ITI के बाद क्या करें, आईटीआई के बाद Course, Job, Salary

| | 5 Minutes Read

हर साल लाखों उम्मीदवार ITI पास कर लेते हैं पर उन्हें यह नहीं पता होता की आगे क्या करें. अगर आप भी ऐसे सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज में आपको इस Article में बताऊंगा ITI Ke Baad Kya Kare और ITI Ke Baad Konsa Course Kare.

इसके साथ ही मैं आपको ITI से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि ITI के बाद कौन सी Job मिलती है, ITI के बाद Polytechnic कितने साल का होता है, ITI के बाद कितनी Salary मिलती है, ITI का Full Form हिंदी में इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

ITI Ke Baad Kya Kare

ITI के बाद आपके पास कई रास्ते खुल जाते हैं. आप आपकी Degree Experience के अनुसार एक नया Business शुरू कर सकते हैं. आप कई सारी सरकारी एवं Private नौकरी करने के लिए Eligible हो जाते हैं. इसके अलावा आप आगे की पढ़ाई करके Degree Courses कर आपके ज्ञान को बढ़ा सकते हैं.

अगर आप सरकारी नौकरियां ढूंढ रहे हैं, तो आपको Grade D पद के Jobs आसानी से मिल जाते हैं. इसके बाद आप Part Time में बड़े Level की Degree प्राप्त करके Promotion प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप आगे की पढ़ाई का निर्णय लेते हैं तो आप Engineering Stream से Polytechnic, Btech, Technical Courses इत्यादि कर सकते हैं. इसके लिए आपको सभी Course में Admission के लिए होने वाले Exam को Qualify करना होगा. इसके बाद आप आसानी से Admission प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप Private Job करने का निर्णय लेते हैं, तो आप Online Platforms के माध्यम से किसी भी Private Company में Direct Job के लिए Apply कर सकते हैं.

ITI Ke Baad Konsa Course Kare

CTI/CITS: आप ITI की Teaching Line में जाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. यह 1 वर्ष का कोर्स होता है, जो ITI Pass उम्मीदवारों के लिए होता है. इसका सर्टिफिकेट प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों जगह मान्य होता है.

All India Trade Test: आप ITI के बाद AITT करके, किसी अच्छे Organization में Job प्राप्त कर सकते हैं. यह परीक्षा NTC द्वारा आयोजित कराई जाती है. इसमें आपको अच्छे Skill के साथ एक Private Company में काम करने का मौका मिलता है.

Summer Course: आप ITI के बाद कोई Summer/ Winter Course करके आपके Skills को बढ़ा सकते हैं. इससे आपको जॉब ढूंढने में आसानी होती है. आप किसी भी अच्छी Company में Apply करके बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

Apprenticeship: आप ITI करने के बाद Apprenticeship करके पैसे कमा सकते हैं. यह कम से कम 1 साल का Hands on Experience होता है. इसमें आपको गवर्नमेंट/ प्राइवेट सेक्टर में काम करने का मौका दिया जाता है. इसके बाद अगर आप अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो आपको Hire कर लिया जाता है.

ITI Karne Ke Baad Konsi Job Milti Hai

ITI करने के बाद आप आपके Skills एवं Experience के अनुसार किसी भी Field में काम कर सकते हैं. आपके पास सरकारी Job से लेकर Private Job तक हर तरह के मार्ग खुल जाते हैं. Sarkari Jobs में आपको Grade D पद की नौकरियां आसानी से मिल जाती हैं. एवं Private Jobs में आपको Intern/ Trainee पद की नौकरियां मिल जाती हैं.

इसके बाद आप जितने प्रतिभा शाली होते हैं, एक जगह टिक कर बेहतर Skills प्राप्त करते हैं, आगे चलकर आप उतने बेहतरीन पाद पर Promote किए जाते हैं. साथ ही आप Experience के साथ अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

ITI Me Konsi Job Milti H

ITI के साथ साथ आप Part Time में किसी भी तरह की नौकरी कर सकते हैं. जैसे कि: Teaching, Hardware Store, Digital Marketing, Blogging, Youtube इत्यादि जैसे काम करके पैसे कमा सकते हैं.

आईटीआई का फुल फॉर्म Hindi Me

ITI का Full Form इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है.

ITI Ke Baad Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai

ITI के बाद Polytechnic 2 साल का होता है.

ITI Karne Ke Baad Kitni Salary Milti Hai

आईटीआई करने के बाद फ्रेशर्स को 7,000 से 10,000 के बीच तक सैलरी मिलती है, और यदि गवर्नमेंट संस्थान देखें तो 15,000 से 20,000 तक की सैलरी मिलती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट ITI Ke Baad Kya Kare और ITI Ke Baad Konsa Course Kare पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rajesh है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Education Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Courses, Exams और Mythological Content की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *