GPS क्या है, कैसा होता है – काम कैसे करता है, अविष्कार, Full Form
आज हम सब GPS का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज विश्व में लगभग सभी लोगों के पास Smartphone है और इन Smartphone के अन्दर होता है GPS. जीपीएस की मदद से ही हमारा Smartphone लोकेशन और नेविगेशन ट्रैक कर पाता है.

इस Article में आज हम जानेंगे कि GPS Kya Hai और GPS Ka Avishkar Kisne Kiya
इसके बाद हम जानेंगे GPS का पूरा नाम क्या है, GPS की परिभाषा क्या होती है, जीपीएस से क्या होता है, जीपीएस ट्रैक कैसे करते हैं और भी इससे जुड़ी अधिक जानकारी हम आपको यहाँ बताएँगे.
Contents
GPS Kya Hai
GPS एक सिस्टम है जिससे हमें समय और स्थान की जानकारी प्राप्त होती है.
आज पूरे विश्व में GPS का उपयोग समय और स्थान की जानकारी जानने के लिए किया जाता है. जीपीएस अमेरिका द्वारा बनाई गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण तकनीक है. आज हम धरती के किसी भी कोने में से किसी भी स्थान की जानकारी चंद सेकंड्स में ले सकते हैं.
GPS का मतलब ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम है. इसे हिन्दी में नौवहन उपग्रह प्रणाली भी कहा जाता है. यह एक ऐसा सिस्टम है जो Satellites के नेटवर्क पर काम करता है.
यह 24 उपग्रहों के नेटवर्क से बना है जो कि अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा Space में रखे हुए हैं. यह सिस्टम पहले अमेरिका सिर्फ अपनी सेना के लिए उपयोग करता था. बाद में इसे आम लोगों के लिए भी शुरु कर दिया गया.
वर्तमान में जीपीएस का उपयोग नेविगेशन, समय, मौसम की जानकारी के साथ-साथ व्यापार के लिए भी किया जाने लगा है.
यहाँ लोग गूगल Maps की मदद से अपने व्यापार को भी Register करते हैं और वहां से लोगों को उनके व्यापार के बारे में जानकारी हो जाती है. जिससे उनके बिज़नेस की मार्केटिंग होती है. यह गूगल Maps भी GPS पर ही आधारित एक सॉफ्टवेर है.
GPS Ka Avishkar Kisne Kiya
जीपीएस का आविष्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा किया गया था. सन 26 अप्रैल 1959 में अमेरिका ने पहले ये सिस्टम सेनाओं के लिए शुरू किया था बाद में सन 1980 में इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया और आज इस सिस्टम का उपयोग पूरा विश्व कर रहा है.
GPS का आविष्कार करने में मुख्य रूप से दो Scientists की भूमिका रही है. Dr. Ivan और Col Bradford Parkinson.
GPS Kise Kahate Hain
जीपीएस उस Technology को कहा जाता है जिससे कहीं से भी बैठे-बैठे दुनिया के किसी भी Location की जानकारी पता की जा सकती है. इससे हमें मौसम, समय, और नेविगेशन के बारे में पता चलता है.
जीपीएस ट्रैक कैसे करें
- जीपीएस ट्रैक करने के लिए आपके पास Smartphone होना जरुरी है.
- आप अपने Smartphone में गूगल Maps सॉफ्टवेर डाउनलोड कर लें.
- इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इसे इनस्टॉल कर लें.
- इनस्टॉल करने के बाद आप इस पर कोई भी Location का नाम डाल कर सर्च कर सकते है.
- यह आपको उस जगह की दूरी, और रास्ता दोनों बता देगा.
GPS Ki Paribhasha
जीपीएस एक Space आधारित उपग्रह प्रणाली है जिससे हमें मौसम की स्तिथि, समय और स्थान की जानकारी का पता चलता है. यह धरती के किसी भी कोने की जानकारी प्रधान करने में सक्षम है. इसे दुनिया के कई कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है जैसे सेना, रिसर्च, विद्युत उपकरण आदि.
GPS Kaisa Hota Hai
जीपीएस एक तकनीक है जिसका इस्तेमाल दुनिया की कई सारी अलग-अलग जगह किया जाता है जैसे:- Military, Research, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि. यह तकनीक दुनिया के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है.
- Free Fire का अविष्कार किसने किया – ID कैसे बनाते हैं | Help Center Number
- Music का अविष्कार किसने किया- Music बनाना कैसे सीखे,Instruments Name
GPS Ka Matlab Kya Hota Hai
GPS का मतलब होता है ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम. अगर देखा जाए तो इसके नाम में ही इसके काम की जानकारी छुपी हुई है. ग्लोबल मतलब की पूरी पृथ्वी, पोजिशनिंग मतलब स्थान और सिस्टम मतलब व्यवस्था अर्थात पृथ्वी के किसी भी स्थान की जानकारी पाने के लिए बनाई गई व्यवस्था.
- आइसक्रीम कैसे बनता है – Ice Cream का अविष्कार किसने किया
- सोने का अविष्कार किसने किया – Sona पहनने के फायदे और नुकसान
- Safety Razor Blades क्या होता है – आविष्कार किसने किया, फायदे नुक्सान
GPS Ki Khoj Kisne Ki
जीपीएस की खोज के लिए किसी एक वैज्ञानिक का नाम नहीं लिया जा सकता है क्यूंकि इसे बनाने में बहुत सारे वैज्ञानिको ने अपना योगदान दिया था. इसे अमेरिका के रक्षा विभाग के वैज्ञानिको ने तैयार किया था.
इसकी ख़ोज में मुख्य भूमिका निभाने वाले Scientists में डॉ इवान और प्रोफेसर ब्रैडफोर्ड पार्किन्सन का नाम लिया जाता है.
- आग का अविष्कार किसने किया – आग से होने वाले फायदे और नुक्सान
- बिजली का अविष्कार किसने किया – बजली कैसे बनती है
- AC Current क्या है – क्या होता है, कैसे बनता है, Full Form, आविष्कार
GPS Ka Pura Naam | GPS Ka Pura Name
GPS का पूरा नाम ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम है.
GPS Se Kya Hota Hai
GPS से हम समय, स्थान, मौसम की जानकारी, और नेविगेशन प्राप्त कर सकते हैं.
GPS Ka Arth
GPS का अर्थ है विश्व के स्थान की जानकारी देने के लिए की गई व्यवस्था.
- Sim Card का अविष्कार किसने किया – Sim क्या होता है
- Mobile का आविष्कार किसने किया – मोबाइल फोन के बारे में बताइये, Smartphone
उम्मीद है आपको यह Article GPS Kya Hai और GPS Ka Avishkar Kisne Kiya पसंद आया होगा.
अगर आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सकें एवं आपको किसी भी तरह का कोई सवाल आए तो आप नीचे दिए Comment बॉक्स की मदद से हमसे पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs