Fan का आविष्कार किसने किया – पंखे के पार्ट्स, कंपनी, कीमत एवं अन्य जानकारी
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Fan Ka Avishkar Kisne Kiya और Fan Ke Bare Mein Jankari साथ ही जानेंगे फैन क्या होता है और फैन स्लो चलने के कारण क्या है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की फैन कितने का आता है, इसकी कंपनी और कितना वोल्टेज लेता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Fan Ka Matlab Kya Hota Hai
- 2 Fan Ka Avishkar Kisne Kiya
- 3 Fan Ke Bare Mein
- 4 Ceiling Fan All Parts Name
- 5 Fan Ki Company
- 6 Fan Kitne Ka Aata Hai
- 7 Ceiling Fan Kitne Watt Ka Hota Hai
- 8 Fan Kitna Voltage Leta Hai
- 9 Fan Se Awaz Aana
- 10 Fan Slow Chalne Ka Karan
- 11 Fan Ka Invention Kisne Kiya
- 12 Fan – FAQs
- 13 Fan Ke Parts Ke Naam
- 14 Ceiling Fan Ka Avishkar Kisne Kiya Tha
- 15 Ceiling Fan Ka Avishkar Kab Hua
- 16 Table Fan Ka Avishkar Kisne Kiya
- 17 Table Fan Ka Avishkar Kab Hua
- 18 Fan Ka Avishkar Kab Hua
Fan Ka Matlab Kya Hota Hai
फैन हवा देने वाला और घर को ठंडा रखने वाला एक विद्युत उपकरण है जो केवल विद्युत से ही चलता है. यह अलग-अलग तरह के आते है जैसे छत पंखा, टेबल पंखा, एग्जॉस्ट फैन आदि. ये सभी फैन घर को ठंडा रखने में काम आते है.
Fan Ka Avishkar Kisne Kiya
Fan का आविष्कार सबसे पहले साल 1882 में अमेरिकन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर Schuyler Skaats Wheeler ने किया था. परन्तु इनके द्वारा बनाया गया यह पंखा एक टेबल पंखा था. इन्होने इस आविष्कार का पेटेंट अपने नाम कराया था. Schuyler का जन्म 17 मई 1860 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था और इनकी मृत्यु 20 अप्रैल 1923 को हुई थी.
इसके बाद जर्मन अमेरिकन मैकेनिकल इंजीनियर फिलिप दीहल (Philip Diehl) ने कुछ समय बाद लगभग साल 1889 में सिलाई मशीन की मोटर के द्वारा छत पंखा बनाया था. उन्होंने सिलाई मशीन की मोटर में कुछ ब्लेड्स लगाकर छत पंखा बनाया था.
पर पंखे का इस्तेमाल तो लगभग 1860 से पहले भी किया जाता था पर वह पंखे हाथ पंखे होते थे, छत और टेबल पंखे तो बाद में आये थे. फिलिप का जन्म 29 जनवरी 1847 में जर्मनी में हुआ था और 1868 में वह अमेरिका चले गए थे.
Fan Ke Bare Mein
फैन बिजली से चलने वाला एक ऐसा उपकरण होता है, जिसकी मदद से हमें ठंडी हवा मिलती है. पंखा गोल घूमता है जिससे उसके आस पास की जगह में हवा जाती है और हमें गर्मी नहीं लगती है. यह हमें गर्मी से बचाता है. सबसे पहले टेबल फैन का आविष्कार हुआ था जो साल 1882 में Schuyler Skaats Wheeler ने किया था.
इसके कुछ सालो बाद साल 1889 में फिलिप दीहल ने सिलाई मशीन की मोटर में ब्लेड्स लगाकर छत पंखे का आविष्कार किया था. हालांकि 1860 के पहले भी पंखे हुआ करते थे परन्तु वह हाथ पंखे हुआ करते थे जिसे हाथो से चलना पड़ता था. पर इन दोनों के द्वारा बनाये गए फैन बिजली से चलने वाले थे.
फैन ने आज हमारा जीवन बहुत ही बदल दिया है और आरामदायक बना दिया है और हम इससे इतने जुड़ चुके है की आज के समय में इसके बिना रहना और सो पाना भी मुश्किल है.
- Printer क्या है – प्रिंटर का आविष्कार किसने किया, इसके प्रकार और प्रिंट कैसे करें
- CPU क्या है – CPU का आविष्कार किसने किया, फुल फॉर्म, इसके भाग और कार्य
Ceiling Fan All Parts Name
फैन में कई तरह के पार्ट्स होते है जिनमे से इसके मुख्य पार्ट्स निम्न है :
- Fan Motor Bush
- HCH Bearing
- Fan Blades
- Capacitors
- Fan Regulators
- Fan Motor
- Power Switch
- Protective Guard
- Fan Mount
- Electrical Wire etc.
Fan Ki Company
भारत में कई तरह की कंपनियों द्वारा पंखे बनाये जाते है जिनकी कीमत और गुणवत्ता कम ज्यादा हो सकती है. यहाँ हम आपको कुछ टॉप कंपनियों के नाम बता रहे है जिनके फैन काफी अच्छी क़्वालिटी के होते है जिस पर आपको वारंटी भी दी जाती है.
- उषा फैन (Usha Fan)
- बजाज फैन (Bajaj Fan)
- ओरियंट फैन (Orient Fan)
- क्रॉम्पटन फैन (Crompton Fan)
- हेवेल्स फैन (Havells Fan)
- लुमिनस फैन (Luminous Fan)
- एटमबर्ग फैन (Atomberg Fan)
- पॉलीकैब फैन (Pollycab Fan)
- पैनासोनिक फैन (Panasonic Fan)
- वी-गार्ड फैन (V-Guard Fan)
- Cycle का आविष्कार किसने किया था, कब किया था, कितने की आती है
- Zero का आविष्कार किसने किया, 0 की खोज किसने की, इतिहास
Fan Kitne Ka Aata Hai
फैन अलग-अलग तरह के और अलग-अलग कंपनियों के आते है, उनकी क़्वालिटी, परफॉरमेंस और ब्रांड पर भी कंपनी की कीमत निर्भर करती है. फैन की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है. छत पंखे की शुरुवाती कीमत लगभग 500 रुपये या इससे अधिक हो सकती है.
Ceiling Fan Kitne Watt Ka Hota Hai
Ceiling Fan 70 – 50 वाट तक के होते हैं.
Fan Kitna Voltage Leta Hai
किसी भी साधारण फैन को चालू करने के लिए 230 वाल्ट एसी करंट की जरूरत होती है और यह 1 घंटे में लगभग 60 वाट तक बिजली की खपत करता है. कुछ पंखे इससे कम या ज्यादा बिजली की खपत कर सकते है.
- Rocket का आविष्कार किसने किया – रॉकेट कैसे उड़ता है, भारत का पहला रॉकेट
- ग्रेविटी क्या होती है – Gravity का आविष्कार किसने किया, सार्वत्रिक नियम और सूत्र
Fan Se Awaz Aana
फैन से आवाज आने का मुख्य कारण फैन के लगातार चलने की वजह से उसके बेयरिंग घिस जाते है जिससे फैन आवाज करने लग जाता है. इसके अलावा कई बार फैन अधिक चलने की वजह से उसके अन्य कलपुर्जे भी घिस जाते है जिससे भी फैन आवाज कर सकता है. अगर इसे ठीक समय पर सुधरवाया ना जाए तो फैन ख़राब भी हो सकता है.
- Patang का आविष्कार किसने किया था – पतंग बनाने की विधि, कैसे उड़ाते है
- Free Fire का अविष्कार किसने किया – ID कैसे बनाते हैं | Help Center Number
Fan Slow Chalne Ka Karan
फैन के धीमे चलने के कई तरह के कारण हो सकते है जैसे :
- फैन की ब्लेड्स का Unbalanced होना.
- बेयरिंग का ख़राब होना.
- नट, बोल्ड एवं अन्य कल पुर्जे ढीले हो जाना.
- Capacitor (कंडेंसर) का ख़राब होना.
- वायरिंग का डैमेज होना आदि.
- Projector का आविष्कार किसने किया – मोबाइल से प्रोजेक्टर कैसे कनेक्ट करे
- Vernier Caliper क्या है – वर्नियर कैलिपर का आविष्कार किसने किया
Fan Ka Invention Kisne Kiya
फैन के इन्वेंशन का श्रेय दो लोगों Schuyler Skaats Wheeler और Philip Diehl को दिया जाता है. Schuyler Skaats Wheeler द्वारा सबसे पहले टेबल फैन का आविष्कार किया गया था उसके पश्चात Philip H. Diehl ने सिलाई मशीन की मोटर के द्वारा छत पंखे (Ceiling Fan) का निर्माण किया था.
Fan – FAQs
Fan Ke Parts Ke Naam
पंखे के कलपुर्जो के नाम निम्न है : मोटर, ब्लेड्स, कैपेसिटर, बेयरिंग, रेगुलेटर, स्विच आदि.
Ceiling Fan Ka Avishkar Kisne Kiya Tha
सीलिंग फैन जिसे छत पंखा भी कहते है का आविष्कार Philip H. Diehl ने किया था.
Ceiling Fan Ka Avishkar Kab Hua
सीलिंग फैन का आविष्कार साल 1889 में हुआ था.
Table Fan Ka Avishkar Kisne Kiya
टेबल फैन का आविष्कार Schuyler Skaats Wheeler द्वारा किया गया था.
Table Fan Ka Avishkar Kab Hua
टेबल फैन का आविष्कार साल 1882 में हुआ था.
Fan Ka Avishkar Kab Hua
फैन का आविष्कार सन 1882 और 1889 में हुआ था. साल 1882 में Schuyler Skaats Wheeler द्वारा एक टेबल फैन का आविष्कार किया गया था जबकि इसके कुछ सालो बाद 1889 में Philip Diehl ने एक छत पंखे का आविष्कार किया था और इसका पेटेंट अपने नाम करवाया था.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Fan Ka Avishkar Kisne Kiya और Fan Ke Bare Mein Jankari पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs