मखाने खाने से क्या होता है, सही तरीका, तासीर, फायदे नुकसान, रेट
इस पोस्ट में हम जानेंगे की मखाने खाने से क्या होता है और मखाने खाने के फायदे और नुकसान साथ ही जानेंगे मखाने में क्या होता हो और मखाने कैसे बनते है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की दूध में मखाने खाने के फायदे और एक दिन में कितने मखाने खाने चाहिए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Makhana Kya Hota Hai
- 2 Makhane Kaise Bante Hai
- 3 मखाने का रेट क्या है
- 4 मखाने की तासीर ठंडी होती है या गर्म
- 5 Makhana Me Kya Hota Hai
- 6 Makhana Ka Upyog
- 7 Makhana Kaise Khaya Jata Hai
- 8 एक दिन में कितने मखाने खाने चाहिए
- 9 मखाने खाने का सही तरीका
- 10 Makhane Khane Se Kya Hota Hai
- 11 मखाने खाने के फायदे और नुकसान
- 12 Makhane Ki Kheer Ke Fayde
- 13 दूध में मखाने खाने के फायदे
- 14 Makhana – FAQs
- 15 Makhana Kaise Khaye
- 16 Makhana Benefits for Hair
- 17 मखाने में प्रोटीन की मात्रा
- 18 मखाने से क्या क्या बनता है
Makhana Kya Hota Hai
मखाना कमल के फूल का ही एक हिस्सा होता है. मखाना एक महत्वपूर्ण फूल से प्राप्त होने वाला बीज होता है या फिर यह भी कह ले की यह कमल के फूल का बीज होता है. मखाना दिखने में सफ़ेद रंग का होता है यह बहुत ही हल्का भी होता है.
Makhane Kaise Bante Hai
मखाने को कमल के फूल से प्राप्त होने वाले बीज को प्रोसेस करके बनाया जाता है. इन बीजो को धुप में सुखाकर और फिर उसे भुना जाता है ताकि बीज मे से सफ़ेद रंग का कश निकल जाए और बीज की खोल टूट जाती है.
इसके साथ ही उसमे से गिरी बाहर निकल जाती है जो तुरंत फैलकर अपने आकर से दोगुनी अधिक हो जाती है. तब जाकर हमें कही मखाना प्राप्त होता है.
मखाने का रेट क्या है
मखाना बाजार में 400 से 800 रुपये किलो तक के मूल्य पर बिकता है. कभी-कभी यह मूल्य कम ज्यादा भी हो सकते है.
मखाने की तासीर ठंडी होती है या गर्म
मखाने की तासीर गरम होती है. इसलिए इसे नियमित मात्रा में ही खाना चाहिए.
Makhana Me Kya Hota Hai
मखाने में कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन, फाइबर और आयरन आदि जैसे कई तरह के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद होते है.
Makhana Ka Upyog
मखाने को आप कई तरह से उपयोग में ले सकते है.
- इसे सुबह के हलके फुल्के नाश्ते के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है.
- इसकी खीर बनाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है.
- मखाने को सब्जी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- इसे भेल बनाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है.
- सल्फास खाने के नुकसान फायदे, उपयोग का तरीका, क्या होता है
- Horlicks पीने से क्या होता है, हॉर्लिक्स पीने के फायदे और नुकसान, तरीका
Makhana Kaise Khaya Jata Hai
मखाने को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. इसे घी में भूनकर भी इसका सेवन किया जा सकता है. अगर आपको मसालेदार खाने का मन है तो इसे आप मसालेदार नाश्ते के रूप में भी खा सकते है.
इसे सुबह सुबह दूध के साथ नाश्ते के रूप में भी खाया जा सकता है. इसकी खीर बनाकर पीने से भी कई सारे फायदे होते है.
एक दिन में कितने मखाने खाने चाहिए
एक दिन में 25 से 30 ग्राम तक की मात्रा में ही मखाने का सेवन करना चाहिए तभी इसके फायदे देखने को मिलेंगे. अधिक मात्रा में इसके सेवन से कुछ समस्यां भी देखने को मिल सकती है.
मखाने खाने का सही तरीका
मखाने से हमारे शरीर को फायदा मिले इसके लिए इसे सही तरह से और सही समय पर खाना भी उतना ही जरुरी होता है. मखाने को दूध के साथ खाने से हमें बहुत ही तेजी से बेहतर नतीजे देखने को मिलते है.
रोज रात को सोने से पहले इसका सेवन फायदेमंद होता है. इसे सुबह दूध के साथ भी खाया जा सकता है.
- Hing से क्या होता है – हींग के फायदे और नुकसान, हींग का यूज़ कैसे करे
- Dudh और Kela खाने से क्या होता है – दूध और केला खाने के फायदे
- Dahi में क्या होता है – रात को दही खाने से क्या होता है, दही के फायदे और नुकसान
Makhane Khane Se Kya Hota Hai
मखाना खाने से कई तरह के शारीरिक और स्वास्थ्य से सम्बंधित फायदे होते है. इसके सेवन से हमारा पाचनतंत्र मजबूत होता है. मखाने के सेवन से वजन कम करने में भी फायदा मिलता है. मखाना ब्लड प्रेशर को नियंत्रित भी करता है.
जिन लोगो को अधिक भूख लगने की परेशानी होती है इसके सेवन से उसे भूख भी कम लगने लगती है. मखाना किडनी को मजबूत बनाकर रोगो से लड़ने में मदद करता है. इसके सेवन से त्वचा पर चमक आती है और कील-मुहांसे की समस्यां भी दूर होती है.
बालो को बढ़ाने और उन्हें पोषण देने में भी मखाना बहुत ही फायदेमंद होता है. मखाने को एक निश्चित मात्रा में खाने से फायदा मिलता है नहीं तो इसके अधिक इस्तेमाल से कुछ समस्याएं भी हो सकती है.
इसके अधिक इस्तेमाल से पेट में गैस और कब्ज की समस्यां हो सकती है. कई बार मखाने के अधिक सेवन से दस्त की परेशानी भी हो सकती है. मखाने को ज्यादा खाने से एलर्जी भी हो जाती है.
- Carbohydrate से क्या होता है – कार्बोहाइड्रेट के फायदे और नुकसान
- Brown Bread खाने से क्या होता है – ब्राउन ब्रेड खाने के फायदे और नुकसान
मखाने खाने के फायदे और नुकसान
मखाने खाने के फायदे और नुक्सान निम्नलिखित है:
Makhane Khane Ke Fayde :
- किडनी को रोगो से बचाने में मखाना मदद करता है.
- मखाने के सेवन से शरीर में खून भी बेहतर होता है.
- मखाने के सेवन से पाचनतंत्र मजबूत और दुरुस्त होता है.
- मखाने के सेवन से अधिक भूख लगने की समस्यां भी दूर होती है और भूख कम लगती है.
- जोड़ो के दर्द को कम करने और उसके निवारण में भी यह फायदेमंद होता है.
- तनाव को कम करने में भी मखाना असरदार होता है.
- दस्त होने पर घी में मखाने भूनकर उसका सेवन करने से आराम मिलता है.
- ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है.
- मखाने के सेवन से कील-मुहांसो और दाग-धब्बे की समस्यां में फायदा मिलता है.
- आँखों के निचे से काले घेरे और त्वचा को निखारने में भी फायदेमंद होता है.
- TLC बढ़ने से क्या होता है, बढ़ जाए तो क्या करें, बढ़ने के लक्षण, कारण
- Zinc की कमी से क्या होता है – सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है
- Zincovit Tablet से क्या होता है – जिन्कोविट टेबलेट के फायदे और नुकसान
Makhane Khane Ke Nuksan :
- मखाने के अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट में गैस और कब्ज की समस्या भी हो सकती है.
- कई बार मखाने के अधिक सेवन से दस्त की समस्यां भी हो जाती है.
- शुगर के मरीजों को भी डॉक्टर से सलाह लेकर इसका सेवन करना चाहिए.
- मखाने के अधिक सेवन से एलर्जी की समस्यां भी हो सकती है.
- गर्भावस्था के दौरान भी मखाने का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए नहीं तो यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुक्सानदेह हो सकता है.
- Cucumber खाने से क्या होता है – कुकुम्बर खाने के फायदे, खीरे के फायदे फोर स्किन
- Gud खाने से क्या फायदा होता है – गुड़ और चना के फायदे
Makhane Ki Kheer Ke Fayde
मखाने की खीर का सेवन स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद होता है परन्तु इसके और भी फायदे होते है जो इस प्रकार है:
- इसमें मौजूद प्रोटीन और फाइबर भूख को कम करने में फायदेमंद होते है. जिन लोगो को ज्यादा भूख लगती है उन्हें इसका सेवन करना चाहिए.
- मखाने वाली खीर में एंटी एजिंग गुण होते है जो त्वचा को काफी समय तक जवान बनाये रखते है.
- मखाने वाली खीर का सेवन दिल के लिए भी फायदेमंद होता है. यह बात अब तक हुई कई स्टडी में भी साबित हो चुकी है.
- मखाने की खीर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट अर्थराइट्स, गाउट, आईबीडी आदि जैसी बीमारियों से राहत देने में भी उपयोगी है.
दूध में मखाने खाने के फायदे
दूध के साथ मखाने के फायदे निम्न है:
- जोड़ो के दर्द में फायदेमंद
- दिल के लिए भी लाभदायक
- पाचन को बेहतर बनाये
- त्वचा को बेहतर करे
- कमजोरी होने पर ताकत दिलाये
- बालो से जुडी समस्याओं के लिए फायदेमंद
- Orange खाने से क्या होता है – ऑरेंज खाने के फायदे और नुकसान
- Mung खाने से क्या होता है – अंकुरित मूंग खाने के फायदे और नुकसान
- टमाटर खाने से क्या होता है, खाने की विधि, पौधा, Skin, फायदे नुक्सान
Makhana – FAQs
Makhana Kaise Khaye
इसे तलकर, भूनकर, खीर बनाकर, दूध के साथ और अन्य कई तरह से मखाने का सेवन कर सकते है.
Makhana Benefits for Hair
बालो को बढ़ाने और लम्बा करने में मखाना बहुत फायदेमंद होता है.
मखाने में प्रोटीन की मात्रा
एक कटोरी मखाने के सेवन से हमारे शरीर को 4 ग्राम प्रोटीन प्राप्त होता है.
मखाने से क्या क्या बनता है
मखाने से कई प्रकार की चीजे जैसे खीर, नमकीन, सब्जी, चाट, भेल आदि बनायी जाती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Makhane Khane Se Kya Hota Hai और मखाने खाने के फायदे और नुकसान पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs