Labour Card से क्या होता है – लेबर कार्ड के बारे में जानकारी, मजदुर कार्ड कैसे बनता है

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Labour Card Se Kya Hota Hai और Labour Card Ke Bare Mein Jankari साथ ही यह भी जानेंगे की लेबर कार्ड कैसे बनता है और इसके क्या फायदे है.

Labour Card Se Kya Hota Hai और Labour Card Ke Bare Mein Jankari

साथ ही हम पोस्ट में जानेंगे की लेबर कार्ड के लिए किन documents की जरुरत है और इसे बनाने की वेबसाइट कौन सी है. हम इन सबके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Labour Card Se Kya Hota Hai

Labour Card का इस्तेमाल सरकार की और से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिलवाना है. लेबर कार्ड की मदद से मजदूरों को कई सरकारी योजनाओं जैसे आवास योजना, चिकित्सा सुविधा, राशन सुविधा एवं अन्य आर्थिक सहायता मिलती है.

Labour Card की सहायता से आपको अन्य सरकारी योजनाओं में भी लाभ मिलता है एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है.

Labour Card Ke Bare Mein Jankari

Labour Card को श्रम विभाग के द्वारा श्रमिक नागरिक अर्थात मजदूर जिनमें लौहार, भवन बनाने वाले कारीगर, चुना बनाने वाला, ईंट भट्टो पर काम करने वाले मजदुर, बिजली का काम करने वाले मजदुर, प्लम्बर, पेंटर आदि आते है के लिए यह योजना शुरू की है.

लेबर कार्ड को सरकरी विभाग “श्रम विभाग” द्वारा गरीब मजदूरो के विकास एवं कल्याण के लिए बनाया गया है जिसका उद्देश्य उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली कई सरकारी योजनाओं में लाभ दिलवाना एवं अन्य आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

Labour Card Se Kya Fayda Hai

Labour Card से मजदूरों को सरकारी योजनाओं के साथ साथ आर्थिक मदद भी दी जाती है. इस कार्ड के जरिये मजदुर लोग निम्नलिखित सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है:

  1.  आवास योजना
  2. लाड़ली लक्ष्मी योजना
  3. तकनिकी कौशल विकास योजना
  4. महात्मागांधी पेंशन योजना
  5. औजार खरीदने के लिए सहायता योजना
  6. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
  7. पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना
  8. मातृत्व हित लाभ योजना
  9. बालिका के विवाह के लिए योजना
  10. अंत्येष्टि एवं मृत्यु सहायता योजना
  11. अक्षमता पेंशन योजना
  12. दुर्घटना सहायता योजना
  13. सौर उर्जा सहायता
  14. शिक्षा में सहायता के लिए योजना
  15. विकलांग सहायता योजना

इस कार्ड की मदद से इन सभी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है.

Labour Card Kaise Banta Hai

लेबर कार्ड आप दो तरीको से बना सकते है एक आप खुद से अपने फ़ोन से बना सकते है या फिर आप ऑनलाइन जाकर भी इस कार्ड को बनवा सकते है. लेबर कार्ड को आप खुद से भी घर बेठ के बना सकते है इसके लिए आपको निम्न steps को फॉलो करना होगा:

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट “labour.gov.in” पर जाना होगा.
  2. अब आपको वहाँ पर home पेज पर “श्रमिक” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आपको श्रमिक पंजीयन/संशोधन के विकल्प पर क्लिक करना है.
  4. अब आपसे आपकी कुछ जरुरी जानकारी जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जिला आदि डालकर “आवेदन/संसोधन करें” पर क्लिक कर दे.
  5. इसके बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आपको Verify कर लेना है.
  6. अब आपके सामने Labour Registration Form खुल जाएगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, पता आदि सम्बंधित दस्तावेज एवं जानकारी डालकर भर दे.
  7. सभी जानकारी भरने एवं दस्तावेज सबमिट करने के बाद “पंजीकरण करें” पर क्लिक करें.
  8. आपके registered मोबाइल नंबर पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा.
  9. अब आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना है और फिर आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है.
  10. अगर आपके आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की कुछ गलती हुई है तो आपका आवेदन रद्द भी किया जा सकता है इसलिए सबमिट करने से पहले फॉर्म को अच्छे से जाँच ले.
Labour Card Ke Liye Documents

लेबर कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजो की आवश्यकता होती है

  1. घोषणा पत्र या नियोजन प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. फोटो
  5. मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो.
Labour Card Ki Website

लेबर कार्ड बनवाने या बनाने के लिए आप श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट “labour.gov.in” पर जाकर आवेदन कर सकते है. यह गवर्नमेंट की ही श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट है.

Labour Card – FAQs

Labour Card Ki Suvidha

लेबर कार्ड से कई तरह की सरकारी सुविधाए जैसे जीवन बीमा, तकनिकी कौशल विकास योजना, शिक्षा में सहायता, निम्न ब्याज दर पर लोन आदि आपको मिल सकती है जिनके बारे में आपको शायद ही पता भी ना हो.

Labour Card Ki Jankari

लेबर कार्ड को मजदुर कार्ड भी कहते है. यह एक सरकारी योजना है जिसे सरकारी विभाग “श्रम विभाग” ने गरीब मजदूरो के लिए जारी किया है. इसका मकसद केवल गरीब मजदूरो को हर तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना एवं उनका विकास करना है.

Labour Card Se Kya Kya Labh Hai

Labour Card से गरीब मजदुर और किसान सरकारी योजनाए जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, विकलांग सहायता योजना, आर्थिक सहायता के लिए लोन, शिक्षा के लिए सहयता योजना, आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, राशन सेवा, अंत्येष्टि एवं मृत्यु होने पर सहायता आदि का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Labour Card Ki Site

labour.gov.in इस वेबसाइट की मदद से आप अपना लेबर/मजदुर कार्ड बनवा सकते है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Labour Card Se Kya Hota Hai और Labour Card Ke Bare Mein Jankari पसंद आई होगी.

अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को share कर दीजिये व इस पोस्ट के बारे में कुछ भी जानना हो तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Gul Khane Se Kya Hota Hai - Khane Ke Nuksan, Arth,

गुल खाने से क्या होता है – खाने के नुकसान, अर्थ पूरी जानकारी

Kya Kaise
Gulab Jal Lagane Se Kya Hota Hai - गुलाब जल के फायदे और नुकसान

गुलाब जल लगाने से क्या होता है – कैसे बनता है, फायदे नुकसान, तरीका

Kya Kaise
Doorbeen Ka Avishkar Kisne Kiya और दूरबीन कितने प्रकार के होते हैं

Doorbeen का आविष्कार किसने किया – दूरबीन कितने प्रकार के होते हैं

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *