Domain क्या है – डोमेन क्या होता है DNS, Authority, Subdomain मतलब क्या है

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि डोमेन क्या होता हैं , डोमेन का मतलब क्या होता है, इसका use कहाँ करते हैं और Domain से संबंधित सभी प्रश्न के उत्तर इस पोस्ट में हमने दिए हैं तो आइए जाने डोमेन के बारे में विस्तार से .

Domain क्या है - डोमेन क्या होता है DNS, Authority, Subdomain मतलब क्या है
Domain क्या है - डोमेन क्या होता है DNS, Authority, Subdomain मतलब क्या है
Domain क्या है – डोमेन क्या होता है DNS, Authority, Subdomain मतलब क्या है

Domain Kya Hota Hai

Domain एक digital नाम होता है जो की एक वेबसाइट का पता भी कहलाता है.  डोमेन के द्वारा इंटरनेट यूज़र आपकी वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते हैं. Google पर आसानी से आपकी वेबसाइट को खोजने और उसे पहचान ने के लिए डोमेन नेम का यूज किया जाता है.

कंप्यूटर, इंटरनेट यूजर डायरेक्ट आप की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जैसे कंप्यूटर में ip-address का उपयोग करते हैं. जो number की एक संख्या है डोमेन नाम अक्षर और संख्या का जोड़ा हो सकता है जो की हमे वेबसाइट के IP address पर पहुचता है . Domain के साथ लगने वाली कई extension भी होती है जो कई प्रकार के नाम जैसे .com, .net, .org, .in, .ca, .nl, .co .co.in आदि होते है .

Domain Ka Matlab Kya Hota Hai

डोमेन का मतलब एक ऐसा address होता है. जो World Wild web पर किसी web page पर जाने के लिए किया जाता है .

Domain Means Kya Hota Hai

डोमेन का मतलब ” एक छेत्र” होता है अब यह website के URL को भी कहा जाता है .

Domain Authority Kya Hota Hai

Domain Authority जिसको हम शॉर्ट में DA कहते हैं. ये एक metric है. जिसे MOZ company ने बनाया गया इसका उद्देश्य website को 1-100 के अंदर rating देना होता है. Domain authority, SEO का एक बहुत ही महत्वपूर्ण factor है. जो आपको यह दर्शाता है कि search engine मे आपकी वेबसाइट कितने अच्छे rank पर है. आपकी website का Domain Authority जितनी ज्यादा होगी आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में उतनी ऊपर रैंक होगी .

Domain Name System Kya Hota Hai

Domain Name system (DNS) इंटरनेट की फोन बुक है. डोमेन नेम जैसे google.com के माध्यम से लोग हर क्षेत्र की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करते हैं. वैसे ही web browser जैसे Chrome, Opera, safari, Mozilla आदि internet protocol (IP) ऐड्रेस के माध्यम से बातचीत करते हैं. DNS, domain name को ip address मे ट्रांसलेट करता है ताकि ब्राउज़र इंटरनेट रिसोर्सोस को लोड कर सके.

Public Domain Kya Hota Hai

Public domain एक ऐसा डोमेन होता है जो की public या general category को दर्शाता है उदहारण के लिए google एक general वेबसाइट है और एक सर्च इंजन इसलिए इसके आगे .com लगाया जाता है . लेकिन अगर इसके आगे .gov लगाया जाता तो यह एक goverment वेबसाइट कहलाती क्योंकी .gov goverment category को दर्शाती है .

Sub Domain Kya Hota Hai

डोमेन को हम तीन भागो में बाँट सकते हे जैसे –

  1. TLD
  2. SLD
  3. SUB DOMAIN

TLD डोमेन का फुल फॉर्म TOP LEVEL DOMAIN होता है इसमें .COM, .NET, .ORG आदि आते है

SLD डोमेन का फुल फॉर्म SECOND LEVEL DOMAIN होता है इसमें अपनी वेबसाइट का मैंन नाम होता है जैसे – हमारी वेबसाइट का मैंन डोमेन नाम है LIPIBADDH तो इसे हम SECOND LEVEL DOMAIN कहेंगे.

SUB DOMAIN डोमेन का फुल फॉर्म SUB DOMAIN ही होता है SUB DOMAIN जैसे – WWW है

SUB DOMAIN – आप यदि मल्टीप्ल वेबसाइट चलते है तो आप अपना एक मैंन डोमेन रख कर उससे से SUB DOMAIN बना सकते है।

आपको हमारी यह पोस्ट Domain Kya Hota Hai अगर अच्छी लगी होतो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.

Questions & Answer:
Bread Khane Se Kya Hota Hai और Brown Bread Khane Ke Fayde Aur Nuksan

Bread खाने से क्या होता है – ब्राउन ब्रेड खाने के नुकसान और फायदे,Bread कैसे बनाए

HealthKya Kaise
Washing Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और Washing Machine Kaise Use Karen

Washing Machine का आविष्कार किसने किया – वाशिंग मशीन कैसे यूज़ करें

Avishkar
Kutte Ke Nakhun Lagne Se Kya Hota Hai - Kutte Ke Kitne Nakhun Hote Hain

कुत्ते के नाख़ून लगने से क्या होता है – नाख़ून कैसे कांटे

Health
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *