Pregnancy में Imli खाने के #4 जबरदस्त फायदे, स्रोत, तासीर

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Imli Khane Se Kya Hota Hai और Imli Khane Ke Fayde Aur Nuksan साथ ही जानेंगे ज्यादा Imli आपकी सेहत के लिए कैसा है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे ज्यादा Imli लेने की कीमत आपको कितनी भारी पड़ सकती है. इन सब के बारे में Imli Khane Se Kya Hota Hai पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Pregnancy Me Imli Khane Ke Fayde

1. Immune System को मजबूत करना: इमली में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो आपके Immune System को मजबूत करने में मदद करता है. इससे आपके शरीर को Infection से लड़ने की क्षमता मिलती है, जिससे आप और आपका शिशु को सुरक्षित रहते हैं.

2. पाचन को सुधारना: इमली में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन को सुधारने में मदद करती है. प्रेगनेंसी के दौरान, महिलाओं को कब्ज की समस्या होती है. इमली इस समस्या को दूर करने में मदद करता है.

3. Neural Tube Defects का खतरा कम करना: Folic Acid गर्भावस्था के दौरान महत्वपूर्ण होता है. यह शिशु के Neural Tube Defects के खतरे को कम करता है. इमली में Folic Acid की अच्छी मात्रा होती है, जो इस समस्या को ख़त्म करने में मदद करती है.

4. Iron की आपूर्ति: Iron गर्भावस्था के दौरान महत्वपूर्ण होता है, यह Anemia को ख़त्म करता है. इमली में Iron की भरपूर मात्रा होती है. इसके सेवन से शिशु के शरीर में रक्त की संरचना बेहतर बनती है.

5. स्वस्थ त्वचा और बाल: इमली के अंदर पाए जाने वाले विटामिन सी के कारण, यह आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है. साथ ही, यह आपके बालों को भी स्वस्थ करता है.

Pregnancy में इमली का सेवन करने का तरीका:

1. इमली का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए.

2. आप सुनहरी इमली का उपयोग कर सकती हैं, इसमें आम इमली की तरह अधिक तासीर नहीं होती है.

3. इमली को पानी के साथ लेना बेहतर होता है, यह इमली की तासीर को कम करता है.

4. इमली को अन्य पोषण आहार के साथ खाना बेहतर होता है. जैसे कि: दूध, पनीर इत्यादि.

Imli Khane Ke Nuksan

1. इमली में साइट्रिक एसिड होता है जो दांतों के लिए हानिकारक होता है. जैसे कि: दांतों में दर्द, Cavities इत्यादि.

2. इमली के अधिक सेवन से कुछ लोगों को पेट में गैस, कब्ज़, पेट की समस्या इत्यादि होती है.

3. इमली में विटामिन सी होता है, तो अगर आप इसे अधिक मात्रा में खाते हैं तो वजन कम होने का खतरा होता है.

4. इमली में Oxalate होता हैं, जिससे शरीर में कैल्शियम जम जाता है.

5. इमली में Sodium होता है, जो Blood Pressure को बढ़ाता है.

6. कुछ लोगों को इमली से Allergy होता है, जिससे उन्हें जलन, खुजली, या कोई Allergy प्रतिक्रिया होती है.

7. इमली में मौजूद Tannin नमक पदार्थ आयरन अवशोषण को कम करता है. आयरन की कमी के कारण इमली का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.

8. इमली का सेवन कुछ दवाओं के साथ नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ये दवाएँ प्रभाव को प्रभावित करती है.

Imli Khane Se Kya Hota Hai

इमली में विटामिन सी होता है, जो आपके शरीर के Immune System को मजबूती देता है. इमली में Antioxidant होते हैं, जो Free Radicals के खिलाफ लड़ते हैं और आपके शरीर को बीमारियाँ से बचाते हैं. इमली पाचन को सुधारने में मदद करती है.

ये Acidity को कम करता है और पाचन तंत्र को शांत रखता है. इमली में कई प्रकार के खनिज होते हैं, जो शरीर के लिए फ़ायदेमंद होते हैं. इमली का सेवन वजन प्रबंधन में मददगार हो सकता है. इमली का सेवन ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी मदद करता है.

Imli Fruit Hai Ya Vegetable

इमली एक वृक्ष से प्राप्त की जाती है, जिसे सामान्य भाषा में हम इमली का पेड़ बोलते हैं. इमली का पेड़ Fabaceae के परिवार का है. इमली हमें इस वृक्ष पर लगने वाले फल से प्राप्त होती है, इसलिए इमली एक तरह का फल है.

Imli Ke Beej Khane Ke Nuksan
  • दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं.
  • आंत से संबंधित परेशानियां हो सकती है.
  • इससे पेट संबंधी समस्याएं जैसे कब्ज, दस्त आदि हो सकते हैं.
Jyada Imli Khane Se Kya Hota Hai

ज़्यादा इमली खाने से दाद, खुजली, सूजन, उल्टी, सांस की तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इससे पाचन सम्बंधित दिक्कतें भी होती हैं.

Pregnancy Mein Imli Khane Se Kya Hota Hai

Pregnancy के दौरान इमली खाने से Anemia की समस्या दूर होती है.

इमली में कौन सा विटामिन पाया जाता है

इमली में मुख्य रूप से Vitamin C और Vitamin A का अच्छा स्रोत होती है.

Imli Ka Kya Bhav Hai

100g₹79.60/-
250g₹199/-

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Pregnancy Me Imli Khane Ke Fayde और Imli Khane Ke Nuksan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *