Instagram किसने बनाया, ID कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए, Likes

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Instagram Kisne Banaya और ID Kaise Banaye साथ ही जानेंगे की इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं और इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं.

Instagram किसने बनाया, ID कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए, Likes

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की इंस्टाग्राम में लाइक, फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं और इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.

Contents

Instagram Kya Hai

इंस्टाग्राम एप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है जिसकी मदद से आप देश विदेश से जुड़ सकते हैं. इसे आप कई लोगों से जुड़ सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं. यह एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप है.

इस ऐप की मदद से आप लोगों तक जरुरी जानकारी भी पंहुचा सकते है और देश विदेश के किसी भी लोग को फॉलो करके उनसे बात भी कर सकते है.

Instagram Kisne Banaya

इंस्टाग्राम का आविष्कार केविन सिस्ट्रोम ने अपने दोस्त माइक क्रीगर के साथ मिलकर 6 अक्टूबर 2010 को किया था.  यह शुरुआत में आईफोन यूजर के लिए ही बना था. शुरुआत में यह केवल फोटो शेयरिंग एप था, बाद में धीरे-धीरे इसमें कई सारे फीचर्स जोड़े गए.

Insta Ki ID Kaise Banate Hain

इंस्टाग्राम की आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर इंस्टाग्राम सर्च कर दीजिए और वहां से इसे डाउनलोड कर लीजिए
  • इंस्टाग्राम डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आप से फोन नंबर ईमेल पासवर्ड मांगा जाता है, पहले से से ही आईडी बनी हुई है तो उससे आप डिटेल भरकर लॉगिन कर सकते हैं.
  • अगर आप नई आईडी बना रहे हैं तो आपको उसके नीचे “Dont Have An Account? Sign Up” का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर आप को सिलेक्ट करना होता है.
  • साइन अप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपसे मोबाइल नंबर और ईमेल, फुल नेम, यूजरनेम और पासवर्ड पूछा जाता है.
  • इन सारी डिटेल को घर देने के बाद आपको साइन अप के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने “Add Your Birthday” का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें आप अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे
  • इसके बाद आपसे एक कन्फर्मेशन को पूछा जाता है जो आपकी जीमेल आईडी पर भेजा जाता है. आपकी जीमेल पर ही कंफर्मेशन लिंक होती है जिस पर क्लिक कर आप अपने अकाउंट को कंफर्म कर सकते हैं.
  • अब आपका अकाउंट बन चुका है यहां आपके सामने कुछ लोगों की आईडी आएगी जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

Instagram Kaise Chalate Hain

इंस्टाग्राम चलाने के लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है और इस पर अपनी आईडी बनानी होती है. नीचे हम आपको बतायेंगे कि आप इंस्टाग्राम आईडी किस तरह से बना सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर आईडी बनने के बाद आप इस पर लोगों को फॉलो कर सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं और पोस्ट भी अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप रील भी बना सकते हैं. जिस पर लोग आपकी पोस्ट और रील्स वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर भी करते है साथ ही फॉलो भी करते है.

Instagram Me Like Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के कई तरीके होते हैं. इनमें से कुछ तरीके निचे बताये गए हैं:

  • आप दुसरो की पोस्ट को लाइक कर, उनसे अपनी पोस्ट को लाइक करने के लिए कह सकते है.
  • लाइक्स बढ़वाने के लिए ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप आपके Insta Page पर High Quality Image/ Video का प्रयोग कर सकते हैं.
  • आप आपके द्वारा Publish किए गए Content में एक अच्छा और आकर्षक Content Add कर सकते हैं.
  • आप आपके Content से मिलते जुलते Hashtags का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप आपके content से मिलते जुलते other Instagram Pages के साथ Collaborate कर सकते हैं.
  • आपको आपके Content का Captions हमेशा Content से मिलता हुआ ही रखना चाहिए.
  • आपको आपके कंटेंट को सभी दूसरे Social Media प्लेटफार्म पर भी share करना चाहिए.
  • आपको आपके Page पर नियमित रूप से पोस्ट Publish करना चाहिए.
  • आपको Engagement बनाए रखने के लिए समय समय पर Live आते रहना चाहिए, साथ ही दूसरों के Live अथवा Shoutout में Participate करते रहना चाहिए.
  • आपको ऐसे कंटेंट बनाना चाहिए जिसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग Save करें और दूसरों से Share करे.
  • आपको एक Fixed समय पर आपके Content को प्रतिदिन Publish करना चाहिए.
  • आपको समय समय पर QnA, Yes/ No, Choose the one जैसे सवालों से आपके Page की Engagement बनाए रखना चाहिए.
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कई तरीके है. आप चाहे तो इसके लिए किसी ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. परंतु इन ऐप की मदद से मिलने वाले फॉलोअर्स टेंपरेरी होते हैं, और जिस ऐप की मदद से आप अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं उसके अधिक इस्तेमाल से आपका अकाउंट बेन भी किया जा सकता है.

इसीलिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका आपका कंटेंट ही माना जाता है. आपका कंटेंट और आपकी पोस्ट जितनी अच्छी होगी, आपको उतने ही ज्यादा फॉलोअर्स मिल सकते हैं.

Instagram Par Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं. जैसे की:

  • आप इंस्टाग्राम की मदद से अपने प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं.
  • आप कई लोगों के अकाउंट को प्रमोट करने के पैसे ले सकते हैं.
  • आप आपके पेज पर दूसरे बड़े Brands को Promote करके पैसे कमा सकते हैं.
  • आप Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते हैं.
  • आप आपके Page की मदद से कोई भी Product बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं.
  • आप आपके द्वारा बनाए गए Craft Work, Mini Toons, इत्यादि जैसे Fancy Products बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
  • अगर अपने कई हज़ार Organic Customers आपके Page पर इकट्ठा कर लिया है तो आप आपका Page बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं.
  • आप Instagram में आए नए Monitisation Update की मदद से आपके Reels अथवा Content की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं.
  • अगर आप किसी Brand को Sponser कर रहे हैं तो आप इससे भी कुछ पैसे कमा सकते हैं.

मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है

अगर कभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं और इसे देखना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम की सिक्योरिटी के कारण आप अपना पासवर्ड देख नहीं सकते हैं. इसके लिए आपको अपना पासवर्ड चेंज करने की आवश्यकता होती है.

आगे हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं.

Instagram Ka Password Kaise Change Kare

इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर ले.
  • अब आप को सबसे नीचे एक कोने में आपकी प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए.
  • अब आप सबसे ऊपर एक कोने में 3 लाइन देख सकते है उस पर क्लिक कर दीजिये.
  • अब आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन आ जाता है इस सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
  • सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाते हैं जिसमें से आपको सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद आप देख सकते हैं आपके सामने पासवर्ड का ऑप्शन आ जाता है.
  • यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देते हैं पहला: Current Password, दूसरा: New Password और तीसरा: New Password Again.
  • करंट पासवर्ड में आप अपना पुराना पासवर्ड, नए पासवर्ड में आपको जो नया पासवर्ड रखना है वहां डाल दीजिए और न्यू पासवर्ड अगेन में भी अपना नया पासवर्ड दाल दे और ऊपर राइट पर क्लिक कर दीजिये.
  • आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा.

Instagram Ka Password Reset

अगर कभी आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं, आप इसे रिसेट कर चेंज कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे बताई गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लीजिए और उसमें इंस्टाग्राम लिख कर सर्च कर दीजिए
  • अब आपको सबसे ऊपर ही इंस्टाग्राम की वेबसाइट दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दीजिए
  • इंस्टाग्राम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको फोन नंबर, यूजर नाम, ईमेल और पासवर्ड भरने की जगह दिखाई देती है.
  • इसके नीचे ही आपको फ़ॉरगोट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देता है उस पर क्लिक कर दीजिए
  • अब आपको ईमेल, फ़ोन और यूजर नेम दिखाई देता है जिसमें आप तीनों में से किसी भी एक ऑप्शन को डाल सकते है.
  • ईमेल या फ़ोन नंबर डालने के बाद Send Login Link के बटन पर क्लिक कर दीजिए
  • अगर आपने ईमेल डाली होगी तो ईमेल पर आपको पासवर्ड रिसेट की लिंक भेज दी जाती है या फिर आपने अगर मोबाइल नंबर डाला है तो आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड रिसेट लिंक सेंड कर दी जाती है.
  • अब इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना नया पासवर्ड डाल सकते हैं और इसे रिसेट कर सकते हैं.
Instagram Par Lock Kaise Lagaye

इंस्टाग्राम और दूसरे ऐप पर लॉक लगाने के लिए आजकल हमारे फोन में ही यह फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी ऐप पर लॉक लगा सकते हैं ताकि कोई भी उनका गलत इस्तेमाल ना कर सके.

इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाइए.
  • यहां थोड़ा नीचे आने पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देता है उसे सिलेक्ट कीजिए.
  • यहां आपको एप लॉक का ऑप्शन दिखाई देता है उसे सिलेक्ट कीजिए.
  • अब ऐप लॉक पर आने के बाद आपको जो भी पासवर्ड सेट करना है आप उस पासवर्ड को सेट कर सकते हैं.
  • यहां आपसे सिक्योरिटी प्रश्न भी पूछा जाता है जिसे सिलेक्ट कर उसका उत्तर देकर उसे सेट कर देते हैं.
  • ध्यान रहे यहां सिक्योरिटी प्रश्न इसलिए पूछा जाता है क्योंकि भविष्य में अगर आप अपने एप लॉक का पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस सिक्योरिटी प्रश्न की मदद से आप इसे ओपन कर सकते हैं.
  • अब आपके सामने कई सारे ऐप आ जाएंगे जो भी आपके फोन में होंगे, पर यहां हम इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगाना चाहते हैं इसलिए इंस्टाग्राम के सामने एक बटन होता है उसे इनेबल कर देते हैं.
  • अब आप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक लग चुका है और जो आपने पासवर्ड सेट किया था यह उसी की मदद से खुलेगा.
Instagram Reels Video Download Online

इंस्टाग्राम रील वीडियोज डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप मौजूद है जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम की किसी भी रील को डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा गूगल पर भी ऐसी कई वेबसाइट मौजूद है जैसे: instafinsta.com, instavideosave.net, save-insta.com आदि जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम की रील वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

Instagram Me Mention Kaise Kare

इंस्टाग्राम पोस्ट स्टोरी में किसी को भी मेंशन करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सिख सकते है:

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर लीजिए.
  • यहां नीचे आपको प्लस का आइकॉन दिखाई देता है, उस पर क्लिक कर दीजिये.
  • यहां से आप अपनी पोस्ट डाल सकते हैं. पोस्ट सिलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दीजिए.
  • अब यहाँ निचे आपको Tag People का ऑप्शन दिखाई देता है उसे सेलेक्ट कर लेना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक सर्च बार ओपन होगा, उसमें आप उस इंसान का नाम सर्च कर सकते हैं जिसे आप टैग या मेंशन करना चाहते हैं.
  • अब उस इंसान का नाम सर्च करने के बाद उसकी आईडी पर क्लिक कर दीजिए और ऊपर साइड में राइट का निशान दिखाई देगा उसे दबा दीजिये.
  • आप जिसको मेंशन करना चाहते थे वह आपकी पोस्ट में मेंशन हो चुका है. अब आप चाहे तो अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं.

Instagram Ke Liye Best Name

  1. ◆꧁✿BADℬ𝓸𝔂༒࿐
  2. ◆U Ltra ⚡ [ YOUR NAME ]
  3. ◆꧁༺ ₦Ї₦ℑ₳ ƤℜɆĐ₳₮Øℜ ༻꧂
  4. ◆Cʜocoɭʌtƴ Ɓoƴ
  5. ◆๖ۣۜKillar乃ѻʏ✈
  6. ◆ᴮᵒˢˢ⚔●Lᵉᵍᵉᶰᵈ
  7. ◆『ᴇʟʟᴏ』•ᴮᴬᴰɢɪʀʟツ
  8. ◆꧁༺✿ 𝕬𝖓𝖌𝖊𝖑 m@Ya✿༻꧂
  9. ◆꧁☆Vampire QUEEN☆꧂
  10. ◆꧁♪fₐₖ♡Həartləss 𝑔𝑖𝑟𝑙ツ꧂
  11. ◆유亗SWEET〆POISON亗유
Instagram Hashtags for Likes

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए कुछ हैशटैग भी होते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी पोस्ट पर लाइक प्राप्त कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए बहुत सारे हैशटैग होते हैं जिनमें से हम आपको कुछ पॉपुलर हैशटैग बता रहे हैं:

#likes, #like, #likeforlikes, #instagood, #instagram, #instalike, #instadaily, #likeforfollow, #fashion, #smile, #likeforlike, #myself, #likesforlikes, #likeboss, #liketime, #likers, #liker, #likephoto, #likeforlikeback etc.

Instagram Ki Khoj Kisne Ki : FAQs

Instagram Ki Sthapna Kab Hui

इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 में हुई थी.

Instagram Ke Founder Kaun Hai

इंस्टाग्राम की खोज का पूरा क्रेडिट केविन सिस्ट्रोम को दिया जाता है. यही इंस्टाग्राम के फाउंडर और सीईओ भी है.

Instagram Ki Khoj Kisne Ki

इंस्टाग्राम की खोज केल्विन सिस्ट्रोम ने की थी.

Instagram Ke CEO

शुरुआत में इंस्टाग्राम के सीईओ केविन सिस्ट्रोम ही थे पर अब एडम मौसेरी (Adam Mosseri) इंस्टाग्राम के CEO का पद संभाल रहे हैं.

Instagram Ka Malik Kaun Hai

इंस्टाग्राम बनाने का पूरा श्रेय केविन सिस्ट्रोम को जाता है. परन्तु फेसबुक में 2012 में इस ऐप को 100 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था. अब इसका मालिक फेसबुक यानी Meta है.

इंस्टाग्राम कौन से देश का है

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे अमेरिका में बनाया गया था.

Instagram India Me Kab Aaya

इंस्टाग्राम 2012 में एंड्राइड फोन के लिए उपलब्ध हो गया था. अर्थात यह माना जा सकता है की इंस्टाग्राम भारत में 2012 में आया था.

इंस्टाग्राम ऐप कैसे डाउनलोड करें

इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टाग्राम सर्च कर सकते हैं. सबसे ऊपर ही आपको इंस्टाग्राम दिखाई देता है जिससे आप इंस्टॉल कर सकते हैं.

Instagram Me Sabse Jyada Followers Kiske Hai

आज के समय में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तकरीबन 337 मीलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है.

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए गूगल पर कई तरह की वेबसाइट (storysaver.net, instafinsta.com etc.) है जिनकी मदद से आप किसी भी स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा कई सारे ऐप भी हैं जिनकी मदद से भी स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं.

Instagram Kaise Download Karen

प्लेस्टोर की मदद से इंस्टाग्राम को डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको प्लेस्टोर पर इंस्टाग्राम सर्च करना होगा, और वहां से इसे डाउनलोड कर लेना है.

Instagram Kise Kahate Hain

इंस्टाग्राम 2 शब्दों Instant और Telegram से मिलकर बना है. इसमें Instant का Insta और Telegram का Gram मिलाकर इंस्टाग्राम शब्द की उत्पत्ति हुई है. जिसका मतलब इंस्टैंटली किसी भी चीज को शेयर करना होता है.

Instagram Reels Saver

इंस्टाग्राम रील्स सेवर की मदद से आप इंस्टाग्राम की किसी भी रील को अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं. इसकी वेबसाइट भी है और इसका ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Instagram Ke Followers Badhane Wala App

इंस्टाग्राम के followers बढ़ाने के लिए प्ले स्टोर और गूगल पर ऐसे कई सारे ऐप (Getinsta, Followers Gallery, Insta Followers Pro, Fast Followers & Likes For Instagram etc) मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.

IG Kya Hota Hai

IG का फुल फॉर्म इंस्टाग्राम होता है. यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होता है, जिस पर आप पोस्ट डाल सकते है, चैट कर सकते है और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे

इंस्टाग्राम में बायो में आप अपने बारे में कुछ स्पेशल लिख सकते हैं या आप चाहे तो अपनी हॉबीज, और वर्क की जानकारी भी लिख सकते हैं. क्योंकि कई लोग आपका बायो पढ़ते हैं जिसकी वजह से लोगो पर आपका प्रभाव पड़ता है.

Instagram Ke Followers Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप शानदार और यूनिक पोस्ट (फोटो, रील्स, मिम्स) Publish करें.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम से पैसे किस तरह कमा सकते हैं इसके बारे में हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है. आप जाकर पढ़ सकते हैं.

Instagram Ki Id Kaise Banaye

इस पोस्ट में हमने विस्तार से समझाया है कि आप किस तरह से अपने इंस्टाग्राम की आईडी बना सकते हैं. इसके लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

Instagram Par Hashtag Kya Hota Hai

इंस्टाग्राम पर हैशटैग आपकी पोस्ट को उस स्टेट पर सर्चेबल बनाता है जिसके को आपने अपनी पोस्ट में इस्तेमाल किया है. हैशटैग आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में फायदेमंद होता है. इसे # के रूप में दर्शाया जाता है.

इंस्टाग्राम 1 दिन में कितना कमाता है

इंस्टाग्राम 1 दिन में लगभग 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर या इससे भी ज्यादा की कमाई कर लेता है. सोशल मीडिया अकाउंट की कमाई की बात करें तो इसमें इंस्टाग्राम छठे नंबर पर आता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Instagram Kya Hai और Instagram Ka Avishkar Kisne Kiya पसंद आई होगी.

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
Ande Khane Se Kya Hota Hai और अंडा खाने के फायदे और नुकसान

अंडा खाने से क्या होता है, बीमारियों में खाने का तरीका, पुरुष, फायदे नुकसान

Kya KaiseHealth
Ultrasound Se Kya Hota Hai और Ultrasound Kaise Karte Hai

Ultrasound से क्या होता है – अल्ट्रासाउंड कैसे करते हैं, अल्ट्रासाउंड के नुकसान

Health
Period आने पर क्या करना चाहिए, क्या खाना चाहिए, लक्षण, नुक्सान

Period आने पर क्या करना चाहिए, क्या खाना चाहिए, लक्षण, नुक्सान

HealthKya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *