IIT JEE क्या है – IIT JAM क्या होता है, फुल फॉर्म, परीक्षा की रुपरेखा और पात्रता

इस पोस्ट में हम जानेंगे की IIT JEE Kya Hai और IIT JAM Kya Hota Hai साथ ही जानेंगे आईआईटी जेईई परीक्षा की रूपरेखा और पात्रता क्या है.

IIT JEE Kya Hai और IIT JAM Kya Hota Hai

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की आईआईटी जेम की परीक्षा की रुपरेखा और पात्रता क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

IIT JEE Ka Full Form

IIT JEE का फूल फॉर्म Indian Institute Of Technology Joint Entrance Examination होता है जिसे “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” भी कहते है.

IIT JEE Kya Hai

आईआईटी जेईई (IIT JEE) मतलब Joint Entrance Examination होता है  जिसको हिंदी में “संयुक्त  प्रवेश परीक्षा” कहते है. आईआईटी जेईई  एक प्रवेश परीक्षा है जो आईआईटी संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए दिलाई जाती है. यह परीक्षा ग्राजुएशन स्तर पर प्रवेश पाने के  लिए आयोजित की जाती है. बता दे की यह परीक्षा 12 के बाद दिलानी होती है. इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही आईआईटीडी संस्थानों में प्रवेश मिलता है अन्यथा नहीं.

आईआईटी जेईई (IIT JEE) परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाऔ में से एक है, जिसमे सफल होना बहुत ही कठिन काम है. फिर भी हर साल 10 हजार से अधिक बच्चे आईआईटी  संस्थानों में प्रवेश लेते है. इस परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया जाता है. पहला “जेईई मेंस” और दूसरा “जेईई एडवांस”. पहले जेईई मेंस की परीक्षा देनी होती है  और जो इसमे सफल होता है उसे ही जेईई एडवांस की परीक्षा देने का अवसर मिलता है. इन दोनों परीक्षाऔ में सफल होने के बाद ही  आईआईटी  संस्थानों  में प्रवेश मिलता है.

आईआईटी जेईई मेंस (IIT JEE Mains) परीक्षा की रूपरेखा
  • जेईई मेंस  में दो पेपर होते है जिनमे विकल्पित प्रशन पूछे जाते है.
  • पेपर एक में गणित, रसायन, भौतिकी,विज्ञानं के प्रशन पूछे जाते है.
  • पेपर दो में गणित, तार्किक तथा चित्र सम्बंधित प्रशन पूछे जाते है.
  • दोनों पेपर में ऋणात्मक अंक कटे जाते है.
  • दोनों पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है. तथा विकलांगो को 4 घंटे.
आईआईटी जेईई एडवांस (IIT JEE Advance) परीक्षा की रूपरेखा
  • जेईई एडवांस में दो पेपर होते है जिनमे विकल्पित प्रश्न पूछे जाते है.
  • यह परीक्षा कम्प्यूटर के माध्यम से ली जाती है.
  • दोनों पेपर में भौतिकी , रसायन, गणित, विज्ञानं के प्रश्न पूछे जाते है.
  • प्रशन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में होते है.
  • दोनों पेपर में ऋणात्मक अंक कटे जाते है.
  • दोनों पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है.

आईआईटी जेईई के लिए पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, रासायनिक विज्ञानं और भौतिकी विषय से 12 पास होना चाहिए.
  • 12 में 60 % या उससे अधिक अंक होने चाहिए.
IIT JAM Ka Full Form

IIT JAM का फुल फॉर्म Indian Institute Of Technology Joint Admission Test For MSc होता है.

IIT JAM Kya Hota Hai

आईआईटी जैम (IIT JAM) का पूरा नाम आईआईटी जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी है. यह एक राष्ट्रिय स्तर की परीक्षा है, जो आईआईटी  संस्थानों द्वारा रोटेसन आधारित होता है. जिसका अर्थ है की यदि एक साल आईआईटी नागपुर यह परीक्षा लेगी तो अगले साल आईआईटी मुंबई. यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए ली जाती है. यह परीक्षा पास करने पर आप आईआईटी की किसी भी समूह में प्रवेश ले सकते है.

आईआईटी जैम के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार ग्रेजुएट  होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन में 55 % अंक होने चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग को 5 % की छुट मिलती है.
  • ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में भी ये परीक्षा दी जा सकती है.
  •  उम्र की कोई सीमा नहीं है.
  • जितनी बार चाहे परीक्षा दे सकते है.

आईआईटी जैम साल में एक बार होता है. यह परीक्षा आनलाईन ली जाती है. इसमे समय 3 घंटे का मिलता है. यह परीक्षा अंग्रेज़ी में ली जाती है. इसकी सारी जानकारी आईआईटी की वेबसाइट पर मिल जाती है.

आईआईटी जैम का परीक्षा शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 1500 रूपये होते है तथा अन्य के लिए 750 रुपये. यह परीक्षा एक से ज्यादा विषयों पर दी जा सकती है. और अगर यह परीक्षा पास करने के बाद अगर आप प्रवेश नहीं ले पाते तो अगले साल ले सकते है. इसके अंक अगले साल के लिए मान्य होते है.

आईआईटी जैम परीक्षा की रूपरेखा
  • आईआईटी जैम  परीक्षा में 60 प्रशन होते है,  जो 100 नंबर के होते है.
  • MCQ बहुविकल्प वाले 30 प्रशन होते है.
  • MSQ जिनके एक से ज्यादा सही जवाब होते है, 10 प्रशन होते है.
  • NA  न्यूमेरिक अंसार वाले 20 प्रशन होते है.
  • MCQ में गलत जवाब के लिए ऋणात्मक अंक होते है.
  • कैल्कुलाटर का उपयोग किया जा सकता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट IIT JEE Kya Hai और IIT JAM Kya Hota Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Banana Khane Se Kya Hota Hai और केला खाने के फायदे और नुकसान

Banana खाने से क्या होता है – फायदे नुकसान, दूध केला, सही समय

Kya Kaise
Dudh Peene Se Kya Hota Hai, Dudh Peene Ke Fayde Nuksaan, Tarika

दूध पीने से क्या होता है, दूध पीने के फायदे नुक्सान, तरीका

Kya Kaise
Castor Oil Se Kya Hota Hai - Kaise Banta Hai, Fayde

Castor Oil से क्या होता है – कैसे बनता है, फायदे

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *