde
- 5 Ct Scan Ke Nuksan
- 6 Ct Scan Kitne Ka Hota Hai | Ct Scan Kitne Mein Hota Hai
- 7 सिर का सीटी स्कैन कैसे होता है
- 8 Ct Scan – FAQs
- 9 Ct Scan Kya Hota Hai | सीटी स्कैन क्या होती है
- 10 Ct Scan Full Form | Ct Scan Ka Full Form Kya Hai
- 11 Ct Scan Ki Khoj Kisne Ki
- 12 Ct Scan Kyu Kiya Jata Hai
Ct Scan Se Kya Hota Hai
सीटी स्कैन हमारे शरीर के अंदरूनी भाग की छवि को एक्स किरणों का प्रयोग कर कंप्यूटर पर दिखाती है. यह हमारे शरीर में किसी भी तरह की बीमारी जैसे कैंसर ट्यूमर और कैंसर का लेवल क्या है, इन चीजों की जानकारी एक तरह की मदद से एक रिपोर्ट के द्वारा बताती है.
सिटी स्कैन में हमारे शरीर के तमाम अंगो (सिर, पेट, छाती) की जांच की जाती है. सिटी स्कैन में हानिकारक एक्स किरणे भी निकलती है जिसका हमारे शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. सीटी स्कैन के कारण यह हमारे अन्य शरीर के हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकती है
Ct Scan Kaise Kiya Jata Hai
सिटी स्कैन की मशीन बड़ी सुरंग की तरह होती है जिसमें एक बड़ा बेड या पलंग लगा होता है. इस टेबल पर सबसे पहले आपको सुलाया जाता है यह टेबल फ्लेक्सिबल होने के कारण इसे अंदर बाहर किया जा सकता है.
इसमें मरीज को इस बेड पर सुलाया जाता है और इसपर एक तकिया उसके सिर के नीचे लगाया जाता है. यह भी ध्यान रखा जाता है कि मरीज उस वक्त मूवमेंट ना करे अर्थात हिल ना सके. इसमें एक बड़ी सेफ्टी बेल्ट भी होती है जी जो मरीज को स्थिर रखने का काम करती है और आसपस भी तकिये लगा दिए जाते है.
अब सिटी स्कैन टेक्नोलॉजिस्ट आप से थोड़ा दूर जाएगा और आपकी स्कैन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सिटी स्कैन टेक्नोलॉजिस्ट आपको देख और सुन पाएगा और बात भी कर पाएगा.
स्कैन शुरू होते ही आपको कैमरे से लाल रंग की लेजर देखने को मिलेगी जो आपके शरीर को स्कैन करेगी. और इस मशीन में आपको कुछ आवाज भी सुनने को मिलेगी. यह आवाज स्केनर के घूमने की या कैमरे के आवाज हो सकती है जब कैमरा आपके शरीर कोअलग-अलग एंगल से डिटेक्ट करता है.
अब सीटी स्कैन मशीन आपके पूरे शरीर को स्कैन करेगी और आपकी जो भी बीमारी होगी उसकी एक चित्रात्मक रिपोर्ट निकाल देगी.
जैसे ही आप की सीटी स्कैन की प्रक्रिया पूरी होती है डॉक्टर आपको इस मशीन से बाहर निकाल देगा और सेफ्टी बेल्ट को निकाल लेगा और आपको नीचे उतार दिया जाएगा.
- Ultrasound से क्या होता है – अल्ट्रासाउंड कैसे करते हैं, अल्ट्रासाउंड के नुकसान
- DNA Test से क्या होता है – डीएनए टेस्ट घर पर कैसे करे, DNA टेस्ट का खर्च
- CRP बढ़ने से क्या होता है – सीआरपी कैसे कम करे, सीआरपी क्या होता है
Ct Scan Me Kya Hota Hai
सिटी स्कैन में आपके शरीर के अंदरूनी भाग की बीमारी का पता लगाने के लिए एक्स किरणों का प्रयोग किया जाता है. इन किरणों से रेडिएशन भी निकलता है जो आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है
सिटी स्कैन में आपके शरीर के अंदरूनी भाग की जांच एक्स किरणें करती हैं. इस मशीन में कुछ कैमरे भी होते हैं जो आपके शरीर का कई एंगल से डाटा या चित्र लेते हैं. इसके बाद आपको क्या समस्या है इसकी एक रिपोर्ट आपको दी जाती है. जिसे डॉक्टर द्वारा देखा जाता है.
Ct Scan Ke Fayde
कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिन्हें हम देख नहीं पाते क्योंकि वह हमारे शरीर के अंदर होती है जिसके कारण हमें शरीर के बाहर भी तकलीफ होती है. सीटी स्कैन उन्ही बीमारियों और परेशानियों का पता लगाने में काम आती है.
यह हमारे शरीर के किसी भी अंदरूनी भाग की परेशानी को पता लगाकर उसका इलाज करने में फायदेमंद होती है.
- Blood Infection से क्या होता है – ब्लड इंफेक्शन से होने वाले रोग, ब्लड इंफेक्शन लक्षण
- BP High होने से क्या होता है – ब्लड प्रेशर कैसे चेक करते हैं, बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है
Ct Scan Ke Nuksan
सिटी स्कैन से आपके सहयोग कुछ समस्या भी हो सकती है सीटी स्कैन की वजह से आपके शरीर को कुछ नुकसान भी हो सकता है
- सिटी स्कैन में आपके संपूर्ण शरीर की जांच की जाती है और इस जांच में रेडिएशन भी निकलता है. जिसका आपके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है.
- सीटी स्कैन कराने के कुछ समय बाद ही कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है. उन्हें अपने शरीर पर खुजली महसूस होती है.
- डायबिटीज के मरीज को सिटी स्कैन करवाने के कुछ समय पहले या कुछ दिन पहले अपनी दवाई गोलियां बंद कर देनी चाहिए, नहीं तो इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.
- सीटी स्कैन करवाने से किडनी में भी दिक्कतें हो सकती है. यदि आप को पहले से ही किडनी की कोई समस्या है तो आप डॉक्टर को पहले ही बता दीजिए.
Ct Scan Kitne Ka Hota Hai | Ct Scan Kitne Mein Hota Hai
कुछ जगह सीटी स्कैन के लिए मनमानी फीस ली जाती है. अगर सरकारी अस्पताल की बात करें तो यहां आपको सीटी स्कैन की जांच के लिए 2000 से 2500 रुपए तक देने पड़ सकते हैं.
वहीं अगर किसी प्राइवेट अस्पताल की बात करें तो वहां आपसे 4500 से 5000 तक की फीस चार्ज की जाती हैं. कुछ जगह ये फीस इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है.
- Estrogen Hormone की कमी से क्या होता है – एस्ट्रोजन हॉर्मोन को कैसे बढ़ाये
- Zinc की कमी से क्या होता है – सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है
सिर का सीटी स्कैन कैसे होता है
इसकी मशीन भी नॉर्मल सिटी स्कैन मशीन की तरह होती है. जिसके सेंटर में बेड लगा होता है जो अंदर बाहर हो सकता है, जिस पर मरीज को लेटने के लिए कहा जाता है. इस मशीन में स्पीकर भी लगा होता है जिसकी मदद से टेक्नीशियन आपसे बात कर सकता है.
जब बेड को अंदर कर दिया जाता है और आपके सिर का स्कैन किया जाता है तब इस स्कैन में कई एक्स किरण आपके सिर का स्कैन करती है.
स्कैन करने के बाद अब यह किरण स्केनर के पास चली जाती है और कंप्यूटर में आपके सिर का डिजिटल इमेज तैयार कर देती है. अब टेक्नीशियन इस बात को कंफर्म करता है कि आपके सिर की तस्वीर अच्छी क्वालिटी में बनी है या नहीं.
- Air Pollution से क्या होता है – एयर पोल्युशन रोकने के उपाय, एयर पोल्युशन के कारण
- बाई आंख फड़कने से क्या होता है, आँख का फड़कना कैसे रोके, शुभ अशुभ
Ct Scan – FAQs
Ct Scan Kya Hota Hai | सीटी स्कैन क्या होती है
सिटी स्कैन एक ऐसी तकनीक होती है जिसमें हमारे शरीर के आंतरिक अंगो का चित्र एक्स किरणों के माध्यम से कंप्यूटर पर नजर आता है. हमारे शरीर में होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर ट्यूमर आदि का पता लगाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.
Ct Scan Full Form | Ct Scan Ka Full Form Kya Hai
सीटी स्कैन का फुल फॉर्म कंप्यूटेड टोमोग्राफी (Computed Tomography) होता है जिसे हम कंप्यूटराइज टोमोग्राफी या कंप्यूटर एक्सियल टोमोग्राफी भी कहते हैं.
Ct Scan Ki Khoj Kisne Ki
सीटी स्कैन का आविष्कार या इसकी खोज ब्रिटिश इंजीनियर गोडफ्रे हाउन्सफील्ड ने सन 1972 में की थी. उन्हीं को इस का जनक कहा जाता है.
Ct Scan Kyu Kiya Jata Hai
सिटी स्कैन शरीर की बीमारियों का पता करने और उनका इलाज करने में काफी मददगार होता है. सीटी स्कैन शरीर के अंदरूनी भागों में होने वाली बीमारियों की जांच करता है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Ct Scan Se Kya Hota Hai और Ct Scan Kaise Kiya Jata Hai पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs