Kidney में दर्द क्यों होता है – दर्द हो तो क्या करें
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Kidney Me Dard Kyu Hota Hai और Kidney Me Dard Ho to Kya Kare साथ ही जानेंगे Kidney Me Dard आपकी सेहत के लिए कैसा है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे Kidney Me Dard के क्या नुकसान है. इन सब के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे
Contents
Kidney Me Dard Kyu Hota Hai
किडनी में यदि पथरी है तो किडनी का दर्द बहुत तेज हो सकता है और यदि संक्रमण हो तो हल्का दर्द होता है. किडनी का दर्द कोक के अंदर महसूस होता है, जो हमारी रीढ़ की हड्डी के नीचे और कूल्हों के बीच का हिस्सा है यह आमतौर पर हमारे शरीर के एक तरफ होता है, लेकिन यह दर्द दोनों तरफ भी महसूस हो सकता है.
Kidney Stone Ka Dard Kaisa Hota H
किडनी स्टोन का दर्द केवल असहनीय नही होता बल्कि ये व्यक्ति का हाल बेहाल कर देता है. कडनी स्टोन बनने के अनेक कारण हो सकते है. इसका दर्द पेट या पीठ में भी हो सकता है. डॉक्टर के अनुसार, कम पानी पीना स्टोन बनने का सबसे बड़ा कारण है.
अगर कभी भी दर्द किड्नी से हो तो यह समझे की किड्नी मे परेशानी हो सकती है इसका तुरंत इलाज़ पता करे. किड्नी का इलाज़ जल्द से जल्द शुरू हो जाना चाहिए, नही तो यह शरीर के दूसरे हिस्सो को भी नुकसान पहुचा सकता है.
- किडनी स्टोन की वजह से आपके मूत्राशय में संक्रमण फेल सकता है इसका इलाज जल्दी करवा लेना चाहिए.
- यदि एक किड्नी में संक्रमण है तो वह दूसरी किडनी को भी नुकसान पहुँचा सकता है इसलिए इसका इलाज जरुर करें.
- यदि किडनी में संक्रमण फेल गया है तो किड्नी मे रक्त भी जमने लग सकता है.
- और एक बार रक्त किड्नी मे जम जाता है तो वह रक्त फिर बहना शुरू कर देता है.
- जब जीवाणु किड्नी के अंदर तक चली जाती है तब यह संक्रमण का कारण बन जाती है.
आदि किड्नी मे दर्द के कारण हो सकते है, यह वो जीवाणु है जो शरीर के दूसरे माध्यम से आती है यह माध्यम Urinary Tract हो सकता है.
किड्नी संक्रमण एक समय पर एक ही किड्नी को प्रभवित कर सकती है पर जब एक किडनी प्रभावित होती है तो धीरे धीरे दूसरी भी प्रभावित होने लगती है.
Kidney Me Dard Hone Ke Lakshan
किड्नी मे दर्द के अनेक कारण हो सकते है जैसा की एक किड्नी दूसरे को बहुत जल्द प्रभावित कर देता है, तो सबसे पहले इसके पीछे का कारण जानना बहुत ज़रूरी है की किडनी में दर्द क्यों हो रहा है.
महिलाओ मे यह समस्या ज़्यादा होने की संभावना होती क्योकि महिलाओ का शरीर इसी प्रकार से बना होता है महिलाओ का जो मूत्राशय होता है वह पुरुषो से छोटा होता है, छोटा होने के कारण जीवाणु आसानी से अंदर चला जाता है, और उन्हें संक्रमित कर देता है.
- बुखार आना.
- उल्टिया होना.
- पीठ मे दर्द.
- ज़्यादा ज़्यादा टाय्लेट जाना.
- मूत्राशय संक्रमण.
- किड्नी संक्रमण.
- किड्नी मे रक्त का जमना.
- किड्नी मे रक्त का बहना.
- मूत्राशय का बंद होने से.
- प्रॅग्नेंट महिलाओ मे संभावना होती है.
- मधुमेह के शिकार लोगो को.
- कमजोर इम्यूनिटी शक्ति वाले लोगो को.
आदि किडनी में दर्द होने के लक्षण हो सकते है.
Kidney Me Dard Ho to Kya Kare
किड्नी का मुख्य कार्य बेकार की तरल चीज़ो को शरीर से बहार निकलना होता है, कई बार ऐसा होता है की रक्त मे तरलता कम हो जाती है जिसके कारण किडनी से वह नही निकल पाता और किड्नी मे जमने लगता है. फिर यही गुच्छो के रुप में वही स्टोर हो जाता है और गुच्छे के रूप में ही बाहर निकलता है.
यदि आपकी किडनी में भी दर्द हो रहा है तो निचे इससे राहत के लिए कुछ घरेलु उपचार दिए है आप उनका प्रयोग कर सकते है, और यदि दर्द बहुत ज्यदा हो तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.
- कमर के निचले हिस्से में गर्म सिकाई करें इससे आपके दर्द को आराम मिलेगा.
- तुलसी का जूस और एक ग्लास पानी में शहद मिलाकर पिए इससे आपके स्टोन में आराम होगा.
- रोज 8 से 10 ग्लास पानी पिए इसकी मदद से आपके शरीर में पानी की समस्या खत्म होगी और स्टोन भी धीरे धीरे बहार निकल जायेगा.
- 2-3 कप ग्रीन टी रोज पिए जिससे आपकी इमुनिटी बढेगी और आपको ताकत मिलेगी.
- नींबू पानी में सोडा मिलाकर पिए यह आपके स्टोन को प्रभावित करेगा और स्टोन को बहार करने में मदद करेगा.
- अनार के रस का सेवन करें इससे भी आपकी इमुनिटी बढेगी और आपको ताकत मेहसूस होगी.
- तरबूज के रस का सेवन करने से भी इमुनिटी बढती है और शरीर में पानी की कमी पूरी होती है.
Dono Kidney Me Dard Hona
किड्नी मे दर्द होने पर पहले तो यह पता करे की यह दर्द क्यो हो रहा है और उसका कारण क्या है फिर जल्द से जल्द हेल्त केयर के पास जाकर यूरिन टेस्ट करवाए, जिससे ये पता लगेगा की दर्द क्यो हो रहा है.
- मूत्राशय संक्रमण
- किड्नी संक्रमण
- किड्नी स्टोन्स
- ब्लॅडर संक्रमण
आदि किडनी संक्रमण के प्रमुख कारण है.
Kidney Dard Ka Gharelu Upchar
जब भी किड्नी मे दर्द होता है तो तुरंत इलाज़ लेना चाहिए अगर मेडिकल इलाज़ उपलब्ध नही है तो घरेलू उपचार करे. यदि आपको भी ऐसी कोई समस्या है तो निचे कुछ घरेलु उपचार दिए है आप उनका प्रयोग कर सकते है.
- ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीना चाहिए पानी पीने से शरीर मे पानी की कमी पूरी होती है और पानी जीवाणुओ को शरीर में रुकने नही देता और किड्नी मे प्रवेश करने से भी रोकता है.
- क्रेनबेरी का रस पिए इसका रस संक्रमण के जीवाणु को मार देता है जिससे संक्रमण होने ख़तरा कम हो जाता है.
- अल्कोहल और कॉफी का सेवन बिलकुल ना करे किड्नी का काम होता है हानिकारक तत्व और Toxin को बाहर निकलना, और यह किड्नी में समस्या उत्त्पन्न करते है.
- विटामिन C का सेवन करे विटामिन C एक Antioxidant है, यह बॉडी के Tissues को रोकने मे मदद करता है.
- अजमोद का रस पिए यह शरीर मे पानी की मात्रा को बहुत बढ़ा देता जिससे की संक्रमण के जीवाणु निकल जाते है.
- सेब का रस पिए सेब मे हाइ एसिड होता है जो की संक्रमण को कम करने मे मदद करता है.
- पेट मे किड्नी की तरफ भाप दे यह दर्द को कम करने मे मदद करता है.
Kidney Stone Ka Dard Kaise Kam Kare
किडनी स्टोन का दर्द बहुत असहनीय होता है यदि आप भी किडनी के दर्द से परेशान है तो आप निचे दिए गए उपायों को पढ़ कर उनका उपयोग कर सकतें है.
- पानी की कमी ना होने दे शरीर के अंदर से जितना पानी रहेगा वह उतना संक्रमण के जीवाणु को बहार करने में मदद करता है.
- क्रेनबेर्री रस का सेवन करे यह Scientific तरीके से तो नही कहा गया है पर यह संक्रमण को ख़तम करने मे मदद करता है.
- Probiotics का सेवन करे यह कोई सीक्रेट नही है की Probiotics लाभकारी है, अगर किड्नी मे दर्द है तो Probiotics को ज़रूर ले.
- अजमोद का रस पिए यह रस पीने से यूरिनेट की मात्रा बढ़ा जाती है जिससे बार बार यूरिन होता है जिससे संक्रमण निकल जाता है.
- लेमन रस ऑलिव आयिल के साथ रोज़ लेमन रस को ओलिव आयिल के साथ ले जब तक की स्टोन ना निकल जाए.
- भिंडी मे काफ़ी मात्रा मे मेग्निशियाम होता है, यह एक बहुत अच्छा Antioxidant और सूजन को कम करने की क्षमता रखता है
किडनी में दर्द का कारण
किडनी में कई प्रकार से दर्द हो सकता है यह जरुरी नही की किडनी में स्टोन की समस्या ही हो, निचे किडनी में दर्द होने के कुछ कारण बताये है जिन्हें आप पढ़ कर यह जान पाएंगे की किडनी में दर्द के क्या कारण हो सकते है.
- किडनी के ब्लड वेसल्स में बाधा उत्त्पन्न होने पर किडनी में दर्द हो सकता है.
- यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन होने पर किडनी में दर्द होने लगता है.
- गुर्दे में घाव हो जाने से किडनी में दर्द होने लगता है.
- यदि किडनी में स्टोन का हो गया है तो बहुत दर्द होता है.
- किडनी में इंफेक्शन हो जाने से किडनी में दर्द होता है.
- Polycystic किडनी डिजीज की समस्या होने से किडनी में दर्द होने लगता है.
- यदि किडनी में रक्त का थक्का बन जाये तो वह बहुत दर्द करता है.
- किडनी में रक्तस्राव का होने से दर्द उत्पन्न होइने लगता है.
- किडनी यदि ट्रॉमा हो जाए तो दर्द होता है.
- रेनल ट्यूमर्स या सिस्ट्स ख़राब होना किडनी में दर्द उत्पन्न करता है.
- Complan से क्या होता है – Complan पीने के फायदे
- कुत्ते के नाख़ून लगने से क्या होता है – नाख़ून कैसे कांटे
- दाहिनी आँख फड़कने से क्या है – फड़कने का कारण
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Kidney Me Dard Kyu Hota Hai और Kidney Me Dard Ho to Kya Kare पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs