MBA से क्या होता है – एमबीए कितने साल का होता है, MBA करने के फायदे
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Mba Se Kya Hota Hai और Mba Kitne Saal Ka Hota Hai साथ ही जानेंगे कि एमबीए कौन कर सकता है और एमबीए की सैलरी कितनी होती है.

आपकी पोस्ट में जानेंगे कि एमबीए की फीस कितनी है और एमबीए करने के फायदे क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Mba Se Kya Hota Hai
- 2 Mba Kitne Saal Ka Hota Hai
- 3 Mba Ke Bare Mein Jankari
- 4 Mba Kon Kar Sakta Hai
- 5 एमबीए करने में कितना पैसा लगता है
- 6 गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस
- 7 MBA Karne Ke Fayde
- 8 MBA Karne Ke Bad Salary | Mba Ki Salary Kitni Hoti Hai
- 9 MBA Me Kitne Subject Hote Hai
- 10 MBA – FAQs
- 11 MBA Kya Hota Hai
- 12 MBA Ka Full Form Kya Hota Hai
- 13 MBA Ki Fees Kitni Hai
- 14 एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं
- 15 MBA Me Kya Hota Hai
Mba Se Kya Hota Hai
Mba मतलब मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन एक मास्टर डिग्री है जो दो साल की डिग्री होती है. इसमें आपको बिज़नेस से जुडी चीजे सिखने को मिलती है. इस कोर्स में आप बिज़नेस, बिज़नेस मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंसियल एकाउंटिंग अन्य कई चीजे सीखते है.
इसमें आपको बिज़नेस से और मार्केटिंग से जुडी कई चीजे सिखने को मिलती है. इस कोर्स की मदद से आप बिज़नेस करने के तरीके भी सिख सकते है. इस कोर्स को करने से नौकरियों के अवसर भी ज्यादा मिलते है.
Mba Kitne Saal Ka Hota Hai
नॉर्मली एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है, जिसे ग्रेजुएशन करने के बाद किया जा सकता है.
यह कोर्स 2 साल का होता है जिसे सेमेस्टर में बाटा गया है. प्रत्येक साल में दो सेमेस्टर होते है और दो साल में 4 सेमेस्टर. जिसमें आप बिजनेस से जुड़ी बारीकियां सिख सकते है.
Mba Ke Bare Mein Jankari
एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है. यह 2 साल का कोर्स होता है. इस कोर्स में आपको बिजनेस से जुड़ी चीजें सीखने को मिलती है.
एमबीए करने के लिए आपका किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करना जरूरी होता है उसमें भी आपको 50 परसेंट से अधिक अंक लाना जरूरी होता है. तभी आप इस कोर्स को करने के लिए आवेदन कर पाएंगे.
- CAT Exam से क्या होता है – कैट बेस्ट कोचिंग इन इंडिया, कैट एग्जाम पासिंग मार्क्स
- BPSC करने से क्या होता है – बीपीएससी पोस्ट्स एंड सैलरी, बीपीएससी का फुल फॉर्म
Mba Kon Kar Sakta Hai
Mba कोई भी स्टूडेंट जिसने 12वी कक्षा पास करने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान या कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और उसका परिणाम 50% से अधिक है. वह Mba कर सकता है.
एमबीए करने में कितना पैसा लगता है
किसी भी अच्छे कॉलेज से एमबीए करने पर आपकी फीस 1000000 से 3000000 तक लग सकती है. अगर आपने एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर रखा है तो आप किसी सरकारी कॉलेज से भी एमबीए के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपको एडमिशन मिल सकता है.
प्राइवेट कॉलेज की जगह गवर्नमेंट कॉलेज से एमबीए करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं क्योंकि इसमें आपकी फीस भी कम लगेगी.
- CTET से क्या होता है, फुल फॉर्म – सीटेट के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
- B Tech करने से क्या होता है – बी टेक के बाद क्या करे, फायदे, जॉब
गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस
गवर्नमेंट कॉलेज में किसी भी कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की यहाँ प्राइवेट कॉलेज से बहुत कम फीस लगती है. सरकारी कॉलेज से Mba करना थोडा किफायती होता है.
यहाँ आपकी 50,000 से 1 लाख तक फीस लगती है. वही प्राइवेट कॉलेज में यह ज्यादा होती है.
MBA Karne Ke Fayde
एमबीए करने के कई सारे फायदे होते हैं जिनमें से हम आपको कुछ बता रहे हैं
- एमबीए करने के बाद करियर के अवसर भी बढ़ जाते हैं. आप अपना करियर कई फील्ड जैसे ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन सिस्टम, फाइनेंसियल एकाउंटिंग में अपना करियर बना सकते हैं
- इसे करने के बाद आपके पास मैनेजमेंट की स्किल्स आ जाती है जिसके बाद आप अपने बिजनेस को अच्छी तरह से फ्यूचर के अकॉर्डिंग मैनेज कर पाएंगे.
- एमबीए की डिग्री को दुनिया भर में बड़े लेवल पर मान्यता प्राप्त होती है इस कोर्स को करने के बाद आप प्रमुख मैनेजरियल पद पर आवेदन करने की योग्य हो जाते हैं
- मॉडर्न एमबीए में किसी भी स्टूडेंट की पर्सनालिटी और सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जाता है.
- एसएससी क्या है कैसे करे – SSC Exam देने से क्या होता है, Age Limit
- DM को Application कैसे लिखे, Application लिखने का तरीका
MBA Karne Ke Bad Salary | Mba Ki Salary Kitni Hoti Hai
एमबीए करने के बाद अगर आप कहीं जॉब करने जाते हैं तो आपको 10 लाख से 80 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिल सकता है. यह पैकेज कुछ जगह पर कम भी हो सकता है.
वहीँ अगर आप विदेश में कहीं जॉब कर रहे हैं तो यह पैकेज इससे कहीं ज्यादा हो सकता है.
MBA Me Kitne Subject Hote Hai
Mba में कई सारे सब्जेक्ट होते है जिन्हें सेमेस्टर में बाट दिया जाता है. इसमें इंटरनेशनल फाइनेंस, कैपिटल मैनेजमेंट, कॉस्टिंग, बजटिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स इस प्रकार के अन्य कई सब्जेक्ट होते हैं जिनके बारे में एमबीए के कोर्स के दौरान पढ़ाया जाता है.
MBA – FAQs
MBA Kya Hota Hai
एमबी एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है जो 2 साल का होता है. यह बिजनेस से संबंधित कोर्स होता है जिसमें आप बिजनेस से जुड़ी चीजें सीखते है.
MBA Ka Full Form Kya Hota Hai
एम.बी.ए. (MBA) का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन होता है. यह एक मास्टर डिग्री होती है.
MBA Ki Fees Kitni Hai
एमबीए की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग हो सकती हैं. सरकारी कॉलेज में जहां 50000 से 100000 तक की फीस वसूली जाती है. मगर किसी प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो वहां पर दो से 3 गुना ज्यादा फीस वसूली जाती है.
एमबीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं
एमबीए में कास्टिंग, बजटिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बिजनेस कम्युनिकेशन, फाइनेंसियल एकाउंटिंग, मार्केटिंग रिसर्च,फाइनेंशियल मैनेजमेंट आदि और इस तरह के अन्य कई सब्जेक्ट पढने को मिलते है.
MBA Me Kya Hota Hai
एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन मार्केटिंग का सर्टिफिकेट 2 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसमें आप मैनेजमेंट, फाइनेंस और HR जैसी फील्ड को चुनकर इसमें अपना करियर बना सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट Mba Se Kya Hota Hai और Mba Kitne Saal Ka Hota Hai पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs