Fair Lovely लगाने से क्या होता है, Uses, तरीका, फायदे नुक्सान
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Fair Lovely Bb Cream Lagane Se Kya Hota Hai और Fair Lovely Bb Cream Ke Fayde साथ ही जानेंगे की फेयर एंड लवली बीबी क्रीम से मेकअप कैसे करें और फेयर एंड लवली बीबी क्रीम साइड इफेक्ट्स क्या है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की फेयर लवली बीबी क्रीम लगाने का तरीका और फेयर लवली बीबी क्रीम कितने की आती है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.
Contents
Fair Lovely Lagane Se Kya Hota Hai
फेयर एंड लवली या ग्लो एंड लवली बीबी क्रीम लगाने से त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो आता है. इसे लगाने पर चेहरा आयल फ्री दीखता है. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो इसे लगाने से वह ऑयली नहीं दिखती है.
फेयर एंड लवली या ग्लो एंड लवली बीबी क्रीम लगाने से आपका चेहरा ताजा और चमकदार दिखाई देता है. आप चाहे तो इसे सनस्क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है. इसमें कई ऐसे तत्व होते है जो सूरज की तेज किरणो से आपके चेहरे को बचाते है.
यह एक इंस्टेंट ग्लो क्रीम होता है. इसे लगाने पर तुरंत ही इसका असर दीखता है और त्वचा ग्लो करने लगती है. इसे लगाने से आपके चेहरे पर एक अलग ही तरह का निखार देखने को मिलता है.
जिन लोगो की त्वचा ड्राई होती है उन्हें इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, अन्यथा उनकी यह समस्याएं बढ़ सकती है. इसके अलावा त्वचा पर खुजली, जलन और पिम्पल्स भी हो सकते है.
फेरन लवली लगाने का तरीका
फेयर एंड लवली बीबी क्रीम को अगर आप निचे बताये गए तरीको से लगाते है तो आपको इसका ज्यादा फायदा देखने को मिल सकता है:
- फेयर एंड लवली बीबी क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को फेस वाश की मदद से अच्छी तरह से धो लें.
- अब अपने चेहरे को पोंछ लें या फिर कॉटन की मदद से साफ़ कर ले, इससे आपके चेहरे पर जमी सारी धूल मिटटी हट जाती है.
- अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाकर हलके हाथो से अच्छी तरह से मालिश करें. आप चाहे तो इस क्रीम को गर्दन और हाथ पैर पर भी लगा सकते है.
- अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप इस क्रीम को ठण्ड में लगाने का तरीका सोच रहे है जिससे आपकी त्वचा को दिक्कत न हो तो आप इसे वेसलिन के साथ मिलकर भी लगा सकते है.
- Evion Capsule खाने से क्या होता है – एवियन टेबलेट के फायदे और नुकसान
- Zinc की कमी से क्या होता है – सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है
Fair Lovely Cream Ke Fayde
फेयर एंड लवली बीबी क्रीम के फायदे निम्नलिखित है:
- फेयर एंड लवली बीबी क्रीम से मिले इंस्टेंट निखार
- जब आप अपना चेहरा धोकर इस क्रीम को लगाते है तो इसे लगाते से ही आपके चेहरे पर इंस्टेंट निखार आ जाता है.
- इस क्रीम को लगाते से ही असर दिखने लग जाता है. आपका चेहरा ग्लो करता है.
- इसकी ख़ास बात यह है की यह लम्बे समय तक निखार देता है.
- एसपीएफ की मौजूदगी
- फेयर एंड लवली बीबी क्रीम को सनस्क्रीम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- इसमें एसपीएफ भी होता है. एसपीएफ हमारे चेहरे को सूर्य की किरणों से सुरक्षा करता है.
- काले-धब्बे छुपाये
- इसे लगाने से काले धब्बे भी लगभग न के बराबर दिखाई देते है. क्योकि आपका चेहरा ग्लो कर रहा होता है.
- ऑयली त्वचा को हटाये
- फेयर एंड लवली बीबी क्रीम लगाने से त्वचा पर आयल दिखाई नहीं देता है.
- इसे लगाते से ही यह आपके चेहरे में अवशोषित हो जाता है और आपकी त्वचा आयल फ्री दिखाई देती है.
- lakeme-9-to-5-cc-cream-lagane-se-kya-hota-hai
- Olay Cream लगाने से क्या होता है, फायदे नुकसान, तरीका, Price
Fair and Lovely BB Cream Side Effects
- जिन लोगों की त्वचा ड्राई होती है उन्हें फेयर एंड लवली बीबी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योकि इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा और भी ड्राई हो सकती है.
- कुछ लोगो को त्वचा सम्बंधित कोई परेशानी होती है उन्हें भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, अन्यथा उन्हें चेहरे पर खुजली हो सकती है और पिम्पल्स भी हो सकते है.
- इसे रात में लगाकर नहीं सोना चाहिए, नहीं तो आपकी त्वचा को कुछ समस्याएं हो सकती है. इसलिए हमेशा चेहरा धोकर ही सोए.
- इसे लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो दिक्कत हो सकती है.
- Estrogen Hormone की कमी से क्या होता है – एस्ट्रोजन हॉर्मोन को कैसे बढ़ाये
- Veet क्या होता है, वीट कैसे Use करते है, Side Effects, फायदे नुकसान
Fair and Lovely Cream Uses
फेयर एंड लवली क्रीम लगाना किसी मेकअप से काम नहीं है. इस क्रीम को लगाने मात्र से मेकअप जैसा ग्लो महसूस होता है. अगर आपको ज्याद हैवी मेकअप का शौक है तो आप इसे लगाने के बाद फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती है.
चेहरे पर अच्छी तरह इस क्रीम को लगाने के बाद आपका चेहरा ग्लो करता है. अब इसके बाद आप अपने चेहरे पर कुछ ऊपरी मेकअप जैसे आँखों में काजल, बिंदी, नाथ आदि लगाकर अपने मेकअप को कम्पलीट कर सकती है.
Fair Lovely Bb Cream – FAQs
Fair Lovely BB Cream Lagane Se Kya Hota Hai
फेयर एंड लवली बीबी क्रीम एक तरह का इंस्टेंट ग्लोइंग क्रीम होता है, जिसकी मदद से आपको इंस्टेंट ग्लो मिलता है. यह क्रीम मेकअप का काम भी करता है.
फेयर लवली लगाने का तरीका
अगर आप फेयर एंड लवली ठीक तरीके से लगाना चाहते है तो हमने ऊपर इस पोस्ट में आपको इसे लगाने का और इस्तेमाल करने का तरीका बताया है. आप इसे पढ़ सकते है.
Fair Lovely BB Cream Price
फेयर एंड लवली बीबी क्रीम कई तरह के पैक में आती है. इस क्रीम की शुरुवाती कीमत 10 रुपये से है. इसका 40 ग्राम का पैक 175 रुपये का आता है. इसी तरह के अलग-अलग वेट और प्राइस पर यह क्रीम उपलब्ध है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Fair Lovely Lagane Se Kya Hota Hai और Fair Lovely Cream Ke Fayde पसंद आई होगी.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs