लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे लौंग खाने से क्या होता है और लौंग खाने के फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको इस Article में बताएंगे: ज़्यादा लौंग खाने से क्या होता है, खाली पेट, ज़्यादा लौंग खाने के नुक्सान, लौंग खाने से वीर्य बढ़ता है, लौंग खाने से लिंग के फायदे इत्यादि की जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से लौंग खाने से क्या होता है…
Contents
Long Khane Se Kya Hota Hai
लौंग खाने से पेट से संबंधित समस्यों में राहत मिलती है. लौंग में Vitamin C पाया जाता है. Vitamin C Immune System को स्वस्थ रखने में मदद करता है. लौंग का सेवन Immune System को मजबूत रखता है.
Viral Infection को दूर रखता है. लौंग में भरपूर मात्रा में Eugenol पाया जाता है. Eugenol शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. लौंग का उपयोग सर्दी, खांसी, जुकाम से राहत देता है. पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बनाए रखने में मदद करता है.
लौंग White Blood Cells को बढ़ाने में मदद करता है. White Blood Cells रोगों हमारे शरीर की रक्षा करते हैं. यदि इन Cells कमी होने पर लौंग का सेवन करना चाहिए. कान दर्द, दांत और सरदर्द के लिए लौंग का सेवन असरदार होता है.
Long Kya Hota Hai
Eugenia Caryophyllata लौंग का पेड़ है. यह छोटे कद वाले सदाबहार वृक्ष होते हैं. इन सदाबहार वृक्षों में ढेर सारी फूल की कलियाँ होती हैं. इसमें लगे फूल की खुली कलियों को लौंग कहते है. यह फूल गुलाबी रंग के होते हैं. इन फूलों को सुखाया जाता है. सूखने के बाद गुलाबी फूल जंग लगे Color के समान भूरा हो जाता है.
लौंग के फूल छोटे होते है. फूल सूखने के बाद भूरे रंग के हो जाते हैं. यह फूल स्वाद में मीठे, तीखे और झारदार के होते हैं. इसका उपयोग मसालों के रूप में किया जाता है. यह एक गर्म तासीर वाला फूल होता है.
Jyada Laung Khane Se Kya Hota Hai
ज्यादा लौंग खाने से पेट संबंधी समस्याएँ बढ़ सकती हैं. नियमित रूप से लौंग खाने से आँखों में जलन हो सकती है. गर्भअवस्था के दौरान लौंग का ज्यादा सेवन करने से Bleeding हो सकती हैं.
लौंग की तासीर गर्म होती है. इसका ज्यादा उपयोग करने से लीवर और किडनी में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा पेट में जलन हो सकती है. लौंग का सेवन करने से खून पतला होता है. इसका अत्यधिक सेवन पाचन तंत्र को बिगड़ सकता है.
Laung Khane Ke Fayde
लौंग खाने के फायदें इस प्रकार हैं:
- भूख को बढाती है.
- अमाशय के रस को ठीक करती है.
- संक्रमण रोग में सहायक है.
- मुंह की दुर्गन्ध को कम करती हैं.
- पेट सम्बंधी समस्या को दूर करती है.
- घाव और चोट में सहायक है.
- Immune System में फायदेमंद है.
- सर्दी, खांसी में असरदार है.
- दांतों को स्वस्थ रखता है.
Laung Khane Ke Nuksan
लौंग खाने से नुकसान इस प्रकार हैं:
- खून को पतला करता है.
- पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.
- गर्भवस्था के दौरान Long का सेवन ठीक नही.
- आँखों में जलन हो सकती है.
- ज्यादा सेवन से किडनी और लीवर में दिक्कत हो सकती है.
- पेट में जलन हो सकती है.
Lavang Khane Se Kya Hota Hai
लौंग में कई आवश्यक पोषक तत्व होते है. ये पोषक तत्व शरीर को कई संक्रामक रोगों से बचाते है. लौंग में भरपूर मात्रा में Fiber के गुण होते है. इसके साथ ही लौंग में Vitamin B1, B2, B4, B6, B9 पाया जाता है.
लौंग में Vitamin C पाया जाता है जो आँखों की रोशनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसके साथ ही लौंग का नियमित सेवन करने से WBC बढ़ने में मदद करता है.
लौंग का सेवन करने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढती हैं. इसके सेवन से अमाशय के रस हो ठीक करने में सहायक होती है. पेट से जुड़ी दिक्कतों में राहत मिलती है. यह घाव और चोट को भरने में असरदार है.
Jyada Laung Khane Ke Nuksan
ज्यादा लौंग खाने से नुक्सान इस प्रकार हैं-
- पुरुषों की प्रजनन क्षमता में कमी आती है.
- Hormones Testosterone System बिगड़ सकता है.
- Skin Allergy की समस्याएँ हो सकती हैं.
- आँखों में जलन हो सकती है.
- लीवर और किडनी Damage हो सकते हैं.
- गर्भवस्था के दौरान Long का सेवन ठीक नही.
- पेट में जलन हो सकती हैं.
- Immune System की क्रिया बिगड़ सकती है.
- अमाशय के रस प्रकिया को नुक्सान हो सकता है.
- खून को पतला करता है.
Long Khane Se Ling Ke Fayde
लौंग खाने से लिंग के फायदें इस प्रकार हैं-
- पुरुषों के Hormones Testosterone System हो बेहतर बनाता है.
- शीघ्रपतन होने से रोकता है.
- वीर्य बनने में मदद करता है.
- सेक्स Life को बढाता है.
- कामुकता को बनाए रखने में मदद करता है.
- शुक्राणु की गतिशीलता को बढाती है.
Laung Khane Se Virya Badhta Hai
लौंग खाने से पुरुषों का वीर्य बढ़ता है. लौंग में कई जरुरी पोषक तत्व होते है. लेकिन अत्यधिक मात्रा में लौंग का सेवन करने से पुरुषों के वीर्य में कमी हो सकती है.
ज्यादा मात्रा में लौंग खाने से Male Hormones Testosterone का System बिगड़ सकता है. डॉक्टर की सलाह से ही लौंग और लौंग से बने Products का सेवन करना चाहिए.
Long Khane se Kya Hota Hai – FAQ
लौंग की तासीर गरम होती है.
लौंग खाने से Periods नही आते हैं. लेकिन यदि Periods की अनियमिता से परेशान है तब लौंग का पानी पीने से इस समस्या से राहत मिल सकती है. लौंग की तासीर गर्म होती है इसलिए यह Periods के लिए असरदार सबित हो सकती है.
लौंग में Vitamin C पाया जाता है. इसके अलावा कुछ और Vitamins भी पाएं जाते है जैसे-Vitamin B1, B2, B4, B6, B9 इत्यदि लौंग में पाएं जाते हैं.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट लौंग खाने से क्या होता है और लौंग खाने के फायदे और नुकसान पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs