DCA करने से क्या होता है – डीसीए कितने साल का होता है, डीसीए करने के फायदे
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की DCA Karne Se Kya Hota Hai और DCA Kitne Saal Ka Hota Hai साथ ही जानेंगे की डीसीए में क्या होता है, डीसीए करने के फायदे और डीसीए कहा से करें.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की डीसीए क्या है, डीसीए का फुल फॉर्म और डीसीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.
Contents
DCA Ka Full Form
डीसीए का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Diploma In Computer Application) होता है.
DCA Kya Hai
DCA एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसमें हमें कंप्यूटर की एप्लीकेशन और कंप्यूटर के बेसिक्स के बारे में बताया जाता है. यह कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक की टाइम लिमिट में होता है.
DCA Ki Fees Kitni Hai
इस कोर्स को कराने के लिए हर इंस्टिट्यूशन की फीस अलग-अलग हो सकती है. कुछ जगह यह 5000 में भी कराया जाता है. इसकी फीस 5000 से 20000 के बिच में होती है.
DCA Kitne Saal Ka Hota Hai
यह कोर्स 6 महीने का भी होता है और 1 साल का भी. यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है. अगर आपको पहले से ही थोड़ा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान होता है तो आप इस कोर्स को 6 महीने में ही सिख सकते है.
परन्तु आपको अगर शुरुवात से सब सीखना होता है, आपको कंप्यूटर का कोई ज्ञान नहीं होता है. तब आपको इस कोर्स को कम्पलीट करने में 1 साल तक का समय लगता है.
DCA Karne Se Kya Hota Hai
डीसीए करने से कंप्यूटर की बेसिक चीजों से लेकर एडवांस चीजे तक सिख सकते है. यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है. इसमें आपको कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर, बेसिक जानकारी, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, डेटाबेस, एकाउंटिंग आदि कई तरह की चीजों का ज्ञान हो जाता है.
अगर आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता, तो इस कोर्स में आपको शुरुवात से लेकर अंत तक काफी कुछ चीजे सिखने को मिलती है.
DCA Karne Ke Fayde
- डीसीए करने के बाद आपको बीसीए करने पर सीधे सेकंड ईयर में एडमिशन मिलता है.
- इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है.
- DCA करने के बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर, अकॉउंटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, प्रोजेक्ट मैनेजर, वेब डेवलपर आदि कई तरह की जॉब कर सकते है.
- इस कोर्स को आप 10 वी क्लास के बाद भी कर सकते है.
- यह 6 महीने और एक साल का होता है, इसलिए इस कोर्स को ख़तम होने पर ज्यादा समय नहीं लगता है.
- CTET से क्या होता है, फुल फॉर्म – सीटेट के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
- B Tech करने से क्या होता है – बी टेक के बाद क्या करे, फायदे, जॉब
DCA Course Kaha Se Kare
वैसे तो आप इस कोर्स को कही से भी कर सकते है. आजकल हर शहर में ऐसे सेंटर होते है जो इस कोर्स को करवाते है. अगर आप किसी मान्यता प्राप्त और सर्टिफाइड सेंटर से इस कोर्स को करते है तो आपको इसका फायदा होगा.
इन सेंटरों की फीस थोड़ी सी ज्यादा होती है पर ऐसे सेंटर आपको जॉब अपॉर्चुनिटी भी देते है. इसके लिए कुछ फेमस यूनिवर्सिटी और इंस्टीटूशन होते है:
- Amity University
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता
- पंजाब यूनिवर्सिटी
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान
- सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास आदि
- BPSC करने से क्या होता है – बीपीएससी पोस्ट्स एंड सैलरी, बीपीएससी का फुल फॉर्म
- MBA से क्या होता है – एमबीए कितने साल का होता है, MBA करने के फायदे
DCA Me Kya Hota Hai
इस कोर्स में आपको बेसिक ऑफ कंप्यूटर भी सिखाया जाता है. DCA में आपको टाइपिंग, यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटाबेस मैनेजमेंट भी सिखाया जाता है. इस कोर्स में सिस्टम डिजाइनिंग भी सिखाई जाती है.
आपको DCA में फाइनेंसियल अकाउंटिंग, Tally भी सिखने को मिलती है. इसके अलावा इस कोर्स में आपको कुछ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सिखाई जाती है जैसे: C, C++ आदि. इसमें आपको प्रोजेक्ट को किस प्रकार से मैनेज किया जाता है, यह भी सिखने को मिलता है.
- MBA से क्या होता है – एमबीए कितने साल का होता है, MBA करने के फायदे
- BSc करने से क्या होता है – बीएससी करने के बाद क्या करे
DCA Karne Ke Baad Job
इस कोर्स को करने के बाद आप कई क्षेत्रों में जॉब करने के लिए योग्य हो जाते है:
- इस कोर्स को करने के बाद आप कही भी डाटा ऑपरेटर की जॉब भी कर सकते है.
- DCA में आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन के बारे में भी सिखाया जाता है. अतः आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जॉब भी कर सकते है.
- इस कोर्स को करने के बाद आप अकाउंटेंट की जॉब के लिए भी योग्य हो जाते है.
- DCA में आपको वेब डिजाइनिंग भी सिखाई जाती है. आप चाहे तो अच्छी कंपनियों में वेब डिज़ाइनर की जॉब भी कर सकते है.
- इस कोर्स को करने के बाद डाटा बेस मैनेजर की जॉब भी कर सकते है.
DCA Karne Ke Bad Government Job
DCA करने के बाद आप हमारे देश के कुछ जरुरी सरकारी विभागों में भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है. इनमे आपको इंडियन एयर फाॅर्स, इंडियन नेवी, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज में आपको जॉब करने का मौका मिल सकता है.
- SSC Exam से क्या होता है – एसएससी की तैयारी कैसे करे, सिलेबस, क्वालिफिकेशन
- DM को Application कैसे लिखे, Application लिखने का तरीका
DCA Karne Ke Bad Salary
DCA करने के बाद आप कई तरह की जॉब कर सकते है, जिनकी शुरुवाती सैलरी भी अलग-अलग होती है. इस कोर्स को करने के बाद आप जिस पोस्ट के लिए भी आवेदन करते है उसके हिसाब से आपको सैलरी मिलती है.
इस कोर्स को करने के बाद आपको 10000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.
- DCA करने से क्या होता है – डीसीए कितने साल का होता है, डीसीए करने के फायदे
- Neet से क्या होता है – नीट की तैयारी कैसे करे, कैसे क्रैक करे और इसके बाद क्या करे
DCA Ke Baad Kya Kare
DCA करने के बाद आप चाहे तो किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर सकते है. आपको सीधा सेकंड ईयर से एडमिशन मिलता है. इसके अलावा आप चाहे तो जॉब भी कर सकते है. आप कंप्यूटर ऑपरेटर, टैली, अकाउंट मैनेजमेंट, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन आदि कई तरह की जॉब कर सकते है.
DCA – FAQs
डीसीए में आपको एकाउंटिंग, डाटा मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, डाटा एंट्री, ग्राफ़िक डिज़ाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि चीजे सिखाई जाती है.
डीसीए में ग्राफ़िक डिज़ाइन, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग, फाइनेंस, अकाउंट, बेसिक ऑफ़ कंप्यूटर, कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एवं अन्य कई तरह की महत्वपूर्ण चीजे सिखने को मिलती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट DCA Karne Se Kya Hota Hai और DCA Kitne Saal Ka Hota Hai पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs