कोयल की आवाज़ कैसी होती है, क्या खाती है, घर में आना, Spelling
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की कोयल की आवाज़ सुनने से क्या होता है साथ ही जानेंगे की कोयल क्या खाती है और कोयल की आवाज कैसी होती है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की कोयल अंडा कहा देती है और कोयल का वैज्ञानिक नाम क्या है. इस पोस्ट में इन सबके बारे में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Koyal Ki Awaaz Kaisi Hoti Hai
कोयल की आवाज़ बहुत ही मीठी और प्यारी होती है, जो भी इसकी आवाज को सुनता है उसका मन प्रसन्न हो जाता है और मन को सुकून मिलता है.
शकुन शास्त्र के अनुसार यदि आपको सुबह-सुबह कोयल की आवाज सुनाई देती है तो इसे धन लाभ का संकेत माना जाता है.
इस शास्त्र के अनुसार कोयल की कूक के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हो सकते है. यह सब इन बातों पर भी निर्भर करता है की कोयल की आवाज किस दिशा और किस समय आ रही है.
यदि आपको कोयल की आवाज सुबह-सुबह दक्षिण-पूर्व दिशा से आती है तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है, वही अगर शाम को उसी दिशा से आवाज सुनते है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.
अगर आप दिन के समय में किसी कार्य के लिए जा रहे है और ऐसे में आपको कोयल की आवाज या कूक सुनाई दे तो यह आपके कार्य सिद्ध होने के संकेत होते है, आपको उस काम में सफलता मिलती है.
वहीं अगर उत्तर-पूर्व और पश्चिम-उत्तर दिशा से आपको कोयल की आवाज सुनाई देती है तो इससे धन लाभ हो सकता है और उत्तर दिशा से कोयल की आवाज सुनना घर में सुख समृद्धि आने के संकेत माने जाते है.
Koyal Ke Bare Mein Jankari
कोयल को कोकिला भी कहा जाता है, जो कुक्कू नामक कुल का पक्षी होता है. नर कोयल काले रंग के साथ साथ हल्का नीले रंग का होता है वहीँ मादा कोयल पर धब्बे बने हुए होते है जैसा की तितर को होता है.
नर कोयल की खास बात यह है की केवल यही गाता है मतलब यही कू-कू की आवाज निकलता है और इसकी आँखे लाल और पंख थोड़े लम्बे होते है.
कोयल का वैज्ञानिक नाम “युडाइनेमिस स्कोलोपेकस” होता है. इस पक्षी की एक खांस बात यह भी है की यह अपना घोंसला नहीं बनाते है.
ये दुसरे पक्षियों के घोसलों में अपना अंडा देती है विशेष कर किसी कौवे के घोसले में. कोयल हमेशा किसी पेड़ पर उतरती या रहती है यह जमीन पर नहीं उतरती है. कोयल जंगलो में ही रहती है और इनकी उम्र केवल 6 साल की ही होती है.
कोयल की लगभग 120 तरह की प्रजातीया इस धरती पर मौजूद है. कोयल अंटार्कटिक महाद्वीप को छोड़ सभी महाद्वीपों पर पायी जाती है और इसे हर जगह अलग-अलग नाम से जाना जाता है.
जापान में इसे Kak-ko, फ्रांस में Coucou, जर्मनी में Kuckuk, रूस में Kukush-ka नामो से जाना जाता है. कोयल भारत के झारखण्ड राज्य की राजकीय पक्षी भी है.
- सपने में सांप देखने से क्या होता है – सपने में सांप का डसना, सपने में काला सांप देखना
- घर में चमगादड़ आने से क्या होता है, शुभ अशुभ, भागने का तरीका
- बिल्ली के रोने से क्या होता है, देवता की सवारी, शुभ अशुभ, कारण
कोयल की आवाज के बारे में जानकारी
कोयल की आवाज सभी पक्षियों में सबसे मधुर होती है और इसकी आवाज का हर कोई दीवाना होता है. जब कभी हमें कोयल का ख्याल आता है तो सबसे पहले उसकी मधुर आवाज का ही ध्यान आता है.
क्या आप लोगो को यह बात पता है यह मधुर आवाज नर कोयल निकालता है ना की मादा कोयल. आप जब भी किसी कोयल की मधुर ध्वनि सुनते है तो वह नर कोयल होता है, इन्हे ही गाने का शौक होता है.
जब बसंत ऋतु आती है जब सब दूर हरियाली और फल-फुल दिखाई देते है तब कोयल इन पेड़ पौधो पर अपनी मधुर आवाज में नाचती और गाती है.
- Right आँख फड़कने से क्या होता है, आँख फड़कने का मतलब, महिला
- बाई आंख फड़कने से क्या होता है, आँख का फड़कना कैसे रोके, शुभ अशुभ
Koyal Kya Khati Hai
कोयल एक सर्वाहारी जिव है जो फल-फूल के साथ साथ छोटे मोटे कीड़े-मकोड़े, चीटी, टिड्डे, झींगे आदि जीवो को भी खा लेती है. यही सब इसका भोजन बनता है, जिसे खा कर यह अपना पेट भरती है.
- Butterfly घर में आने से क्या होता है – शरीर पर तितली बैठने से क्या होता है
- शरीर पर Chipkali गिरने से क्या होता है – छिपकली गिरने के बाद क्या करना चाहिए
Koyal Ke Bare Mein
कोयल कभी भी अपना घोंसला नहीं बनाती है, क्योकि उसे घोंसला बनाना नहीं आता है और इसी वजह से वह अपना अंडा भी किसी दुसरे पक्षियों के घोसलों में देती है.
- Machhali के बारे में जानकारी – मछली का सपना देखने से क्या होता है
- Spinner से क्या होता है – Spinner Ball क्या होता है
Koyal Ki Awaaz Kaisi Hoti Hai – FAQs
कोयल का घर में आना एक शुभ संकेत माना जाता है. अगर अभी कोयल आपकी छत पर आकर आवाज करती है या कूकती है तो उसे धन लाभ से जोड़कर देखा जाता है.
कोयल की आवाज बहुत ही मधुर और सुरीली होती है जो हर इंसान को अच्छी लगती है. इसकी आवाज सुनने से मन को शांति मिलती है.
कोयल को अंग्रेजी में कुकु (Cuckoo) कहते है.
Koyal की Spelling Ko+yal = Koyal(कोयल)
- बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है- गिरने के बाद क्या करें, शुभ-अशुभ
- उल्लू देखने से क्या होता है – देखना कैसा होता है, शुभ अशुभ, सपना, वाहन
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट कोयल की आवाज़ सुनने से क्या होता है पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई है और कुछ नया जानने को मिला हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ Share कर दीजिए और पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs