Fungal Infection क्यों होता है – Fungal Infection के घरेलु उपाये

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Fungal Infection Kyu Hota Hai और Fungal Infection Ke Ghaarelu Upay साथ ही जानेंगे Fungal Infection आपकी सेहत के लिए कैसा है.

Fungal Infection Kyu Hota Hai - Fungal Infection Ghaarelu Upay

साथ ही पोस्ट में जानेंगे Fungal Infection के क्या नुकसान है. इन सब के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे

Fungal Infection Kya Hai

फंगल इन्फेक्शन होना एक आम बात है मनुष्य में ये तब होता है जब शरीर के किसी भाग से फंगस लग जाती है और इतनी बढ़ जाती है की इम्यून सिस्टम उससे नही लड़ पता है यह कवक, हवा, पेड़-पोधो, मिट्टी,और पानी में हो सकते है और कुछ मानव शरीर में रहते है ये कवक कुछ लाभदायक तो कुछ हानिकारक भी होते है.

कवक को मार पाना संभव नही है कवक हर तरह के पर्यावरण में रह सकते है फंगल इन्फेक्शन एक ऐसा रोग होता हे जो एक दुसरे में फेल सकता है जैसे दाद, खाज, खुजली आदि और इससे बहुत सी गंभीर समस्यायें भी उत्पन्न हो जाती है.

Fungal Infection Kyu Hota Hai

फंगल संक्रमण एक प्रकार का त्वचा संबंधी संक्रमण होता है मनुष्यों में फंगल संक्रमण तब होता है जब कवक या फंगस शरीर के किसी अंग में आक्रमण करते है और हमारी इमुनिटी उससे लड़ने में सक्षम नही होती.

Fungal Infection Hone Ke Karan

फंगल इन्फेक्शन कई कारणों से हो सकता है जिनमे से कुछ कारण हमने निचे बताये है आप इन्हें पढ कर जान सकते है की फंगल इन्फेक्शन किन कारणों से हो सकता है.

  • बाथरूम में साफ सफाई न रहने से दाद और फंगल इन्फेक्शन होने का जायदा डर लगा रहता है.
  • मोटापा बड़ने के कारण कई लोग अपने शारीर की साफ सफाई ठीक से नही कर पाते जिस की वजह से भी फंगल इन्फेक्शन का डर लगा रहता है.
  • किसी दुसरे व्यक्ति के कपड़ो को पहनने से फंगल इन्फेक्शन का डर बना रहता है.
  • दुसरे के कपड़ो या सामान का उपयोग करने से भी दाद या फंगल इन्फेक्शन का डर लगा रहता है.
Fungal Infection Se Kaise Bacha Ja Sakta Hai

फंगल इन्फेक्शन से बचाव के बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप फंगल इन्फेक्शन होने से बच सकतें है निचे हमने फंगल इन्फेक्शन से बचने के कुछ उपाये बताये जिनके मदद से आप इस इन्फेक्शन से बच सकते है.

  • बाथरूम में बिना चपल के नही जाना चाहिए.
  • जिम में भी, कारपेट पर बहुत सावधानी रखनी चाहिए.
  • अपने शरीर की रोज और नियमित रूप से साफ सफाई रखनी चाहिए और दुसरो की चीजो टोबिल ,साबुन आदि का उपयोग नही करना चाहिए इनसे भी फंगल इन्फेक्शन होने का डर लगा रहता है.
  • अपने मोटापे को जायदा न बढने दे और अपनी त्वचा का धयान रखना चाहिए इससे फंगल इन्फेक्शन का खतरा कम होता है.
  • साफ सुथरे और डीले कपडे ही पहनना चाहिए.
  • अपने नाखुनो की देखभाल करे और उनकी साफ सफाई रखें, इनको काटने के लिये एक ही तरह की नेलकटर का इस्तमाल किया जाना चाहिए.
  • यदि परिवार में किसी को फंगल इन्फेक्शन हो तो उसका तुरंत ही इलाज करवाना चाहिए और रोज जुते पहनने वालो को पेरो में जीवाणुरोधी पाउडर लगाना चाहिए.
  • जिस जगह हम बिना चप्पल के जाते हो उस जगह को ठीक से साफ रखना चाहिए.
  • जूते चपपल पुराने जायदा न पहने उनको बदल देना चाहिए और दुसरो के जुते चप्पल पहनने से भी बचना चाहिए.
  • अगर किसी को बालों में फंगस इन्फेक्शन है तो उसे फंगस रोधी शेम्पू का उपयोग करना चाहिए.
Fungal Infection Gharelu Upay

यदि आपको भी फंगल इन्फेक्शन हो रहा है तो यह कुछ घरेलु उपचार है जिनकी मदद से आपको इन्फेक्शन में राहत मिल सकती है.

  • कच्ची हल्दी को पिस कर प्रभावित जगह पर लगाने से दाग में राहत होती है.
  • नीम की पत्तियों को पानी में डाल कर उस ठन्डे पानी से नहाने से फंगस इन्फेक्शन से राहत मिलती है.
  • लहसन की कलियों को पिस कर उसे घाव पर लगाये ऐसा करने से घाव में आराम होगा.
  • आप एलोवेरा जेल का प्रयोग भी फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए कर सकते है.
  • आप नारियल के तेल का भी प्रयोग कर सकते है.

Fungal Infection Ke Liye Cream

फंगि‌केट (Fungicate)  क्रीम antifungals नामक दवाओं के समूह से संबंधित है, यह पैरो का दाग, छाले, और दाद जैसे संक्रमण को मरने का काम करता है इसका इस्तेमाल त्वचा के फंगल इन्फेक्शन के इलाज के रूप में किया जा सकता है.

Fungal Infection Ki Tablet

फंगल इन्फेक्शन की बाजार में कुछ दवाइयां और क्रीम भी मिलती है यदि आपका इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ गया है तो आप निचे दी गई कुछ दवाइयों का प्रयोग कर सकते है.

  • Clotrimazole.
  • Econazole.
  • Miconazole.
  • Terbinafine.
  • Luconazole.
  • Etoconazole.
  • Nystatin.
  • Amphotericin.
Fungal Infection Ke Ayurvedik Upchar Kya Hain

फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के कुछ आयुर्वेदिक उपाय भी होतें है जिनकी मदद से आपका इन्फेक्शन दूर हो सकता है, हमने उनमे से कुछ उपाय निचे बताए है जो आपकी इन्फेक्शन में सहायता कर सकते है.

  • सेव के सिरके का उपयोग करने से फंगल इन्फेक्शन में लाभ मिल जाता है.
  • दही भी कवक को जायदा मात्रा में बढ़ने नही देता है और इसकी मदद से इन्फेक्शन जायदा फेलता नही है.
  • कवक के इन्फेक्शन में लहसन का उपयोग सबसे जायदा किया जाता है और यह बहुत ही फायदेमंद भी है.
  • कई बार पेड़ो के तेल का उपयोग किया जाता है ये फंगल इन्फेक्शन फलने देता है इसमें Antiseptic गुण इन्फेक्शन को फलने से रोकता है बादाम और जेतून का तेल बहुत जायदा मात्रा में लाभ करता है.
  • इन्फेक्शन को दूर करने के लिये नारियल के तेल का उपयोग किया जाता है ये फंगल इन्फेक्शन को फेलने नही देता है.
  • चाय भी बहुत फायेदा करती है इसमें टेनिन होता है चाय में एंटीबायोटिक और एस्ट्रीजेंट के गुण होते है जो इन्फेक्शन को होने से रोकते है.
  • जेतून की पत्ती भी फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिये बहुत लाभकारी होती है.
  • हल्दी बहुत लाभकारी होती है और यह फंगल इन्फेक्शन को नही होने देती है.
  • क्रेन बेरी का जूस भी बहुत फायदेमंद होता है इसमें एंटी फंगल गुण होता है जो फंगल इन्फेक्शन को फेलने से रोकता है.
  • यदि इसके अलावा आपको और ज्यादा परेशानी हो रही है तो आपको डॉक्टर को जरुर दिखाना चाहिए.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Fungal Infection Kyu Hota Hai और Fungal Infection Ghaarelu Upay पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
WBC बढ़ने से क्या होता है, बढ़ने के लक्षण, फायदे नुकसान, घटाएं

WBC बढ़ने से क्या होता है, बढ़ने के लक्षण, फायदे नुकसान, घटाएं

Health
Hajmola Khane Se Kya Hota Hai और Hajmola Khane Ke Fayde Aur Nuksan

Hajmola खाने से क्या होता है, हाजमोला खाने के फायदे नुकसान

Kya Kaise
Blood Pressure High Hone Se Kya Hota Hai - Lakshan, Ilaj, Home Remedies

Blood Pressure High होने से क्या होता है – लक्षण, इलाज, Home Remedies

HealthKya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *