Dudh और Kela खाने से क्या होता है – दूध और केला खाने के फायदे
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Dudh Aur Kela Khane Se Kya Hota Hai और Dudh Aur Kela Khane Ke Fayde साथ ही जानेंगे दूध और केला कब खाना चाहिए और दूध और केला कैसे खाए.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाए और दूध और केला खाने के फायदे और नुकसान क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Dudh Aur Kela Khane Se Kya Hota Hai
- 2 दूध और केला खाने के फायदे और नुकसान
- 3 Dudh Aur Kela Kab Khana Chahiye
- 4 Dudh Aur Kela Kaise Khayen
- 5 Dudh Aur Kela Khane Ke Fayde
- 6 केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये
- 7 दूध और केला खाने के नियम
- 8 Dudh Aur Kela Ek Sath Khane Se Kya Hota Hai
- 9 सुबह खाली पेट केला दूध खाने से क्या होता है
- 10 रात को दूध और केला खाने के फायदे
- 11 Dudh Aur Kela – FAQs
- 12 Dudh Aur Kela Ek Sath Kha Sakte Hain
Dudh Aur Kela Khane Se Kya Hota Hai
दूध और केला दोनों जरुरी और पोषक तत्वों से भरपूर होते है. इन दोनों में कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है जो वजन को कम करने में फायदेमंद होते है. दूध और केले से फायदे प्राप्त करने के लिए दोनों का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए.
केले और दूध को एक साथ खाते समय कुछ बातो का ध्यान रखना पढता है नहीं तो इसके फायदे की जगह नुक्सान भी देखने को मिलत सकते है.
केला खाने के बाद 20 मिनट बाद दूध का सेवन फायदेमंद होता है. दूध और केले को आप बनाना शेक बना कर भी सेवन कर सकते है. बनाना शेक के सेवन से पाचन बेहतर होता है, इम्युनिटी पावर बढ़ती है, नींद बेहतर आती है.
दूध और केले के सेवन करते है तो कुछ शारीरिक गतिविधिया होना भी जरुरी होता है. दूध और केले का सेवन उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद होता है जो अपना वजन बढ़ाना चाहते है या फिर जिम में बॉडी बना रहे है.
दूध और केला खाने के फायदे और नुकसान
दूध और केले खाने के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है :
दूध और केला खाने के फायदे :
- दूध और केले के सेवन से पाचन बेहतर होता है.
- दूध और केले के सेवन से अनिद्रा की समस्यां दूर होती है.
- वजन कम करने और बढ़ाने में कारगर है.
- दूध और केले के सेवन से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है.
- इन दोनों के सेवन से स्ट्रोक की समस्यां कम होती है.
- कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित रहता है.
- किडनी से जुडी समस्यां होने पर दूध और केले का सेवन फायदेमंद होता है.
दूध और केला खाने के नुकसान :
- रात में दूध और केले के सेवन से शरीर में कफ की शिकायत हो सकती है.
- रात को दूध और केले के सेवन से पेट से जुडी समस्याएं जैसे पेट फूलना, गैस और वोमेटिंग की समस्यां हो सकती है.
- दूध और केले के सेवन से वजन बढ़ता है जिससे कई तरह के रोग हो सकते है.
- Dudh में Shehad मिलाकर पीने से क्या होता है – दूध में शहद के नुकसान
- Dahi में क्या होता है – रात को दही खाने से क्या होता है, दही के फायदे और नुकसान
Dudh Aur Kela Kab Khana Chahiye
दूध और केला खाने का एक समय होता है. यदि आप अपना वजन घटाना चाहते है और पतले होने चाहते है तो दूध और केले का सेवन सुबह के समय फायदेमंद होगा.
यदि आप जिम में अपनी बॉडी बना रहे है या वजन बड़ा रहे है तो दूध और केले का सेवन जिम करने के 30 मिनट पहले करे जिससे आपकी शरीर में पर्याप्त ऊर्जा बनी रहे.
दूध और केले का सेवन रात के समय में नहीं करना चाहिए नहीं तो इससे आपको पाचन से जुडी समस्याएं हो सकती है.
- Pregnancy में Kela खाने से क्या होता है – प्रेगनेंसी में दूध केला खाने के फायदे
- Pregnancy में सीधा सोने से क्या होता है – सीधा सोने के नुकसान, सही तरीका क्या है
Dudh Aur Kela Kaise Khayen
दूध और केले का आप बना शेक बनाकर भी सेवन कर सकते है या फिर आप नाश्ते के कुछ देर बाद केले और दूध का सेवन कर सकते है. इन दोनों का सेवन सुबह खाली पेट भी किया जा सकता है जिसके कई तरह के फायदे होते है.
- TLC बढ़ने से क्या होता है, TLC बढ़ जाए तो क्या करें, लक्षण
- Zinc की कमी से क्या होता है – सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है
- Gas बनने से क्या होता है – पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय
Dudh Aur Kela Khane Ke Fayde
दूध और केले से फायदा प्राप्त करने के लिए आपको इसका ठीक तरह से सेवन करना जरुरी होता है. अगर इसका उपयोग सही तरीके से किया जाए तो ही फायदा मिलता है नहीं तो नुकसान भी हो सकते हैं.
दूध और केले का शेक बना कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे कुछ फायदे होते है :
- बनाना शेक के सेवन से पाचन तंत्र को काफी फायदा होता है क्योकि बनाना शेक विटामिन बी-6,5,3 विटामिन सी से भरपूर होता है. यह कब्ज और पेट के लिए फायदेमंद होता है.
- बनाना शेक के सेवन से नींद भी बेहतर आती है.
- बनाना शेक में ट्रिप्टोफैन मौजूद होता है जो इम्युनिटी को बेहतर बनाता है.
- किडनी की समस्यां में भी बनाना शेक फायदेमंद होता है.
- बनाना शेक पोटेशियम से भरपूर होता है. यह दिल से जुडी समस्याओं को कम करने में मदद करता है.
- Makhane खाने से क्या होता है – मखाने खाने के फायदे और नुकसान
- Zincovit Tablet से क्या होता है – जिन्कोविट टेबलेट के फायदे और नुकसान
- BT 36 Capsule खाने से क्या होता है, Uses, Side Effects, फायदे नुकसान
केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये
केला और दूध से वजन बढ़ाने के लिए आप दिन में तीन बार बनाना शेक का सेवन कर सकते कुछ ही दिनों में आपको फायदा देखने को मिल जाएगा. बनाना शेक बनाने के लिए दूध और केले को अच्छी तरह से मिक्सी में पीस कर इसका शेक बना सकते है.
- रात को दूध पीने से क्या होता है, रात में दूध पीने के फायदे नुक्सान, तरीका
- दूध पीने से क्या होता है, दूध पीने के फायदे नुक्सान, तरीका
दूध और केला खाने के नियम
दूध और केला एक साथ खाने पर आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरुरी होता है. इसके कुछ नियम होते है :
- केला और दूध खाने के साथ-साथ आपको कुछ शारीरिक गतिविधि या एक्सरसाइज भी करना जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने से आपका वजन बढ़ सकता है.
- केले और दूध के साथ ज्यादा चीनी वाली चीजे या फिर अधिक ताली हुई चीजों का सेवन ना करे और ना ही सॉफ्टड्रिंक का.
- आप दूध और केले की मदद से बनाना शेक बना कर भी इसका सेवन कर सकते है.
- पर्याप्त पानी पिए.
- दूध और केले के साथ अंडे और हरी पत्तेदार सब्जियों का भी सेवन कर सकते है.
- दूध और केले से एलर्जी होने पर डॉक्टर की मदद ले.
- Brown Bread खाने से क्या होता है – ब्राउन ब्रेड खाने के फायदे और नुकसान
- Slate Pencil खाने से क्या होता है, चौक कैसे बनता है, फायदे नुक्सान
- गुड़हल का फूल खाने से क्या होता है, पेड़, प्रकार, फायदे, नुकसान
Dudh Aur Kela Ek Sath Khane Se Kya Hota Hai
दूध और केला दोनों ही जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. दूध और केला एक साथ खाने से पाचन तंत्र पर इसका असर पड़ता है. इसके अलावा वोमेटिंग और लूजमोशन की समस्यां भी हो सकती है.
आयुर्वेद के मुताबिक केला और दूध के सेवन से शरीर भारी महसुस करता है और दिमाग की गतिविधि पर इसका बुरा असर पड़ता है.
- दूध गिरने से क्या होता है – दूध गिरने का मतलब, सपना, ताबीर, नुक्सान
- Banana खाने से क्या होता है – फायदे और नुकसान, दूध केला, सही समय, Pregnancy
- केले खाने से क्या होता है – Pregnancy में खाने के फायदे नुक्सान, सही समय
सुबह खाली पेट केला दूध खाने से क्या होता है
सुबह खाली पेट दूध और केले के सेवन से पाचन तंत्र बेहतर होता है क्योकि केले में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो पाचन के लिए फायदेमंद होता है. सुबह खाली पेट केले और दूध के सेवन से आप अपने वजन को बड़ा सकते है.
इसके अलावा सुबह खाली पेट इन दोनों के सेवन से इम्युनिटी पावर भी सुधरती है और अनिद्रा की समस्यां भी दूर होती है. सुबह खाली पेट दूध और केले के सेवन से मानसिक तनाव कम होता है और इसका सेवन ह्रदय के लिए भी फायदेमंद होता है.
- Mung खाने से क्या होता है – अंकुरित मूंग खाने के फायदे और नुकसान
- Gud खाने से क्या फायदा होता है – गुड़ और चना के फायदे
- Beetroot खाने से क्या होता है – त्वचा और बालों के लिए चुकंदर लाभ
रात को दूध और केला खाने के फायदे
रात को दूध और केला खाने के कोई फायदे नहीं होते है परन्तु रात में इन दोनों के सेवन से आपको वोमेटिंग और पाचन से जुडी कुछ परेशानिया हो सकती है.
Dudh Aur Kela – FAQs
Dudh Aur Kela Ek Sath Kha Sakte Hain
दूध और केला अलग-अलग बहुत ही पौष्टिक आहार होते हैं परंतु हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इन दोनों को एक साथ सेवन करना बहुत अच्छा कॉन्बिनेशन नहीं माना जाता है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Dudh Aur Kela Khane Se Kya Hota Hai और Dudh Aur Kela Khane Ke Fayde पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs