GB Whatsapp क्या है, GB Whatsapp की Setting कैसे करे,Update
GB Whatsapp आज के समय में इसके Features को लेकर बहुत पोपुलर है. Whatsapp के Normal Version और Business Version के बाद लोग सबसे ज्यादा GB Whatsapp का उपयोग करते है.

आज हम जानेंगे कि GB Whatsapp Kya Hai और GB Whatsapp Kaise Download Kare की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको GB Whatsapp से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: GB Whatsapp की सेटिंग कैसे करे, GB Whatsapp चलाना सुरक्षित है या नहीं, क्या हमें GB Whatsapp चलाना चाहिए, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article GB Whatsapp क्या है पढ़ने से…..
Contents
GB Whatsapp Kya Hai
GB Whatsapp, आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले Whatsapp का एक मॉडेड रूप है. आज Whatsapp को हर कोई जानता है. Whatsapp एक मैसेंजर App है जिसका इस्तेमाल दुनिया के लगभग सभी लोग करते हैं.
GB Whatsapp भी Whatsapp जैसा ही एक मैसेंजर App है, परंतु इसमें Whatsapp से ज्यादा Features आपको मिल जाते हैं. Whatsapp में कुछ चीजों के लिए आप पर प्रतिबंध होता है परंतु GB Whatsapp में आप बिना प्रतिबंध के बहुत सारी सेवाओं का लुफ्त उठा सकते हैं.
Gb Whatsapp Kaise Download Kare
GB Whatsapp डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है. यह बहुत ही आसान है. यदि आप सिंपल गूगल पर जाकर GB Whatsapp डाउनलोड सर्च करेंगे तो आपको GB Whatsapp डाउनलोड की लिंक आसानी से मिल जाएगी.उसपर जाकर आप GB Whatsapp को डाउनलोड कर सकते हैं.
आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जाकर भी GB Whatsapp डाउनलोड कर सकते हैं या दिए गए Button पर Click कर Download कर सकते हैं.
GB Whatsapp Helpline Number
अगर आपको GB Whatsapp इस्तेमाल करने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप आपकी बेहतर सहायता के लिए इसके Developer से Direct Connect कर सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए Steps को फॉलो करना होगा:
- Open WhatsApp > Click on Top Right 3 Dots > Select GBMods
- यहाँ पर आपको Help & Support की सुविधा आपको देखने को मिल जाती है.
- यहाँ पर उपलब्ध Telegram Group में जुड़ कर आप इसके डेवलपर से सहायता मांग सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप निचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.
उम्मीद है अब आप दोबारा यह सर्च नहीं करेंगे कि Gb Whatsapp Kaise Download Kare , आपका यह प्रश्न हल हो गया होगा.
GB Whatsapp Ki Setting Kaise Kare
GB Whatsapp की सेटिंग करना बहुत ही आसान है. यह User Friendly है. इसे आप आसानी से अपनी सुविधा अनुसार Modify कर सकते हैं. इसमें आपको वो Features भी मिलते है जो Whatsapp में प्रतिबंधित है. जैसे की:
Theme Change: Gb Whatsapp में थीम को चेंज करने के लिए आप सबसे पहले GBSettings में चले जाए. इसमें आपको Themes का Option देखने को मिल जाता है.
आप यहाँ पर दिए हुए Pre-Published Themes को Download कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप यहाँ पर उपलब्ध Home Screen, Conversation Screen Setting में जाकर आपका Theme Personalize कर सकते है.
आप इसमें चले जाए, इसमें जाने के बाद आपको Change Theme का आप्शन दिखाई देता है, जिसमे आप अपनी मर्जी से अपनी थीम को बदल सकते है.
- GB Whatsapp-Theme-Change Theme
Color और Font – अगर आप चाहते है की आप की आप अपने whatsapp का कलर और फॉन्ट बदले तो आप इसको बदल सकते है, आप निचे दी हुए स्टेप को फॉलो करके इसको चेंज कर सकते है.
- Universal-Color-Change Color
- Universal- Font-Change Font
अगर आप अपनी अपने Whatsapp का हैडर या स्टेटस को सीन की सेटिंग, या फिर आप अपने स्टेटस को 30 सेकंड से बढ़ा कर 5 मिनट तक का स्टेटस लगाना चाहते है तो आप तो आप निचे दी हुए स्टेप को फॉलो कीजिये, इसमें आपको यह सभी सेटिंग के बारे में बताया गया है.
- Home Screen – Header – Change Header
- Home – Status Seen Color- Change Color
- Home Screen-Status- 5Min Status-Status Time Change
आप यदि Whatsapp चलाते हैं या एंड्रॉयड फोन चलाते हैं तो आपको सेटिंग्स के बारे में जानकारी होगी उसी के अनुसार आप अपनी सुविधा से GB Whatsapp की भी सेटिंग आसानी से कर सकते हैं.
वैसे GB Whatsapp में सारी सेटिंग डिफॉल्ट ही होती हैं और यदि आप डिफॉल्ट ही रहने दें तो अच्छा होगा और यदि आप अपनी सुविधा अनुसार कुछ चेंज करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: ITI के बाद क्या करना चाहिए ? – ITI के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाए ?
- Instagram किसने बनाया, ID कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए, Likes
- Flipkart से क्या होता है – फ्लिपकार्ट से आर्डर कैसे करें, फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर
GB Whatsapp Update Kaise Kare
GB Whatsapp अक्सर आते रहते हैं. इसे अपडेट करने के लिए आपके पास GB Whatsapp में Direct मैसेज आ जाता है.
आप उसमें दिए Update Now पर क्लिक करके भी आपका GB Whatsapp अपडेट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप गूगल पर इसकी Official वेबसाइट से भी GB Whatsapp का New Version Download कर सकते हैं.
क्या GB Whatsapp सुरक्षित है
GB Whatsapp एक बहुत ही प्रचलित ऐप है जिसे लगभग सभी लोग यूज़ करना चाहते हैं. इसमें Whatsapp से अधिक फीचर्स उपलब्ध होते है और यह Whatsapp की तरह ही फ्री में उपलब्ध है.
अब सबसे अहम प्रश्न यह आता है कि क्या GB Whatsapp उतना ही सेफ है जितना Whatsapp ?
तो हम आपको बता दें कि यदि आप GB Whatsapp को Whatsapp की प्राइवेसी से Compare करेंगे तो आपको परिणाम मिलेगा कि Whatsapp आपका सुरक्षित है. GB Whatsapp में आपके Phone के Data की चोरी होने की संभावना काफी ज़्यादा होती है.
यदि आप अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ही सतर्क है और अपनी प्राइवेसी को अपने तक ही रखना चाहते हैं, तो आपको GB Whatsapp नहीं चलाना चाहिए. ऐसा जरूरी नहीं है कि आपकी सारी जानकारी चोरी हो परंतु GB Whatsapp में इसके Chances बहुत ज़्यादा है. इसी कारण से GB Whatsapp, PlayStore पर उपलब्ध नहीं है.
यदि आपको आपके Data की कोई चिंता नहीं तो आप इस GB Whatsapp को डाउनलोड कर अपने Android फोन में आसानी से Use कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत अच्छे Features मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आकर आप आपके दोस्तों का मज़ाक उड़ा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट GB Whatsapp Kya Hai और GB Whatsapp Kaise Install Kare, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs