Evion Capsule खाने से क्या होता है – एवियन टेबलेट के फायदे और नुकसान
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Evion Capsule Khane Se Kya Hota Hai और Evion Tablet Ke Fayde Aur Nuksan साथ ही जानेंगे की एवियन टेबलेट क्या है और एवियन टेबलेट से क्या फायदा है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की एवियन 400 टेबलेट खाने से क्या होता है और एवियन कैसे यूज़ करें. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Evion Kya Hai
- 2 Evion Tablet Kya Hai
- 3 Evion Capsule Khane Se Kya Hota Hai
- 4 Evion Tablet Se Kya Fayda Hai
- 5 Evion 400 Kaise Khaye
- 6 Evion Tablet Ke Fayde Aur Nuksan
- 7 Evion – FAQs
- 8 Evion Se Kya Hota Hai
- 9 Evion Tablet Se Kya Hota Hai
- 10 Evion 400 Tablet Khane Se Kya Hota Hai
- 11 Evion Capsule Kaise Khayen
- 12 Evion Kab Khana Chahiye
- 13 Evion Kaise Use Kare
- 14 Evion Tablet Ka Kya Kam Hai
Evion Kya Hai
Evion विटामिन ई की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाई होती है. यह कैप्सूल आयल से युक्त होता है जिसमे एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते है. आप इसे अपने आसपास के किसी भी मेडिकल स्टोर्स से बड़ी ही आसानी से खरीद सकते है.
Evion Tablet Kya Hai
Evion टेबलेट ऐसी टेबलेट होती है जिसकी मदद से शरीर की कुछ परेशानियों जैसे: बालो का झड़ना, कोलेस्ट्रॉल और हार्मोन आदि में उपयोग की जाती है. यह शरीर में विटामिन ई की वजह से होने वाली कमी को दूर करने में उपयोग की जाती है.
Evion Capsule Khane Se Kya Hota Hai
इस कैप्सूल से बालो की मरम्मत होती है जिसकी वजह से बाल झड़ने की समस्यां दूर होती है और बाल घने होते है. Evion कैप्सूल का उपयोग न्यूरोपैथी में भी किया जाता है.
इसके सेवन से शरीर की दुर्बलता भी दूर होती है. इसे एक निश्चित मात्रा में लेना चाहिए, अन्यथा इसके कुछ दुष्परिणाम भी हो सकते है.
- Zandu Pancharishta से क्या होता है – झंडू पंचारिष्ट के फायदे और नुकसान
- Tiger Balm से क्या होता है – टाइगर बाम के फायदे और नुकसान
- Lubricant से क्या होता है – लुब्रीकेंट कैसे यूज़ करे, फायदे, नुकसान और उपयोग
Evion Tablet Se Kya Fayda Hai
Evion टेबलेट हार्मोन के संतुलन में मददगार होती है, जिससे हमारा शरीर स्वस्थ बना रहता है. यह कोलेस्ट्रॉल के नियंत्रण में भी सहायक होती है. अगर आपकी नजर कमजोर होती है तो उससे भी ठीक करता है. उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी सहायक है.
Evion 400 Kaise Khaye
Evion 400 कैप्सूल के रूप में आती है. सामान्यतः इस कैप्सूल को पानी के साथ खाने के पहले और खाने के साथ भी ले सकते है. इस कैप्सूल को खोलकर या इसका पाउडर निकाल कर नहीं खाना चाहिए, बल्कि जैसा कैप्सूल होता है उसे वैसे ही खा लेना चाहिए.
डॉक्टर द्वारा बताई गयी निश्चित मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए, अधिक मात्रा में लेने से इसके नुक्सान भी होते है.
- Air Pollution से क्या होता है – एयर पोल्युशन रोकने के उपाय, एयर पोल्युशन के कारण
- Face पर Nimbu लगाने से क्या होता है – फेस पर नींबू लगाने के फायदे और नुकसान
Evion Tablet Ke Fayde Aur Nuksan
Evion टेबलेट के कुछ फायदे होते है परन्तु इसकी एक निश्चित मात्रा ली जाती है तो, नहीं तो इसके कुछ नुक्सान भी हो सकते है. निचे हमने आपको इससे होने वाले फायदे और नुक्सान दोनों बातये है:
Evion Tablet Ke Fayde:
- यह हमारे शरीर में फैलने वाले बिमारी के कणों को रोकता है. जिससे बीमारियां काम होती है.
- यह बालो गिरने से रोकता है और बालों को घना बनाता है.
- हार्मोन के संतुलन में भी सहायक होता है.
- शरीर में होने वाले कैंसर के लक्षणों को कम करता है.
- जिन पुरुषों को बाँझपन की समस्या होती है उनके लिए भी फायदेमंद होता है.
- आंखों की रोशनी को बढ़ाने में भी सहायक होता है.
- गर्भावस्था में भ्रूण के विकास में मदद करता है.
Evion Tablet Ke Nuksan:
- Evion अधिक मात्रा में सेवन करने से चक्कर आ सकते हैं.
- इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से मतली की समस्या भी हो सकती है.
- मधुमेह और दिल के मरीजों को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए.
- 6 साल से काम उम्र के बच्चो को इसे खिलाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए.
- अगर इसका अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
- Fitkari से क्या होता है – फिटकरी का उपयोग कैसे करें, फिटकरी पानी पीने के फायदे
- Orange खाने से क्या होता है – ऑरेंज खाने के फायदे और नुकसान
- Vitamin C से क्या होता है – विटामिन सी की कमी से रोग, विटामिन सी के कार्य
Evion – FAQs
Evion Se Kya Hota Hai
Evion से हमारे शरीर में विटामिन ई की कमी से होने वाली परेशानियां जैसे: बालो का झड़ना, त्वचा का रूखापन, हार्मोन का असंतुलन होना, न्यूरोपैथी आदि को दूर करता है.
Evion Tablet Se Kya Hota Hai
Evion टेबलेट खाने से शरीर में विटामिन ए की पूर्ति होती है. त्वचा चमकदार होती है, हार्मोन संतुलन में रहते है, उच्चरक्तचाप नियंत्रित होता है एवं अन्य कई तरह के फायदे होते है.
Evion 400 Tablet Khane Se Kya Hota Hai
Evion 400 टेबलेट खाने से आँखों की रौशनी बढ़ती है, कैंसर का खतरा कम होता है, बालो के टूटने की समस्यां दूर होती है. अगर इसे अधिक मात्रा में लिया जाए तो उलटी, मतली, चक्कर एवं अन्य परेशानिया भी हो सकती है.
Evion Capsule Kaise Khayen
Evion कैप्सूल का सेवन करने का तरीका हमने ऊपर बताया है, जिसे आप पढ़ सकते है. इसके अलावा आप डॉक्टर की सलाह ले सकते है. उस पर लिखी सावधानिया और विधि भी पढ़ सकते है.
Evion Kab Khana Chahiye
Evion को आप खाने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते है. इसे खाली पेट खाने से बचना चाहिए, नहीं तो इसका फायदा आपके शरीर को नहीं मिल पाता है.
Evion Kaise Use Kare
Evion को आप सीधे पानी के साथ दवाई की तरह भी ले सकते है. इसके अलावा इसके कैप्सूल में मौजूद तेल को मॉइस्चराइजर के साथ मिक्स करके अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं.
Evion Tablet Ka Kya Kam Hai
Evion टेबलेट शरीर में विटामिन ई की पूर्ति का एक अच्छा उपाय माना जाता है. यह विटामिन की कमी को पूरी करने के साथ-साथ उसकी कमी से होने वाली परेशानियों को भी दूर करता है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Evion Capsule Khane Se Kya Hota Hai और Evion Tablet Ke Fayde Aur Nuksan पसंद आई होगी.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs