Horlicks पीने से क्या होता है, हॉर्लिक्स पीने के फायदे और नुकसान, तरीका

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Horlicks पीने से क्या होता है और महिलाओं की हॉर्लिक्स के लाभ एवं Side Effects साथ ही जानेंगे हॉर्लिक्स में क्या क्या होता है और हॉर्लिक्स पीने का सही तरीका क्या है.

Horlicks पीने से क्या होता है, हॉर्लिक्स पीने के फायदे और नुकसान, तरीका

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की हॉर्लिक्स कहा की कंपनी है और हॉर्लिक्स पीने के फायदे और नुकसान क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Horlicks Peene Se Kya Hota Hai

Horlicks पीने से बच्चो के शरीर का सम्पूर्ण विकास होता है. हॉर्लिक्स में कई तरह के विटामिन व मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं. हॉर्लिक्स के सेवन से हड्डियों को कैल्शियम की पूर्ति होती है और हड्डियां मजबूत होती है.

हॉर्लिक्स कि सेवन से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है जिससे शरीर कम बीमार पड़ता है. इसके सेवन से शरीर को ऊर्जा मिलती है और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. त्वचा के लिए भी हॉर्लिक्स फायदेमंद होता है.

हॉर्लिक्स के सेवन से बच्चों की एकाग्रता शक्ति बढ़ती है और मस्तिष्क का विकास भी तेजी से होता है. इसके नियमित सेवन से बच्चो की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ती है.

हॉर्लिक्स पीने का तरीका

एक ग्लास दूध में आप दो से तीन चमच्च हॉर्लिक्स मिलाकर इसका सेवन कर सकते है. अगर आपको दूध नहीं पचता या आप दूध नहीं पी पाते है तो आप दूध के स्थान पर गरम पानी का भी इस्तेमाल कर सकते है.

हॉर्लिक्स पीने के फायदे और नुकसान

हॉर्लिक्स पीने के कुछ फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं जो कुछ इस प्रकार है :

Horlicks Peene Ke Fayde :

  • हॉर्लिक्स बच्चों की हड्डियों को मजबूत करने और उन्हें कैल्शियम की पूर्ति करने में फायदेमंद होता है.
  • हॉर्लिक्स बच्चो की याददाश्त को बढ़ाने में भी फायदेमंद होता है.
  • हॉर्लिक्स कंपनी यह भी दावा करती है की इसमें बच्चो के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं.
  • हॉर्लिक्स क्लिनिकली इस बात की पुष्टि करता है की इसके सेवन से शरीर में पतले टिशू की संख्या में वृद्धि होती है जिससे बच्चो का शरीर मजबूत बनता है.
  • Horlicks पीने से पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे बच्चो के शरीर का ठीक तरह से विकास होता है एवं शरीर मजबूत बनता है. यह बात क्लिनिकली प्रमाणित हो चुकी है.
  • हॉर्लिक्स पीने से बच्चों की एकाग्रता शक्ति बढ़ती है और उनके दिमाग का तेजी से विकास होता है.

हॉर्लिक्स के नुकसान :

  • हॉर्लिक्स पीने से कुछ ज्यादा नुकसान नहीं होता है परंतु इसमें शुगर का इस्तेमाल किया गया है और अधिक मात्रा में शुगर हमारे लिए अच्छी नहीं होती है.
  • जो लोग वजन कम करना चाहते है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

महिलाओं की हॉर्लिक्स लाभ और साइड इफेक्ट

महिलाओ के लिए हॉर्लिक्स के लाभ और साइड इफ़ेक्ट निम्न है :

महिलाओं की हॉर्लिक्स के फायदे:

  • हड्डिया मजबूत होती है.
  • हड्डियों को कैल्शियम की पूर्ति करता है.
  • मांसपेशिया मजबूत होती है.
  • शरीर में ऊर्जा का विकास होता है.
  • दिन भर जोश और ताजगी महसुस होती है.
  • पीठ दर्द को कम करे
  • जोड़ो और घुटनो के दर्द के लिए भी उपयोगी

वीमेन हॉर्लिक्स के नुकसान:

  • इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट अभी तक देखने को नहीं मिले है.

हॉर्लिक्स पीने से वजन बढ़ता है

हां, हॉर्लिक्स में चीनी होने के कारण यह वजन बढ़ाने में मदद करती है परन्तु जो लोग वजन कम करना चाहते है उन्हें हॉर्लिक्स का सेवन नहीं  करना चाहिए.

जूनियर हॉर्लिक्स के फायदे

हॉर्लिक्स से बच्चो को कई तरह के फायदे होते है:

  • इम्युनिटी बढ़ती है.
  • शरीर का विकास होता है.
  • एकाग्रता बढ़ती है.
  • लम्बाई बढ़ती है.
  • मसल्स मजबूत होते है.
  • हड्डिया मजबूत होती है.
  • शरीर को ताकत देता है.
  • बच्चो का शारीरिक एवं मानसिक विकास करता है.
Horlicks for Height Growth

हॉर्लिक्स कंपनी इस बात का दावा करती है की हॉर्लिक्स से बच्चो में की ग्रोथ में विकास होता है और उनकी लम्बाई उन बच्चो से तेजी से बढ़ती है जो हॉर्लिक्स का सेवन नहीं करते है. हॉर्लिक्स पीने से बच्चे की लम्बाई बढ़ती है यह बात चिकित्सीय रूप से साबित हो चुकी है.

हॉर्लिक्स कब पीना चाहिए

हॉर्लिक्स को सुबह के समय पीना फायदेमंद होता है क्योकि इससे पुरे शरीर को दिन भर के कार्य के लिए आवश्यक ऊर्जा मिलती है. बच्चे  स्कूल जाते समय इसका सेवन कर सकते है.

हॉर्लिक्स आयु सीमा

5 साल से अधिक आयु के बच्चे को आप हॉर्लिक्स का सेवन करा सकते हैं. जबकि 2 से 3 साल तक के बच्चो के लिए जूनियर हॉर्लिक्स उपयोगी होता है जिसे आप डॉक्टर की सलाह लेकर बच्चो को दे सकते है.

Horlicks Ke Fayde

हॉर्लिक्स कई तरह के विटामिन एवं मिनरल से भरपूर होता है जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है. हॉर्लिक्स में विटामिन सी, डी, ई, विटामिन ए, बी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम आदि जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है.

इसके अलावा इसके और भी किफायती फायदे हैं, जैसे की:

  • हॉर्लिक्स हमारे शरीर की हड्डियों को मज़बूत करता है.
  • यह हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है.
  • यह हमारे शरीर में Energy Booster की तरह काम करता है.
  • यह हमारे शरीर के पाचन प्रक्रिया को ठीक रखता है.
  • यह हमारे शरीर में बनने वाले Fat Metabolism को ठीक करने में भी मदद करता है.
  • हॉर्लिक्स हमारे शरीर से कमजोरी भी दूर करता है.
  • हॉर्लिक्स हमारे मस्तिष्क को तंदरुस्त बनाता है.
  • यह बच्चों, महिला, पुरुष सभी के लिए फायदेमंद होता है.
  • इसको बनाना भी आसान होता है.
  • इसकी कीमत भी किफायती है, इसे हर कोई खरीद सकता है.
  • यह स्वाद में भी बेहद स्वादिष्ट होता है. इसके कई Flavours भी आते हैं.

Horlicks Kaha Ki Company Hai

हॉर्लिक्स मुख्य रूप से इंग्लैंड की फ़ूड निर्माता कंपनी है. हॉर्लिक्स कंपनी को इंग्लैंड में जन्मे दो भाइयो विलियम और जेम्स हार्लिक ने बनाया था. भारत में इसकी मूल कंपनी Hindustan Unilever है.

Horlicks – FAQs

Horlicks Kaise Piya Jata Hai

हॉर्लिक्स को आप दूध में दो-तीन चम्मच मिलाकर पी सकते है या फिर गरम पानी का उपयोग भी कर सकते है.

हॉर्लिक्स के नुकसान

हॉर्लिक्स के कोई भी  गंभीर नुक्सान नहीं है. परन्तु इसमें चीनी होने के कारण यह अधिक मीठा होता है. चीनी का अधिक मात्रा में सेवन करने से वजन बढ़ता है जिससे कई तरह की समस्यां हो सकती है.

Pregnancy Me Horlicks Pina Chahiye

प्रेगनेंसी में गर्भवती महिलाएं हॉर्लिक्स का सेवन कर सकती है. परन्तु बाजार में कई तरह के हॉर्लिक्स आते है जिनमे बच्चो और बड़ो के लिए भी अलग-अलग आते है. प्रेगनेंट महिला के लिए मदर हॉर्लिक्स बाजार में उपलब्ध है.

Horlicks Ka Price

Horlicks का बाजार मूल्य 480 रुपये किलो है.

Pregnancy Me Horlicks Pina Chahiye

Pregnancy में Horlicks पिने से ये आपके शरीर के हड्डियों की तंदरुस्ती बनाये रखता है. ऐसे वक़्त में आपको खास कर विमेंस हॉर्लिक्स पीना चाहिए.

हॉर्लिक्स कितने साल के बच्चों को देना चाहिए

आप 5 साल या उससे ज़्यादा उम्र के बच्चों को हॉर्लिक्स दे सकते हैं.

Women Horlicks Age

19 से 50 Years.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Horlicks पीने से क्या होता है और महिलाओं की हॉर्लिक्स लाभ और साइड इफेक्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Sone Ka Avishkar Kisne Kiya और Sona Pehne Ke Fayde

सोने का अविष्कार किसने किया – Sona पहनने के फायदे और नुकसान

Avishkar
Hello Ka Avishkar Kisne Kiya और Hello Ki Kahani

Hello का आविष्कार किसने किया – हेलो की कहानी, हेलो का रिप्लाई क्या दे

Avishkar
Hotel Management Course Kaise Karen

Hotel Management Course कैसे करें – 10th – 12th के बाद मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे

EducationJob
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *