Diploma करने से क्या होता है – डिप्लोमा का फुल फॉर्म, फीस, इसके प्रकार और फायदे
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Diploma Karne Se Kya Hota Hai और Diploma Karne Ke Fayde साथ ही जानेंगे डिप्लोमा कितने साल का होता है और डिप्लोमा के बाद क्या करना चाहिए.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की डिप्लोमा क्या होता है, कहा से करे, फुल फॉर्म, प्रकार और डिप्लोमा दसौरसे लिस्ट, डिप्लोमा कब किया जाता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Diploma Kya Hota Hai
- 2 डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
- 3 Diploma Matlab Kya Hota Hai
- 4 डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी
- 5 Diploma Ka Full Form
- 6 डिप्लोमा कब किया जाता है
- 7 Diploma Kitne Saal Ka Hota Hai
- 8 Diploma Kaha Se Kare
- 9 Diploma Karne Se Kya Hota Hai
- 10 डिप्लोमा कितने प्रकार के होते हैं
- 11 Diploma Karne Ke Fayde
- 12 Diploma Ke Baad Kya Karna Chahiye
- 13 Diploma Karne Ke Bad Job
- 14 Diploma Ke Baad Government Job
- 15 Diploma or Degree Me Antar
- 16 Diploma – FAQs
- 17 Diploma Ke Liye Application
- 18 Diploma Ki Fees Kitni Hai
Diploma Kya Hota Hai
Diploma एक कम अवधि का Course होता है, जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति को उसके द्वारा चुने गए क्षेत्र के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है. डिप्लोमा को Degree का एक छोटा रूप भी कहा जा सकता है. Diploma कई क्षेत्रों में किया जाता है, और हर क्षेत्र में डिप्लोमा की अवधि भिन्न-भिन्न हो सकती है.
अगर हम किसी विशेष क्षेत्र में Diploma करते हैं या फिर उसी क्षेत्र में Degree करते हैं तो, इसमें यह अंतर होता है कि डिप्लोमा करने वाले व्यक्ति, उस क्षेत्र से संबंधित विषयों के बारे में विस्तृत अध्ययन नहीं करता परंतु इस कम अवधि में आवश्यक अध्ययन जरूर कर लेता है. जबकि अगर हम Degree की बात करें तो इसमें विद्यार्थी अपने द्वारा चुने गए क्षेत्र के बारे में Diploma की तुलना में विस्तृत रूप से पढ़ता है.
डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
Diploma कई Courses में किया जा सकता हैं. जिनमें से कुछ नीचे प्रदर्शित किए गए हैं:-
Diploma Courses सूची:-
- Medical Courses(Nursing, Dental, X-ray Technology, Homeopathic, Lab Technician, Pathology etc.) में डिप्लोमा.
- Engineering Courses(Civil, Mechanical, Electrical & Electronics, Auto Mobile etc.) में डिप्लोमा.
- Vocational Courses(Bakery & Confectionery, Visual Communication etc.) में डिप्लोमा.
- Commerce Courses(Banking & Finance, Financial Accounting etc.) में डिप्लोमा.
- Agriculture Courses(Horticulture, Animal Husbandry etc.)में डिप्लोमा.
- Polytechnic Courses में डिप्लोमा.
- Fashion Designing में डिप्लोमा.
- Digital Marketing में डिप्लोमा.
- Management Courses में डिप्लोमा.
- Animation Courses में डिप्लोमा..
- Pharmacy Courses में डिप्लोमा..
- Arts Courses में डिप्लोमा.
- Law Courses में डिप्लोमा.
- Fire & Safety में डिप्लोमा.
- Tally Course में डिप्लोमा.
- ITI Diploma Courses
Diploma Matlab Kya Hota Hai
Diploma एक तरह का Certificate होता है जो किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा किसी क्षेत्र में पढ़ाई पूरी करने पर दिया जाता है. यह एक कम अवधि का Course होता है. Diploma दसवीं के बाद भी किया जा सकता है और 12वीं के बाद भी. Diploma के अंतर्गत कई तरह के Courses आते हैं.
10वीं के बाद किए जाने वाले कुछ Diploma Courses:-
- Technical क्षेत्र में- Civil इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, Chemical इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, Software इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, Mechanical इंजीनियरिंग डिप्लोमा, Environment इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, Bio-Medical इंजीनियरिंग में Diploma आदि.
- Architecture में डिप्लोमा.
- Business Administration में डिप्लोमा.
- Stenography में डिप्लोमा.
12वीं के बाद किए जाने वाले कुछ Diploma Courses:-
- Designing क्षेत्र में डिप्लोमा- ज्वेलरी Designing में डिप्लोमा, फैशन Designing में डिप्लोमा, इंटीरियर Designing में डिप्लोमा, ग्राफिक Designing में Diploma आदि.
- Journalist में डिप्लोमा.
- Nursing में डिप्लोमा.
- Computer में डिप्लोमा.
- Teaching में डिप्लोमा.
डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी
Diploma किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा किसी व्यक्ति दिया जाने वाला एक Certificate होता है जो उस व्यक्ति के बारे में यह बताता है कि उसने इस विषय से संबंधित पढ़ाई कर ली है.
Diploma एक कम अवधि का Course होता है, जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति को उसके द्वारा चुने गए क्षेत्र के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है. Diploma को Degree का एक छोटा रूप कहा जा सकता है. Diploma कई क्षेत्रों में किया जाता है, और हर क्षेत्र में Diploma करने की समय अवधि भिन्न-भिन्न होती है.
- CTET से क्या होता है, फुल फॉर्म – सीटेट के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
- Neet से क्या होता है – नीट की तैयारी कैसे करे, कैसे क्रैक करे और इसके बाद क्या करे
Diploma Ka Full Form
Diploma का पूरा नाम Development Improvement Preparation for Leadership Organizational Management Achievement होता है.
- B Tech करने से क्या होता है – बी टेक के बाद क्या करे, फायदे, जॉब
- BSc करने से क्या होता है – बीएससी करने के बाद क्या करे
डिप्लोमा कब किया जाता है
सामान्यतः Diploma निम्न स्थितियों में किया जाता है:-
- अगर कोई विद्यार्थी किसी कारण से Degree Course नहीं कर पा रहा है.
- अगर कोई विद्यार्थी कम समय में उस क्षेत्र का Knowledge लेना चाहता है.
- अगर किसी विद्यार्थी को आर्थिक समस्या है.
Diploma Kitne Saal Ka Hota Hai
Diploma करने में Degree से कम समय लगता है, लेकिन सभी Diploma Courses के लिये एक ही निश्चित समय अवधि नही होती. सामान्य तोर पर किसी भी क्षेत्र में Diploma करने में 6 महीनें, 1 साल, 2 साल या 3 साल का समय लगता है.
Diploma Kaha Se Kare
Diploma कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा करवाया जाता है. इसलिए अगर कोई विद्यार्थी Diploma Course करना चाहता है तो वह किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकता है. सामान्यतः अधिकांश कॉलेज में Diploma Courses करवाए जाते हैं.
किस कॉलेज में Diploma करवाया जा रहा है या नहीं, इसकी जानकारी हम इन्टरनेट से हैं या फिर उस कॉलेज में जाकर ले सकते हैं और जानकारी निकालने के बाद, उस कॉलेज में प्रवेश लिया जा सकता है.
- NSS क्या होता है, राष्ट्रीय सेवा योजना क्या है, Full Form, Form कैसे भरे
- SSC Exam से क्या होता है – एसएससी की तैयारी कैसे करे, सिलेबस, क्वालिफिकेशन
Diploma Karne Se Kya Hota Hai
Diploma करने से उन विद्यार्थियों को फायदा होता है, जो कम अवधि में किसी क्षेत्र से संबंधित Certificate प्राप्त करना चाहते हैं या ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारण से Degree नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए भी Diploma एक अच्छा Option है.
Diploma करने में Degree की तुलना में कम Fees लगती है इसलिये अगर किसी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो वह भी Diploma करके उस क्षेत्र का ज्ञान अर्जित कर सकता है.
डिप्लोमा कितने प्रकार के होते हैं
Diploma कई Courses में किया जाता है हर Course के अंतर्गत कई तरह के Diploma आते हैं. उदाहरण के तौर पर इंजीनियरिंग में Diploma किया जा सकता है, अब जैसा कि हम जानते हैं कि इंजीनियरिंग के अंदर कई Branches होती है, तो इन सभी Branches में Diploma किया जा सकता है(जैसे- इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा, मैकेनिकल से डिप्लोमा, इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा, Civil से Diploma आदि. इसी तरह कई अन्य Courses भी होते हैं, जिन में Diploma किया जा सकता है. जैसे:-
- Medical Courses में डिप्लोमा.
- Engineering Courses में डिप्लोमा.
- Vocational Courses में डिप्लोमा.
- Commerce Courses में डिप्लोमा.
- Agriculture Courses में डिप्लोमा.
- Polytechnic Courses में डिप्लोमा.
- Fashion Designing में डिप्लोमा.
- Digital Marketing में डिप्लोमा.
- Management Courses में डिप्लोमा.
- Animation Courses में डिप्लोमा..
- Pharmacy Courses में डिप्लोमा..
- Arts Courses में डिप्लोमा.
- Law Courses में डिप्लोमा.
- Fire & Safety में डिप्लोमा.
- Tally Course में डिप्लोमा.
- ITI Diploma Courses
- IIT करने से क्या होता है – आईआईटी करने के फायदे, फुल फॉर्म, सैलेरी
- DM को Application कैसे लिखे, Application लिखने का तरीका
Diploma Karne Ke Fayde
Diploma करने के फायदे:-
- अगर आप किसी क्षेत्र में Degree करने के लिये Eligible नही है या किसी कारणवश नहीं कर पा रहे है, तो फिर भी आप उस क्षेत्र में Diploma करके उस क्षेत्र से सम्बंधित शिक्षा ले सकते है.
- Diploma High School पूरी करने के बाद भी किया जा सकता है.
- डिप्लोमा पूर्ण करने में समय अवधि कम लगती है.
- डिप्लोमा में Learning Curve Holistic होता है.
- Diploma करने में Fees कम लगती है.
Diploma Ke Baad Kya Karna Chahiye
Diploma करने के बाद विद्यार्थी के पास कई Options होते हैं:-
- अगर कोई विद्यार्थी जिस विषय में Diploma किया है और उसी क्षेत्र में आगे शिक्षा प्राप्त करना चाहता है, तो वह कर सकता है.
- Diploma किए हुए विद्यार्थी को कई Private Sectors में Job मिल सकती है. इसलिए वह उनमें भी आवेदन कर सकता है.
- Diploma करने के बाद विद्यार्थी कई तरह के क्षेत्रों में किसी पद पर काम कर सकता है जैसे Engineering Diploma करने के बाद Lab Assistants, Piping Designer, Assistant Engineer, Project Manager, Mechanical Design Engineer आदि की Job लग सकती है.
Diploma Karne Ke Bad Job
Diploma करने के बाद कई Job के कई अवसर होते हैं. जिस क्षेत्र में आप डिप्लोमा करते हैं उसके आधार पर आपकी Job लगती है. Diploma के आधार पर Private के साथ-साथ कुछ सरकारी संस्थानों में भी नौकरी पाई जा सकती है.
Diploma Ke Baad Government Job
Diploma के बाद भी सरकारी नौकरी की जा सकती है. कई ऐसे बड़े संगठन है जहां पर Diploma के बाद Job कर सकते हैं. कुछ नीचे प्रदर्शित है:-
- RRB JE(Railway Recruitment Board Junior Engineer)
- DRDO(Defence Research And Development Organization)
- ISRO(Indian Space Research Organization)
- SSC JE(Staff Selection Commission Junior Engineer)
Diploma or Degree Me Antar
Diploma और Degree में अंतर निम्नलिखित है:-
- Diploma की समय अवधि कम होती है जबकि Degree की समय अवधि अधिक होती हैं.
- Diploma करने में Fees कम लगती है जबकि उसी क्षेत्र में Degree करने में फीस अधिक लगती है.
- कोई भी विद्यार्थी Diploma दसवीं पास करने के बाद भी कर सकता है जबकि Degree करने के लिए कम से कम 12 वीं पास होना अनिवार्य होता है.
- सामान्य तौर पर Diploma का महत्व Degree की तुलना में कम होता है जबकि Degree का महत्व Diploma की तुलना में अधिक होता है.
- Diploma में विषय का विस्तृत ज्ञान नहीं देता है जबकि Degree में हम उस विषय का विस्तृत ज्ञान अर्जित करते हैं.
- सामान्य तौर पर Diploma करने पर मिलने वाला पद उसी क्षेत्र में Degree करे हुए व्यक्ति को मिलने वाले पद से छोटा होता है.
Diploma – FAQs
Diploma Ke Liye Application
Diploma के लिये प्रतिवर्ष आवेदन किये जाते है. Colleges में आवेदन Online और Offline दोनों माध्यम से होते है. Diploma के अंतर्गत कई Courses होते है जिनमे आवेदन करने की तारीख अलग-अलग होती है.
Diploma Ki Fees Kitni Hai
Diploma कई क्षेत्रों में किया जा सकता है. Diploma करने में कितनी Fees लगेगी यह आपके द्वारा चुने गए Course एवं जिस शिक्षण संस्थान से आप डिप्लोमा कर रहे हैं, पूर्ण रूप से उस पर ही निर्भर करता है. एक Same Diploma Course की Fees अलग-अलग शिक्षण संस्थान में अलग-अलग हो सकती. सामान्यतः Diploma की Fees हजारों से लेकर लाखों रुपए में होती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Diploma Karne Se Kya Hota Hai और Diploma Karne Ke Fayde पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs