Lakme CC Cream लगाने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, तरीका

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Lakme CC Cream Lagane Se Kya Hota Hai और Lakme CC Cream Lagane Ka Tarika साथ ही जानेंगे लैकमे 9 to 5 सीसी क्रीम कितने की है और लैकमे 9 to 5 सीसी क्रीम के फायदे लिखिए.

Lakme CC Cream लगाने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, तरीका

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की लैकमे 9 to 5 सीसी क्रीम कैसे यूज़ करे और लैकमे 9 to 5 सीसी क्रीम के साइड इफेक्ट्स क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

लक्मे सीसी क्रीम लगाने से क्या होता है

Lakme एक भारतीय कॉस्‍मेटिक्‍स ब्रांड है. भारत में कॉस्‍मेटिक ब्रांड में Lakme नंबर वन है. Lakme 9 to 5 CC क्रीम Lakme का प्रसिद्ध Product है. जिसका उपयोग महिलाऐं अपनी खूबसूरती में इजाफ़ा करने के लिये करती है.

Lakme एक Sunscreen और Moisturizer दोनों की तरह होता है. एक तरफ ये त्वचा को UV किरणों से बचाता है और दूसरी तरफ ये त्वचा के रूखेपन को दूर भी करता है.

Lakme 9 to 5 CC क्रीम का उपयोग करने से और भी कई फायदे होते है. जैसे CC क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरे की असमान रंगत समान हो जाती है जिससे धब्बे आसानी से छिप जाते है.

साथ ही साथ CC क्रीम का इस्तेमाल करने से Skin पर चमक आती है. मुंहासो की समस्या को भी CC क्रीम के उपयोग से दूर किया जा सकता है.

जिन लोगो की Skin रुखी या Oily होती है. उनके लिये Lakme 9 to 5 CC क्रीम ज्यादा लाभदायक माना जाता है.

CC Cream Kitne Ki Hai

Lakme 9 to 5 Cream कई Forms में मिलता है. इनमे से किसी की कीमत किफायती तो किसी की थोड़ी ज्यादा होती है. इन Beauty Creams की कीमत इनकी उपलब्धता और Demand पर होती है.

साथ ही साथ इनकी कीमत इनमे लगने वाले Ingredients पर भी निर्भर करती है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से ख़रीदा जा सकता है.

वैसे इनकी कीमत निश्चित नही होती पर अगर अभी (13-06-22) की बात करें तो हम इसे Amazon से नीचे दिये गए Prices में खरीद सकते है:-

  • 30 gm – 288 INR
  • 20 gm – 175 INR
  • 9 gm – 99 INR

लक्मे सीसी क्रीम लगाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने चेहरे को Face Wash से अच्छे से धो लें और चेहरे को थपथपाते हुए पोंछ लें.
  • अगर Skin रुखी है तो, सबसे पहले चेहरे पर Moisturizer लगा ले और अगर Moisturizer से कुछ समस्या हो तो Primer भी इस्तेमाल कर सकते है. उसके बाद ही Lakme 9 to 5 CC Cream का इस्तेमाल करे. और अगर Skin Oily है तो आप Lakme 9 to 5 CC Cream का सीधे इस्तेमाल कर सकती है.
  • फिर Lakme 9 to 5 CC Cream ले और उसे हाथो से पहले चेहरे के Dark Areas जैसे आँखों के नीचे, होठों के आस-पास लगा ले थोडा ज्यादा लगा ले और फिर बचे हुए क्रीम को बाकि चेहरे और गले पर लगा ले.
  • अब Beauty Blender की सहायता से इसे पूरे चेहरे पर फेला ले. Beauty Blender की जगह हाथों से भी इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है पर हाथों से लगाने पर क्रीम ज्यादा लगता है और समान रूप से नही फेलता. यह काम Gently करे.
  • इसके बाद अगर आप को लगे तो Face पाउडर लगा सकते है.
  • इस तरीके से आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है.
सीसी क्रीम कैसे लगाते हैं

Lakme 9 to 5 Cream इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए Steps Follow करे:

  • सबसे पहले अपने चेहरे को Face Wash से अच्छे से धो लें और चेहरे को थपथपाते हुए पोंछ लें.
  • अगर Skin रुखी है तो, सबसे पहले चेहरे पर Moisturizer लगा ले और अगर Moisturizer से कुछ समस्या हो तो Primer भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर Skin Oily है, तो आप Lakme 9 to 5 CC Cream सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • फिर Lakme 9 to 5 CC Cream लें और उसे हाथों से पहले चेहरे के Dark Areas जैसे आँखों के नीचे, होठों के आस-पास लगा ले.
  • थोड़ा ज्यादा लगाकर बाकि क्रीम को चेहरे पर बची हुई जगहों तथा गले पर लगा लें.
  • अब Beauty Blender की सहायता से क्रीम को पूरे चेहरे पर Gently फैलाएं.
  • Beauty Blender की जगह हाथों से भी चेहरे पर लगाया जा सकता है, पर हाथों से लगाने पर क्रीम ज्यादा लगता है और समान रूप से नही फेलता.

अगर आपको Lakme CC Cream से कोई एलर्जी या कोई समस्या नही हो रही है तो इसका प्रतिदिन इस्तेमाल करने पर कोई नुकसान नहीं है. इसका दिन में 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

Lakme 9 to 5 CC Cream Ingredients List

Lakme CC Cream में उपयोग होने वाले तत्व:

  • पानी,
  • Cyclo-Pentasil-Oxane,
  • Ethylhexyl Methoxy-Cinnamate,
  • Zinc oxide,
  • Titanium Di-Oxide,
  • Glycerin,
  • Niacinamide,
  • Di-Methicone Crosspolymer,
  • Potassium Chloride,
  • PEG-10 Dimethicone,
  • Magnesium Sulfate Heptahydrate,
  • Cyclo Methicone,
  • Perfume,
  • Ci 77491,
  • Stearic Acid,
  • Bisabolol,
  • DMDM Hydantoin,
  • Sucrase Distearate, आदि.

Lakme 9 to 5 CC Cream Side Effects

Lakme 9 to 5 CC Cream सभी को नुकसान नही पहुंचाती है. जिन लोगों को यह Suit नही करता उनमें इस क्रीम के दुष्प्रभाव देखे जा सकते है लेकिन यह भी सभी में दिखे, यह जरुरी नही.

संभवतः Lakme 9 to 5 CC Cream का इस्तेमाल करने पर निम्न Side Effects हो सकते है:

  • खुजली आ सकती है.
  • त्वचा Dull हो सकती है.
  • चेहरे पर रेशेस हो सकते है.
  • चेहरे या गले पर जलन हो सकती है.
  • चेहरे या गले में सूजन आ सकता है.
  • साँस लेने में परेशानी हो सकती है.
  • अत्यधिक शुष्क त्वचा वालों को इसे लगाने के बाद भी रूखापन लग सकता है.
  • अगर अधिक केमिकल का इस्तेमाल किया है, तो त्वचा Damage हो सकती है.
Lakme CC Cream Ke Fayde

Lakme 9 to 5 CC क्रीम के फायदे:

Lakme 9 to 5 CC क्रीम एक सनस्क्रीम है. यह त्वचा को UV किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है. दरअसल, इसमें SPF (Sun Protection Factor) होता है. इसी वजह से Lakme 9 to 5 CC क्रीम से सूर्य की रोशनी से होने वाली क्षति से बचा जा सकता है.

  • Skin को Moisturize कर रूखेपन को दूर करता है.
  • यह चेहरे की असमान रंगत को समान करता है.
  • Acne और काले धब्बो को छुपाता है.
  • मुहांसों की समस्या को दूर करता है.
  • त्वचा को हल्का करता है.
  • Oily त्वचा के लिये लाभदायक.
  • त्वचा पर Glow लाता है.
  • रंगत को निखारता है.
Is Lakme CC Cream Good for Daily Use

हाँ, हम Lakme 9 to 5 CC Cream का इस्तेमाल प्रतिदिन कर सकते है. अगर आपको Lakme 9 to 5 CC Cream से कोई एलर्जी या कोई और समस्या नही है तो इसके प्रतिदिन इस्तेमाल करने पर कोई नुकसान नही होगा.

बल्कि इसका नियमित उपयोग आपके चेहरे से रूखेपन और Oiliness को हटाने में मदद करता है. यह एक अच्छा Moisturizer और Sunscreen है.

Lakme CC Color Transform Cream

Lakme CC Color Transform Cream, Lakme का एक Beauty Product है. Lakme 9 to 5 CC Color Transform Cream एक Sunscreen और Moisturizer दोनों की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

इसका प्रतिदिन उपयोग किया जा सकता है . यह त्वचा को UV किरणों से बचाता है और साथ ही साथ त्वचा के रूखेपन को भी दूर करता है. Lakme 9 to 5 CC Color Transform क्रीम का उपयोग करने से कई फायदे होते है. जैसे :

  • UV किरणों से बचाता है.
  • Skin को Moisturize करता है.
  • यह चेहरे की असमान रंगत को समान करता है.
  • Acne और काले धब्बो को छुपाता है.
  • मुहांसों की समस्या को दूर करता है.
  • चेहरे पर Glow लाता है.

जिन लोगो को यह Suit नही करता उनमें इस क्रीम के कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है. जैसे:-

  • खुजली
  • रेशेस
  • जलन
  • सूजन
  • Dullness

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Lakme CC Cream Lagane Se Kya Hota Hai और Lakme CC Cream Lagane Ka Tarika पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Bleach Karne Se Kya Hota Hai और  ब्लीच के फायदे और नुकसान

Bleach करने से क्या होता है – ब्लीच करने के फायदे और नुकसान

Kya Kaise
Gulab Ka Phool Khane Se Kya Hota Hai और गुलाब के फूल का पाउडर कैसे बनाएं

गुलाब का फूल खाने से क्या होता है – Powder कैसे बनाएं, फायदे नुक्सान

Health
SSC Mai Kya Hota Hai - SSC Kaise Nikale, Height, Marks, Salary

SSC में क्या होता है – SSC कैसे निकले, तैयारी, Height, Marks, Salary

EducationKya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *