Google App क्या होता है – गूगल अप्प का आविष्कार किसने किया
वर्तमान में हम गूगल के साथ काफी अच्छे से परिचित हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब हम गूगल पर कुछ सर्च ना करें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल App जिसका हम अपनी आम ज़िन्दगी में इतना उपयोग करते हैं उसका आविष्कार किसने किया है?

इस Article में आज हम जानेंगे कि Google App Kya Hota Hai और Google App Ka Avishkar Kisne Kiya इसके बाद हम जानेंगे कि गूगल App क्या काम करता है, Google App कैसे डाउनलोड करते हैं, Google App पर बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाते हैं और साथ ही गूगल के दूसरे Apps के बारे में भी जानेंगे.
Contents
Google App Kya Hota Hai
Google App एक एप्लीकेशन Software है जो गूगल के सभी टूल्स जैसे गूगल Apps, Youtube, Gmail, गूगल Maps आदि सभी को मैनेज करता है. गूगल एक Web आधारित सर्च इंजन प्लेटफार्म है. गूगल ने अपना खुद का App लांच किया जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग गूगल से जुड़ सकें.
गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है. हम जो भी इन्टरनेट पर सर्च करते हैं वह ज्यादातर गूगल पर ही किया जाता है. गूगल सारी Information को एकत्रित करके जो भी सबसे सटीक जानकारी होती है वह हमें Provide करता है.
गूगल इन्टरनेट पर उपलब्ध सारी जानकारी को अपने सर्वर पर कॉपी करके रख लेता है और जब हम कोई भी जानकारी सर्च करते हैं तो उसका Algorithm वह जानकारी अपने सर्वर में सर्च करता है और हमे परोस देता है.
Google App Ka Avishkar Kisne Kiya
गूगल का आविष्कार Larry Page और Sergey Brin ने सन 4 सितम्बर 1998 में किया था. यह दोनों ही अमेरिका के रहने वाले थे इस तरह गूगल भी एक अमेरिकी कंपनी है. गूगल का Headquarter अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में है.
जब Google का आविष्कार हुआ था. उस समय तक भी लोग वेब पेज को ढूंढ़ने के लिए वेब डायरेक्ट्रीज का उपयोग करते थे. गूगल से पहले भी सर्च इंजन आ चुके थे परन्तु वह इतनी सटीक जानकारी नहीं दे पाते थे. गूगल से पहले के सर्च इंजन Keyword से मैच सर्च रिजल्ट देते थे.
गूगल नई टेक्नोलॉजी के साथ आया. उसने वेब पेज को रैंक करने के लिए लिंक का उपयोग किया. जिस भी वेब पेज की Backlinks ज्यादा होती थी वह उनको रैंक करता था. इस टेक्नोलॉजी की वजह से इसके रिजल्ट्स ज्यादा Relevant थे.
- Eraser किसे कहते हैं – इरेज़र का आविष्कार किसने किया, Eraser से Clay बनाए
- GPS क्या है – GPS का अविष्कार किसने किया
- Instagram किसने बनाया, ID कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए, Likes
गूगल क्या काम करता है
गूगल इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी को खोज कर Searchers को दिखाता है.
जब यूजर गूगल पर कोई जानकारी सर्च करता है तो गूगल का ‘Web Crawler’ इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी को देखता है और सभी जानकारी को गूगल के सर्वर पर भेज देता है. गूगल इन वेब पेजस को Algorithm की मदद से Index करता है और सभी वेब पेजेस को सर्च इंजन पर भेज देता है.
- Doorbeen का आविष्कार किसने किया – दूरबीन कितने प्रकार के होते हैं
- Battery से क्या होता है – बैटरी का अविष्कार किसने किया, बैटरी के प्रकार
- Sukshma Darshi का आविष्कार किसने किया – माइक्रोस्कोप क्या है
गूगल पर बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं
गूगल पर बिज़नेस अकाउंट बनाने के लिए Steps :-
- गूगल पर बिज़नेस अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले ‘Google My Business’ App डाउनलोड करना होगा.
- डाउनलोड करने के बाद आप उस App को अपने फ़ोन में Install कर लें.
- Install हो जाने के बाद आपको अपनी Email ID से उस पर Sign In करना है.
- Sign In हो जाने के बाद आपका Google My Business Dashboard Open हो जाएगा. वहां आपको Manage Location के आप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद लोकेशन Allow कर देना है.
- लोकेशन Allow करने के बाद +Option दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है.
- वहां आपको Create Business Account पर जाना है और वहां अपनी Location और Business Add करना है.
Google App Kaise Download Karte Hain
Google App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें :
- गूगल App को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के Play Store पर जाएं.
- वहां पर सबसे ऊपर आपको Search Box दिखेगा. Search Box में Google सर्च करें.
- गूगल सर्च करने के बाद आपको टॉप में ही गूगल App मिल जाएगा.
- गूगल App पर क्लिक करने पर वहां आपको डाउनलोड का आप्शन मिल जाएगा.
- आप वहां से गूगल App डाउनलोड कर सकते हैं.
- Flipkart से क्या होता है – फ्लिपकार्ट से आर्डर कैसे करें, फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर
- Youtube का अविष्कार किसने किया – यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये
- Thermometer क्या है – थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया
Google App Kaisa Hai
गूगल App एक बहुत ही अच्छा App है जो हमारी इन्टरनेट पर जानकारी सर्च करने में मदद करता है. गूगल App के साथ Gmail, Youtube, Maps, Google Pay भी अच्छे Apps हैं जो गूगल का ही Part हैं.
- Google Map का आविष्कार किसने किया – गूगल मैप पर शॉप कैसे डाले
- Instagram से Story कैसे Download करे with Music, Video Downloader
Google App – FAQs
Google App Kaun Hai
गूगल App गूगल का बनाया हुआ एक मोबाइल App है जिसकी मदद से गूगल के सभी टूल्स को आसानी से मोबाइल पर उपयोग किया जा सकता है.
Google App Ka Malik Kaun Hai
गूगल App के मालिक Larry Page और Sergey Brin हैं जिन्होंने कंपनी की शुरुआत की थी.
Google App Ka Naam Kya Hai
गूगल App का नाम गूगल App ही है.
उम्मीद है आपको यह Article Google App Kya Hota Hai और Google App Ka Avishkar Kisne Kiya पसंद आया होगा.
अगर आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सकें एवं आपको किसी भी तरह का कोई सवाल आए तो आप नीचे दिए Comment बॉक्स की मदद से हमसे पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs