DM को Application कैसे लिखे, Application लिखने का तरीका
कई बार हमारे साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिनका संज्ञान हमें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को पत्र देना होता है या फिर कई बार किसी दुर्घटना की शिकायत करने के लिए भी हमें DM की मदद की जरूरत पड़ती है.

ऐसे में अगर हम डीएम को पत्र लिखना नहीं जानते हैं, तो आपको कई साड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
आज हम आपको इस पोस्ट की मदद से बताएँगे की DM को पत्र कैसे लिखे और Letter में किन बातों का ध्यान रखे की पूरी जानकारी.
DM Ko Application Kaise Likhe
डीएम को कोई भी आम व्यक्ति Application लिख कर किसी भी समस्या की जानकारी दे सकता है. लेकिन DM को letter लिखने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस घटना या दुर्घटना के बारे में डीएम को जानकारी देने वाले हैं वह वाजिद एवं बहुत जरूरी होनी चाहिए.
डीएम को किसी भी घटना की जानकारी देने से पहले आप उस घटना के बारे में पुलिस को सुचना दे सकते हैं, लेकिन अगर पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी आपकी मदद नहीं कर रहा है या फिर उनमें से कोई भी व्यक्ति आपकी मदद नहीं करता है तो आप इस घटना के बारे में DM को सूचित कर सकते हैं.
आप चाहें तो डीएम से पुलिस विभाग या फिर किसी भी सरकारी विभाग के अधिकारी की शिकायत भी कर सकते हैं. किसी भी तरह का पत्र लिखने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपने अपनी घटना या दुर्घटना की जानकारी पुलिस को पहले ही दे दी है और उस शिकायत की प्रतिलिपि आप DM को लिखे गए पत्र के साथ Attach कर सकते हैं.
DM Ko Letter Kaise Likhe
डीएम को पत्र लिखना बहुत ही आसान होता है. आप नीचे दी गई Steps को Follow करके DM को पत्र (Application/ Letter) लिख सकते हैं.
Total Time: 8 minutes
दाएं हाथ तरफ ऊपर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद का नाम लिखें.
पद के नीचे अपने जिले तहसील का नाम एवं Address लिखें.
इसके बाद एक ऐसा विषय लिखें जिसे पढ़कर आसानी से समझ आ जाए कि यह पत्र किस बारे में लिखा गया है. ध्यान रखें विषय एक लाइन से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए.
महोदय, डिस्ट्री महोदय जी अदि जैसे शब्दों का प्रयोग कर Letter लिखने की शुरुआत करें.
अब बाएँ हाथ की ओर से पत्र लिखना शुरू करें और अपनी परेशानी को विस्तार में समझाएं. पत्र लिखते वक़्त ध्यान रखे की एक बार में आप उन्हें एक ही बात समझाते हैं. इसके साथ ही पूर्ण विराम, Comma, Grammer इत्यादि का ध्यान रखते हुए ये पत्र लिखें.
अगर आपको लिखने में समस्या आ रही है तो आप आपकी बातों को छोटे छोटे Points में तोड़ कर लिख सकते हैं और बेहद विशेष बातों को भी आसानी से समझा सकते हैं.
इसके बाद पत्र का अंत करते हुए आखरी में आपका/ आपकी आभारी जैसे शब्दों का प्रयोग कर पत्र का अंत करें.
इसके बाद आप आपके बारे में जानकारी डालना न भूलें. आपको यहाँ पर आपका नाम एवं आप अगर कही काम करते हैं तो उसके बारे में लिख सकते हैं या फिर अगर आप विद्यार्थी हैं तो आप उसके बारे में Mention कर सकते हैं.
इसके बाद जिस दिनांक को अपने यह चिट्ठी लिखी वह दिनांक लिखना ना भूलें. इसके साथ ही आप यहाँ पर आपका Signature भी डाल सकते हैं जो की यह साबित करता है की आपके द्वारा बताई गई Information पूरी तरह से सही है और अगर यह गलत पाए जाने पर आप इसपर मिलने वाले दंड के भागीदार हैं.
बस इन आठ आसान Steps को Follow करके आप बढ़ी ही आसानी से DM को पत्र लिख सकते है .
Application Likhne Ka Tarika
अगर आप अभी भी नहीं समझ पाए कि डीएम को पत्र कैसे लिखे तो हमारे नीचे दिए गए उदाहरण की मदद से लिख सकते है
सेवा में,
जिला अधिकारी
(जिले का नाम )
विषय : पुलिस द्वारा FIR पर कार्यवाही न करने हेतु आवेदन पत्र.
महोदय,
सेवा में विनम्र निवेदन है की मेरा नाम (__________________), पिता का नाम (_______________) पता (_______________).
दिनांक (दुर्घटना वाली तारीख) को अपने परिवार के साथ होटल से खाना खा कर घर वापस आ रहा था, लौटते वक़्त रस्ते में कुछ बदमाशों ने मुझसे और मेरी बीवी के साथ बतामिज़ी की. इसकी सुचना हमने जिला पुलिस थाने में तुरंत की लेकिन पुलिस ने उसकी ना कोई FIR बनाई ना ही किसी प्रकार की सुनवाई/ कारवाही के लिए तैयार है.
इसके पश्चात जब बदमाशों को यह पता चला की, हमने उनके खिलाफ FIR करने की कोशिश की है, तो वह मुझे और मेरे परिवार को घर पर धमकाने आ गए साथ ही हमे जान से मारने की धमकी दे गए.
जब यह घटना हम पुलिस अधिकारी तक ले गए तो उन्होंने हमे डाँट कर भगा दिया और किसी भी प्रकार की कोई कारवाही करने से मना कर दिया है. ऐसे में हमारा बाहर जाना भी खतरे से खाली नहीं है एवं उन बदमाशों की बत्तमीज़ी बढ़ते ही जा रही है.
अतः मेरा आपसे निवेदन है की मेरा परिवार बहुत ही परशानी मेरा परिवार बेहद परेशानी के दौर से गुज़र रहा है. कृपया हमारी मदद करें और पुलिस को कारवाही न करने के लिए दंड भी दें.
आशा करता/ करती हूँ आप इसके प्रति जल्द से जल्द एक दृढ़ निश्चित कदम उठाएंगे और उन बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे.
आपका/ आपकी जिला नागरिक
दिनांक____/____/______
आपका पूरा नाम
(आपका पता) (Signature)
- BPSC करने से क्या होता है – बीपीएससी पोस्ट्स एंड सैलरी, बीपीएससी का फुल फॉर्म
- CAT Exam से क्या होता है – कैट बेस्ट कोचिंग इन इंडिया, कैट एग्जाम पासिंग मार्क्स
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट DM को पत्र कैसे लिखे और Letter में किन बातों का ध्यान रखे पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs