ITI के बाद क्या करे, कौन सी जॉब मिलती है, Salary

आईटीआई के बाद हम बहुत सारे कोर्स कर सकते हैं, परंतु हमें यह पता होना चाहिए कि हम किस फील्ड में जाना चाहते हैं, उसी के बाद हम सही कोर्स चुन सकते हैं.

ITI के बाद क्या करे, कौन सी जॉब मिलती है, Salary

आज हम जानेंगे कि हमें ITI Ke Baad Kya Kare, आईटीआई के बाद क्या करना हमारे लिए उचित रहेगा और जिस फील्ड को हम चुन रहे हैं, क्या वह आईटीआई के बाद करना सही है. ये सभी प्रश्न का जवाव आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा.

तो अगर आप आईटीआई के बाद क्या करना चाहिए के बारे में परेशान हो रहे है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़े, इसको पढने के बाद आप सब कुछ समझ सकते है.

ITI Ke Baad Kya Kare

ITI के बाद आपके पास दो तरह के रास्ते होते हैं. पहला या तो आप Direct Jobs की खोज में निकल सकते हैं तो D Grade Jobs पाकर आपका जीवन व्यतीत कर सकते हैं. दूसरा आप आगे अच्छी नौकरी पाने के लिए या फिर खुद का कारोबार शुरू करने के लिए आगे की पढ़ाई कर सकते हैं.

अगर आप आगे की पढ़ाई का निर्णय लेते हैं तो इसके बाद आपको Engineering Stream से ही Diploma/ Polytechnic करना चाहिए. इसके बाद आप आसानी से किसी भी अच्छे सरकारी College से B.Tech, M.Tech कर सकते हैं. इसके बाद आप एक बेहतरीन नौकरी में अच्छे position पे काम करने का लुफ्त उठा सकते हैं.

अगर आप काम करने का निर्णय लेते हैं, तो आप निचे दिए तरीकों को Follow कर सकते हैं:

  • CTI/CITS: यदि आप आईटीआई की टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं, तो सीटीआई या सीआईटीएस आपके लिए बेहतर विकल्प है, यह 1 वर्ष का कोर्स होता है, जो आईटीआई कंप्लीट कर चुके उम्मीदवारों के लिए होता है.
    • इसका सर्टिफिकेट प्राइवेट संस्था और गवर्नमेंट संस्थान दोनों जगह मान्य होता है.
    • यदि आप प्राइवेट संस्थान में एक शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आप बन सकते हैं.
    • जब गवर्नमेंट संस्था में आईटीआई शिक्षक की वैकेंसी निकलती है तब आप यह फॉर्म भी भर सकते हैं.
  • All India Trade Test: आप आईटीआई के बाद AITT भी कर सकते है, यह परीक्षा NCVT (National Council for Vocational Training ) करवाती है. यह परीक्षा छात्रों के फ्यूचर के लिए अच्छा आप्शन होता है.
  • Summer Course: आप आईटीआई के बाद कोई भी समर कोर्स कर सकते है, इससे आपको स्किल मिलती है, जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होती है. इसके बाद आपके जॉब Selection के Chance बढ़ जाते हैं.
  • Apprenticeship: अगर आपने आईटीआई कर ली है तो आप अप्रेंटिस कोर्स कर सकते हैं. यह केवल 1 साल का होता है, इसमें आपको गवर्नमेंट सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर में जाने का मौका आसानी से मिल जाता है.
    • रेलवे में भी इसके पोस्ट निकलते रहते हैं.
    • इसको करना बड़ा ही आसान होता है.
    • इसके लिए आपको इसका Online Exam के लिए Apply करना होता है.
    • इसके बाद अगर आपका सिलेक्शन होता है, तो आप अप्रेंटिस कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप आस पास में उपलब्ध किसी भी Coaching को Join कर वहां सेकिसी अच्छे सरकारी नौकरी की तैयै भी शुरू कर सल्कते हैं.
  • आप कुछ जगहों पर Part Time काम करने के साथ साथ आगे की पढ़ाई को Continue रख सकते हैं.
  • आप किसी भी Private Company में Direct Job के लिए Apply कर सकते हैं.

आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी

आईटीआई करने के बाद आप सीधे सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं. ITI के बाद आपके लिए कई सारी Sarkari Naukari में Opportunities खुल जाती हैं. जैसे: रेलवे विभाग, डीआरडीओ, गवर्नमेंट स्टील फैक्ट्री, गन फैक्ट्री, इसरो, बिजली विभाग, आदि सभी में वैकेंसी निकलने पर आप अप्लाई कर सकते हैं.

आईटीआई करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है

जो सरकारी नौकरी नहीं करना चाहता उसके लिए प्राइवेट जॉब भी होती हैं, और प्राइवेट जॉब आसानी से मिल जाती हैं हम यह भी कह सकते हैं कि प्राइवेट जॉब आपको 100% मिल जाती है. यदि आप अपनी ट्रेड को अच्छे से समझ लेते हैं, और वह काम बड़े ही आसानी के साथ कर लेते हैं, तो आपको कोई भी कंपनी बड़े आसानी से काम दे देती है,

जब आपको चार से पांच साल का अनुभव हो जाता है तो आपको आपके अनुभव के अनुसार सैलरी पैकेज मिलता है, और कंपनी आप को परमानेंट एंप्लॉय के तौर पर रख लेती है, इसमें आपकी पोस्ट प्रमोशन भी होता है और आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.

यह भी पढ़े: Sonu Sood से Help कैसे मांगे – सोनू सूद Mobile Contact Number @SoodSood

ITI Ke Baad Polytechnic Kaise Kare

इस प्रश्न का हल बहुत ही आसान है। आईटीआई के बाद आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको ग्रुप k मे आवेदन करना होता है. यदि आपका इस में सिलेक्शन हो जाता है, तो आपको सीधे सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाता है,

परंतु आपको सेकंड ईयर के साथ-साथ फर्स्ट ईयर के एग्जाम भी देने पड़ते हैं| यदि आप किसी विषय में फेल या बैक लग जाता है, तो आपको वह एग्जाम दोबारा देने पड़ते हैं, इस प्रकार आपकी पॉलिटेक्निक पूरी हो जाती है.

आईटीआई करने से कौन सी नौकरी मिलती है

आईटीआई करने के बाद आपको उसी डिपार्टमेंट में जॉब मिलती है, जिस ट्रेड से आपने आईटीआई की है. एग्जांपल के लिए यदि आपने आईटीआई कोपा ट्रेड से की है तो आपको कंप्यूटर फील्ड में ही जॉब प्राप्त होगी.

इस प्रकार जिस ट्रेड से आप आईटीआई करते हैं उस फील्ड में ही आपको जॉब प्राप्त होती है, इसी तरह अगर आप इसमें और भी अच्छी स्किल को सिख लेते है तो आपको इसके अलावा भी बहुत सारी जॉब मिल जाती है.

इसके अलावा आपको आईटीआई करने के बाद रेलवे विभाग, डीआरडीओ, गवर्नमेंट स्टील फैक्ट्री, गन फैक्ट्री, इसरो, बिजली विभाग जैसे सरकारी दफ्तर में जॉब मिल सकती है.

यह भी पढ़े: Indian Army में कैसे जाएँ | Army Join कैसे करे Full Detail

ITI Ki Salary Kitni Hoti Hai

आईटीआई करने के बाद फ्रेशर्स को 7,000 से 10,000 के बीच तक सैलरी मिलती है, और यदि गवर्नमेंट संस्थान देखें तो 15,000 से 20,000 तक की सैलरी मिलती है.

परंतु 15,000 से 20,000 तक की सैलरी में आपको आपकी ट्रेड का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक होता है, और इसके लिए आपको हाई Qualification चाहिए होती है इसके बाद आपके अनुभव के अनुसार आपकी सैलरी बढ़ती जाती है.

ITI Karne Ke Fayde

ITI के बहुत फायदे होते हैं इससे आपको किसी भी कंपनी में आसानी से आपकी ट्रेड की जॉब मिल जाती है, और यह भी कह सकते हैं कि आपको 100% जॉब मिल जाती है.

और यदि आप गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तो आपको गवर्नमेंट जॉब भी मिल जाती है, लेकिन उसके लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होती है, और उसके बाद जब वैकेंसी निकलती हैं तो फॉर्म भर कर उसमें आपको अपना सिलेक्शन पक्का करना होता है.

इस पोस्ट में हमने जाना कि ITI Ke Baad Kya Kare, अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें, इससे जुड़े प्रश्न भी आप निचे पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Sindoor Khane Se Kya Hota Hai - Kya Hota Hai, Khane Ke Fayde or Nuksaan

Sindoor क्या होता है – खाने से क्या होता है, खाने के फायदे और नुकसान

Kya Kaise
BT 36 Capsule Khane Se Kya Hota Hai और बीटी 36 कैप्सूल के फायदे

BT 36 Capsule खाने से क्या होता है, Uses, Side Effects, फायदे नुकसान

HealthKya Kaise
Calcium Se Kya Hota Hai और Calcium Ke Liye Kya Khaye

Calcium से क्या होता है – कैल्शियम के लिए क्या करें और क्या खाए – Tablet

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *