Medisalic Cream से क्या होता है – मेडिसलिक क्रीम के फायदे और नुकसान,यूज,Side Effects

इस Article की मदद से हम जानेंगे की Medisalic Cream Se Kya Hota Hai और मेडिसलिक क्रीम के फायदे और नुकसान तथा Medisalic क्रीम कैसे यूज करें, Medisalic क्रीम के,Benefits,Side Effects मेडिसलिक क्रीम की पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे. 

Medisalic Cream Se Kya Hota Hai और मेडिसलिक क्रीम के फायदे और नुकसान

Medisalic Cream Se Kya Hota Hai

मेडिसैलिक क्रीम से क्या होता है

मेडीसलिक क्रीम एक प्रकार की क्रीम है जिसकी निर्माता कंपनी Torque Pharmacauticals Pvt. Ltd. है. यह जेक प्रकार की फेस क्रीम है जिसमे कारटीकोस्टेराइड के प्रभावी गुण होते है. जो त्वचा की सुजन को कम करने में मदद करते है.

यह क्रीम त्वचा  की एलर्जिक प्रतिक्रियाओ को रोकने, मृत कोशिकाओ को हटाने, त्वचा में नमी लाने और त्वचा को दाग धब्बो से मुक्त करने वाली एक एलोपैथी दवा है. मेडीसलिक क्रीम  के उपयोग से बार बार होने वाली त्वचा की आम शिकायते जैसे खुजली, लालिमा, दरारे, चकत्ते आदि का उपचार किया जाता है.

मेडिसलिक क्रीम कैसे यूज़ करें

वैसे तो मेडीसलिक क्रीम का उपयोग दिन में दो बार किया जाता है या फिर डॉ के निर्देशनुसार किया जाना चाहिए.

मेडीसलिक क्रीम को दिन में दो बार, त्वचा को  किसी अच्छे फेस वाश से साफ कर के, साफ तौलिये से पोछ कर के साफ हाथो से प्रभावित स्थान या पूरी त्वचा पर लगाना चाहिए.

मेडिसलिक क्रीम लगाने के फायदे

  1. मेडीसलिक क्रीम के उपयोग से त्वचा के मुहासों से आराम मिलता है.
  2. सोरायसिस या कह सकते है की त्वचा की वह अवस्था जो लाल, परतदार, त्वचा के पपडीदार धब्बे के कारण होती है. नियमित रूप से मेडीसलिक क्रीम के प्रयोग से साफ हो सकती है.
  3. एक्जीमा को सामन्यता त्वचा की जलन या खुजली के रूप में जाना जाता है, जो बिलकुल भी अच्छी नही होती है. मेडीसलिक क्रीम द्वारा इसका भी इलाज संभव है.
  4. लाइकेन प्लेनस जो है वह खुजली वाले लाल चकत्ते होते है जो शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकते है. मेडीसलिक क्रीम के उपयोग से लाइकेन प्लेनस बीमारी का भी इलाज किया जा सकता है.
  5. मेडीसलिक क्रीम डर्मेटाइटीस बीमारी में भी उपयोग किया जाता है. यह एक प्रकार की एसी बीमारी है जिसमे त्वचा की किसी परत या परतो में जलन उत्पन्न करने वाले घावो का होना शामिल है. जो लाल होते है और जिसमे खुजलाहट होती है.

मेडिसलिक क्रीम के फायदे और नुकसान

मेडीसलिक क्रीम लगाने के फायदे –

  1. अगर आपको शरीर के किसी भी हिस्से में खुजली की समस्या है तो त्वचा के इस विकार के लिए मेडीसलिक क्रीम बहुत लाभकारी है.
  2. मेडीसलिक क्रीम त्वचा की हर प्रकार की समस्या के लिए उपयोगी है यदि आपको त्वचा में खी पर भी लालिमापन दिख रहा हो तो इस क्रीम का प्रयोग कर सकते है.
  3. यदि आपके त्वचा में किसी भी प्रकार की एलर्जी के करण सुजन आया हो तो आप मेडीसलिक क्रीम का उपयोग कर उससे राहत पा सकती है.
  4. एक उम्र के बाद या किसी विशेष कारण से त्वचा में झाईया हो सकती है. जो आपकी सुन्दरता को कम कर देती है. मेडीसलिक क्रीम का प्रयोग कर के इस समस्या से निजात पाया जा सकता है.
  5. त्वचा पर दिखने वाले काले दाग धब्बे भी हमारी चमक को कम कर देते है. इसके इलाज के तौर पर भी मेडीसलिक क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है.

मेडीसलिक क्रीम लगाने के नुकसान –

  1. बहुत सरे फायदे के आलावा इस क्रीम के कुछ नुकसान भी देखने को मिले है जैसे यदि आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो आपको यह क्रीम नही उपयोग करना चाहिए. इससे आपके त्वचा को नुकसान हो सकता है.
  2. शोध से पता चला है की कुछ लोगो में इस क्रीम के उपयोग के बाद खुजली और जलन की समस्या देखी गई है. तो हो सकता है की कुछ लोगो को यह सूट न करे.
  3. मेडीसलिक क्रीम का प्रयोग सुखी त्वचा वालो को नही करना चाहिए. यह उनकी त्वचा के लिए उपयोगी नही होता है.
  4. मेडीसलिक क्रीम के मनमाने उपयोग से संक्रमण का खतरा होता है. बिना डॉ की सलह के इसका उपयोग नही करना चाहिए.
  5.  अगर आपकी कोई और दवा या क्रीम चल रही हो तो इस क्रीम के उपयोग से एलर्जी की समस्या हो सकती है.
  6. अगर आपको मेडीसलिक क्रीम नही सूट कर रहा है तो आपकी त्वचा ड्राई होने लगेगी.

Medisalic Cream Price

मेडिसैलिक क्रीम की कीमत

मेडीसलिक क्रीम जो Torque Pharmacauticals Pvt. Ltd. द्वारा बनाई जाती है उसकी कीमत उसके वजन और उपयोग  के आधार पर अगल अलग होती है जैसे

मेडीसलिक क्रीम20 ग्राम140 रूपये
मेडीसलिक क्रीम एंटी फंगल20 ग्राम649 रूपये
मेडीसलिक क्रीम20 ग्राम499  रूपये
Medisalic Cream Kya Karta Hai

मेडिसैलिक क्रीम क्या करता है

मेडीसलिक क्रीम आपकी त्वचा में जलन पैदा करने वाली प्रतिक्रिया के करण जो समस्या उत्पन्न होती है जैसे लालिमा, जलन, रेसेज, दर्द या खुजली को कम करने का काम करती है. मेडीसलिक क्रीम खुजली और सुजन के इलाज में मदद करता है. जब सही तरीके से उपयोग किया जाये तो एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार होता है. इस क्रीम के प्रयोग से मुहासों से छुटकारा पाया जा सकता है.

मेडिसलिक क्रीम के फायदे
  1. मेडीसलिक क्रीम के उपयग से त्वचा में नमी आती है और त्वचा कोमल होती है.
  2. मेडीसलिक क्रीम मृत कोशिकाओ को हटाने का काम करती है.
  3. मेडीसलिक क्रीम के उपयोग से किल मुहासों से निजात मिलता है.
  4. मेडीसलिक क्रीम खुजली और सुजन से राहत देती है.
  5. मेडीसलिक क्रीम के उपयोग से लालिमा, जलन, चकत्ते भी ठीक होते है.

Medisalic Cream Side Effects

मेडीसलिक क्रीम के कुछ नकारात्मक परिणाम –

  1. मेडीसलिक क्रीम के नुकसान के तौर पर पाया गया है की इसके उपयोग से लाल चकत्ते हो सकते है.
  2. कुछ लोगो में सर दर्द की समस्या भी देखी गई है. मेडीसलिक क्रीम का उपयोग डॉ की सलाह के बगैर नही करना चाहिए.
  3. मेडीसलिक क्रीम के नुकसान के रूप में बालो का झाड़ना भी शामिल है. अगर सही तरीके से इसका उपयोग नही किया जाता है तो बाल भी झड़ने लगते है.
  4. मेडीसलिक क्रीम के उपयोग से त्वचा में जलन भी उत्पन्न हो सकती है.
  5. मेडीसलिक क्रीम के कारण त्वचा में सुजन की समस्या भी देखी जा सकती है.
  6. अगर आपको मेडीसलिक क्रीम नही सूट कर रहा है तो आपके अन्दर चिडचिडापन भी आ सकता है.
  7. अगर आपको मेडीसलिक क्रीम नही सूट कर रहा है तो आपको खुजली और जलन की समस्या भी हो सकती है.
Medisalic Cream Benefits

मेडीसलिक क्रीम के लाभ

  1. मेडीसलिक क्रीम त्वचा से जुडी अधिकांश समस्याओ का समाधान करता है. इसके उपयोग से त्वचा बेदाग, साफ और कोमल होती है.
  2. मेडीसलिक क्रीम खुरदुरी और दरार वाली त्वचा को ठीक करने में मदद करता है.
  3. मेडीसलिक क्रीम त्वचा में होने वाली खुजली और सुजन का इलाज करता है.
  4. त्वचा में होने वाली एलर्जी के लिए भी मेडीसलिक क्रीम का उपयोग किया जाता है.
  5. अगर डॉ की सलाह और मात्रा के अनुसार इसका उपयोग किया जाये तो यह सुरक्षित और प्रभावी परिणाम देती है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Medisalic Cream Se Kya Hota Hai और मेडिसलिक क्रीम के फायदे और नुकसान पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Control X से क्या होता है, इस्तेमाल कैसे करे, Ctrl X in Word

Control X से क्या होता है, इस्तेमाल कैसे करे, Ctrl X in Word

Computer
Tiger Balm Se Kya Hota Hai और Tiger Balm Ke Fayde

Tiger Balm से क्या होता है – टाइगर बाम के फायदे और नुकसान

Health
Pet Dard Kyu Hota Hai - पेट दर्द के कारण

Pet Dard क्यों होता है – Pet Dard के घरेलु उपाय

Health
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *