Himalaya Face Wash से क्या होता है – हिमालय नीम फेस वाश के फायदे/नुकसान

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Himalaya Face Wash Se Kya Hota Hai और हिमालय नीम फेस वाश के फायदे और नुकसान साथ ही जानेंगे हिमालय फेस वाश कैसे बनता है और किस काम आता है.

Himalaya Face Wash Se Kya Hota Hai और हिमालय नीम फेस वाश के फायदे और नुकसान

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की हिमालय फेस वाश का उपयोग कैसे करे और हिमालय फेस वाश के बारे में बताइए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Himalaya Face Wash Ke Bare Mein Bataiye

हिमालय फेस वॉश चेहरे की सुरक्षा के लिए बनाया गया एक तरह का Herbal उत्पाद है. इस फेस वॉश में उपयोग किए जाने वाले अधिकांश तत्व प्राकृतिक है.  हिमालय फेस वॉश के कुछ मुख्य ingredients:-

  • पानी
  • नीम
  • ग्लिसरीन
  • हल्दी
  • Fragrance
  • फेनोक्सीथेनॉल
  • साइट्रिक एसिड
  • डाइसोडियम EDTA
  • सोडियम हाइड्रोक्साइड
  • कोकामीडोप्रोपाइल बीटाइन
  • मिथाइलक्लोरोइसोथियाज़ोलिनोन

हिमालय फेस वॉश का उपयोग करने से त्वचा में नमी आती है. इस फेस वॉश का उपयोग सभी तरह की त्वचा वाले व्यक्ति कर सकते हैं. यह चेहरे पर उपस्थित Extra Oil को हटाने में भी मदद करता है. हिमालय फेस वॉश उपयोग करने के बाद त्वचा Fresh एवं Clean हो जाती है.

अगर हम इसके कुछ नुकसानों की बात करें तो अगर हम इस Face Wash को ज्यादा मात्रा में उपयोग करते हैं तो यह रूखी त्वचा का कारण बन सकता है. इसके अतिरिक्त यह चेहरे पर उपस्थित मौजूदा किल-मुहांसों पर असरकारक नहीं है.

Himalaya Face Wash Kaise Banta Hai

हिमालय फेस वॉश एक सौन्दर्य प्रसाधन एवं Soap Free Product है. जिसमें उपयोग किए जाने वाले अधिकांश तत्व प्राकृतिक है. यह एक आयुर्वेदिक फेस वॉश है. हिमालया फेस वॉश Industries में निम्नलिखित घटको की मदद से बनता है.

हिमालय फेस वॉश में पाए जाने वाले ingredients:- पानी, नीम, ग्लिसरीन, हल्दी, Fragrance, फेनोक्सीथेनॉल, साइट्रिक एसिड, डाइसोडियम EDTA , सोडियम हाइड्रोक्साइड, सोडियम कोकोयल ग्लूटामैट, मिमिथाइलसोथीअजोलिनोन , कोकामीडोप्रोपाइल बीटाइन, मिथाइलक्लोरोइसोथियाज़ोलिनोन, अमोनियम लॉरिल सल्फेट, टोकॉफेरिल एसिटेट, डाइसोडियम कोकोयल ग्लूटामैट आदि.

Himalaya Face Wash Kis Kaam Aata Hai

हिमालय फेस वॉश मुख्य रूप से त्वचा की देखभाल के लिए बनाया गया एक फेस वॉश है. त्वचा का रखरखाव करने में हमारी मदद करता है. हिमालय फेस वाश में उपयोग किए जाने वाले ज्यादातर तत्व प्राकृतिक एवं Herbal होते हैं. इसलिए यह हमारे चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाता है.

हिमालय फेस वॉश का उपयोग करने से कई तरह के फायदे होते हैं. यह किफायती भी होता है और आसानी से मिल भी जाता है. इसका उपयोग पुरुष एवं महिला दोनों कर सकते हैं. हिमालय फेस वाश चेहरे की गंदगी को आसानी से साफ कर देता है और साथ ही साथ यह कील मुहांसों के उत्पन्न होने की प्रक्रिया को धीमा भी कर देता है.

Himalaya Face Wash Se Kya Hota Hai

हिमालय फेस वॉश एक तरह का सौंदर्य प्रसाधन है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से चेहरे पर जमा हुए गंदगी को हटाने एवं चेहरे पर होने वाले कील मुहांसों की उत्पन्न होने की प्रक्रिया को रोकने के लिए किया जाता है. हिमालया फेस वॉश का उपयोग करने पर त्वचा में नमी और ताजगी आती है. इसके अतिरिक्त हिमालय फेस वॉश का उपयोग करने से चेहरे पर उपस्थित Extra Oil भी दूर हो जाता है.

Himalaya Face Wash Kab Lagana Chahiye

हिमालय फेस वॉश का उपयोग वैसे तो किसी भी समय किया जा सकता है. लेकिन अगर हम इसके सही समय की बात करें तो फेस वाश का उपयोग रात को सोने से पहले करना चाहिए. रात के समय हमारे शरीर के साथ-साथ हमारा चेहरा भी Repair Mode में होता है. इसलिए रात को सोने से पहले फेस वॉश कर लेना चाहिए क्योंकि ऐसा ना करने पर दिन भर की गंदगी के कारण हमारे चेहरे के Pores बंद हो जाते हैं, जो कि रूखी त्वचा और कील मुहांसों का एक कारण है.

हिमालय फेस वॉश या किसी भी अन्य फेस वाश को दिन में 2 बार से अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रतिदिन 2 से ज्यादा बार फेस वाश उपयोग करने पर आपका चेहरा रुखा एवं Dull हो जाएगा. ऐसा करने पर आपके चेहरे पर उपस्थित प्राकृतिक Oil भी खत्म हो जाएगा.

हिमालय फेस वाश कैसे यूज़ करें

हिमालय Face Wash का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए Steps को अपनाएं:-

  1. सर्वप्रथम अपने चेहरे को पानी से गिला कर ले.
  2. थोड़ी मात्रा में हिमालया Face Wash अपने हाथों में ले और उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे अपने चेहरे पर Circular Motion में मसाज करते हुए लगाएं.
  3. जब Face Wash पूरे चेहरे पर लग जाए तो उसके बाद चेहरे को पानी से अच्छे से धो लें.
  4. अब अपने चेहरे को किसी मुलायम कपड़े या टॉवल से थपथपाते हुए पोंछ ले.
  5. इसी तरह हिमालय फेस वॉश का उपयोग लगभग दिन में 2 बार करें.

हिमालय नीम फेस वाश के फायदे और नुकसान

हिमालय नीम फेस वाश के फायदे:

  • यह चेहरे पर मुंहासे उत्पन्न होने की प्रक्रिया को धीमा करता है.
  • यह चेहरे के ऊपरी गंदगी को आसानी से साफ कर देता है.
  • इसका उपयोग करने से त्वचा रूखी नहीं होती है.
  • इसमें हानिकारक रसायन मौजूद नहीं होते है.
  • यह सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी है.
  • यह त्वचा को नम बनाए रखता है.
  • यह कीमत में किफायती होता है.
  • यह प्राकृतिक एवं Herbal होता है.

हिमालय फेस वॉश के नुकसान:-

  • हिमालया फेस वाश उपयोग करने पर यह मुंहासे उत्पन्न होने की प्रक्रिया को तो धीमा करता है लेकिन मौजूदा मुहांसों पर इसका कोई लाभ नहीं होता है.
  • कभी-कभी फेस वॉश करने के बाद Moisturizer कि जरूरत भी पड़ती है.
  • यह चेहरे पर मुंहासे और फुंसियों के निशानों को दूर नहीं करता है.
  • इसका ज्यादा मात्रा में उपयोग करने पर त्वचा रूखी हो जाती है.
  • यह 100% Herbal उत्पाद नहीं है.

हिमालय फेस वाश Price

Himalaya Neem Face Wash 50 ml- Rs. 70

आप अगर चाहे तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है. या फिर आप हिमालया की ऑफिसियल वेबसाइट से इनके प्रोडक्ट्स को खरीद सकते है. इसकी ऑफिसियल वेबसाइट इस प्रकार है :

Himalaya Face Wash – FAQs
Himalaya Ka Face Wash Kaisa Hota Hai

Himalaya Face Wash एक तरह का Herbal Product है. जिसमें अधिकांश मात्रा में प्राकृतिक तत्वों का उपयोग हुआ है. हिमालय फेस वॉश दिखने में एक जेल की तरह होता है, जिसका हल्का Greenish रंग होता है.

Himalaya Face Wash Lagane Ka Tarika

हिमालय फेस वाश लगाने का तरीका:-

सबसे पहले अपने चेहरे को पाने से गीला कर ले.
अब हिमालय फेस वॉश के थोड़ी सी मात्रा अपने हाथ पर ले.
उंगलियों की मदद से फेस वॉश को अपने पूरे चेहरे पर Circular Motion में मालिश करते हुए लगाएं.
इसके बाद चेहरे को पानी से अच्छे से दूर ले.
अपने चेहरे को किसी मुलायम कपड़े से बिना रगड़े हुए पोंछें.

हिमालय फेस वाश के फायदे

यह चेहरे पर मुंहासे उत्पन्न होने की प्रक्रिया को धीमा करता है.
यह चेहरे के ऊपरी गंदगी को आसानी से साफ कर देता है.
इसका उपयोग करने से त्वचा रूखी नहीं होती है.
इसमें हानिकारक रसायन मौजूद नहीं होते है.
यह सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी है.
यह त्वचा को नम बनाए रखता है.
यह कीमत में किफायती होता है.
यह प्राकृतिक एवं Herbal होता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Himalaya Face Wash Se Kya Hota Hai और हिमालय नीम फेस वाश के फायदे और नुकसान पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Apple Vinegar Se Kya Hota Hai और Apple Cider Vinegar Kaise Piye

Apple Vinegar से क्या होता है – एप्पल साइडर विनेगर कैसे पिए

Health
AC Ka Avishkar Kisne Kiya और AC Me Sone Ke Nuksan

AC का आविष्कार किसने किया – AC में सोने के फायदे/नुकसान

Avishkar
विमान का आविष्कार किसने किया और विमान यात्रा कैसे करें

विमान क्या होता है, आविष्कार किसने किया – यात्रा के नियम,

AvishkarKya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *