HB कम होने से क्या होता है, बढ़ाने के घरेलु उपाय, फुल फॉर्म, Test, लक्षण
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की HB कम होने से क्या होता है और HB बढ़ाने के घरेलु उपाय साथ ही जानेंगे कि HB क्या होता है और एचबी कितना होना चाहिए.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे एचबी (हिमोग्लोबिन) कम होने के लक्षण और एचबी बढ़ाने के लिए क्या खाएं. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 HB Kam Hone Se Kya Hota Hai
- 2 HB Badhane Ke Gharelu Upay
- 3 HB Kya Hota Hai
- 4 HB Kitna Hona Chahiye
- 5 HB Test Kya Hota Hai
- 6 HB Kam Hone Ke Karan
- 7 HB Kam Hone Ke Lakshan
- 8 हीमोग्लोबिन कम होने पर क्या खाना चाहिए
- 9 HB Kaise Badhaye
- 10 HB Badhane Ke Liye Kya Khaye
- 11 Pregnancy Me HB Kaise Badhaye
- 12 HB – FAQs
- 13 HB Ka Full Form
- 14 Pregnancy Me HB Kitna Hona Chahiye
- 15 उच्च हीमोग्लोबिन की दवा
- 16 HB Kam Hone Ke Symptoms
- 17 हीमोग्लोबिन कम होने के क्या लक्षण है
- 18 HB Ka Normal Range
- 19 HB कम क्यों होता है
HB Kam Hone Se Kya Hota Hai
HB हमारे शरीर में मौजूद लाल रक्त कणिकाओं या कोशिकाओं में पाया जाने वाला एक प्रकार का प्रोटीन होता है. HB कम होने की वजह से हमारे शरीर में खून की मात्रा भी कम हो जाती है.
खून की कमी की वजह से हमें कमजोरी महसूस होने लगती है व अन्य कई तरह की बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है. खून की कमी से एनीमिया भी हो सकता है और एनीमिया एक जानलेवा बीमारी भी हो सकती है.
HB कम होने का खतरा गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों में अधिक होता है.
HB Badhane Ke Gharelu Upay
हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए आप अपने खाने में कुछ जरूरी चीजें जोड़ सकते हैं जो आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में हिमोग्लोबिन देते है और बढ़ाने में मददगार होते हैं:
- हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक मेथी आदि का सेवन कर हिमोग्लोबिन को बढ़ाया जा सकता है.
- अनार, गाजर, संतरा, अंगूर, सेब, केला आदि फलों का सेवन करने से भी शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाया जा सकता है.
- शुगर की बजाय गुड़
- चाय या गुड़ का सेवन करके भी इसकी मात्रा बढ़ाई जा सकती है.
- मीट चिकन अंडा और फिश के सेवन से भी हिमोग्लोबिन को बढाया जा सकता है.
- ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम, किशमिश आदि का सेवन करने से भी हिमोग्लोबिन बढ़ता है.
- बादाम वाला दूध भी इसमें फायदेमंद होता है.
HB Kya Hota Hai
HB लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद प्रोटीन होता है जो जो हमारे शरीर के अन्य अंगों को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अंगों से फेफड़ो में पहुंचाने का काम करता है.
- Apple Vinegar से क्या होता है – एप्पल साइडर विनेगर कैसे पिए
- Boric Acid खाने से क्या होता है – बोरिक एसिड का फार्मूला, बोरिक एसिड क्या होता है
HB Kitna Hona Chahiye
एक स्वस्थ और वयस्क इंसान के शरीर में 14 से 18 मिलीग्राम हिमोग्लोबिन का स्तर सही माना जाता है. वही किसी महिला के शरीर में 13 से 16 मिलीग्राम हीमोग्लोबिन की मात्रा सही होती है.
अगर यह मात्रा इससे कम होते हैं तो यह आपके लिए किसी परेशानी का संकेत हो सकता है.
HB Test Kya Hota Hai
HB Test और हीमोग्लोबिन टेस्ट दोनों का एक ही मतलब होता है. HB Test को हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कहते हैं.
इस टेस्ट के द्वारा यह पता चलता है कि किसी व्यक्ति के शरीर में हिमोग्लोबिन का लेवल कैसा है और कितना है. कम है या ज्यादा इस बात की जानकारी मिलती है.
HB Kam Hone Ke Karan
हमारे शरीर के सभी अंगों को सही तरीके से काम करने के लिए हिमोग्लोबिन बहुत जरूरी होता है. परंतु जब हमारे शरीर में जरूरी तत्व जैसे प्रोटीन विटामिन्स एवं खनिज आदि की कमी होने लगती है या कम हो जाते है.
इनकी कमी के कारण रेड ब्लड सेल्स कम होने लगती है जिसके कारण हिमोग्लोबिन भी कम हो जाता है. इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं, जैसे:
- शरीर में आयरन की कमी हो जाना
- लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या कम हो जाना
- लाल रक्त कोशिकाओं का जल्दी से नष्ट होना
- एक्सीडेंट की वजह से ज्यादा खून बह जाने की वजह से भी यहां हो सकता है.
HB Kam Hone Ke Lakshan
हीमोग्लोबिन कम होने पर आपको कुछ लक्षण देखने को मिल सकते हैं:
- तेज सिर दर्द होना
- घबराहट
- थकान और कमजोरी लगना
- सांस लेने में दिक्कत होना
- मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ना
- एनीमिया
हीमोग्लोबिन कम होने पर क्या खाना चाहिए
हरी पत्तेदार सब्जियां आयरन का सबसे अच्छा स्त्रोत मानी जाती है और आयरन से ही शरीर में हिमोग्लोबिन और लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है.
हिमोग्लोबिन की कमी होने पर आप पालक, सलाद, मीट, चिकन अंडे आदि इन खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं. ये आपके शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मददगार होते हैं.
- Blood Infection से क्या होता है – ब्लड इंफेक्शन से होने वाले रोग, ब्लड इंफेक्शन लक्षण
- BP High होने से क्या होता है – ब्लड प्रेशर कैसे चेक करते हैं, बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है
HB Kaise Badhaye
हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आप विटामिन सी और फोलिक एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे: संतरा, नींबू, अमरुद, और दाल, बादाम, मटर, अंडा आदि का सेवन करके बढ़ा सकते हैं.
इन सबके साथ साथ योग और व्यायाम भी हिमोग्लोबिन बढ़ाने में फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा पैदल चलना, दौड़ना, स्विमिंग आदि भी इसमें फायदेमंद होती है.
HB Badhane Ke Liye Kya Khaye
शरीर में हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आप खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे मेथी, पालक आदि और अंडा, फिश, काजू, बादाम, टमाटर, गाजर, चुकंदर, सेब, संतरा आदि फल व सब्जियों को शामिल कर सकते हैं.
Pregnancy Me HB Kaise Badhaye
प्रेगनेंसी में हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं:
- प्रेगनेंसी में हरी पत्तेदार सब्जी खाने से हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है क्योंकि इसमें आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.
- ड्राई फ्रूट्स जैसे अंजीर, अखरोट, बादाम और किशमिश भी हिमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने में फायदेमंद होते हैं, इसलिए गर्भवती महिला को इनका सेवन भीं करना चाहिए.
- दालें और सलाद के सेवन से भी हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है. इसलिए गर्भवती महिला को अपने आहार में इन्हें भी शामिल करना चाहिए.
- नियमित रूप से ताजे फल जिनमें अनार, संतरा आदि, का सेवन करना चाहिए, यह हीमोग्लोबिन को बढ़ाने के साथ-साथ इम्युनिटी को भी बढ़ाता है.
HB – FAQs
HB Ka Full Form
HB का फुल फॉर्म हिमोग्लोबिन (Hemoglobin) होता है.
Pregnancy Me HB Kitna Hona Chahiye
किसी भी महिला के शरीर में 13 से 16 मिलीग्राम हिमोग्लोबिन को नॉर्मल माना जाता है, जबकि किसी गर्भवती या प्रेग्नेंट महिला के शरीर में यह 11 से 15 मिलीग्राम होना चाहिए. तभी यह सामान्य माना जाता है.
उच्च हीमोग्लोबिन की दवा
उच्च हिमोग्लोबिन होने पर चाय कॉफी थोड़ा आदि का सेवन करना चाहिए क्योंकि इनमें मौजूद कैफीन हिमोग्लोबिन को कम करने में सहायक होता है. यह भी एक तरह से उच्च हिमोग्लोबिन कम करने में दवाई का काम करता है.
HB Kam Hone Ke Symptoms
हीमोग्लोबिन कम होने के कारण आपको घबराहट, सांस लेने में दिक्कत, त्वचा का पीलापन, एनीमिया, मानसिक स्थिति पर प्रभाव, थकान और कमजोरी आदि लक्षण देखने को मिलते हैं.
हीमोग्लोबिन कम होने के क्या लक्षण है
सांस ना आना, थकान, कमजोरी, ध्यान में कमी आदि.
HB Ka Normal Range
हर उम्र के लिए हीमोग्लोबिन का नार्मल लेवल अलग-अलग हो सकता है. बच्चो में इसकी नार्मल रेंज 11 से 13 gm/dl, पुरुषो में 12.4 से 14.9 gm/dl और महिलाओं में 11.7 से 13.8 gm/dl होती है.
HB कम क्यों होता है
ठीक से खाना ना खाना, गलत खानपान, रोजमर्रा की दिनचर्या, आलस, ख़राब लाइफस्टाइल आदि के कारण भी हीमोग्लोबिन कम होता है.
उम्मीद करते हैं आप को हमारे यहां पोस्ट HB कम होने से क्या होता है और HB बढ़ाने के घरेलु उपाय पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs