Current लगने पर क्या होता है – क्या करना चाहिए, दवाई, उपचार, तरीका
बिजली विद्युत हमारे बिच उपलब्ध एक बहुत ही बड़ा वरदान है, पर अगर ये हमारे बिच नहीं होता तो न जाने आज भी मानव युग की तरक्की कितने लाख साल पीछे होती. आज कल हम इसपर इतना ज़्यादा निर्भर हो गए हैं की अगर हमारे घर से 1 घंटे के लिए भी बिजली जाती है तो हमे कितनी बेचैनी लगने लगती है.

तो चलिए आज हम जानते हैं की Current लगने पर क्या होता है और Current लगने पर क्या करना चाहिए.
साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में Current से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Current लगने पर कैसा महसूस होता है, Current लगने के फायदे और नुक्सान, Current लगने पर क्या खाना चाहिए, कौन सी दवा इस्तेमाल करनी चाहिए, इलाज कैसे करना चाहिए, First Aid इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Current लगने से क्या होता है पढ़ने से…….
Contents
- 1 Current Lagne Par Kya Hota Hai
- 2 Current Lagne Par Kya Karna Chahie
- 3 Current Lagne Par Kaisa Mahsus Hota Hai
- 4 Current Lagne Se Kya Hota Hai
- 5 करंट लगने के फायदे
- 6 करंट लगने से मौत क्यों होती है
- 7 Current Lagne Ke Nuksan
- 8 Sapne Me Current Lagne Ka Matlab
- 9 Current Lagne Par Kya Khilana Chahie
- 10 Current Marne Se Kya Hota Hai – FAQs
- 11 Current Lagne Ke Bad Kya Khana Chahie
- 12 Current Lagne Ka Ilaj
- 13 Current Lagne Ke Baad Kya Khana Chahie
- 14 Current Lagne Ki Dawa
- 15 Current Marne Wali Machli Ka Naam
Current Lagne Par Kya Hota Hai
Current लगना किसी भी जीव जंतु के लिए नुक्सान दायक ही साबित होता है. यह एक गरम पदार्थ होता है. इसमें उत्पन्न होने वाले Atom Molecules हमेशा Excited(तीव्र) State में रहते हैं. साथ ही इसके संपर्क में आने वाले Atoms को भी ये अपने जैसा बनाने की कोशिश करते हैं, क्यूंकि प्रकृति में रहने वाला हर Atom एक वक़्त बाद स्थिर होना चाहता है.
इस Excited Atom को स्थिर करने के लिए, इसके संपर्क में आने वाले Atom को इसके कुछ Electrons देना होता है, और उस Atom पर भी ज़्यादा Electron आने के कारण वह भी Excited State में चला जाता है.
इसी प्रकार किसी जीव या जंतु को जब Current लगता है तो Atoms में इतनी ज़्यादा Excitement होने के कारण उसका शरीर जलने जगता है. Current लगने वजह से उस इंसान को दिल का दौरे भी पड़ सकते है या फिर तत्काल उसकी जान भी जा सकती है.
कई बार कुछ तारों में अत्यधिक मात्रा में बिजली दौड़ रही होती है. अगर वह बिजली किसी के संपर्क में आती है तो, वह जंतु के दिमाग एवं हृदय पर काफी गहरा असर डालती है, या ऐसा भी हो सकता है उसके शरीर का वो हिस्सा बुरी तरह से जल जाए.
Current Lagne Par Kya Karna Chahie
किसी भी जंतु को बिजली से बचाने के लिए खुद दौड़े उसके पास नहीं चले जाना चाहिए. दूर से ही कोशिश करें की बिजली का Main Switch आप बंद कर दे, या आप उस व्यक्ति को उस वास्तु से बिजली के तार से दूर करने की कोशिश करें जिसमें बिजली नहीं दौड़ती. जैसे की: Plastic, Rubber, Wood इत्यादि.
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को Recovery Position में लेटा देना चाहिए. इसके बाद अगर वो सांस ले रहा है तो ठीक अन्यथा उसके मुँह से उसे सांस देना चाहिए. आप उसके हृदय पर भी Pressure बना सकते हैं, जिससे उसके हृदय की गति शुरू हो जाए.
अगर इतना सब करने पर भी उस व्यक्ति को होश नहीं आ रहा तो आपको जल्द से जल्द करीबी अस्पताल में ले जाना चाहिए.
Current Lagne Par Kaisa Mahsus Hota Hai
आम तौर पर Current लगने पर आपको कुछ भी महसूस नहीं होता. यह, या तो आपके शरीर को एक झटके में दूर फेंक देता है या फिर यह आपके शरीर को सुखना शुरू कर देता है.
जिन्हे पहले कई बार बिजली का झटका लगा है उनकी माने तो, हमे ये महसूस ही नहीं होता की हम इसकी चपेट में आ गये हैं,
लेकिन जब कोई हमे इससे दूर कर देता है तब हमे जलन, शरीर के उस अंग पैर किसी भी तरह का कोई नियंत्रण काम करना, आपका सर दुखना, हृदय की गति थम सा जाना इत्यादि जैसी समस्याएँ होती हैं.
Current Lagne Se Kya Hota Hai
Current लगने से हमे कई सारी समस्याएँ देखने को मिल जाती हैं जैसे की:
- साँस लेने में दिक्कत होना या लकवा मार जाना.
- बेहद बुरी तरीके से शरीर का वो हिस्सा जल जाना.
- मांसपेशियों में खिचाव एवं तनाव महसूस होना.
- शरीर में बहुत तेज़ी से पानी की कमी महसूस होना.
- शरीर के अंदर खून के थक्के बन जाना.
- जिस जगह पर आपको Current लगा वो अंग गल जाना.
- आपके हृदय पर अतरिक्त दबाव की वजह से Heart Attack आना.
करंट लगने के फायदे
Current लगने के कोई फायदे नहीं हैं, यह आपके शरीर को नुक्सान ही पहुंचता है. यह मानव जीव के लिए ही नहीं किसी भी जंतु की जान लेने के लिए पर्याप्त है. यह एक बेहद जानलेवा शक्ति होती है जो तारों के भीतर हमारे बिच दौड़ती है.
पर अगर ये ना रहे तो इंसानों की आज के वक़्त की तरक्की न जाने कितने लाख पीछे चलिए जाए. एक वक़्त था जब हम पेड़ों की छाल का प्रयोग हवा लेने के लिए इस्तेमाल करते थे, और आज के वक़्त में लोग AC का इस्तेमाल करते हैं जोकि हमारे शरीर के साथ साथ पूरे कमरे की हवा को ठंडा कर देता है.
करंट लगने से मौत क्यों होती है
Current लगने से मौत इस लिए होती है क्यूंकि, हमारे शरीर में 70 से 80 प्रतिशत पानी रहता है. बिजली का झटका लगने की वजह से हमारे शरीर का पानी तेज़ी से सूखने लगता है. साथ ही इसका असर हमारे दिमाग एवं हृदय पर काफी ज़ोरों से पड़ता है.
इसके अलावा पानी सूखने की वजह से हमारे शरीर का खून रुकने लगता है जिसके Platelets बनने लगते हैं. खून रुकने की वजह से हमे सांस लेने में भी कई सारी परेशानियां और देखते ही देखते कुछ पल में इंसान की जान चली जाती है.
इसीलिए कोशिश करें पीड़ित व्यक्ति को बिजली के संपर्क से सबसे पहले दूर करें.
Current Lagne Ke Nuksan
Current लगने के कई सारे नुक्सान हैं, अगर आपको या आपके किस जान पहचान वाले व्यक्ति को इसका झटका लगता है तो दो तरह की समस्याएं हमे देखने को मिल जाती है, जो की कुछ इस प्रकार हैं:
- या तो वो बिजली उस व्यक्ति को दूर फेंक देती है.
- या तो वो उस व्यक्ति के खून को सुखना शुरू कर देती है.
जब किसी व्यक्ति को बिजली दूर फेंक देती है तब, उस व्यक्ति का वो हिस्सा जल या गल जाता है, जिसमें उसे झटका लगता. इसके अलावा उस व्यक्ति की हड्डी टूटना या फिर पसली में किसी प्रकार का दर्द होना भी आम होता है.
जब किसी व्यक्ति को बिजली का पकड़ लेता है तब, उस व्यक्ति का शरीर सूखने लग जाता है, उसका दिमाग या हृदय काम करना बंद कर सकता है, उस व्यक्ति के जिस शरीर में Current ने उसे पकड़ा कई हफ़्तों तक उसमें लकवा मरना या फिर किसी भी प्रकार का नियंत्रण आपको महसूस होना बंद हो जाता है.
Sapne Me Current Lagne Ka Matlab
शास्त्रों के अनुसार सपने में Current का लगना एक अशुभ संकेत माना गया है. अगर आपको ऐसे सपने आते हैं जिसमें आपको Current लगता है, तो हो सकता है आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ बुरा हो जैसे की: आपका कोई निजी सदस्य, आपका Life Partner, आपके घर का कोई सदस्य आपको किसी प्रकार से ढूका देने वाला है.
ऐसे में आपको आपकी ज़िन्दगी लोगों पर आँख बंद करके भरोसा करना बंद करना होगा, और कोशिश करें आप आपके आस पास के लोगों से थोड़ी दूरी बनाए रखते हैं.
Current Lagne Par Kya Khilana Chahie
Current लगने के तुरंत बाद, पीड़ित को गरम दूध का सेवन कराना चाहिए. इससे उसके शरीर में बनने वाले Platelets कम होते हैं और उसके शरीर में खून रुकने की सम्भावना कम होती है.
गरम दूध पीड़ित के शरीर में खून के Circulation को नियंत्रित करता है, उसके शरीर को जरुरत अनुसार गर्म करता है और दिमाग एवं हृदय को राहत देने में भी मदद करता है.
Current Marne Se Kya Hota Hai – FAQs
Current Lagne Ke Bad Kya Khana Chahie
Current लगने के तुरंत बाद उस व्यक्ति को गुनगुना दूध पिलाना चाहिए.
Current Lagne Ka Ilaj
Current लगने पर उस व्यक्ति को बिजली के संपर्क से दूर करना चाहिए और उसकी साँसें Check करनी चाहिए. अगर वो ठीक हैं तो उस व्यक्ति को Recovery Position में लेटा कर गुनगुने दूध का सेवन कराना चाहिए.
अन्यथा जल्द से जल्द उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाना चाहिए.
Current Lagne Ke Baad Kya Khana Chahie
Current लगने के बाद हल्के गुनगुने दूध का सेवन करना चाहिए.
Current Lagne Ki Dawa
Current लगने की ऐसे कोई ख़ास दवा नहीं जले हुए जगह पर आप Tooth Paste लगा सकते हैं या फिर आपके डॉक्टर द्वारा बताए गए मलहम इस्तेमाल करना चाहिए.
Current Marne Wali Machli Ka Naam
Current मारने वाली मछली का नाम Electric Eel है.
- DC Current का आविष्कार किसने किया – डीसी करंट कैसे बनता है
- Washing Machine का आविष्कार किसने किया – वाशिंग मशीन कैसे यूज़ करें
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Current लगने पर क्या होता है और Current लगने पर क्या करना चाहिए पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs