Finail पीने से क्या होता है, फिनाइल के नुकसान, घरेलु उपचार
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Finail Pine Se Kya Hota Hai और Finail Pine Ke Bad Gharelu Upchar साथ ही जानेंगे फिनाइल क्या है और फिनाइल पीने के नुकसान क्या है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की फिनाइल क्या होता है और फिनाइल में जहर होता है क्या. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Finail Kya Hai
- 2 फिनाइल क्या होता है
- 3 Finail Pine Se Kya Hota Hai
- 4 फिनाइल पीने से मौत
- 5 Finail Pine Ke Bad Upchar
- 6 Finail Pine Ke Bad Gharelu Upchar
- 7 Finail Pine Ke Nuksan
- 8 फिनाइल पीने के बाद क्या करना चाहिए
- 9 फिनाइल पीने के बाद क्या लक्षण होते हैं
- 10 फिनाइल में जहर होता है क्या
- 11 फिनाइल पीने से क्या होता है
Finail Kya Hai
फिनाइल एक तरह का जहर होता है जो कीटाणुओं एवं विषाणुओ को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से जमीन पर, फर्श पर, लेट बाथ में मौजूद कीटाणुओं को मारने और सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
फिनाइल क्या होता है
Fianil एक ऐसा टॉनिक होता है जिसमे फिनोल नामक तत्व का प्रयोग किया गया है. यह फिनोल बहुत ही विषैला और जहरीला होता है.
इसका इस्तेमाल कीटाणुओं को मारने के लिए होता है जिससे कीटाणु फ़ैल ना सके. बाजार में दो तरह के फिनाइल देखने को मिल जाते है पहला काले रंग का और दूसरा सफ़ेद रंग का.
सफ़ेद कलर का फिनाइल कई जगह जैसे ऑफिस की सफाई, दुकान, अस्पताल, लेट-बाथ की सफाई आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह जमीन पर मौजूद कीटाणुओं को मारकर उनसे फैलने वाले संक्रमण को रोकता है.
Finail Pine Se Kya Hota Hai
वैसे तो फिनाइल एक तरह का विषैला पदार्थ होता है जो साफ़ सफाई एवं कीटाणुओं को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है परन्तु कोई इसे गलती से भी पी लेता है तो यह उसके लिए नुकसानदेह हो सकता है. फिनाइल में फिनोल पाया जाता है और यह तत्व बहुत ही विषैला और घातक होता है.
Finail पीने से कई तरह की शारीरिक और स्वास्थ्य से जुडी समस्याएं हो सकती है. फिनाइल के सेवन से उलटी, पेट दर्द, चक्कर, बेहोशी आदि की समस्यां हो सकती है.
इसके अलावा कई बार फिनाइल जान के लिए भी घातक हो सकता है और इसे पीने से मौत भी हो सकती है.
- ज्यादा सोने से क्या होता है – ज्यादा सोने के फायदे और नुकसान
- Zandu Pancharishta से क्या होता है – झंडू पंचारिष्ट के फायदे और नुकसान
- Urine Infection से क्या होता है – यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण, नुकसान और उपाय
फिनाइल पीने से मौत
Finail एक तरह का जहर होता है इसलिए इसका सेवन करने से बचना चाहिए यदि गलती से भी आपने इसे पी लिया है तो तुरंत डॉक्टर के पास चाहिए क्योकि यदि सही समय पर इलाज न मिले तो इंसान की मौत भी हो सकती है.
- Growth On से क्या होता है – ग्रोथ ऑन से हाइट बढ़ती है या नहीं, इसके फायदे
- लटकने से क्या होता है, लटकने से Height बढ़ती है, सही तरीका
Finail Pine Ke Bad Upchar
फिनाइल पीने के बाद उस मरीज को सबसे पहले उलटी करवाई जाती है जिससे विषैले तत्व बाहर निकल जाते है. अगर उस व्यक्ति ने अधिक मात्रा में फिनाइल पी लिया है और उसकी स्तिथि ठीक ना है या फिर वह बेहोस हो गया है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
- Mishri खाने से क्या होता है – Mishri खाने के फायदे, नुकसान, तरीका
- हंसने से क्या होता है – हंसने के फायदे और नुकसान
- Sanitizer पीने से क्या होता है – Sanitizer के फायदे और नुकसान
Finail Pine Ke Bad Gharelu Upchar
फिनाइल पीने के बाद कई तरह की समस्याएं हो सकती है एवं जान भी जा सकती है. फिनाइल पीने के बाद कभी डॉक्टर के आने या उनके पास जाने में देरी होती है तो आप कुछ घरेलु तरीके से भी उस इंसान की जान बचा सकते है :
- उलटी करवाकर
यदि किसी इंसान ने फिनाइल पी लिया है तो सबसे पहले उसे उलटी करवाने की कोशिश करे, वैसे तो उलटी हो जाती है परन्तु ना आने पर उलटी करवाए, क्योकि इससे इसका जहर भी बाहर आ जाता है और उस व्यक्ति को बचाया भी जा सकता है.
- नमक का पानी पिलाए
इसके अलावा आप उस इंसान को नमक वाला पानी भी पीला सकते है. इससे भी वह उलटी कर सकता है. एक ग्लास पानी में थोड़ा नमक मिलाकर उस व्यक्ति को पीला दे.
- तालू को दबाए
यदि वह व्यक्ति उलटी नहीं कर पा रहा है तो आप उसकी पीठ भी थपथपा सकते है और उसके तालु अर्थात मुँह में ऊँगली डालकर भी उलटी करवा सकते है.
- कच्चा अंडा खिलवाएं
उलटी ना आने की स्तिथि में उस व्यक्ति को अच्छी तरह से फेटा हुआ अंडा खिलाया जाता है यह उलटी करने में मदद कर सकता है. यदि वह अंडे का सेवन ना करे तो उसे आटे का पानी पीला सकते है.
अगर इन सब चीजों से भी कोई फायदा ना हो और उस व्यक्ति की स्तिथि ना सुधरे तो तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाए.
- सल्फास खाने के नुकसान फायदे, उपयोग का तरीका, क्या होता है
- Rat Poison खाने से क्या होता है – इंसान चूहे का जहर खा ले तो क्या होता है
Finail Pine Ke Nuksan
फिनाइल पीने के नुकसान कुछ इस प्रकार है :
- फिनाइल पीने से इसका असर आपके दिल पर भी पड़ता है जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ सकता है और आपकी मौत भी हो सकती है.
- फाइनल पीने की वजह से आपको घबराहट और बेचैनी भी हो सकती है.
- फिनाइल पीने से चक्कर आ सकते है.
- Finail पीने की वजह से उलटी, पेट दर्द और पेट में जलन जैसी समस्यां भी हो सकती है.
- फिनाइल के सेवन से दिल की धडफकन भी प्रभावित हो सकती है जिसकी वजह से आपको बहुत नुकसान हो सकता है.
- अगर कभी फिनाइल त्वचा में चला जाए तो इससे आपको जलन भी महसूस हो सकती है.
- अगर कभी गलती से भी फिनाइल की बूंदे आपकी आँखों में चली जाती है तो आपको देखने में तकलीफ हो सकती है और आँखों की रौशनी भी जा सकती है.
- इसके अलावा यदि फिनाइल कभी आपकी नाक और कान में चला जाता है तो आपको जलन की समस्यां हो सकती है.
- Hajmola खाने से क्या होता है, कैसे बनती है, फायदे नुकसान
- Iodine क्या होता है – Iodine की कमी से क्या होता है
फिनाइल पीने के बाद क्या करना चाहिए
फिनाइल पीने के बाद उलटी करना चाहिए क्योकि यही सबसे पहला तरीका होता है खुद को बचाने का. फिनाइल किसी जहर से कम नहीं है इसलिए यह शरीर में बहुत जल्दी फेल सकता है जिससे जान भी जा सकती है. इसलिए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और इलाज करवाना चाहिए.
फिनाइल पीने के बाद क्या लक्षण होते हैं
उलटी, घबराहट, सिरदर्द, पेट में दर्द और जलन, आँखे लाल, बेहोशी आदि लक्षण देखने को मिल सकते है और कई बार मौत भी हो सकती है.
फिनाइल में जहर होता है क्या
हाँ, फिनाइल में जहर होता है. फिनाइल में फिनोल नामक विषैला पदार्थ प्रयोग किया जाता है जो जहर की तरह होता है.
फिनाइल पीने से क्या होता है
फिनाइल पीने के बाद कई बार पेट में दर्द, जलन, घबराहट, सिरदर्द, उलटी, बेहोशी, चक्कर आदि जैसी समस्यां हो सकती है. इसके अलावा दिल की गति भी प्रभावित होती है जिसकी वजह से जान भी जा सकती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Finail Pine Se Kya Hota Hai और Finail Pine Ke Bad Gharelu Upchar पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs
Ak bykti ko 4hours final piye ho gya .wo 100 mi pigya hai.ulti krwadiyahu.oxygen 99 hai.puls 89 hai kya kru
Thoda sa finail pine se kya hoga