Dove साबुन से क्या होता है – डव साबुन के फायदे और नुकसान

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Dove Sabun Se Kya Hota Hai और Dove Sabun Ke Fayde Aur Nuksan साथ ही जानेंगे डव साबुन कैसा होता है और डव साबुन कैसे बनता है.

Dove Sabun Se Kya Hota Hai और Dove Sabun Ke Fayde Aur Nuksan

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की डव साबुन चेहरे पर लगाने से क्या होता है और डव साबुन के बारे में बताइये. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

डव साबुन के बारे में बताइए

डव साबुन एक बीयूटी  बार है. जिसका उपयोग शरीर के आलावा चहरे में भी किया जाता है. इसे फैश वाश की जगह उपयोग किया जाता है. ये बहुत बिकने वाला साबुन है. इसकी कीमत अन्य सबुन से ज्यादा होती है. इसे बनाने में  माँइस्चराजिंग क्रीम   का ज्यादा उपयोग किया जाता है, जिसके कारण त्वचा कोमल और मुलायम रहती है.

Dove Sabun Kaisa Hota Hai

बाजार में मिलने वाले साबुनों में बहुत रसायन होता है, जो चेहरे को साफ तो करती है पर रुखा और बेजान बनती है. पर डव साबुन एन साबुनों से अलग है ये त्वचा को साफ  करने के साथ साथ, त्वचा में नमी बनाये रखती है. उसे सुन्दर और कोमल बनती है.

डव साबुन को बनाने में ग्रिस्लिन, क्रीम का उपयोग किया जाता है. इसमे 1 /4 माँइस्चराजिंग क्रीम  होता है तथा त्वचा की सफाई के लिए माइलड क्लींजर भी मिला होता है. यह साबुन क्रीमी होता है, ज्यादा झाग नहीं देता है.

डव साबुन किस देश की कंपनी है

डव साबुन हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा उत्पादित किया जाता है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड इंग्लैंड की एक कंपनी यूनिलीवर  का एक भाग है. यूनिलीवर भारत में व्यापार करने के लिए पंजीकृत किया है. यूनिलीवर  का मुख्यालय लन्दन इंग्लैंड में है. भारत में इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में है. अपना ६७% लाभांश ये इंग्लैंड भेजती है.

डव साबुन की कीमत

डव साबुन की कीमत उसके वजन और प्रकति पर निर्भर करती है. जैसे –

डव बीयूटी क्रीम साबुन                           50 ग्राम                         25 रु
डव क्रीम बीयूटी बाथिंग  साबुन                50 ग्राम                          47 रु
डव बीयूटी क्रीम साबुन                          100 ग्राम                        57 रु
डव क्रीम बीयूटी बाथिंग  साबुन               125 ग्राम                         198 रु
डव बीयूटी बाथिंग  साबुन पैक                100 ग्राम प्रति 3 न          160 रु
डव क्रीम बीयूटी बाथिंग  साबुन                25 ग्राम                          20 रु
डव पिंक रोज बीयूटी बाथिंग  साबुन          75 ग्राम                        47 रु
डव  फ्रेश मोंस्चार साबुन पैक                  75  ग्राम प्रति 2 न            120 रु

डव साबुन किस चीज से बनता है

डव साबुन को बनाने में बहुत से तत्वों का उपयोग किया जाता है –

  • सोडियम लारिल आइसेथियोनेट – त्वचा की अच्छे से सफाई करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
  • स्टिरियक अम्ल – इसका उपयोग साबुन को सख्त बनाने में किया जाता है, और यह झाग बनाने में भी मदद करता है.
  • सोडियम पमीटेट – इसका उपयोग त्वचा पर जमी गंदगी और तेल को हटाने के लिए किया जाता है.
  • लारिक अम्ल – इसका उपयोग साबुन को सख्त बनाने में किया जाता है.
  • पानी – इसका उपयोग मिश्रण को तैयार करने में किया जाता है.
  • सोडियम इसेथियोनिट – सभी प्रकार के साबुन में इसका उपयोग किया जाता है, यह झाग बनाने में मदद करता है.
  • कोकामिड़ोप्रोपाइल बीटाइन – यह झाग को बढाने का काम करता है.
  • सोडियम कर्नेलेट – माइल्ड क्लींजर के रूप में इसका उपयोग किया जाता है.
  • इत्र – इसका प्रयोग सुगंध के लिए किया जाता है.
  • ग्लिसरीन – इसका उपयोग त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए किया जाता है.
  • बेंजाइल अल्कोहल – इसका उपयोग एंटी बैक्टिरियल के लिए किया जाता है.

इन सभी तत्वों का मिश्रण तैयार कर  मशीन में डाल कर उसे साबुन का आकार दिया जाता है.

डव साबुन लगाने से क्या होता है

  • डव साबुन से चहरे और शरीर की त्वचा की गहराई से सफाई होती है.
  • डव साबुन से चहरे पर निखार आता है.
  • डव साबुन से चहरे का तेलियपन कम होता है.
  • डव साबुन त्वचा को नमी प्रदान करती है.
  • डव साबुन से चहरे से दाग धाब्बे को कम करती है.
डव साबुन चेहरे पर लगाने के फायदे
  • डव साबुन चेहरे को साफ करता है.
  • डव साबुन चेहरे को सुन्दर, कोमल, मुलायम बनाने में मददगार होता है.
  • डव साबुन का उपयोग सभी प्रकार के चेहरे पर किया जा सकता है.
  • डव साबुन चेहरे के निखार को बढाता है.

Dove Sabun Ke Fayde

  • डव साबुन ब्यूटी बार है, इसका उपयोग फैश वाश के लिए भी किया जाता है. ये चहरे का निखार बढाता है.
  • डव साबुन का उपयोग चहरे के साथ साथ पुरे शरीर पर किया जा सकता है, यह त्वचा से गंदगी और तेल को हटाता है.
  • जिनकी त्वचा तेलिय है, उनके लिए यह साबुन बहुत उपयोगी है, ये चेहरे से तेल को कम करने में मदद करता है.
  • डव साबुन त्वचा को कोमल और मुलायम बनता है.
  • डव साबुन के उपयोग से चहरे के दाग धाब्बे भी कम होते है.
  • डव साबुन में 1/4 माँइस्चराजिंग क्रीम  होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखता है.
  • डव साबुन में माइलड क्लींजर का उपयोग किया जाता जो त्वचा की सफाई करता है.
डव साबुन के नुकसान
  • जिनकी त्वचा ज्यादा तेलिय है उनके लिए यह उतनी उपयोगी नहीं है, क्योकि इसमे माँइस्चराजिंग क्रीम  की मात्रा अधिक होती है.
  • जिनकी त्वचा ज्यादा रुखी है उनको डव साबुन उपयोग करने के बाद माँइस्चराजिंग क्रीम लगाना जरूरी हो जाता है.
  • डव साबुन में रसायन का उपयोग कम होता है, परन्तु यह पूर्ण रसायन रहित नहीं है.
  • बाकी साबुन की अपेछा इसकी कीमत अधिक है.
  • डव साबुन वैसे तो सभी प्रकार की त्वचा के लिए है, पर उपयोग करने के बाद ही अपने लिए सही निष्कर्ष निकाल सकते है.
Dove Sabun – FAQs
Dove साबुन के फायदे

डव साबुन में क्रीम और ग्लिसरीन की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिसके कारण यह त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है. डव साबुन के और भी कई फायदे होते है जो इस पोस्ट में बताये गए है.

Dove Kaha Ki Company Hai

डव साबुन हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा निर्मित किया जाता है. यह साबुन भारत में बहुत प्रचलित है. यह साबुन अन्य साबुनों की तरह त्वचा को शुष्क और बेजान नहीं बनाती है, बल्कि इसके उपयोग से त्वचा सुन्दर,कोमल और मुलायम होती है. इसको बनाने में ज्यादा रसायनों का उपयोग नहीं होता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Dove Sabun Se Kya Hota Hai और Dove Sabun Ke Fayde Aur Nuksan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
Calcium Se Kya Hota Hai और Calcium Ke Liye Kya Khaye

Calcium से क्या होता है – कैल्शियम के लिए क्या करें और क्या खाए – Tablet

Kya Kaise
Aankhon Mein Dard Kyon Hota Hai - Aankhon Mein Dard Ho to Kya Karen

आँखों में दर्द क्यों होता है – दर्द हो तो क्या करें

Health
Python Language Kya Hai - Python Kaise Download Kare

Python Language क्या है – Python कैसे Download करे लैंग्वेज कैसे सीखे

InternetEducation
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *