Google Map का आविष्कार किसने किया – गूगल मैप पर शॉप कैसे डाले

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Google Map Ka Avishkar Kisne Kiya और Google Map Par Shop Kaise Dale साथ ही जानेंगे की गूगल मैप क्या है और गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए.

Google Map Ka Avishkar Kisne Kiya और Google Map Par Shop Kaise Dale

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की गूगल मैप की अनोखी चीजे और गूगल मैप पर लोकेशन कैसे चेंज करें. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.

Google Map Kya Hai

गूगल मैप गूगल द्वारा दी गई एक सर्विस होती है जिसके द्वारा हम किसी भी जगह की लोकेशन बड़े ही आराम से ढूंढ सकते हैं. इसके द्वारा हम अपनी लोकेशन तो पता कर ही सकते हैं, साथ ही हम किसी भी शहर, राज्य और देश तक ढूंढ सकते हैं.

Google Map Ka Avishkar Kisne Kiya

गूगल मैप का आविष्कार सन 2004 में Lars and Jens नाम के दो भाइयो ने किया था पहले यह केवल C++ भाषा में ही प्रोग्राम किया गया था जो केवल कंप्यूटर में चलता था. इस ऐप को डेवलप्ड गूगल ने ही किया था. गूगल ने इसे खरीदकर वेब एप्लीकेशन और एंड्राइड ऐप को लांच किया था.

गूगल और इसकी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सन 2005 में इसे सबसे पहले अमेरिका में लांच किया था. उसके बाद यह सन 2008 में भारत आया. आज के समय में गूगल मैप दुनिया के लगभग हर देश में मौजूद है.

Google Map Kaise Download Karte Hain

गूगल मैप की सर्विस आजकल हर फोन में देखने को मिलती है. जिसकी मदद से आप रास्ता ढूंढ सकते हैं. अगर आपके फोन में गूगल नेट नहीं है या फिर डिलीट हो चुका है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Google MapKaise Kaam Karta Hai

गूगल मैप Encompass Satellite Imaginery की मदद से किसी भी जगह की लोकेशन को आपको इमेज के रूप में दिखाता है. यह कई तरह से आपको रास्तो को समझाता और दिखाता है. जैसे आपने कोई एड्रेस डाला है तो वह रास्ते में आपको टर्न बताएगा, कितनी दुरी पर टर्न है, राइट टर्न लेना है या लेफ्ट या फिर सीधे जाना है.

यह आपको कुछ ख़ास जगहों के नाम भी दिखाता है. आप जिस रोड से जाते है उस पर ज्यादा ट्राफिक  तो नहीं है इस बात को भी पता कर सकते है. इसके अलावा रास्ते में आने वाले होटल और रेस्टोरेंट का भी पता बताता है.

Google Map Kaise Chalate Hain

गूगल में कुछ यूज करने के लिए सबसे पहला अपने फोन में गूगल मैप को ओपन कर लीजिए. अब आप ऊपर सर्च बार का ऑप्शन देख सकते हैं और वही साइड में आपको 3 लाइन भी देखने को मिल जाती है जिसमें आपको कई तरह के फीचर्स और ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं.

आप जिस भी किसी जगहों को ढूंढना चाहते हैं ऊपर सर्च बार में लिख कर सर्च कर दीजिए. जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने उस जगह का एड्रेस आ जाएगा, जिसे फॉलो करके आप उस जगह तक बड़े ही आराम से पहुंच सकते हैं.

आप इसकी मदद से किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, रूम, गार्डन, शहर, गली-मोहल्ला, शौचालय आदि को सर्च करके ढूंढ सकते है और उस जगह तक पहुंच सकते है. इसके लिए आपकी फ़ोन की लोकेशन भी चालु होना जरुरी होता है.

Google Map Par Shop Kaise Dale

गूगल मैप में अपनी शॉप का नाम और डिटेल्स डालने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेटस बताएं है जिन्हे आप फॉलो कर लोकेशन, नाम, पता, बिज़नेस और शॉप डिटेल्स आदि डाल सकते है:

  • सबसे पहले अपना गूगल मैप ओपन कर लीजिए.
  • अब साइड में आपको तीन लाइन दिखाई देती है जिसे मेनू बार कहा जाता है उस पर क्लिक कीजिए.
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें आपको Add a missing place का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दीजिये.
  • इस पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम और एड्रेस जैसी कुछ जरूरी डिटेल भरना होगी.
  • डिटेल भरने के बाद यहां पर आपको लोकेशन को मार्क कर देना है.
  • इस लोकेशन के साथ आप किसी दुकान का नाम, आपके Business के बारे में या फिर वेबसाइट की जानकारी भी जोड़ सकते हैं.
  • अब जब भी आप अपने फोन की लोकेशन को ऑन करेंगे तो गूगल खुद से ही उस लोकेशन को सिलेक्ट कर लेगा जहा आपने अपनी लोकेशन जोड़ी है.
  • अगर आप से गलती से कोई गलत एड्रेस भी डर जाता है तो उससे भी आप बाद में एडिट कर सकते हैं.
  • एड्रेस चेंज करने के लिए आप Your Contribution के ऑप्शन पर जाकर अपना एड्रेस बदल भी सकते हैं.

Google Map Me Location Kaise Dale

ऊपर बताये गए बिन्दुओ के आधार पर आप अपनी लोकेशन और एड्रेस भी जोड़ सकते है. साथ ही आप चाहे तो अपना कांटेक्ट नंबर भी दे सकते है.

Google Map Me Photo Kaise Dale

गूगल मैप में फोटो डालने के लिए गूगल मैप के मेनू में जाकर जब आप अपना होम एड्रेस या शॉप एड्रेस डालते है वही पर आपको फोटो डालने का ऑप्शन भी दिखाई देता है. जहा से आप अपने घर का या दूकान का फोटो बड़े ही आसानी से डाल सकते है.

Google Map Se Paise Kaise Kamaye

गूगल मैप से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल माय बिजनेस (Google My Business) में लिस्टिंग करना आना चाहिए. अगर आपको यह आता है तो आप बड़ी ही आसानी से गूगल मैप से पैसे कमा सकते है.

इस काम में आप किसी भी संस्थान, दूकान या व्यक्ति का नाम और पता गूगल मैप पर डालकर उससे पैसे मांग सकते है. कई लोगो को यह चीज नहीं आती इसलिए वो ऐसे लोगो की मदद लेते है जो उनके बिज़नेस डिटेल्स को गूगल मैप पर डाल सके, इसके बदले में वह पैसे भी देते है.

इसके अलावा आप गूगल मैप पर लोकल गाइड बनकर भी कुछ पॉइंट्स कमा सकते है जो आपको गूगल मैप द्वारा गूगल मैप की सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. इससे आपको पैसे नहीं मिलते है केवल पॉइंट्स ही मिलते है.

इस तरह आप गूगल मैप से पैसे भी कमा सकते है.

गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें
  • गूगल मैप से किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले गूगल मैप पर जिस मोबाइल का लोकेशन पता करना होता है उस पर गूगल को ओपन कर देना है.
  • इसके बाद आगे आपको एक साइड में प्रोफाइल इमेज के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब यहाँ एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको Location Sharing के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है.
  • अब आगे एक नए पेज पर आपके सामने कुछ इंफॉर्मेशंस आती है जिसे पढ़ लेना होता है.
  • अब यहाँ आपको share loaction के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है.
  • इसके बाद आप अपने फैमिली के लोगो और दोस्तों के साथ इस लोकेशन को शेयर कर सकते है.
  • इस शेयर की हुई लिंक मदद से कोई भी आपको और आपके लाइव एड्रेस का पता कर सकते है.
  • अन्य तरीके में आप साइबर कैफ़े की मदद भी ले सकते है.

Google Map Ki Anokhi Chijen

गूगल मैप में कई तरह की अनोखी और अजीबो गरीब चीजे देखी गयी है. इनमे रेंगते हुए स्वास्तिक, अजीबो-गरीब पहिये, सांड की आँख, रहस्य्मयी पिरामिड, टापू का भूत आदि कई तरह की चीजे देखी जा चुकी है.

Google Map Me Rasta Kaise Dekhe

जब आप गूगल मैप में जाकर सर्च बार में उस जगह को सर्च करते है जहा आपको जाना है. तब आपको आप जहा खड़े हो वहा से लेकर जो जगह आपने सर्च की है वहा तक की एक नीली लाइन देखने को मिलती है.

ये नीली लाइन आपको आपकी सर्च की गयी लोकेशन का रास्ता बताती है. जिसे फॉलो कर आप अपने सर्च एड्रेस तक पहुंच सकते है. इसके लिए सर्च रिजल्ट के निचे ही start का ऑप्शन दिखाई देता है, उस पर क्लिक करते ही आपको पूरा रास्ता बेहतर तरीके से दिखने लगता है.

Google Map Par Location Kaise Change Kare

  • गूगल मैप में लोकेशन चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल मैप को ओपन कर लेना है.
  • गूगल मैप में सर्च बार में जाकर आप ades सर्च कर दीजिये
  • इसके बाद पेज की बायीं ओर लोकेशन सेक्शन के ऑप्शन पर जाकर adip पर क्लिक करे और निचे स्क्रॉल करे
  • यहाँ आपको दो ऑप्शन Key और Other Details देखने को मिलते है.
  • जिसमे आप Other Details के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना एड्रेस और लोकेशन को चेंज कर सकते है.
Google Map Customer Care Number

गूगल मैप का कस्टमर केयर नंबर है 1800-419-0157

Google Map – FAQs

Google Map Kya Hota Hai

गूगल मैप, गूगल की सर्विसो में से एक है. यह किसी भी जगह, रास्ते और लोकेशन को ढूंढने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Google Map Se Location Kaise Bheje

गूगल मैप से लोकेशन भेजने और शेयर करने का तरीका भी हमने इस पोस्ट में बताया है. ऊपर इस पोस्ट में आप “Google Map Se Location Kaise Bheje” विस्तार से पढ़ सकते है.

Google Map Se Location Kaise Pata Kare

गूगल मैप से लोकेशन पता करने के लिए इस पोस्ट में ऊपर विस्तार से जानकारी दी गयी है इसे पढ़कर आप जान सकते है.

Google Map Use Kaise Kare

गूगल मैप को यूज़ करने का तरीका हमने ऊपर विस्तार से बताया है. इसकी मदद से आप गूगल मैप यूज़ करना सिख सकते है.

Google Map Ke Bare Mein Jankari

इस पोस्ट में गूगल मैप से जुडी कई तरह की जानकारिया दी गयी है. ऊपर इस पोस्ट के बारे में आप डिटेल में पढ़ सकते है.

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट Google Map Ka Avishkar Kisne Kiya और Google Map Par Shop Kaise Dale  पसंद आई होगी.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Bournvita Peene Se Kya Hota Hai और Bournvita Ke Fayde in Hindi

Bournvita पीने से क्या होता है, फायदे नुकसान, तरीका, Height

Kya Kaise
Subah Khali Pet Garam Pani Peene Se Kya Hota Hai और सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे व नुकसान

सुबह खाली पेट गरम पानी पीने से क्या होता है – Hot Water पीने के फायदे व नुकसान

Health
BT 36 Capsule Khane Se Kya Hota Hai और बीटी 36 कैप्सूल के फायदे

BT 36 Capsule खाने से क्या होता है, Uses, Side Effects, फायदे नुकसान

HealthKya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *